राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023 [सूची] में अपना नाम ऐसे चेक करें – Rajasthan Ration Card List

राशन कार्ड राजस्थान खाद्य विभाग की ओर से जारी किया जाने वाला एक दस्तावेज है। इस दस्तावेज के आधार पर पात्र परिवार सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ आसानी से उठा सकते है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी लाभार्थी परिवारों को सब्सिडी के रूप में खाद्यान उपलब्ध करवाया जाता है। राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों खाद्य सुरक्षा से संबंधी सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए पोर्टल लॉन्च किया गया है।

इस पोर्टल की सहायता से राज्य के सभी नागरिक Rajasthan Ration Card List में अपना नाम चेक कर सकते है।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट [सूची] में अपना नाम ऐसे चेक करें – Rajasthan Ration Card List
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट [सूची] में अपना नाम ऐसे चेक करें – Rajasthan Ration Card List

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023 [सूची] में अपना नाम ऐसे चेक करें से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः Rajasthan Ration Card List से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023

Rajasthan Ration Card List से संबंधित सुविधा प्रदान करने के लिए खाद्य विभाग की ओर से अब राशन कार्ड से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है।

ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत नागरिकों तक पहुंचाने के लिए food.rajasthan.gov.inपोर्टल को राजस्थान सरकार के द्वारा विकसित किया गया है। इस पोर्टल की मदद से अब खाद्य विभाग से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त किया जा सकता है।

खाद्य विभाग से जुड़ी सेवाओं को नागरिकों के समक्ष पारदर्शी तरीके से उपलब्ध करवाने के लिए यह पोर्टल लॉन्च किया गया है। ताकि राशन कार्ड धारकों को किसी भी तरह की सेवा के लिए कही जाने की आवश्यकता ना पड़े।

राजस्थान राशन कार्ड Ration Card List Rajasthan 2023      

आर्टिकलराजस्थान राशन कार्ड
(Rajasthan Ration Card List 2023)
अनुच्छेद श्रेणी  राशन कार्ड सूची
वर्ष2023
संबंधित विभागखाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्थान सरकार
राशन कार्ड लिस्टऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटclick here
राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट 2023 [सूची] में अपना नाम ऐसे चेक करें

यदि आप राजस्थान राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Rajasthan Ration Card List में अपना नाम चेक करने के लिए राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग Food Department Rajasthan Jaipur की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें के सेक्शन में जाएँ। राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट
  • यहाँ आपको राशन कार्ड के विकल्प में क्लिक करना है।
  • इसके बाद जिलेवार राशन कार्ड विवरण के ऑप्शन का चयन करें।
  • अब अगले पेज में लिस्ट चेक करने के लिए urban ,rular के ऑप्शन में से अपने क्षेत्र का चयन करें। राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट
  • इसके बाद अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करें।
  • अब अपने नगरपालिका का नाम चुने। राशन कार्ड लिस्ट राजस्थान
  • इसके बाद वार्ड नंबर का चयन करें। राजस्थान राशन कार्ड सूची
  • अब FPS Name का नाम चुने। राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट
  • इसके बाद अगले पेज में Applicant Name की सूची खुलकर आएगी। राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट
  • आप Ration Card Number में क्लिक कर अपने सभी विवरणों की जांच कर सकते है।
  • इस तरह से आप राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

राशन कार्ड सूची में उपलब्ध जिलों के नाम

राजस्थान सरकार खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के माध्यम से नीचे दिए गए निम्न जिलों की राशन कार्ड सूची को पोर्टल में उपलब्ध किया गया है। राज्य के सभी परिवार अब अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Jhalawar (झालावाड़)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Alwar (अलवर)Baran (बारां)
Jodhpur (जोधपुर)Kota (कोटा)
Banswara (बांसवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bharatpur (भरतपुर)Bhilwara (भीलवाड़ा)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)Sirohi (सिरोही)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Dungarpur (डूंगरपुर)Dausa (दौसा)
Tonk (टोंक)Jaipur (जयपुर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Tonk (टोंक)Hanumangarh (हनुमानगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sikar (सीकर)
Udaipur (उदयपुर)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Jaisalmer (जैसलमेर)
Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)

जिलेवार गांव की सूची ऐसे चेक करें

  • राशन कार्ड जिलेवार गांव की सूची चेक करने के लिए की Food Department Rajasthan Jaipur में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें के विकल्प में जाएँ।
  • यहाँ आपको जिले वार गांव की सूची में क्लिक करना है।
  • अगले पेज में जिले वार गांव की सूची देखने के लिए अपना डिस्ट्रिक्ट का नाम चयन करें।
  • इसके बाद आप जिले से संबंधित सभी गाँवों की सूची को देख सकते है।
  • यदि आपको यह सूची डाउनलोड करनी है तो download to excel के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस तरह से जिलेवार गांव की सूची चेक करने की प्रक्रिया पूरी करें।

राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें

  • View Details of Ration Card and Ration Distribution के लिए food.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में राशन कार्ड के सेक्शन में राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज में राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखने के लिए पूछी गयी संबंधित जानकारी को दर्ज करें। राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण
  • सभी महत्वपूर्ण विवरण भरने के बाद खोजे के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन में राशन कार्ड एवं राशन वितरण से संबंधित जानकारी प्रदर्शित होगी।
  • इस तरह से आप राशन कार्ड एवं राशन वितरण की जानकारी को चेक कर सकते है।

जिलेवार गोदामों की सूची ऐसे देखे

  • जिलेवार गोदामों की सूची देखने के लिए food.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में जिले वार गोदामो की सूची के विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद गोदाम सूची देखने के लिए आपको दो विकल्प दिखाई देंगे।
  • शहरी गोदाम सूची
  • ग्रामीण गोदाम सूची
  • आप अपने क्षेत्र के अनुसार इन दोनों विकल्प में से किसी एक विकल्प का चुनाव करें।
  • इसके बाद अपने डिस्ट्रिक्ट का चुनाव करें।
  • अब आपके सामने गोदाम की सूची खुलकर आएगी।
  • इस तरह से आप जिलेवार गोदाम की लिस्ट चेक कर सकते है।

राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार

खाद्य विभाग की ओर से राजस्थान के नागरिकों के लिए चार प्रकार के अलग-अलग राशन कार्ड बनाये जाते है। यह राशन कार्ड सभी परिवारों को उनकी श्रेणी के आधार पर वितरण किये जाते है।

इन्ही राशन कार्ड के तहत लाभार्थी परिवारों को अलग-अलग रूप में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सब्सिडी के रूप में राशन उपलब्ध करवाया जाता है।

कार्ड का नामराशन कार्ड का रंगयोजना की पात्रता (योग्यता)
1- एपीएल
डबल गैस सिलेण्डर धारकनीलासामान्य उपभोक्ता
सिंगल गैस सिलेण्डर धारकहरासामान्य उपभोक्ता
2- बीपीएलगहरा गुलाबीग्राम सभा द्वारा चयनित बीपीएल परिवार।
3- स्टेट बीपीएलगहरा हराग्राम सभा द्वारा चयनित स्टेट बीपीएल परिवार।
4- अन्त्योदय अन्न योजनापीलाग्राम सभा द्वारा चयनित अंत्योदय परिवार

राजस्थान राशन कार्ड सूची से संबंधित प्रश्न उत्तर

Rajasthan Ration Card List कैसे चेक कर सकते है ?

राजस्थान राज्य के राशन कार्ड धारक Rajasthan Ration Card List में अपना नाम ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत चेक कर सकते है। खाद्य विभाग की ओर से इसके लिए वेब पोर्टल विकसित किया गया है।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में किन नागरिकों का नाम शामिल किया गया है ?

राशन कार्ड लिस्ट में उन सभी नागरिकों का नाम शामिल किया गया है जिनके द्वारा राशन कार्ड हेतु खाद्य विभाग से आवेदन किया गया था।

राजस्थान राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ कौन उठा सकते है ?

राजस्थान राशन कार्ड से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ वह पात्र परिवार उठा सकते है जिनका नाम राशन कार्ड सूची में उपलब्ध है।

Leave a Comment