Raksha Bandhan Shayari SMS In Hindi 2022– जैसे की आप सभी लोग जानते है की रक्षाबंधन भाई-बहन का एक त्यौहार है। सभी लोगो के लिए यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का एक सार है ,सभी भाई बहनों को रक्षाबंधन के त्यौहार का बड़ी बेसब्री से इन्तजार करते है। हिन्दू धर्म का यह एक सबसे पवित्र त्यौहार है , इस त्यौहार में बहन अपने भाई की कलाई में राखी पहनाती है। हिन्दू धर्म में इस त्यौहार का बढ़ा ही धार्मिक महत्व है ,भाई के हाथ में राखी बांधने पर भाई पुरे जीवन भर अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता है। बहन अपने भाई की लम्बी एवं स्वस्थ आयु के लिए भाई की कलाई में राखी बांधकर पूजा करती है।

रक्षा बंधन सभी भाई बहनों के लिए एक प्यार का त्यौहार है जिसमें बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर भाई की दीर्घायु के लिए कामना करती है। राखी एक धागा ही नहीं है इसका हिन्दू धर्म में काफी महत्व है जिसको देश भर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। रिश्ते तो दुनिया में कई प्रकार के होते है लेकिन भाई बहन का रिश्ता सबसे ख़ास होता है ,एक बहन अपने भाई की लम्बी आयु एवं उसे हर दुःख से बचाने के लिए भगवान् से दुआ मांगती है। यह वह पर्व है जिसमें भाई बहन का प्यार बरकरार रहता है ,एवं प्यार को कई गुना बढ़ा देता है।
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से रक्षाबंधन पर शायरी और कविता से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को साझा करने जा रहे है। आप इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी के अनुसार अपने भाई एवं बहनों को शायरी एवं कविता के माध्यम से भी रक्षाबंधन के त्यौहार को सेलेब्रेट कर सकते है। Raksha Bandhan Shayari SMS In Hindi 2022 के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
रक्षाबंधन का त्यौहार का महत्व
भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार श्रावण मास में पूर्णमासी के दिन मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई -बहन के रिश्ते को प्यार की एक डोर में बांधता है ,रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहन अपने भाई के मस्तक पर टिका लगाकर उसकी कलाई में रक्षा का धागा बांधती है। विशेष रूप से यह एक हिन्दू एवं जैन धर्म का त्यौहार है यह त्यौहार हर वर्ष सावन मास में पूर्णमासी के दिन मनाया जाता है। रक्षाबंधन के त्यौहार को सावन मास में मनाये जाने के कारण इसे श्रावणी (सावनी) या सलूनो भी कहा जाता है। इस त्यौहार में राखी या रक्षासूत्र का विशेष महत्व है ,राखी एक कच्चे सूत या सोने चांदी महंगी वस्तु के रूप में हो सकती है। पौराणिक रूप से यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।
भाई -बहन के स्नेह का यह एक प्रसिद्ध त्यौहार है रक्षा का अर्थ होता है सुरक्षा एवं बंधन का अर्थ है बाध्य ,अपने भाइयों की तरक्की के लिए बहन रक्षाबंधन के विशेष दिन भगवान से प्रार्थना करती है। इस अवसर पर बाजारों में कई तरह के उपहार बिकते है उपहार और कपडे खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ी रहती है। रक्षाबंधन के त्यौहार पर भाई अपनी बहन को राखी के बदले में कुछ उपहार भेंट करता है ,यह वह विशेष त्यौहार है जो भाई बहन के रिश्ते को काफी मजबूत बनाता है। यह एक खुशियों का त्योहार है जिसमें मिठाई और राखी से यह दिन सेलेब्रेट किया जाता है। इस वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार 11 अगस्त को मनाया जायेगा।
Raksha Bandhan Shayari SMS In Hindi 2022
रक्षाबंधन का त्यौहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई बहन का प्यार है….!!!!
रक्षा बंधन की ढेरों शुभकामनायें

रक्षाबंधन पर शायरी
मैं हूँ छोटा
वो मुझसे है बड़ी ,
लगे कोई ठोकर जो मुझको,
संभालने को हर वक्त पास खड़ी है…..!!!!
शुभ रक्षाबंधन
ये लम्हा कुछ ख़ास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा साथ है। ..
जन्मो का ये बंधन है ,स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ,
ये रिश्ता जब बंधता है
धागा रक्षाबंधन के प्यार का
रक्षा बंधन की शुभकामनायें
हर बहना करती है ईश्वर से दुआ ,
भाई को मिले जिंदगी खुशनुमा
कभी न हो उसके चेहरे माथे पर लकीरे
जीवन की हो सदा सुंदर तस्वीरें
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से
चाँदनी भी तेरा मुख देख कर मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मजिल को ,और आगे बढ़ना
कहते है दिल से निकली दुआ रंग जरूर लाती है।

रक्षाबंधन पर शायरी और कविता
भाई बहन का शुभ दिन है आज
कलाई पर सजा है राखी का ताज
बहना की आँखों में है बहुत प्यार
भाई के हाथो मिलेगा आज उपहार
रक्षा बंधन की बधाईयाँ। ….!!
सावन की रिमझिम फुहार है ,
रक्षाबंधन का त्यौहार है ,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है ,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है…!!
रक्षा बंधन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
कच्चे धागो से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतो की होड़ है राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआँ है राखी….!!!
हैप्पी रक्षाबंधन
बचपन की यादो का चित्रहार है राखी
हर घर में खुशियों का उपहार है राखी
शिक्षा के मीठेपन का एहसास है राखी
भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी
दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है राखी
शब्दों की नहीं पवित्र दिल की बात है राखी…!!
रक्षाबंधन की बधाई

आसमान पर सितारे है जितने ,
उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नजर ना लगे
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन बस भगवान से यही दुआ है मेरी …!!
Happy Rakshabandhan
खुशकिस्मत होती है वह वो बहन
जिसके सर पर भाई का ताज होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में प्यार होता है …!!
रक्षा बंधन की शुभकामनायें
साथ पले और साथ बढे है हम,
खूब मिलना बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने आया
ये राखी का त्यौहार …!!
रक्षा बंधन की ढेरों बधाईयाँ
अपनी खुशियों को भाई पे वार देती है
बहने ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है।
लड़ता है भाई बेसक बेवजह बहन से
पर बहन से नोक झोंक ही उसे करार देती है।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें
चन्दन की लकड़ी फूलों का हार
श्रावण का महीना सावन की फुहार
भाई की उम्मीद बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार
Happy Rakshabandhan

भाई बहन के प्यार का बंधन है ,
इस दुनिया में वरदान
इसके जैसा दूजा ना कोई रिश्ता ,
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
रक्षाबंधन पर कविता
प्रीत के धागो के बंधन में ,
स्नेह का उमड़ रहा संसार ,
सारे जग में सबसे सच्चा,
होता भाई बहन का प्यार
नन्हे भैया का है कहना ,
राखी बांधो प्यारे बहना….
सावन की मास्तिली फुहार ,
मधुरिम संगीत सुनाती है ,
मेघों की ढोल ताप पर ,
वसुंधरा मुस्कुराती है….
आया सावन का महीना
राखी बांधो प्यारी बहना
धरती ने चाँद मामा को
इंद्रधनुषी राखी पहनाई है ,
बिजली चमकी खुशियों से ,
रिमझिम ने झड़ी लगाई है।
राजी ख़ुशी सदा तुम रहना
राखी बांधो प्यारी बहना।
छुटकी अपने भाई की ,थाल सजाये राखी की
प्यार और स्नेह से ,ली बलाएँ भाई की।
चन्दन रोली हल्दी का तिलक लगाई माथे पर ,
आरती लेकर राखी ,बाँधी भाई की कलाई पर।
भाई का स्नेहिल मन ,भाव विभोर हो उठा
बहना का उत्साह देख,ममता से भर गया हृदय।
भाई प्यार का तोहफा देकर ,बहना का मान किया ,
सर पर हाथ रखकर छुटकी को ,सौ सौ का आशीवार्द दिया
भाई बहन का प्यार ,कभी न कमजोर होने देता
कच्चा है यह धागा ,प्रेम के जज्बातो से गहरा हुआ।

Rakshabandhan Poem
राखी के धागे हल्के फुल्के,जज्बातो में गहरा वजन टिका ,
वह रिश्ता सबसे उत्तम है जिसमें जज्बातों का वचन जुड़ा।
रक्षाबंधन पर्व हर वर्ष हो ,इस रीत से सबका हृदय जुड़ा ,
भाई बहन का एक मन है ,अद्वितीय सूत्र की गाँठ बंधा।
कैसे भावनाएं जन्म ले भीतर ,कैसे उत्पन्न परवाह हो ,
चुपचाप जो बैठी बहन कही तो ,बेचैनी भाई के शब्दों में हो ,
दुआ के थाल दो नैना भरकर ,बहना मांगे भाई का भला सदा
ईश्वर से विनती इतनी है ,पावन रिश्ता यह रहे खरा।
रंग सुनहरे धागों के ,चमक धमक सजावट हो
मन भावन है नाम राखी का ,राखी का अर्थ रक्षा हो ,
दूर पास हम कही रहे, हूँ बहन ….!!
है सौभाग्य मेरा,वीर हाथ जो सर पर रख दे।
स्पर्श छाप बन माथे सजे सदा।
राखी के धागे नहीं हल्के फुल्के ,भाई बहन प्रेम हर रेशे से जुड़ा से जुड़ा चौखा है
अनोखा है कई कड़ियों से यह नाता है जुड़ा ,
रक्षाबंधन पर हर बहना भाई का जीवन हो सुख से भरा ,
हृदय कोश से ,नैनो से शब्दों से सौपूं आशीष सदा।
राखी के धागे हल्के फुल्के ,जज्बातो से गहरा वजन टिका
भाई बहन का एक ही मन ,अद्वितीय सूत्र की गांठ बंधा। …
हर सावन में आती राखी,
बहना से मिलवाती राखी
चाँद सितारों की चमकीली
कलाई को कर जाती राखी ,
जो भूले से भी न भूले ,
मनभावना क्षण लाती राखी
अटूट प्रेम का भाव धागे से
हर घर में बिखराती राखी ,
सारे जग की मूल्यवान
चीजों से बढ़कर भाति राखी ,
सदा बहन की रक्षा करना,
भाई को बतलाती राखी…!!