Photo से video बनाने वाले Apps Download करे। Download photo to video maker apps.

जैसे कि आप सभी जानते हैं आजकल Photo से video बनाने वाले Apps Download करने वाले बहुत से एप्प उपलब्ध हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Download photo to video maker apps करने के विषय में बताने जा रहें हैं। Photo से video बनाने वाले Apps Download कैसे करें ? फोटो से वीडियो बनाने वाली 10 प्रमुख एप्प की सूची देखिये। इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। Download photo to video maker apps से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

Photo से video बनाने वाले Apps Download करे। Download photo to video maker apps
Photo से video बनाने वाले Apps Download करे
Contents hide

Photo से video बनाने वाले Apps

Download photo to video maker apps जैसे कि आप सभी जानते होंगे कुछ लोगो को फोटो से वीडियो बनाने का बहुत शौक होता है। हालांकि फोटो से वीडियो बनाने के लिए काफी एप्प्स मौजूद हैं। आप उन एप्प के माध्यम से आसानी से अपनी फोटो की वीडियो बना सकते हैं। साथ ही आप वीडियों में अपनी पसंद का लगाना भी लगा सकते हैं। फोटो से वीडियो बनाने के लिए बहुत सी एप्प उपलब्ध है आप किसी भी एप्प का इस्तेमाल करके फोटो से वीडियो बना सकते हैं।

इन एप्प्स को आप अपने मोबाइल फ़ोन के गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी एप्प के माध्यम से आप अपने फोटो से वीडियो बनाने के बाद आप वही से वीडियो को अन्य सोशल एप्प जैसे -फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर भी कर सकते हैं।

फोटो से वीडियो बनाने वाली 10 प्रमुख एप्प की सूची

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको फोटो से वीडियो बनाने वाली 10 प्रमुख एप्प की सूची देने जा रहें हैं। हम आपको नीचे दी गई सारणी के माध्यम से बताने जा रहें हैं। ये सारणी निम्न प्रकार हैं –

Download photo to video maker apps

क्रम संख्या एप्प का नाम फोटो से वीडियो बनाने वाले एप्प्स
1Music Video MakerPhoto SlideShow Music Video Maker Features
2GoPro QuickFree Video Editor Gopro Quick Features
3FilmoraGoFree Video Editor Filmora Go Features
4PixgramVideo Photo SlideShow Pixgram Features
5KinemasterVideo Editor Kinemaster Features
6Power DirectorVideo Editor Powerdirector Features
7Video Editor Of Photos With MusicVideo Editor Video Editor Of Photos Features
8Photo Video MakerPhoto Slideshow Editor Photo Video Maker Features
9ScoompaVideo Photo SlideShow Scoompa Features
10Photo Slideshow With MusicPhoto SlideShow Video Editor Photo SlideShow With Music Features

YouTube वीडियो डाउनलोड करने के 5 तरीके

Photo से video बनाने वाले Pixgram App कैसे डाउनलोड करें ? (How to download Pixgram App that makes video from photo?)

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको बतायेंगे फोटो से वीडियो बनाने के लिए आप Pixgram App को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्प का इस्तेमाल करके आप आसानी से Pixgram App से फोटो से वीडियो बना सकते हैं। जानिए Photo से video बनाने वाले Pixgram App कैसे डाउनलोड करें ? क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • Pixgram App डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के गूगल प्लेस्टोर में जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने प्लेस्टोर का होम पेज खुल जाएगा।
  • इसी पेज पर ऊपर की ओर आपको सर्च बार दिखाई देगा, उसमें आपको Pixgram App टाइप करके सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एप्प का आइकॉन खुलकर आ जाएगा, उस पर टैप करें।
  • अगले पेज में आपके सामने एप्प इनस्टॉल करने का विकल्प आ जाएगा।
  • आपो Install के बटन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
फोटो से वीडियो बनाने वाली एप्प डाउनलोड करें
  • क्लिक करने के कुछ सेकंड बाद Pixgram App डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस प्रकार आपकी Pixgram App डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Pixgram App के फीचर्स

पिक्सग्राम सबसे अच्छा ऐप है जिससे आप अपने खुद के वीडियो और फोटो स्लाइड शो को संगीत के साथ अनुकूलित कर सकते हैं। केवल तीन सरल चरण, पिक अप वीडियो। यहाँ हम आपको इस एप्प्स के कुछ फीचर्स बताने जा रहें हैं। जानिए नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से –

  • वीडियो फ़िल्टर
  • म्यूजिक जोड़ना
  • वीडियो शेयर करना
  • वीडियो को अलग-अलग साइज में सेव करना
  • पॉवरफुल और सिंपल एडिटर

Pixgram App से वीडियो कैसे बनाएं ? (Download photo to video maker apps)

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको पिक्सग्राम एप्प से फोटो की वीडियो बनाने की प्रक्रिया बताने जा रहें हैं। हमारे द्वारा बतायी गई प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से पिक्सग्राम से वीडियो बना सकते हैं। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • सबसे पहले Pixgram App को ओपन करें।
  • उसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन की गैलरी से फोटो/वीडियो सलेक्ट करें।
  • उसके बाद आपको गाना ऐड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सेव के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद प्रोसेसिंग में थोड़ा समय लगेगा।
  • प्रोसेसिंग पूरी होते ही आपकी Pixgram App से वीडियो बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

Music Video Maker: SlideShow एप्प कैसे डाउनलोड करें ?

Download photo to video maker apps

जानकारी के लिए बता दें फोटो से वीडियो बनाने के लिए Music Video Maker: SlideShow एप्प भी काफी अच्छी एप्प है। इस एप्प के माध्यम से आप अपने फोटो से शानदार वीडियो बना सकते हैं। अगर आप भी म्यूजिक वीडियो मेकर एप्प से वीडियो बनाना चाहते है तो आपको इस एप्प को डाउनलोड कर लेना हैं। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • सबसे पहले अपने फोन के गूगल प्लेस्टोर में जाएँ।
  • इसके बाद आपक सामने प्लेस्टोर का होम पेज खुलेगा।
  • उसके बाद सर्च बार में Music Video Maker टाइप करके सर्च के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एप्प के विकल्प आ जायेंगे।
  • इनमें से आपको एप्प के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एप्प इनस्टॉल का विकल्प आ जाएगा।
  • उसके बाद आपको Install के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी Music Video Maker: SlideShow  एप्प डाउनलोड हो जाएगी।

म्यूजिक वीडियो मेकर एप्प के फीचर्स

  • ऐड फोटो/वीडियो क्लिप
  • फिलटर्स
  • फ्री म्यूजिक क्लिप
  • वीडियो स्पीड फास्ट/स्लो
  • शेयर वीडियो

Music Video Maker: SlideShow से फोटो की वीडियो कैसे बनाएं ?

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Music Video Maker: SlideShow एप्प से फोटो की वीडियो बनाने की प्रक्रिया बताने जा रहें हैं। हमारे द्वारा बतायी गई प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से Music Video Maker: SlideShow से वीडियो बना सकते हैं। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • सबसे पहले Music Video Maker: SlideShow एप्प को ओपन करें।
  • उसके बाद अपने फोटो सलेक्ट करें।
  • स्लाइड शो के लिए इफ़ेक्ट और स्टाइल सलेक्ट करें।
  • उसके बाद म्यूजिक ऐड करें।
  • उसके बाद आपको सेव के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपकी Music Video Maker: SlideShow से फोटो से वीडियो बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

Kinemaster App (Download photo to video maker apps)

शक्तिशाली वीडियो संपादन सुविधाओं के साथ, मोबाइल वीडियोग्राफरों के लिए कीनमास्टर सर्वश्रेष्ठ वीडियो संपादक और वीडियो निर्माता है: वीडियो को काटने, वीडियो मर्ज करने, प्रभाव जोड़ने, छवियां जोड़ने, संगीत जोड़ने और टेक्स्ट जोड़ने के लिए बस कुछ टैप। तुरंत शानदार वीडियो बनाएं। कीनमास्टर व्लॉग, स्लाइडशो, वीडियो कोलाज और ग्रीन स्क्रीन वीडियो बनाना पहले से कहीं ज्यादा आसान बना देता है।

साथ ही, संगीत, ध्वनि प्रभाव, स्टिकर और वीडियो टेम्प्लेट की एक विशाल लाइब्रेरी वीडियो संपादन के शौकीनों को अपनी वीडियो संपादन विशेषज्ञता को जल्दी से विकसित करने में मदद करती है, जिससे YouTube, Instagram, Facebook और TikTok पर सफलता मिलती है।

Kinemaster डाउनलोड कैसे करें ?

Kinemaster भी एक बहुत अच्छा एप्प हैं। जिसके माध्यम से आप आसानी से वीडियो बना सकते हैं। अगर आप भी Kinemaster से वीडियो बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के गूगल प्लेस्टोर से Kinemaster एप्प को डाउनलोड करके इसके माध्यम से आसानी से वीडियो बना सकते हैं। यहाँ हम आपको Kinemaster एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताने जा रहें हैं। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • Kinemaster डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन का गूगल प्लेस्टोर ओपन करें।
  • उसके बाद आपके सामने गूगल प्लेस्टोर का होम पेज खुलेगा।
  • इसी पेज पर आपको सर्च बार दिखाई देगा, उसमें आपको Kinemaster टाइप करना होगा।
  • उसके बाद आपको सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एप्प के विकल्प आ जाएंगे, आपको एप्प के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एप्प इनस्टॉल करने का विकल्प आएगा, उस विकल्प पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
Download photo to video maker apps
Download photo to video maker apps
  • क्लिक करने के कुछ समय बाद आपकी Kinemaster एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

फोटो से वीडियो बनाने वाली Inshot एप्प कैसे डाउनलोड करें ?

Download photo to video maker apps

जानकारी के लिए बता दें इनशॉट एप्प भी फोटो से वीडियो बनाने वाली एप्प में से एक हैं और यह एप्प काफी पॉपुलर भी हैं। सभी एप्प की तरह इस एप्प में भी बहुत से फीचर्स हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियों को और अधिक प्रभावशाली बना सकते हैं। जानिए क्या है Inshot एप्प डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया –

  • Inshot एप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने फोन का गूगल प्लेस्टोर ओपन करें।
  • उसके बाद आपके सामने गूगल प्लेस्टोर का होम पेज खुलेगा।
  • इसी पेज पर आपको सर्च बार दिखाई देगा, उसमें आपको Inshot एप्प टाइप करना होगा।
  • उसके बाद आपको सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एप्प के विकल्प आ जाएंगे, आपको एप्प के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एप्प इनस्टॉल करने का विकल्प आएगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • कुछ सेकण्ड बाद आपकी Inshot एप्प डाउनलोड हो जाएगी।
  • उसके बाद आपके सामने एप्प ओपन करने का विकल्प आ जाएगा।
  • इस प्रकार आपकी inshot एप्प से फोटो की वीडियो बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Inshot एप्प से फोटो से वीडियो कैसे बनाएं ?

Download photo to video maker apps

उम्मीदवार ध्यान दें आप किसी भी एप्प की रेटिंग से उसके पॉपुलर होने का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं। अगर आप भी इनशॉट एप्प के माध्यम से फोटो की वीडियो बनाना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें हैं। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से वीडियो बना सकते हैं। जानिये क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • सबसे पहले आपको Inshot एप्प को ओपन कर लेना हैं।
  • उसके बाद आपके सामने एप्प का होम पेज खुलेगा जिसमें आपको वीडियो, फोटो, कोलाज तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  • फोटो से वीडियो बनाने के लिए फोटो के विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने आपकी गैलरी में उपलब्ध सभी फोटो खुलकर आ जाएंगे।
  • यहाँ से आपको फोटो सलेक्ट करने होंगे।
  • उसके बाद आपको राइट बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • इसके बाद अपने सामने सलेक्ट किये गए फोटो शो होंगे और नीचे वीडियो बनाने के लिए इफ़ेक्ट और कुछ अन्य ऑप्शन मिलेंगे।
  • इसके बाद आपको म्यूजिक ऐड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सेव के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने वीडियो को आप किस क्वालिटी में सेव करना चाहते है इसके लिए कई ऑप्शन आएंगे।
  • क्वालिटी सलेक्ट करें।
  • उसके बाद यह वीडियो गैलरी में सेव हो जाएगी।
  • आप इस वीडियो को यही से फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आपकी Inshot एप्प से फोटो की वीडियो बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं।

जेन यूट्यूब (GenYouTube) से ऑडियो और विडियो कैसे Download करें?

Video Photo SlideShow Scoompa कैसे डाउनलोड करें ?

Scoompa एक अद्भुत वीडियो स्लाइडशो एप्प है। इससे आप वीडियो तुरंत प्राप्त करने के लिए फ़ोटो चुनें। अविश्वसनीय रूप से उपयोग करना आसान है, फिर भी अत्यधिक शक्तिशाली है और इसे अनुकूलित करने और इसे व्यक्तिगत बनाने के लिए कई विकल्प हैं। Scoompa की मुख्य विशेषताएं हैं : तस्वीरें अपनी गैलरी, कैमरा या वेब से तस्वीरें और वीडियो जोड़ें।

Scoompa एप्प एक ऐसी एप्प है जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपनी फोटो से बहुत ही खूबसूरत सी वीडियो बनाकर तैयार कर सकते हैं। यहाँ हम आपको Scoompa एप्प डाउनलोड करने की प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहें हैं। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Scoompa एप्प को अपने मोबाइल फोन के गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • Scoompa एप्प डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले अपने फोन का गूगल प्लेस्टोर ओपन करें।
  • उसके बाद आपके सामने गूगल प्लेस्टोर का होम पेज खुलेगा।
  • इसी पेज पर आपको सर्च बार दिखाई देगा, उसमें आपको Scoompa टाइप करना होगा।
  • उसके बाद आपको सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एप्प के विकल्प आ जाएंगे, यहाँ Scoompa एप्प के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एप्प इनस्टॉल करने का विकल्प आएगा, उस विकल्प पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
photo se video bnane wali apps download karen
photo se video bnane wali apps download karen
  • क्लिक करने के कुछ समय बाद आपकी Scoompa एप्प डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस प्रकार आपकी Video Photo SlideShow Scoompa डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Download photo to video maker apps सम्बंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

क्या किसी एप्प के माध्यम से फोटो की वीडियो बनाई जा सकती है ?

जी हाँ, मोबाइल एप्प के माध्यम से फोटो की वीडियो बनाई जा सकती है।

फोटो से वीडियो बनाने वाली एप्प कौन-कौन सी हैं ?

फोटो से वीडियो बनाने के लिए कई एप्प उपलब्ध हैं। इन एप्प के नाम निम्न प्रकार हैं –
Power Director
Kinemaster
Scoompa
FilmoraGo
Music Video Maker
Photo Slideshow With Music

Photo से video बनाने वाले Apps कैसे डाउनलोड करें ?

Photo से video बनाने वाले Apps को आप अपने मोबाइल फोन के गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या फोटो से वीडियो बनाने वाली एप्प डाउनलोड करने के लिए एंड्राइड फोन होना आवश्यक है ?

जी हाँ, अगर आप भी फोटो से वीडियो बनाने वाली एप्प को डाउनलोड करने के लिए आपके पास एंड्रॉइड फोन होना बहुत आवश्यक है।

जैसे कि इस लेख में हमने आपसे Download photo to video maker apps करने और इससे जुडी समस्त जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं। आपके सभी प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे।

Leave a Comment