राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना 2023: एप्लीकेशन फॉर्म | Rajasthan Mukhya Mantri Hamari Beti Yojana

राजस्थान की सरकार के द्वारा प्रदेश की बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन के लिए हमेशा ही नई नई योजनाओं को लाती रहती है ताकि प्रदेश की बालिकाएं अधिक से अधिक संख्या में शिक्षा को ग्रहण कर सकें। इस संबंध में राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा Hamari Beti Yojana 2023 को लाया गया है। जिसके माध्यम से अब प्रदेश की बालिकाओं को आर्थिक सहायता के साथ शिक्षा के लिए भी जागरूक किया जाएगा। इसके लिए सरकार के द्वारा 33 जिलों में से 99 छात्राओं का चयन किया जाएगा तथा जो भी छात्राएं इस योजना की पात्रता पूर्ण करती हो उन्हें सरकार के द्वारा प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी।

अगर आप भी राजस्थान से हैं और इस योजना के बारे में कहीं से भी सही जानकारी नहीं मिल पा रही है तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है क्योंकि आज हम अपने आर्टिकल इ माध्यम से आपको बताएंगे की Mukhya Mantri Hamari Beti Yojana Rajasthan Kya he ? हमारी बेटी योजना 2023 में आवेदन कैसे करें ? मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के तहत क्या क्या लाभ है ? हमारी बेटी योजना राजस्थान के तहत प्रोत्साहन धनराशि किसे मिलेगी ? इस योजना को पाने के लिए क्या पात्रता चाहिए ? इन सभी मुख्य बातों पर आज हम अपने आर्टिकल में चर्चा करेंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना 2023: एप्लीकेशन फॉर्म | Rajasthan Mukhya Mantri Hamari Beti Yojana
राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना 2023: एप्लीकेशन फॉर्म | Rajasthan Mukhya Mantri Hamari Beti Yojana

Hamari Beti Yojana

राजस्थान की राज्य सरकार अपने प्रदेश की 10 वीं और 12 वीं उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं के लिए एक नई योजना “हमारी बेटी योजना” को लेकर आयी है जिसके तहत राज्य के सभी जिलों से तीन तीन मेधावी बालिकाओं की आर्थिक सहायता के साथ कुछ जरुरी चीजें भी प्रदान की जाएगी। इस योजना को 2015-2016 में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के द्वारा शुरू किया गया था, इस योजना के तहत वह 3 बालिकाएं जो राजस्थान राज्य के सभी जिलों से प्रथम आएँगे उनको 1.15 लाख रुपए से 2.25 लाख रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत 2 अधिक अंक वाली तथा एक बीपीएल परिवार से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका को लाभ दिया जाएगा।

इसे भी देखें >>>> बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं दस्तावेज

मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के माध्यम से छात्रा को 11 वीं कक्षा से व्यवसायिक शिक्षा तथा ग्रेजुएट तक सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इसके लिए जिन भी छात्राओं के द्वारा 10 वीं कक्षा में 75 % अंक से अधिक अंक प्राप्त किए गए हैं केवल उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

राजस्थान मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के कुछ मुख्य तथ्य

योजना का नाम हमारी बेटी योजना
(Hamari Beti Yojana)
वर्ष 2023
राज्य राजस्थान
किसके द्वारा शुरू की गयी राजस्थान की सरकार के द्वारा
लाभार्थी प्रदेश की 10 वीं 11 वीं तथा 12 वीं की छात्राएं
उद्देश्य बालिकाओं को आर्थिक लाभ तथा फ्री शिक्षा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट ibs.rajasthan.gov.in
लाभ बालिकाओं को कक्षा 11 एवं 12 में शिक्षा के लिए रू. 1,15000/- तक तथा
स्नातकोत्तर की शिक्षा के लिए रू. 2,25000/- रूपये तक की वित्तीय सहायता
योजना कब शुरू हुई 2015-2016
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन तथा ऑफलाइन
Guidelines PDF यहां क्लिक करें
Some main facts of Rajasthan Chief Minister Hamari Beti Yojana

MukhyaMantri Hamari Beti Yojana Rajasthan उद्देश्य

सरकार का ऐसा मानना है की प्रदेश में ऐसी कई सारी बालिकाएं हैं जिनके परिवार की आर्थिक स्थति सही नहीं है तथा वह आपनी पढ़ाई को चालू नहीं रख पाती हैं इसकी समस्या को देखते हुए राजस्थान सरकार के द्वारा हमारी बेटी योजना को शुरू किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना तथा शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। सरकार के द्वारा इसके लिए कुछ पात्रताएं भी निर्धारित की गयी है अगर आप भी यह पात्रताएं रखते हैं तो आप भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Hamari Beti Yojana के तहत दी जाने वाली राशि

 क्रम संकक्षाएक मुश्त सहायताछात्रावास/कोचिंग के बिल प्रस्तुत करने परकुल राशि
1 11 व 12 15,000/- प्रतिवर्ष 1,00,000/-  प्रतिवर्ष अधिकतम1.15 लाख रूपये
2 स्नातक व स्नातकोत्तर 25,000/- प्रतिवर्ष 2,00,000/-  प्रतिवर्ष अधिकतम2.25 लाख रूपये
Amount given under Hamari Beti Yojana

हमारी बेटी योजना में आवेदन हेतु पात्रताएं

  • इस योजना में आवेदन केवल राजस्थान का स्थाई निवासी ही कर सकता है।
  • इस योजना का लाभ केवल बालिकाओं को ही दिया जाएगा। इसके लिए कोई भी बालक आवेदन नहीं कर सकता।
  • प्रत्येक जिले से कक्षा 10 वीं की तीन मेधावी बालिकाओं को इस योजना में शामिल किया जाएगा।
  • बीपीएल (BPL) परिवार की केवल एक ही मेधावी लड़की को हमारी बेटी योजना के तहत शामिल किया जाएगा।
  • कक्षा 10 वीं में आपको पूरे जिले में प्रथम आना होगा जिसके लिए आपको कम से कम 75 % अंक प्राप्त करने होंगे केवल तभी आप इस योजना के हकदार होंगे।

हमारी बेटी योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज

  1. निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
  2. बालिका का आधार कार्ड (Aadhar card of girl child)
  3. पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photo)
  4. बैंक पासबुक की फोटो (photo of bank passbook)
  5. हाईस्कूल की मार्कशीट (high school mark sheet)
  6. ईमेल आईडी (email id)
  7. मोबाइल नंबर (mobile number)
  8. राशन कार्ड (Ration card)
  9. भामाशाह कार्ड Bhamashah Card)

इसे भी देखें >>>> मुख्यमंत्री राजश्री शुभलक्ष्मी योजना 2023, Rajshree Shubhlaxmi Yojana

हमारी बेटी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

Hamari Beti Yojana में आवेदन छात्रा के द्वारा संस्था प्रधान के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय में सबमिट किया जाता है। उसके पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आवेदन को जांच करके स्वीकार किए जाने केे बाद बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर (Girls Education Foundation Jaipur) को भेजा जाता है। और इसके बाद बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के द्वारा बालिका के बैंक खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से भुगतान किया जाता है।

हमारी बेटी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
हमारी बेटी योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

आपको इस फॉर्म को डाऊनलोड करना होगा, इसे आप पीडीएफ के रूप में भी डाऊनलोड कर सकते हैं। डाऊनलोड करने के बाद आपको इसे प्रिंट करना होगा और सभी जानकारियों को सही सही भरना होगा। अब आपको सभी दस्तावेजों को इसके साथ सलंग्न करना होगा और संस्था प्रधान के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय में जमा करना होगा। इस तरह से आपको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

Hamari Beti Yojana के तहत कुछ प्रश्न एवं उत्तर (FAQ)

Hamari Beti Yojana Kya he ?

राजस्थान की राज्य सरकार अपने प्रदेश की 10 वीं और 12 वीं उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं के लिए एक नई योजना “हमारी बेटी योजना” को लेकर आयी है जिसके तहत राज्य के सभी जिलों से तीन तीन मेधावी बालिकाओं की आर्थिक सहायता के साथ कुछ जरुरी चीजें भी प्रदान की जाएगी।

Hamari Beti Yojana के तहत सरकार के द्वारा कितनी धनराशि प्रदान की जाएगी ?

इस योजना के तहत वह 3 बालिकाएं जो राजस्थान राज्य के सभी जिलों से प्रथम आएँगे उनको 1.15 लाख रुपए से 2.25 लाख रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Hamari Beti Yojana का लाभ पाने के लिए क्या पात्रता चाहिए ?

कक्षा 10 वीं में आपको पूरे जिले में प्रथम आना होगा जिसके लिए आपको कम से कम 75 % अंक प्राप्त करने होंगे केवल तभी आप इस योजना के हकदार होंगे।

Hamari Beti Yojana किस राज्य से संबंधित है ?

Hamari Beti Yojana राजस्थान राज्य से संबंधित है।

Hamari Beti Yojana को किसके द्वारा शुरू किया गया था ?

इस योजना को 2015-2016 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के द्वारा शुरू किया गया था।

Leave a Comment

Join Telegram