प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना – 2023 | PM Mudra Loan Online Apply | PMMY Application Form Download

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2015 में की गयी। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के माध्यम से देश के नागरिकों को, SME और MSME हेतु ऋण प्रदान किया जायेगा। (PMMY) लाभार्थियों को उनकी श्रेणी के अनुसार ऋण प्रदान किया जाता है। अधिकतम रूप में इस योजना के अंतर्गत अपना कारोबार शुरू करने के लिए लाभार्थियों को 10 लाख रूपये तक का ऋण PM Mudra Loan के तहत प्रदान किया जायेगा। साथ ही उन सभी उद्यमियों को भी अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए Pradhan Mantri Loan Yojana 2023 के द्वारा ऋण प्रदान किया जायेगा जिनके द्वारा पहले से ही अपना व्यवसाय शुरू किया गया है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना – 2023 | PM Mudra Loan Online Apply | PMMY Application Form Download
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना – 2023 | PM Mudra Loan Online Apply | PMMY Application Form Download

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना – 2023 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को साझा करने जा रहे है और साथ में आपको बताएंगे की प्रधानमंत्री बिजनेस लोन और प्रधान मंत्री महिला लोन कैसे मिलेगा ? अतः PM Mudra Loan | Benefit, Eligibility, Online Apply | PMMY Application Form Download | से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Contents hide

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan Yojana)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023MUDRA का पूरा नाम माइक्रो यूनिट्स डिवेलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी है। यह एक लोन स्कीम भारत सरकार की एक पहल है जो व्यक्तियों सूक्ष्म एवं लघु उद्योग स्थापित करने के लिए प्रदान किया जाता है। PMMY के जरिये तीन प्रकार का ऋण व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है ,जिसकों सभी नागरिक अपनी श्रेणी एवं आवश्यकता अनुसार प्राप्त करने में सहायक हो सकते है। PM Mudra Loan लेने के लिए लाभार्थियों को लोन संस्थान बैंकों में किसी भी प्रकार की कोई सिक्योरटी जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

यदि आपके द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त किया जाता है तो आप इस लोन का भुगतान 5 साल तक कर सकते है। यानी की ऋण भुगतान करने के लिए आपको 5 वर्ष का समय दिया गया है। जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष से अधिक है एवं वह अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो व्यवसाय शुरू करने के लिए आप अपनी श्रेणी के अनुसार योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त कर सकते है। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा मुद्रा लोन योजना चलाई जा रही है।

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
PM Mudra Yojana | Pradhan Mantri Mudra Loan
वर्ष 2023
योजना शुरू की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
योजना शुरू करने का वर्ष 8 अप्रैल 2015
योजना के अंतर्गत दी जाने वाली ऋण राशि 50 हजार रूपये से 10 लाख रूपये
प्रोसेसिंग फ़ीस शून्य या मंज़ूर हुई लोन राशि की 0.50%,
बैंक/ लोन संस्थान पर निर्भर करती है
लाभार्थीदेश के लोग
मुद्रा योजना के प्रकारशिशु, किशोर और तरुण
उद्देश्यलोन प्रदान करना
भुगतान करने की अवधि 12 माह से 5 वर्ष
लाभ स्वरोजगार को बढ़ावा
ऑफिसियल वेबसाइटmudra.org.in
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 

Udyogini Scheme Application Form Pdf

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य

PMMY का मुख्य उद्देश्य है स्वरोजगार को बढ़ावा देना। आमतौर पर आपने देखा होगा की हमारे देश में कई सारे नागरिक ऐसे है जो अपना व्यवसाय तो शुरू करना चाहते है लेकिन व्यवसाय शुरू करने के लिए उनके पास किसी भी प्रकार की कोई वित्तीय राशि उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इन सभी उद्यमियों की समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्र सरकार लेकर आयी है पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana)। इस योजना के अंतर्गत अब अपना छोटा कारोबार शुरू करने के लिए सरकार के द्वारा व्यक्तियों को ऋण प्रदान किया जायेगा। केंद्र सरकार की यह योजना लाभार्थियों को आसान तरीके से ऋण उपलब्ध करवाने में मदद करती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना – 2022
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

जैसे की आप सभी लोग जानते है की बैंकों से ऋण प्राप्त करने में नागरिकों को कई प्रकार की फोर्मिलिटिस को पूरा करना होता है। लेकिन पीएमएमवाई के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान एवं बेहतर बनाया गया है। इस योजना के अंतर्गत शिशु ,किशोर एवं तरुण श्रेणी के अनुसार बैंक संस्थाओं से ऋण की प्राप्ति की जा सकती है। उन सभी व्यक्तियों को भी योजना के अंतर्गत अपना कारोबार शुरू करने का अवसर मिलेगा जो अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार अपना व्यवसाय शुरू काने में असमर्थ थे।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के प्रकार (Types of PM Mudra Loan)

केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत तीन श्रेणियों में योजना को विभाजित किया गया है। अब लाभार्थी अपनी आवश्यकता के अनुसार श्रेणी के आधार पर ऋण की प्राप्ति कर सकते है। mudra loan के प्रकार कुछ इस प्रकार से निम्नवत है।

  • शिशु लोन:  केंद्र सरकार के द्वारा इस श्रेणी के अंतर्गत व्यक्तियों को केवल 50 हजार रूपये तक का ऋण आवंटित किया जायेगा।
    • यह लेवल उन उद्यमियों के लिए है जो या तो अपने प्राइमरी लेवल पर हैं या जिन्हें अपने बिजनेस शुरू करने के लिए कम पैसो की आवश्यकता है।
  • किशोर लोन:  के अंतर्गत 50 हजार रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक ऋण आवंटित किया जायेगा।
    • इस श्रेणी में ऐसे व्यवसायी आयेंगे जो या तो अपना व्यवसाय पहले से ही स्टार्ट कर चुके हैं और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त धन चाहते हैं।
  • तरुण लोन: इस श्रेणी के आधार पर व्यक्ति अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रूपये का ऋण प्राप्त कर सकते है।
    • यदि एक व्यवसायी अपेक्षित पात्रता की शर्तों को पूरा करता है, वह 10 लाख तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकेगा। स्टार्ट अप ऋण के आवेदन के लिए यह उद्यमी के लिए उच्चतम राशि होगी।

महिलाओं को मुद्रा लोन कैसे मिलेगा? (प्रधान मंत्री महिला लोन योजना)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत महिलाओं को भी अपना उद्यम स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। महिला उद्यमियों को योजना के अंतर्गत कम ब्याज दरों में कोलैटरल- फ्री बिज़नेस लोन प्रदान किया जायेगा। इसके लिए बैंक, एनबीएफसी और माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (MFI) महिला उद्यमियों को यह सुविधा प्रदान करेगा। अधिकतम रूप में महिला उद्यमियों को mudra loan के अंतर्गत 10 लाख रूपये की ऋण राशि 5 वर्ष की अवधि के लिए प्रदान की जाती है। सरकार के द्वारा महिला उद्यमियों के लिए भी वही शर्ते लागू की गयी जो अन्य उद्यमों के लिए आवश्यक है। महिला उद्यमियों के लिए मंजूर की गयी लोन राशि पर बहुत कम या जीरो प्रोसेसिंग फीस ली जाती है।

पीएमएमवाई (PMMY) के लाभार्थी

PMMY के अंतर्गत नीचे दिए निम्नलिखित लाभार्थियों को ऋण प्राप्त करने हेतु लाभ प्रदान किया जायेगा। यानि की नीचे दिए गए सभी लाभार्थी लोन लेने के लिए योजना में आवेदन कर सकते है।

  • सोल प्रोपराइटर
  • सर्विस सेक्टर की कंपनियां
  • पार्टनरशिप
  • माइक्रो उद्योग
  • ट्रकों के मालिक
  • मरम्मत की दुकानें
  • खाने से संबंधित व्यापार
  • माइक्रो  मेनूफैक्चरिंग फॉर्म
  • विक्रेता

PM Mudra Loan Business (प्रधानमंत्री बिजनेस लोन)

पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत उद्यमी का नीचे दिए गए किसी एक व्यवसाय को शुरू करना होगा। जिसके लिए उन्हें ऋण प्रदान किया जायेगा।

  • लघु विनिर्माण उद्यम (Small Manufacturing Enterprises)
  • दुकानदार (shopkeeper)
  • फल एवं सब्जी विक्रेता (fruit and vegetable seller)
  • कारीगर/ शिल्पी (Artisan / Craftsman)
  • ”कृषि से जुड़ी गतिविधियां’,
    • अर्थात मत्स्य पालन
    • मधुमक्खी पालन
    • मुर्गी पालन,
    • पशुधन पालन
    • वर्गीकरण
    • छंटाई
    • कृषि उद्योग एकत्रीकरण
    • डेयरी, मत्स्य पालन
    • कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र
    • खाद्य और कृषि प्रसंस्करण इत्यादि (कृषि ऋण, भू सुधार जैसे कि नहर, सिंचाई और कुएं इत्यादि को छोडकर)

पीपीएफ अकाउंट से लोन कैसे प्राप्त करें?

PMMY मुद्रा कार्ड

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लाभार्थी नागरिकों को एक विशेष प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है। इस सुविधा के अनुसार वह मुद्रा लोन लेने के लिए Mudra Card को प्राप्त कर सकते है। इस कार्ड का उपयोग लाभार्थी नागरिक एटीएम डेबिट कार्ड के जैसे कर सकते है। लाभार्थी नागरिकों को मुद्रा कार्ड प्रदान करने के साथ-साथ कार्ड का उपयोग करने के लिए एक पासवर्ड प्रदान किया जायेगा जो मुख्य रूप से गोपनीय होगा। इस कार्ड के जरिये अब व्यवसाय में होने वाले खर्च के लिए अपनी जरूरत के हिसाब से लाभार्थी एटीएम से पैसे निकाल सकते है।

व्यपार से संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा मुद्रा कार्ड को जारी किया गया है। ताकि जरूरत के समय में लाभार्थियों को वित्तीय लेनदेन से संबंधी किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लाभ

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत उन सभी नागरिकों को अपना व्यवसाय शुरू करने का अवसर मिलेगा जो अपना खुद का छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण व्यवसाय शुरू करने में असमर्थ है।
  • पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत देश में लोग स्वरोजगार की ओर बढ़ेंगे। छोटे-छोटे उद्यम स्थापित होने से स्वरोजगार के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
  • टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के रूप में योजना का उपयोग किया जा सकता है।
  • नागरिक PMMY के अंतर्गत आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेगा।
  • नॉन- फार्म एंटरप्राइज़े, यानी स्मॉल या माइक्रो फर्म मुद्रा लोन को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत प्राप्त किया जा सकता है।
  • बिना गारंटी के योजना के अंतर्गत नागरिकों को PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत ऋण दिया जायेगा। इसके लिए नागरिकों किसी भी प्रकार की कोई सिक्योरिटी जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
  • mudra loan के अंतर्गत ऋण लेने के लिए आवेदक व्यक्ति से किसी भी प्रकार का कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जायेगा।
  • ऋण भुगतान करने की अवधि को आगे 5 वर्षो तक बढ़ाया जा सकता है। यानी की भुगतान करने के लिए लाभार्थियों को 5 वर्ष का समय दिया जायेगा।
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कारोबारी जरूरत के समय में होने वाले खर्च के लिए मुद्रा कार्ड की सुविधा भी प्रदान की गयी है। ताकि लाभार्थी नागरिक इसका उपयोग कर एटीएम से पैसे निकाल सके।
  • कारोबारियों को उद्यम स्थापित करने के लिए यह योजना एक महत्वपूर्ण स्किम है।
  • एससी /एसटी/अल्पसंख्यक वर्ग के लोग विशेष ब्याज दरों पर mudra loan प्राप्त कर सकते हैं।
  • महिला उद्यमियों को mudra loan के अंतर्गत निर्धारित किये गए ब्याज दरों में विशेष रूप से छूट प्रदान की जाएगी।
  • आप अपनी सुविधा के अनुसार योजना में शामिल किसी भी बैंक के द्वारा यह ऋण प्राप्त कर सकते है।

महत्वपूर्ण

  • 2% ब्याज सबवेंशन स्कीम (आईएसएस) शिशु ऋण के तहत दावों को जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है। सभी एमएलआई जिन्हें अपने दावों का भुगतान प्राप्त हुआ है और उनके अंत से कोई और दावा प्रस्तावित नहीं है, से अनुरोध है कि वे जमा करें सुलह प्रमाण पत्र और अनुलग्नक (प्रारूप के अनुसार) जल्द से जल्द।

ऋण देने के लिए पीएम मुद्रा लोन योजना में शामिल बैंकों की सूची

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए निम्नलिखित बैंको के माध्यम से नागरिक अपने व्यवसाय की स्थापना हेतु ऋण लेने के लिए आवेदन कर सकते है। बैंकों की सूची इस प्रकार से निम्नवत है।

क्र संख्या ऋण देने वाले बैंको के नाम
1आंध्र बैंक
2इलाहाबाद बैंक
3कॉरपोरेशन बैंक
4पंजाब एंड सिंध बैंक
5सिंडिकेट बैंक
6बैंक ऑफ महाराष्ट्र
7देना बैंक
8पंजाब नेशनल बैंक
9यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
10स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
11कर्नाटक बैंक
12आईडीबीआई बैंक
13j&k बैंक
14आईसीआईसीआई बैंक
15बैंक ऑफ इंडिया
16तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
17एक्सिस बैंक
18इंडियन बैंक
19केनरा बैंक
20यूको बैंक
21फेडरल बैंक
22एचडीएफसी बैंक
23ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
24कोटक महिंद्रा बैंक
25सरस्वत बैंक
26बैंक ऑफ़ बरोदा
27इंडियन ओवरसीज बैंक
28सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

PMMY हेतु पात्रता

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेतु पात्रता कुछ इस प्रकार से निर्धारित किया गया है।

  • केवल वही व्यक्ति PMMY हेतु आवेदन कर सकते है जो अपना उद्यम स्थापित करना चाहते है या फिर जिनके द्वारा व्यवसाय शुरू किया गया है।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • 50 हजार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक के ऋण लेने के लिए उद्यमी ऋण लेने के लिए योजना में आवेदन कर सकते है।
  • मुद्रा (शिशु) – के अंतर्गत केवल 50,000 रुपये तक के ऋण के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • मुद्रा (किशोर) श्रेणी के अंतर्गत 50,000 से ऊपर 5,00,000 रूपये तक की ऋण राशि के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • मुद्रा (तरुण) –500,000 से ऊपर 10,00,000 रूपये तक के ऋण के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास सभी प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए जिससे वह ऋण लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

पीएमएमवाई आवेदन हेतु दस्तावेज

  • आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड
  • स्थायी पते से संबंधित विवरण
  • पैन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बिजनेस से संबंधी प्रमाण पत्र एवं स्थापना प्रमाण पत्र
  • पिछले तीन वर्षों की बैलेंस शीट का विवरण
  • आवेदक व्यक्ति की पासपोर्ट साइज फोटो
  • Income Tax Returns और Self tax Returns
  • लोन लेने  वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी भी बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

पीएम लोन मुद्रा योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित जानकारी को नीचे साझा किया गया है।

  • Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme Online Application Form भरने के लिए www.udyamimitra.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में Mudra Loans के ऑप्शन में apply now के विकल्प में क्लिक करें। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन आवेदन
  • इसके बाद अगले पेज में आपको New Registration फॉर्म प्राप्त होगा।
  • यहाँ आपको New Entrepreneur ,Existing Entrepreneur ,Self Employed Professional के तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  • अपना पंजीकरण करने के लिए दिए गए इन तीन विकल्प में से अपनी कैटिगिरी का चयन करें।
  • इसके बाद फॉर्म में दी गयी जानकारी को दर्ज करें जैसे-Name of Applicant ,email ,mobile number .
  • सभी जानकारी भरने के बाद generate otp के विकल्प में क्लिक करें। पीएम मुद्रा लोन योजना
  • अब मोबाइल में प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरिफाई करें।
  • इसके बाद आपको आवेदन करने के लिए फॉर्म प्राप्त होगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण विवरणों को दर्ज करें ,और फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड करके फॉर्म को सबमिट करें।
  • इस तरह से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Aadhar Card se Loan | आधार कार्ड से लोन कैसे ले?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा में विजिट करें।
  • बैंक शाखा में विजिट करने के पश्चात ऋण लेने के लिए बैंक अधिकारी से संपर्क करें।
  • इसके बाद आवेदन करने के लिए ऋण आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को भरें।
  • इसके अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ सलग्न करें।
  • और आवेदन पत्र को बैंक शाखा में जमा कराएं।
  • आवेदन पत्र की जांच सफल होने के बाद आपको ऋण राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस तरह से आप mudra loan ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

State Toll Free Numbers for PMMY

पीएम मुद्रा लोन योजना से संबंधित राज्यवार हेल्पलाइन नंबर को नीचे सूची में दिया गया है। नागरिक अपने राज्य के नाम के आगे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है।

S.NO Name of the State/U.TToll Free NO
1ANDAMAN & NICOBAR ISLANDS 18003454545
2ANDHRA PRADESH 18004251525
3 ARUNACHAL PRADESH18003453988
4ASSAM 18003453988
5 BIHAR 18003456195
6CHANDIGARH 18001804383
7 JAMMU & KASHMIR 18001807087
8JHARKHAND 1800 3456 576
9KERALA 180042511222
10MADHYA PRADESH 18002334035
12LAKSHADWEEP 0484-2369090
13KARNATAKA 180042597777
14 HIMACHAL PRADESH 18001802222
15 HARYANA 18001802222
16GUJARAT 18002338944
17 GOA 18002333202
18DAMAN & DIU 18002338944
19DADRA & NAGAR HAVELI 18002338944
20MAHARASHTRA 18001022636
21CHHATTISGARH 18002334358
22 MANIPUR 18003453988
23 MEGHALAYA 18003453988
24MIZORAM 18003453988
25NAGALAND 18003453988
26NCT OF DELHI 18001800124
27 RAJASTHAN 18001806546
28SIKKIM 18003453988
29TRIPURA 18003453344
30UTTAR PRADESH 18001027788
31UTTARAKHAND 18001804167
32TELANGANA 18004258933
33NAGALAND 18003453988
34ORISSA 18003456551
35 PUDUCHERRY 18004250016
36PUNJAB 18001802222
37TAMIL NADU 18004251646
38UTTARAKHAND 18001804167
39WEST BENGAL 18003453344
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM Mudra Loan) से संबंधित (FAQ)

पीएम मुद्रा लोन योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक लोन स्कीम है जो भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी है। इस स्कीम के जरिये व्यक्तियों, SME और MSME को लोन प्रदान किया जाता है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत कितनी ऋण राशि प्राप्त की जा सकती है ?

50 हजार रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक की ऋण राशि को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत प्राप्त किया जा सकता है।

क्या श्रेणी के अनुसार पीएमएमवाई के तहत ऋण राशि प्रदान की जाती है ?

जी हाँ केंद्र सरकार के द्वारा पीएमएमवाई के अंतर्गत ऋण राशि देने की प्रक्रिया को अलग -अलग भागों में विभाजित किया गया है। नागरिक अपनी जरूरत के आधार पर ही श्रेणी के अनुसार ऋण लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

PMMY तरुण श्रेणी में कितनी ऋण राशि के लिए आवेदन किया जा सकता है ?

PMMY तरुण श्रेणी में आवेदक व्यक्ति 10 लाख रूपये की ऋण राशि लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

प्रधानमंत्री ऋण योजना के क्या लाभ है ?

प्रधानमंत्री ऋण योजना के अंतर्गत उद्यम स्थापित करने वाले नागरिकों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा। जिन नागरिकों के पास अपना व्यवसाय शुरू करने हेतु एवं अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए धन नहीं वह इस योजना में आवेदन कर ऋण राशि की प्राप्ति सरलता से कर सकते है।

PMMY की फुल फॉर्म क्या है ?

PMMY की फुल फॉर्म Pradhan Mantri MUDRA Yojana ( प्रधान मंत्री मुद्रा योजना) है।

हमारे इस लेख में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को विस्तार रूप में साझा किया गया है। यदि आपको इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की सेवा का लाभ प्राप्त करने में कोई समस्या हो रही है तो आप निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्याओं के समाधान को प्राप्त कर सकते है।

National Toll Free Number
1800 180 1111
1800 11 0001

Leave a Comment