Rajasthan GK – राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan General Knowledge)

Rajasthan GK– जैसा की हम सभी जानते है राजस्थान भारत का क्षेत्रफल की दृस्टि से सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान राज्य से हमारे देश को कई राजपूत मिले जिन्होंने भारत की सुरक्षा के लिए अपनी जान दी है। यह वीर राजा , रानियों और वीर प्रतापियो की भूमि है। आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान की कुछ मुख्य जानकारी से अवगत करने जा रहे है।

राजस्थान दो शब्दों से मिलकर बना है राज +स्थान इसका अर्थ है वीर महा प्रतापी राजाओं की भूमि है। जिसे आज हम राजस्थान के नाम से जानते है। जब हमारे देश में मुगलो का शासन था, तब यहाँ पर जन्मे महाप्रतापी योद्धाओ ने हमारे देश को मुगलो से आजादी दिलाने में अपना सबसे बड़ा योगदान दिया था।

Rajasthan GK – राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan General Knowledge)
(Rajasthan General Knowledge)

राजस्थान के नाम का इतिहास (Rajasthan GK)

राजस्थान जीके-भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है यह तो सभी जानते है पर क्या आप जानते है राजस्थान का नाम हमेशा से राजस्थान नहीं था। सन 1800 में जॉर्ज थॉमस ने राजस्थान का नाम पहले राजपुताना राज्य रखा था। कर्नल जेम्स टोंड ने राजस्थान का वर्णन अपनी बुक 1829 ईसा में ‘द एनाल्स एंड एक्टीविटीज ऑफ राजस्थान‘ किया है। उन्होंने अपनी बुक में राजस्थान को सेन्ट्रल वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इंडिया भी कहा है। 30 मार्च 1949 यानि आजादी के 2 साल बाद ही राजस्थान का नाम राजपुताना से राजस्थान कर दिया गया था। 30 मार्च 1949 इस दिन को राजस्थान के निर्माण दिवस के रूप में भीमनाया जाता है।

Rajasthan General Knowledge Rajasthan GK

राजस्थान की राजधानी जयपुर
राजस्थान का विस्तार लम्बाई उत्तर से दक्षिण -826
चौड़ाई पूर्व से पश्चिम -869
पडोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मद्यप्रदेश और गुजरात
जिले की संख्या 50
राजकीय पुष्प रोहिड़ा
राजकीय वृक्ष खेजड़ी
राजकीय पशु चिंकारा
राजकीय पक्षी गोडावण
राजकीय खेल बॉकिटबॉल
राजकीय दिवस 30 मार्च
राज्सभा सीटे 10
लोक सभा सीटें 25
विधान सभा सीटे 200
प्रमुख भाषाए हिंदी ,राजस्थानी

MP GK–मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान (Madhya Pradesh General Knowledge)

राजस्थान के राजपूतों का शासन

राजस्थान जीके – एक हजार इस्वी में राजस्थान के कुछ इलाकों पर राजपूतों ने शासन किया था साल 1991 में तराइन के प्रथम युद्ध में पृथ्वीराज चौहान ने मुहम्मद गोरी को हराया था। लेकिन तराइन के दूसरी लड़ाई साल 1192 में मुहम्मद गौरी की जीत हुई थी। इस हार के कारण ही राजस्थान का एक हिस्सा मुस्लिम शासकों के अधीन गया 13वीं शताब्दी आने तक भारत को मुस्लिम शासकों ने कब्जा लिया था जिसके बाद ज्यादात्तर राजपूत शासक दिल्ली सल्तनत के लिए काम करने लगे थे।

परन्तु कई राजपूत शासकों ने अरब आक्रमण करने वालो का विरोध किया था। राणा हम्मीर सिंह ने तुगलक वंश को लड़ाई में परास्त करते हुए। राजस्थान के एक बड़े हिस्से को दुबारा हासिल कर लिया था। फिर लोदी वंश को खत्म करने के लिए, राणा सांगा ने राजपूत राजाओं को एकजुट किया था। लेकिन वह मुगल सम्राट बाबर से लड़ाई में हार थे।  

अलवर के रहने वाले हेम चंद्र विक्रमादित्य ने 15वीं शताब्दी में अफगान शासकों को 22 बार युद्ध में हराकर जीत हासिल की थी इसमें मुगल सम्राट अकबर भी शामिल था। लेकिन 1556 में मुगलों के खिलाफ लड़ते हुए पानीपत की दूसरी लड़ाई के दौरान हेम चंद्र वीर गति को प्राप्त हो गए थे। कई सम्राटों ने अकबर के शासन के दौरान मुगल साम्राज्य को स्वीकार कर लिया था।  

राजस्थान के जिलों का विवरण

Rajasthan GK- राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 17 मार्च 2023 में एक नई घोषणा की गई है। जिसके अनुसार राजस्थान में 19 नए जिलों का नाम घोषित किया गया है। क्योकि पहले राजस्थान में कुल 33 जिले थे। परन्तु अब राजस्थान में 2023 के बाद कुल 50 जिले हो गए है। और साथ ही राजस्थान में पहले 7 संभाग थे। लेकिन अब राजस्थान में 10 संभाग है। सीधे शब्दो में बोले तो 3 नए संभाग की भी घोषणा हुई है। हम इस आर्टिकल में राजस्थान 2023 में कितने जिले हैं और राजस्थान में कितने  संभाग है, उनके नाम और पूरी सूची के साथ सक्षिप्त विवरण दे रहे है।

email letter

Subscribe to our Newsletter

Sarkari Yojana, Sarkari update at one place

जैसा की हम सभी जानते है राजस्थान में पहले 33 जिले थे लेकिन अब उनकी संख्या बड़ा कर 50 कर दी गई है अगर आप भी जानना चाहते है की नए जिले कोनसे है, तो हमें निचे निम्नांकित किया है।

राजिस्थान के पूर्व जिलों का विवरण

क्र संख्या राजस्थान के पूर्व जिलों के नाम
1.अलवर
2 .अजमेर
3.श्रीगंगानगर जिला
4.धौलपुर जिला
5.बीकानेर जिला
6.चुरु जिला
7.हनुमानगढ़ जिला
8.करौली जिला
9.सवाई माधोपुर जिला
10.सिरोही जिला
11.जैसलमेर जिला
12.पाली जिला
13.दौसा जिला
14.बारां
15.सीकर जिला
16.जयपुर जिला
17.बूंदी जिला
18.झुंझुनू जिला
19.झालावाड़ जिला
20.कोटा जिला
21.डूंगरपुर जिला
22.चित्तौड़गढ़ जिला
23.बाड़मेर जिला
24.जालौर जिला
25.प्रतापगढ़ जिला
26.राजसमंद जिला
27.भीलवाड़ा जिला
28.भरतपुर जिला
29.नागौर जिला
30.जोधपुर जिला
31.टोंक जिला
32.उदयपुर जिला
33.बांसवाड़ा जिला

राजस्थान के नए निर्मित जिलों का वर्णन (Rajasthan GK)

क्र संख्या नवसृजित जिलापहले जिले का हिस्सा था
1.ब्यावरअजमेर
2.केकरी
3.जयपुर दक्षिणजयपुर
4.डूडू
5.जयपुर उत्तर
6.डीगभरतपुर
7.शाहपुराभीलवाड़ा
8.बालोतराबाड़मेर
9.खैरथलअलवर
10.कोटपूतली-बहरोड़जयपुर और अलवर
11.सांचोरजालौर
12.जोधपुर पूर्वजोधपुर
13.जोधपुर पश्चिम
14.फलौदी
15.सलूम्बरउदयपुर
16.डीडवाना-कुचामननागौर
17.गंगापुर सिटीसवाई माधोपुर
18.नीम का थानासीकर
19.अनूपगढ़श्री गंगानगर

राजस्थान के नए संभाग

Rajasthan में पहले 7 संभाग थे जैसे :-

  1. जयपुर
  2. बीकानेर
  3. भरतपुर
  4. कोटा
  5. उदयपुर
  6. जोधपुर
  7. अजमेर

अब इस लिस्ट में 3 और संभाग और जोड़ दिए गए है:-

  1. पाली (Pali)
  2. बाँसवाड़ा (Banswara)
  3. सीकर (Sikar)

प्राचीन सभ्यताएँ एवं पुरातात्विक स्थल Rajasthan GK

प्राचीन सभ्यता और पुरातात्विक स्थल निचे निम्नांकित है :-

राजस्थान की प्रधान सभ्यताएँ :-

क्र. सं.सभ्यताजिलानदी
1.गणेश्वरसीकरकांतली
2.आहड़उदयपुरआयड़ (बेड़च)
3.गिलूण्डराजसमन्दबनास
4.बागोरभीलवाड़ाकोठारी
5.बालाथलउदयपुरबेड़च
6.कालीबंगाहनुमानगढ़सरस्वती (घग्घर)
7.रंगमहलहनुमानगढ़सरस्वती (घग्घर)
8.ओझियानाभीलवाड़ाखारी
9.नोहभरतपुररूपारेल
10.नगरीचित्तौड़गढ़बेड़च
11.जोधपुराजयपुरसाबी
12.सुनारीझुंझुनूंकांतली
13.तिलवाड़ाबाड़मेरलूनी
14.रैढ़टोंकढील
15.गरदड़ाबूँदीछाजा
16.बैराठजयपुरबाणगंगा
17.कोकानीकोटापरवन
18.बल्लू खेड़ाचित्तौड़गंभीरी

राजस्थान के अन्य पुरातात्विक स्थल :-

क्र. सं.पुरातात्विक स्थलजिला
1.कोल माहोलीसवाईमाधोपुर
2.साबणियाबीकानेर
3.एलानाजालौर
4.झाडोलउदयपुर
5.मलाहभरतपुर
6.चीथवाड़ीजयपुर
7.कुराड़ानागौर
8.नन्दलालपुराजयपुर
9.बूढ़ा पुष्करअजमेर
10.पिण्ड-पांडलियाचित्तौड़
11.चक-84श्रीगंगानगर
12.तरखानवालाश्रीगंगानगर
13.नैनवाबूँदी
14.धौली मगराउदयपुर
15.पुंगलबीकानेर
16.किराड़ोतजयपुर
17.सीसोलबूँदी
18.बासमबसईअलवर
19.वरमाणसिरोही
20.बड़ोपलहनुमानगढ़
21.बरोरश्रीगंगानगर
22.एकलसिंहाअजमेर
23.कुण्डा व ओलाजैसलमेर(मध्य पाषाणकालीन)
24.तिपटियाँकोटा
25.डडीकरअलवर
26.डाडाथोराबीकानेर(लघु पाषाणकालीन)
27.जहाजपुरभीलवाड़ा(महाभारत कालीन)
28.दरभरतपुर (पाषाणकालीन)
29.कोटड़ाझालावाड़
30.जायलनागौर(पुरा पाषाणकालीन)
31.खुरड़ीपरबतसर (नागौर)
32.खानपुराझालावाड़
33.चन्द्रावतीझालावाड़
34.पीलीबंगाहनुमानगढ़
35.थेहड़हनुमानगढ़
36.लाछूराभीलवाड़ा
37.आलनीयाकोटा
38.भरनीटोंक
39.मरमी गाँवचित्तौड़गढ़
40.अहेड़ाअजमेर
41.सुखपुराटोंक
42.रेलावनबारां

Rajasthan General Knowledge से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर (Rajasthan GK)

Rajasthan का पुराना नाम क्या था ?

Rajasthan का पुराना नाम राजपुताना था।

राजस्थान में कितने जिले है ?

राजस्थान में पहले 33 जिले थे लईकिन अब वह 17 मार्च 2023 में बड़ा कर 50 कर दिए गए है।

राजस्थान की राजधानी क्या है ?

राजस्थान की राजधानी जयपुर है जयपुर को पिंक सिटी से भी जाना जाता है।

राजस्थान का सूक्ष्म परिचय दीजिये ?

राजस्थान क्षेत्रफल की दृस्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान वीर राजपूतानी राजाओ की भूमि है।

Leave a Comment

Join Telegram