prernaup.in-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक सम्मान और विद्यालयी शिक्षा में सुधार करने के लिए प्रेरणा पोर्टल यूपी को बनाया गया हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे प्रेरणा मिशन का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करना हैं।
यदि कोई व्यक्ति या संस्था अच्छा कार्य करते हैं तो उन्हें सराहना की आवश्यकता होती हैं कि उन्होंने क्या किया हैं।
लेकिन जब बात विद्यालयों, शिक्षकों और छात्रों की होती हैं तो उन्हें ज्यादा प्रशंसा पात्र नहीं समझा जाता हैं। इसी कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई पहल आरम्भ की हैं।
जिसके अंतर्गत सरकार विद्यालयों और शिक्षकों को राज्य पुरस्कार प्रदान करेगी। पुरस्कार के अंतर्गत कुछ धन राशि देने का भी प्रावधान हैं।

प्रेरणा पोर्टल यूपी के उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की बेसिक शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए कई प्रयास किये गए हैं। इसी क्रम में प्रेरणा पोर्टल की शुरुआत की गयी हैं। पोर्टल का मुख्य कार्य बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा (कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए) में सुदृढ़ नीव रखना हैं।
जिससे माध्यमिक और उच्च स्तर की शिक्षा को और ज्यादा बेहतर किया जा सकेगा। इस कार्य को करने के लिए राजकीय विद्यालयों के बच्चों को प्रारंभिक कौशल प्रदान किया जायगा।

Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
यदि लाभार्थी बच्चों की संख्या का अनुमान लगाया जाये तो राज्य के लगभग 1.6 मिलियन बच्चों को प्रेरणा पोर्टल से फायदा होने वाला हैं। तकनीकी को शिक्षा के साथ जोड़ने से बच्चों की पढ़ने, समझने की क्षमता में वृद्धि होगी और तथ्य आधारित गणना करने की क्षमता बढ़ेगी।
प्रेरणा यूपी इन स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन
योजना का नाम | प्रेरणा पोर्टल यूपी |
योजना का आरम्भ | वर्ष 2019 |
लाभार्थी | राज्य के विद्यालयी बच्चे |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
उद्देश्य | प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि |
आधिकारिक वेबसाइट | click here |
प्रेरणा पोर्टल से सम्बंधित बिंदु
- विद्यालय संचालित करने वाली संस्था सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अंतर्गत पंजीकृत व नवीनीकृत
- विद्यालय किसी भी व्यक्ति, व्यक्तियों को समूह अथवा एसोसिएशन को लाभ पहुँचाने के लिए संचालित नहीं किया जायेगा।
- प्रत्येक मान्यता प्राप्त विद्यालय में उसके सुचारु रूप से संचालन के लिए उस विद्यालय के प्रबंधीकरण द्वारा पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे तथा जिन व्यक्तियों में अध्यापन के लिए ऐसे विद्यालयों को मान्यता दी गई हो उसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा वर्णित मानकों के अनुसार पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था की जायगी
- मान्यता प्राप्त विद्यालय में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम या पाठ्य पुस्तकों से भिन्न पाठ्यक्रम में न तो शिक्षा दी जायगी और न ही पाठ्य पुस्तकों का उपयोग किया जायेगा।
प्रेरणा पोर्टल यूपी में शिक्षक पंजीकरण ऑनलाइन
प्रेरणा यूपी इन स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन
- आवेदनकर्ता को सबसे पहले प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://prernaup.in/ को ओपन करना हैं
- वेब साइट की होम मेनू पर “शिक्षक लॉगिन करें” अथवा सबसे दायी ओर “लॉगिन” विकल्प चुने

- नई तब में शिक्षक लॉगिन मेनू प्राप्त होगा
- यहाँ लॉगिन बॉक्स के नीचे प्रेरणा शिक्षक पंजीकरण विकल्प को चुन लें
- पंजीकरण के लिए पूछे जा रहे सभी फ़ील्ड्स को भर दें
- सभी विवरण भरने के बाद कैप्चा कोड को टाइप करें
- अंत में रजिस्ट्रेशन बटन को दबाए
- भविष्य में उपयोग के लिए अपना पंजीकरण ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सुरक्षित नोट करे
प्रेरणा पोर्टल पर विद्यार्थी पंजीकरण कैसे करें
- सबसे पहले प्रेरणा मिशन की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
- वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर दायीं ओर लॉगिन विकल्प को चुन लें।
- आपको स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म दिखेगा।
- आपको फॉर्म में दिख रही सभी जानकारियाँ यूजरनेम, पासवर्ड, कॅप्टच कोड आदि को भरना होगा।
- सभी आवश्यक जानकारियाँ भरने के बाद प्रोसीड बटन क्लिक करना होगा।
प्रेरणा पोर्टल के मुख्य लाभ
- Mission Prerna के द्वारा प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के प्रारंभिक कक्षा के छात्र को लाभान्वित किया जायेगा।
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को मुलभुत शिक्षा प्रदान की जायगी
- सरकार ने पोर्टल की सुविधा को ऑनलाइन ही रखा जिससे अधिक से अधिक नागरिक लाभान्वित हो
- ऑनलाइन होने के कारण इसका प्रयोग घर से ही हो सकेगा, इसके लिए किसी कार्यालय नहीं जाना होगा
- पोर्टल की सहायता से राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि करने की योजना हैं
प्रेरणा पोर्टल यूपी में छात्र कॉर्नर
सरकार द्वारा पोर्टल पर छात्रों के लिए अध्ययन सामग्री एवं अन्य सुविधा रखी हैं। चूँकि पोर्टल का केंद्र बिंदु ये छात्र और इनका शैक्षिक विकास ही हैं। अध्ययन सामग्री डाउनलोड करने के इच्छुक विधार्थी निम्न बिंदुओं को ध्यानपूर्वक फॉलो करके लाभान्वित हो सकते हैं।
- सबसे पहले प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
- वेबसाइट के होम पेज पर “स्टूडेंट कॉर्नर” विकल्प को चुन लें।

- आपको ई पाठशाला, सीखने की सामग्री, और लर्निंग मेटेरियल में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
- यदि आप ई-पाठशाला का विकल्प चुनेगे तो अध्यायों की व्याख्या एवं समाधना पर पहुंचने के लिए कक्षा के विकल्प को चुनना होगा।
- यदि आवेदक पाठ्य सामग्री देखने का इच्छुक हो तो कक्षा के विकल्प को क्लिक करना होगा
- आपको एक नई तब में पेज मिलेगा, इसमें आपको कक्षा के विकल्प को चुनना होगा।
- आपको एक नए पेज पर कक्षा के विकल्प को चुनकर अगले पेज पर दिनांक के अनुसार प्रत्येक दिन की सामग्री दिखाई देगी, आपको रुचिअनुसार विषय के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर सभी लर्निंग सामग्री जैसे – ऑडियो, वीडियो, किताबे, पोस्टर, प्रमाण पत्र आदि दिख रहे होंगे।
- यदि आवेदक लर्निंग मेटेरियल विकल्प को चुनता हैं तप उन्हें अपनी कक्षा, विषय और टॉपिक को सर्च करने के विकल्प को क्लिक करना होगा।
प्रेरणा पोर्टल यूपी पर विवरण सुधार करना
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
- वेबसाइट के होम पेज के ऊपर – दायीं ओर लॉगिन विकल्प को चुन लें
- आपके स्क्रीन पर लॉगिन मेनू प्राप्त होगी, इसमें मांगे जा रहे यूजर नेम, पासवर्ड आदि भर दें
- सही प्रकार से लॉगिन हो जाने पर एडिट स्टूडेंट डिटेल्स के विकल्प को चुने
- आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कक्षा, सत्र, विद्यालय का प्रकार, ज़िला आदि में से उस विकल्प को चुनना होगा जिसे बदल कर सम्पादित करना चाहते हो
- सभी आवश्यक जानकारी डालने के बाद आपको proceed to Update विकल्प को चुनना होगा
प्रेरणा पोर्टल यूपी के अंतर्गत बैंक डाटा अपलोड करना
- सबसे पहले प्रेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको बैंक डाटा अपलोड के विकल्प को चुनना होगा
- आपको अपने सामने लॉगिन पेज दिखाई देगा
- लॉगिन पेज पर कुछ जानकारियाँ यूजर नेम, पासवर्ड, आदि दर्ज़ करना होगा
- अब आपके स्क्रीन में डैशबोर्ड खुल कर आ जायगा, जिसके बाद आपको अपने आवश्यकतानुसार महीनों के अंतराल और धनराशि के विकल्प को चुनकर विवरण डालने होंगे
- अब आवश्यक विकल्प को चुन लें, जिसके अंतर्गत आपने पूछी गई जानकारियाँ सत्र, जिला, विद्यालय, कक्षा आदि को भरकर सर्च के बटन को दबाना होगा
- अब आपको एक्सेल फाइल को डाउनलोड करना, सभी जरुरी विवरण शीट में भर देने हैं।
- एक्सेल शीट को अपलोड करने के बाद प्रोसीड बटन को दबा दें
प्रेरणा पोर्टल यूपी में शिक्षक लॉगिन करना
- सबसे पहले पेरणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ब्राउज़र पर ओपन कर दें
- वेबसाइट के होमपेज पर “TeacherLogin” विकल्प को चुनना होगा
- आपको लॉगिन मेनू पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा
- आपको अपने मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, ओटीपी को सही स्थान पर टाइप करके ओटीपी सत्यापन करना होगा
- ओटीपी सत्यापित होने पर शिक्षक लॉगिन सफलतापूर्वक हो जायगा
प्रेरणा पोर्टल यूपी से सम्बंधित कुछ प्रश्न
बेसिक शिक्षा विभाग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2019 में शुरू किया गया पोर्टल हैं। सरकार ने छात्र शिक्षा के सर्वांगीण विस्तार के लिए स्कूल के कम से कम 80 प्रतिशत छात्रों को सुरक्षित करना हैं।
आप अपने स्मार्टफोन पर ऍप स्टोर से “प्रेरणा उत्तर प्रदेश” को खोजे। आपको यूपी सरकार का आधिकारिक ऍप दिखेगा, इसको डाउनलोड कर लें।
वर्तमान समय में लगभग 1,00,000 छुट्टियों के आवेदन देखे गए हैं। और लगभग 1,00,000 शिक्षकों को ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए भेजा गया हैं। एक स्थान जो पहले से भ्रष्टाचार से पीड़ित था, आप ऑनलाइन लगभग 5,75,000 लाख शिक्षकों का रिकार्ड हैं। इसके अतिरिक्त छात्र मूल्यांकन परीक्षा 1 और 2 ऑनलाइन आयोजित करके छात्रों के ज्ञान परिणामों पर ध्यान केंद्रित किया हैं। इन परीक्षाओं में अनुतीर्ण होने वाले छात्रों को विशेष कक्षा ली जायगी।
प्रेरणा पोर्टल यूपी से सम्बंधित किसी भी अन्य प्रकार की शंका के समाधान के लिए 18001800666 नंबर पर संपर्क करें। यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का ईमेल भेजना चाहता हैं तो [email protected] पर भेज सकता हैं।
(प्रेरणा पोर्टल पर आ रही किसी भी समस्या के लिए आप यहाँ दी गयी लिंक crm.upmdm.in पर क्लिक करके अपनी समस्या को दर्ज कर सकते है) इसके लिए आपको sign in में user type को सेलेक्ट करके और अपना नंबर दर्ज करना होगा जिसके बाद ओटीपी को वेरिफाई करके आप पोर्टल में होने वाली समस्या को दर्ज कर समस्या का हल प्राप्त कर सकते है।