PMJAY CSC: Registration, Login, | Download Ayushman Card Mera PMJAY

केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के लिए PMJAY CSC स्मार्ट कार्ड को लॉन्च किया गया है।

इस कार्ड की मदद से अब लाभार्थी योजना में शामिल किये गए अस्पतालों के माध्यम से 5 लाख रूपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते है। भारत देश में अधिकतर लोग ऐसे है जो अपना जीवन गरीबी रेखा से नीचे व्यतीत कर रहे है।

ऐसे में यह परिवार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण महंगी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकृत परिवार अब निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

PMJAY CSC: Registration, Login, | Download Ayushman Card Mera PMJAY
PMJAY CSC: Registration, Login, | Download Ayushman Card Mera PMJAY

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Mera PMJAY से संबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः इस योजना से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

PMJAY CSC Registration (Mera PMJAY)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गयी। इस योजना को अब सम्पूर्ण देश भर में आयुष्मान भारत योजना के नाम से जाना जाता है।

इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा देश के 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु कवर किया जायेगा। देशभर में इस योजना का लाभ लोग बड़ी संख्या में उठा रहे है।

केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना हेतु PMJAY CSC Smart Card आवेदन करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को एक पोर्टल दिया गया है।

अब नागरिक सीएससी केंद्रों में जाकर पीएमजेएवाई सीएससी स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। वह सभी परिवार योजना के तहत कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है जिनके द्वारा अभी तक पंजीकरण नहीं कराया गया है।

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का निशुल्क लाभ लेने के यह एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका लाभ अब सभी पात्र परिवार उठा सकते है।

PMJAY CSC: Registration

केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को देश के सबसे बड़े पैमाने पर लागू किया गया है। PMJAY आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने में अपना एक विशेष योगदान प्रदान करेगा।

यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (UHC) के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए भारत सरकार की एक मुख्य योजना “आयुष्मान भारत” का प्रक्षेपण राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के अंतर्गत recommended किया गया।

सरकार के द्वारा यह पहल सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) और इसकी अंडरलाइन प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए तैयार की गयी है, इसका मुख्य उद्देश्य यही है की कोई भी पीछे ना छूटे।

AB-PMJAY स्वास्थ्य सेवा वितरण के क्षेत्रीय और विभाजित पहुंच से हट कर एक व्यापक और अपेक्षित स्वास्थ्य सेवा की ओर बढ़ने का प्रयास है।

केंद्र सरकार की इस स्कीम का उद्देश्य प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा प्रणाली (Prevention, Promotion and Ambulatory Care) को इन्क्लूसिव रूप से सम्बोधित करना है।

यह मानास्पद सेवाओं की ओर एक बड़ा कदम है। इसमें दो अंतर-संबंधित घटक शामिल हैं, जो निमलिखित हैं।

  • स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र (HWC’s)
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जय)

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है ? (Mera PMJAY)

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana आयुष्मान भारत के तहत दूसरा घटक है जिसे लोग PMJAY के नाम से भी जानते है। केंद्र सरकार के द्वारा यह योजना वर्ष 2018 में 23 सितंबर को शुरू की गयी थी।

इस योजना का आरंभ रांची, झारखंड से किया गया। पीएमजेएवाई दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जिसका मुख्य लक्ष्य प्रति परिवार को प्रत्येक वर्ष के आधार पर 5 लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाना है।

इस योजना के अंतर्गत माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं हेतु 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब एवं वंचित परिवारों स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी।

यह भारतीय आबादी का लगभग 40 प्रतिशत भाग है जो केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना में शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (SECC 2011) के आधार पर लाभार्थियों को प्रदान किया जायेगा। यानी की यह पूर्ण रूप से व्यवसायिक मापदंडो पर आधारित है।

पहले PMJAY को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (NHPS) के नाम से जाना जाता था ,बाद में फिर इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना (RSBY) में किया गया।

इसका प्रमोचन वर्ष 2008 में हुआ था ,फिर बाद में सरकार के द्वारा इसे पीएमजेएवाई में बदल दिया गया। इस योजना में उन सभी किया गया जो पहले से ही RSBY में शामिल थे, लेकिन SECC 2011 के डेटाबेस में मौजूद नहीं थे।

यह एक सरकार के द्वारा वित्त पोषित योजना है जिसकी कार्यान्वयन की लागत केंद्र और राज्य सरकारों के मध्य में विभाजित की गयी है।

PMJAY CSC विवरण

आर्टिकल का नामपीएमजेएवाई सीएससी
स्कीम लॉन्च की गयीभारत सरकार
वर्ष2023
लाभार्थीदेश के सभी गरीब तबके के नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन ऑफलाइन
उद्देश्यसभी जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा
लाभ5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज
श्रेणीकेंद्र सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइटclick here

PMJAY CSC पंजीकरण के लाभ

  • PMJAY केंद्र सरकार के द्वारा लागू की गयी एक सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम है।
  • लाभार्थी नागरिकों को पीएमजेएवाई सीएससी पंजीकरण के बाद नागरिकों को 5 लाख तक का कवरेज मिलता है।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी नागरिक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते है।
  • केंद्र सरकार के द्वारा csc pmjay का लाभ प्रदान करने हेतु देश के 10.74 करोड़ से अधिक पात्र परिवारों को योजना के अंतर्गत कवर किया जायेगा।
  • आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 3 दिन पहले से लेकर अगले 15 दिनों तक का लगभग सभी खर्च कवर किये जाते है।
  • प्रतिवर्ष के आधार पर csc pmjay में पंजीकृत हुए सभी परिवार गोल्डन कार्ड के जरिये निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
  • AB-PMJAY के अंतर्गत परिवार का कोई भी सदस्य इसका लाभ उठा सकते है। सरकार के द्वारा इसमें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु उम्र लिंग की कोई प्रतिबद्धता निर्धारित नहीं की गयी है।
  • सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करने हेतु इसमें निजी एवं सरकारी दोनों अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। अब सूचीबद्ध अस्पतालों में लाभार्थी स्वास्थ्य सेवाओं को मुफ्त प्राप्त कर सकते है।
  • केंद्र सरकार के द्वारा PMJAY CSC में दवाई, फीस, सर्जन शुल्क, ओटी ICU शुल्क इत्यादि सेवाएं शामिल की गयी है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले परिवार भी इसका लाभ उठा सकते है।
  • Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana अस्पताल में 15 दिन तक पुरे इलाज के बाद पेशेंट की हर तरह की देखभाल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

PMJAY CSC Registration ऐसे करें

यदि आप पीएम आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। PMJAY CSC Registration से संबंधित जानकारी को नीचे साझा किया गया है।

  • पीएमजेएवाई सीएससी पंजीकरण करने के लिए अपने नजदीकी CSC केंद्र में जाएँ।
  • आप अपनी पात्रता की जांच के लिए भी सीएससी संचालक से सम्पर्क कर सकते है।
  • यदि आप पात्रता सूची में शामिल है तो कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से PMJAY CSC Registration करवा सकते है।
  • आवेदक के परिवार के सदस्यों की कुल संख्या ,सभी सदस्यों हेतु अपना PMJAY CSC स्मार्ट कार्ड होना अनिवार्य है।
  • इसी कार्ड के तहत वह सूचीबद्ध अस्पतालों से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
  • PMJAY पात्रता सूची में शामिल होने से CSC ऑपरेटर के तहत प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत आपका पंजीकरण किया जायेगा।
  • PMJAY CSC के पोर्टल पर आपके पंजीकरण करने के कुछ दिनों के अंदर आपका विवरण स्वीकार या अस्वीकार किया जायेगा।
  • पंजीकरण करने के बाद आपको 7 दिन बाद कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा।
  • यदि आपका रजिस्ट्रेशन स्वीकार किया जाता है तो ऐसी स्थिति में सीएससी संचालक के द्वारा आपके आपका PMJAY CSC Smart Card प्रिंट करके आपको प्रदान किया जायेगा।
  • इस कार्ड के लिए आपको मात्र 30 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इस तरह से आप PMJAY CSC Registrtaion की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

पीएमजेएवाई सीएससी लॉगिन प्रक्रिया

  • PMJAY CSC Login हेतु आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में लॉगिन करने हेतु BIS – Login हेतु दी गयी जानकारी को दर्ज करें।
PMJAY CSC: Registration
  • जैसे -मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड।
  • इसके बाद validate के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस तरह से PMJAY CSC Login करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Download Ayushman Card

यदि आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए bis.pmjay.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में Download Ayushman Card के विकल्प में क्लिक करें।
  • इसके बाद अगले पेज में कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिए गए ऑप्शन को सलेक्ट करें। आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड
  • इसके बाद स्कीम,स्टेट , Aadhaar Number / Virtual ID आदि दर्ज करें।
  • अब दिए गए विकल्प में टिक करके generate otp के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर में प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरिफाई करें
  • अब आप अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।
  • इस तरह से आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Mera PMJAY Check Online

  • मेरा पीएमजेएवाई ऑनलाइन चेक करने के लिए bis.pmjay.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • यहाँ आपको लॉगिन विकल्प में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करके generate ओटीपी के विकल्प में क्लिक करें। आयुष्मान भारत योजना
  • पंजीकृत मोबाइल में प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरिफाई करें।
  • इसके बाद अगले पेज में अपने स्टेट का नाम सेलेक्ट करें।
  • अब आपको सर्च कैटेगिरी का चयन करना होगा।
  • यदि आप सर्च कैटेगिरी में मोबाइल नंबर का चयन करते है तो आप अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करके खोजे के विकल्प में क्लिक कर सकते है।
  • अब आपके स्क्रीन में Mera PMJAY से संबंधित सभी विवरण मौजूद होगा।
  • इस तरह से मेरा पीएमजेएवाई ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

PMJAY CSC से संबंधित प्रश्न उत्तर

पीएमजेएवाई सीएससी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को कैसे पूरा कर सकते है ?

लाभार्थी नागरिक पीएमजेएवाई सीएससी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (csc) में जाकर पूरा कर सकते है।

क्या आयुष्मान कार्ड को लाभार्थी नागरिक ऑनलाइन प्रक्रिया के अंतर्गत डाउनलोड कर सकते है ?

जी हाँ लाभार्थियों के लिए Beneficiary Identification System (BIS) पोर्टल में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित सभी सेवाओं को उपलब्ध किया गया है। अब नागरिक इस पोर्टल की मदद से अपने आयुष्मान कार्ड को घर बैठे डाउनलोड कर सकते है।

PMJAY के क्या लाभ है ?

पीएमजेएवाई के कई लाभ है जो लाभार्थी परिवारों को सरकार के द्वारा प्रदान किये जाते है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा योजना की सूची में शामिल परिवारों को प्रतिवर्ष के आधार पर 5 लाख रूपये तक का बीमा कवर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत कब की गयी ?

केंद्र सरकार के द्वारा 23 सितंबर 2018 में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की गयी।

pmjay के अंतर्गत निशुल्क रूप में कितना स्वास्थ्य बीमा कवर किया जायेगा ?

निशुल्क रूप में csc pmjay के अंतर्गत वार्षिक आधार पर ५ लाख रूपये तक का निशुल्क स्वास्थ्य सेवा कवर की जाएगी।

Leave a Comment