पीएम मोदी रोजगार मेला। PM Modi Rozgar Mela, 22 अक्टूबर को रोजगार मेला का शुभारंभ

पीएम मोदी रोजगार मेला– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के युवाओं को रोजगार देने हेतु एक महत्वपूर्ण ऐलान किया गया है। 22 अक्टूबर 2022 को नरेंद्र मोदी वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सुबह 11 बजे Rozgar Mela Yojana का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना के अंतर्गत फेज के तहत लाभार्थी युवाओं को अपॉइंटमेंट लैटर प्रदान किया जायेगा। प्रथम चरण में 75 हजार कैंडिडेट को अपॉइंटमेंट लैटर प्राप्त होगा। केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत देश के 10 लाख युवाओं को सरकारी जॉब प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

पीएम मोदी रोजगार मेला PM Modi Rozgar Mela
पीएम मोदी रोजगार मेला PM Modi Rozgar Mela

पीएम मोदी रोजगार मेला योजना (PM Modi Rozgar Mela)

PM Modi Rozgar Mela– को लेकर मोदी जी ने 14 जून 2022 को ट्वीट कर यह जानकारी साझा की थी की वर्ष 2023 तक केंद्र सरकार अपने विभिन्न विभागों में 10 लाख लोगो को रोजगार प्रदान करेगी। रोजगार मेला योजना के अंतर्गत केंद्र के 38 डिपार्टमेंट में 10 लाख भर्ती की जाएगी। Rozgar Mela को लेकर मोदी जी ने यह निर्णय स्वयं विभागों और मंत्रालयों में ह्यूमन रिसोर्स के स्टेटस की समीक्षा करने के बाद लिया है।

नागरिकों का कल्याण करने एवं देश के युवा नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में पीएम मोदी की प्रतिज्ञा को पूरा करने की राह में यह एक विशेष कदम होगा। सभी मिनस्ट्री और विभाग मिशन मोड में पीएम मोदी जी के निर्देश पर कई विभागों में रिक्त पदों को भरने की दिशा में कार्य कर रहे है।

https://twitter.com/ANI/status/1583013252409090049?s=20&t=bX0RItFcAGHvXrsbeBP_ZQ

PM Modi Yojana 2022

रोजगार मेला योजना के तहत केंद्र के 38 मंत्रालयों और संबद्ध विभागों में मिलेंगी नौकरियां

38 विभागों में शामिल होंगे ये कर्मचारी

PM Modi Rozgar Mela का शुभारंभ होते ही 22 अक्टूबर को जिन कर्मचारियों को अपॉइंटमेंट लैटर मिलेगा उन्हें भारत सरकार के 38 मंत्रालय और विभागों में नियुक्त किया जायेगा। कैंडिडेट Group – A, Group – B (Gazetted), Group – B (Non-Gazetted) और Group – C के पदों पर भर्ती प्राप्त करेंगे। इस योजना के अंतर्गत कैंडिडेट को इन पदों पर नियुक्त किया जायेगा जिसमें शामिल है।

  • केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक (central armed forces personnel)
  • उप निरीक्षक (sub-Inspector)
  • कांस्टेबल (constable)
  • एलडीसी (LDC)
  • स्टेनो (steno)
  • पीए (PA)
  • आयकर निरीक्षक (income tax inspector)
  • एमटीएस आदि।

मिशन मोड़ में यह भर्ती मंत्रालय और विभागों द्वारा या तो स्वयं या यूपीएससी ,एसएससी ,रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के तहत की जाएगी। तुरंत भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस को काफी सरल और टैक्नीकली कोम्पेंटेंट बनाया गया है।

email letter

Subscribe to our Newsletter

Sarkari Yojana, Sarkari update at one place

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना

पीएम मोदी रोजगार मेला योजना में आवेदन कैसे करें ?

प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना में मोदी जी के द्वारा कहा गया है की Rozgar Mela के तहत भर्तियां मिशन मोड के जरिये की जाएगी। कैंडिडेट की जल्द नियुक्ति करने के लिए ‘रोजगार मेला’ में चुनाव प्रक्रिया को सरल और तकनीकी सक्षम बनाया गया है।

PM Modi Rozgar Mela FAQ

पीएम रोजगार मेला का शुभारंभ कब किया जायेगा ?

नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 22 अक्टूबर 2022 को सुबह 11 बजे वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिये पीएम रोजगार मेला योजना का शुभारंभ किया जायेगा।

प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना के अंतर्गत कितने लोगो को रोजगार दिया जायेगा ?

देश के लगभग 10 लाख लोगो को प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना के अंतर्गत सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया जायेगा।

PM Modi Rozgar Mela के अंतर्गत कैसे नियुक्ति की जाएगी ?

PM Modi Rozgar Mela के अंतर्गत कैंडिडेट की नियुक्ति फेज के अनुसार की जाएगी।

प्रथम चरण में रोजगार मेला के अंतर्गत कितने कैंडिडेट को अपॉइंटमेंट लैटर दिया जायेगा ?

पीएम रोजगार मेला योजना के अंतर्गत प्रथम फेज में 75,000 कैंडिडेट को अपॉइंटमेंट लैटर दिया जायेगा।

रोजगार मेला योजना भर्ती कितने मंत्रालयों में की जाएगी ?

रोजगार मेला योजना के तहत केंद्र के 38 मंत्रालयों और संबंधित विभागों में कैंडिडेटों की नियुक्ति की जाएगी।

Leave a Comment

Join Telegram