राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2023 | (jansoochna.rajasthan.gov.in), Jan Soochna

राजस्थान सरकार द्वारा नागरिकों को डिजिटल माध्यम से कार्यों को पूरा करने की सुविधा देने के लिए ऑनलाइन योजनाओं से संबंधित जानकारी से लेकर सभी दस्तावेजों को बनवाने से के कार्यों को भी पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है।

ऐसी ही एक पोर्टल के माध्यम से नागरिकों सरकारी योजनाओं व सेवाओं की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार द्वारा राजस्थान जन सूचना पोर्टल की शुरुआत की गई है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल | (jansoochna.rajasthan.gov.in), Jan Soochna
राजस्थान जन सूचना पोर्टल | (jansoochna.rajasthan.gov.in), Jan Soochna

जिसके माध्यम से अब नागरिक सरकारी योजनाओं से संबंधित सभी जानकारी घर बैठे ही इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। इससे जहाँ पहले आम नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती थी।

या इसके लिए उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे वहीं अब जन सूचना पोर्टल पर उन्हें राज्य में 115 विभागों की 336 स्कीम और 710 योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

इस लेख के माध्यम से जन सूचना पोर्टल पर नागरिकों को सरकार द्वारा क्या-क्या सेवाएँ व सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गई हैं, नागरिक किस तरह पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे और किस तरह शिकायत की स्थिति देख सकेंगे, इसकी पूरी जानकारी आपको हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2023

Rajasthan Jan Suchna Portal की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा वर्ष 2019 में की गई थी, जिसका संचालन सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा किया जाता है।

इस पोर्टल पर सरकारी योजनाओं की जानकारी और सेवाएँ उपलब्ध करवाई गई हैं। यह पोर्टल सूचना की धारा अधिनियम 2005 की धारा 4 (2) को लागू करता है।

जिसके माध्यम से सरकार का मुख्य लक्ष्य आम नागरिकों तक सभी सभी सेवाओं व योजनाओं को ऑनलाइन एक मंच पर प्रदान कर कार्य करवा रही है।

जिससे नागरिकों को राज्य के ग्राम पंचायत से लेकर जिले तक कार्यन्वित की जाने वाली बहुत सी योजनाओं की जानकारी आसानी से एक ही जगह उपलब्ध हो सकेगी।

इसके लिए जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in पर नागरिक अब ऑनलाइन सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

Rajasthan Jan Suchna Portal 2023: Details

पोर्टल का नामराजस्थान जन सूचना पोर्टल
शुरू किया गयाराजस्थान सरकार द्वारा
आरम्भ तिथि13 सितंबर 2019
संबंधित विभागसूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग
साल2023
योजना के लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
उद्देश्यसभी सरकारी योजनाओं व सेवाओं की
जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करना
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटclick here
राजस्थान जन सूचना पोर्टल

Jan Suchna Portal के लाभ एवं विशेषताएँ

इस पोर्टल के तहत नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • राजस्थान जन सूचना पोर्टल को राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन एक ही जगह सरकारी योजनाओं व सेवाओं सभी जानकारी प्रदान करने के लिए लॉंच किया गया है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को सभी सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा 115 विभागों की 260 स्कीम और 562 योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।
  • ऑनलाइन जन सूचना पोर्टल पर सभी जानकारी उपलब्ध होने से नागरिकों को कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • जन सूचना पोर्टल के माध्यम से नागरिक घर बैठे सूचना प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनके समय की बचत हो सकेगी।
  • सरकार द्वारा संचालित बहुत सी योजनाएँ जिसकी जानकारी नागरिकों को प्राप्त नहीं हो पाती वह भी आसानी से ऑनलाइन सभी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस पोर्टल के अंतर्गत नागरिकों को उनके ग्राम पंचायत व जिले की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी।
  • पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होने से ऑनलाइन कार्यों में पारदर्शिता बनी रहेगी, इससे भ्रष्टाचार के मामलों में कमी हो सकेगी।
  • जन सूचना पोर्टल की तरह ही नागरिकों के लिए सरकार द्वारा मोबाइल एप भी लॉंच किया गया है, जिसके अंतर्गत वह योजनाओं व सेवाओं की सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस एप को नागरिक आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपनी भाषा में उपयोग कर सकेंगे।

जन सूचना पोर्टल का उद्देश्य

राज्य सरकार द्वारा जन सूचना पोर्टल को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के आम जन नागरिकों तक सभी सरकारी योजनाओं व सेवाओं की पहुँच को आसान बनाकर उन्हें पोर्टल के माध्यम से एक बेहतर मंच प्रदान करना है।

जिससे राज्य के जरूरतमंद व पात्र नागरिक जिन्हे ऑनलाइन चल रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त नही हो पाती या योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर योजना के बारे जानना पड़ता है से एक ही जगह सभी योजनाओं व सेवाओं की सम्पूर्ण विवरण पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएगा।

इससे कार्यों में पारदर्शिता बनी रहेगी नागरिक घर बैठे ही सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे और ऑनलाइन सभी योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होने से कार्यों में होने वाले धोखा-धड़ी को भी रोका जा सकेगा।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल के अंतर्गत शामिल विभाग

राजस्थान जन सूचना पोर्टल के अंतर्गत 115 विभागों की सूची को शामिल किया गया है, जिसके माध्यम से नागरिकों को सरकार द्वारा जारी योजनाओं द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा जो कुछ इस प्रकार है।

  • चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यिक शिक्षा विभाग
  • ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग
  • जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग
  • ऊर्जा विभाग
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
  • खान एवं भूविज्ञान विभाग
  • आयोजन व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
  • राजस्व विभाग
  • प्रशासनिक सूचना विभाग
  • सहकारिता विभाग
  • श्रम एवं रोजगार विभाग

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर राज्य के नागरिकों को शिकायत दर्ज करने की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके लिए योजना से संबंधित शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको File a Complaint के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। jan-suchna-portal-greivance-redressal
  • इसके बाद नए पेज पर आपको शिकायत दर्ज करें का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। jan-suchna-portal-Lodge-grievance
  • अब अगले पेज में आपको कुछ आवश्यक जानकारी दी गई होगी, जिसे पढ़कर आपको Register Grievance के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा। register-grievance-form
  • यहाँ आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरकर Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में भरकर पूछी गई अन्य जानकारी जैसे आपका नाम, शिकायत विवरण और दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • अब आखिर में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आप जन सूचना पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रकारिया पूरी हो जाएगी।

शिकायत स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के बाद नागरिक अपनी शिकायत की स्थिति की जाँच भी यहाँ ताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • सबसे पहले आवेदक जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको शिकायत की स्थिति देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा। Check-grievance-status-here
  • यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे ग्रीवेंस आईडी या मोबाइल नंबर में से किसी एक का चयन कर आपको उसे दर्ज करना होगा।
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आपको View के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर शिकायत की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप अपने शिकायत का स्टेटस चेक कर सकेंगे।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर पात्रता की जाँच ऐसे करें

  • राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर पात्रता की जाँच करने के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको योजनाओं की पात्रता का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा। Know-eligibilty-of-scheme
  • अब नए पेज पर योजनाओं की पात्रता की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • जिसमे आप पात्रता की जानकारी चेक कर सकते हैं।

पोर्टल पर योजना के लाभार्थियों की जानकारी ऐसे देखें

  • जन सूचना पोर्टल पर उपलब्ध योजना के लाभार्थियों की जानकारी देखने के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Click Here For Scheme के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपको बहुत सी योजनाओं की लिस्ट दिखाई देगी।
  • योजनाओं की सूची में आप जिस भी योजना से जुड़े लाभार्थियों की जानकारी देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आप योजना के लाभार्थियों की जानकारी देख सकेंगे।

जन सूचना मोबाइल एप ऐसे करें डाउनलोड

नागरिक राजस्थान जन सूचना पोर्टल के अतिरिक्त इसका मोबाइल एप भी डाउनलोड करके पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाओं व शिकायत दारज करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, जिसके लिए वह मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रकरिया यहाँ से जान सकेंगे।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2022
राजस्थान जन सूचना पोर्टल
  • मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए आवेदक सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • अब सर्च बॉक्स में आपको जन सूचना पोर्टल टाइप करके सर्च करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर मोबाइल एप खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको Install के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद मोबाइल एप आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा।

सर्कुलर डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्कुलर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आवेदक जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Circular के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। Circular-details
  • अब आपकी स्क्रीन पर सर्कुलर की पूरी सूची खुलकर आ जाएगी।
  • यहाँ आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने सर्कुलर पीडीएफ फॉर्मेट में खुलकर आ जाएगा।
  • जिसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

पोर्टल पर फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया

राजस्थान जन सूचना पोर्टल से संबंधित किसी तरह का फीडबैक दर्ज करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Feedback के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर फीडबैक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, सर्विस नेम, फीडबैक भरना होगा।
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस तरह आपकी फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2023 से जुड़े प्रश्न/उत्तर

राजस्थान जन सूचना पोर्टलl क्या है ?

राजस्थान जन सूचना पोर्टल राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के लिए शुरू किया गया एप है, जिसके माध्यम से नागरिकों को एक ही जगह सभी सरकारी सेवाओं व यजनाओं की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो जाती है।

जन सूचना पोर्टल की शुरुआत कब की गई थी ?

जन सूचना पोर्टल की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा 13 सितंबर 2019 को लॉंच किया गया था।

इस पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी या शिकायत दर्ज करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

इस पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी या शिकायत दर्ज करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in है।

क्या जन सूचना पोर्टल का मोबाइल एप भी जारी किया गया है ?

जी हाँ, जन सूचना पोर्टल की तरह ही सरकार द्वारा इसका मोबाइल एप भी जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत नागरिकों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं की सभी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध हो सकेगी।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल से संबन्धित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

राजस्थान जन सूचना पोर्टल से संबन्धित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर : 18001806127 है।

इस जन सूचना पोर्टल पर नागरिकों को क्या-क्या सेवाएँ प्राप्त हो सकेंगी ?

इस जन सूचना पोर्टल पर नागरिकों पोर्टल से संबंधित शिकायत दर्ज करने, शिकायत की स्थिति देखने, कार्य की रिपोर्ट, कार्य प्रगति की रिपोर्ट, सक्रिय जॉब कार्ड धारक रिपोर्ट आदि की जानकारी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी।

राजस्थान जन सूचना मोबाइल एप कैसे डाउनलोड किया जा सकता है ?

राजस्थान जन सूचना मोबाइल एप को आवेदक गूगल प्ले स्टोर एप से डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2023 से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment