Pan Card Reprint ख़राब या खो गया है पैन कार्ड 50 रूपये में प्रिंट कराये – जैसे की आप सभी लोगो को पता है की आज के समय में पैन कार्ड कितना आवश्यक दस्तावेज के रूप में काम करता है। किसी न किसी तरह के कार्य को करने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है, ऐसे में यदि आपका पैन कार्ड खो जाता है तो आपके लिए समस्या का कारण बन सकता है।

ऐसे ही हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसी जानकारी जिसमें आप खराब हुए पैन कार्ड एवं खोये हुए पैन कार्ड को मात्र 50 रूपये में प्रिंट करवा सकते है। तो आइये जानते है की किस प्रकार से आप ख़राब एवं खोये हुए पैन कार्ड को 50 रूपये में प्रिंट कैसे कर सकते है।
यह भी देखें :- पैन कार्ड कैसे बनायें
Pan Card Reprint करवाएं खराब होने पर
ख़राब या खो गया है पैन कार्ड 50 रूपये में प्रिंट कराये– आज के समय में बैंक से संबंधी कार्यों को करने के लिए एवं अन्य तरह के काम करने के लिए आप पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है। पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसके आधार पर आप अपनी पहचान को सत्यापित कर सकते है। भारत में आयकर विभाग (Income tax department) के माध्यम से UTITSL और NSDL-TIN के जरिए पैन कार्ड जारी किये जाते है।
पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल वित्तीय लेनदेन के लिए किया जाता है। साथ ही यह इनकम टैक्स से संबंधी कार्यों के लिए भी काम आता है। पैन कार्ड में मुख्य रूप से 10 डिजिट होते है, जिसमें से पहले 5 कैरेक्टर हमेशा एल्फाबेट और 4 अंक न्यूमेरिक के होते है और अंत में एक एल्फाबेट होता है। यदि आपका पैन कार्ड कही खो गया है या फिर खराब हो गया तो ऐसी स्थिति में बस कुछ आसान स्टेप्स के जरिये आप अपने पैन कार्ड रीप्रिंट करवा सकते है।
इसके लिए बस आपको यह करना होगा की जिस भी एजेंसी के द्वारा आपका पैन कार्ड जारी किया गया है वह एजेंसी के वेबसाइट में जा कर पैन कार्ड के रिप्रिन्टिंग के लिए संबंधित एजेंसी से संपर्क कर सकते है। आप अब घर बैठे ऑनलाइन तरीके से Pan Card Reprint के लिए आवेदन कर सकते है।

Subscribe to our Newsletter
Sarkari Yojana, Sarkari update at one place
Pan Card Reprint करवाने के लिए शुल्क राशि
पैन कार्ड रीप्रिंट करवाने के लिए एवं घर पर डिलीवर करवाने के लिए आपको इस प्रकार से शुल्क राशि का भुगतान करना होगा।
- भारत में किसी भी जगह पैन कार्ड होम डिलीवरी हेतु आपको मात्र 50 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
- यदि आप भारत से कही बाहर अन्य देशों निवासरत है उसी पते पर अपने पैन कार्ड को डिलीवर करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको 959 रुपये शुल्क देना होगा।
पैन कार्ड रीप्रिंट हेतु ऐसे करें आवेदन
यदि NSDL के अंतर्गत आपका पैन कार्ड बना हुआ है तो आपको PAN Card Reprinting के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधी जानकारी को नीचे साझा किया गया है।
- Pan Card Reprint करने के लिए www.onlineservices.nsdl.com की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज में Request for Reprint of PAN Card हेतु दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें।
- जैसे -पैन कार्ड, आधार कार्ड, डेट ऑफ़ बर्थ, GSTN आदि।
- इसके बाद दिए गए ऑप्शन में टिक करें।
- और स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करके submit ऑप्शन में क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड घर मंगवाने के लिए आपको 50 रूपये शुल्क राशि का भुगतान करना होगा।
- इस तरह से आप अपने पैन कार्ड को रीप्रिंट हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
UTI पैन कार्ड को ऐसे रीप्रिंट करें
यदि आपका पैन कार्ड UTIITSL के जरिये बना हुआ है तो आप अपने खोये हुए पैन कार्ड एवं खराब हुए पैन कार्ड को रीप्रिंट करने के लिए ऐसे आवेदन कर सकते है।
- UTI पैन कार्ड रीप्रिंट करने के लिए www.pan.utiitsl.com की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
- वेबसाइट के होम पेज में Reprint PAN Card के सेक्शन में जाएँ।
- यहाँ आपको Click To Reprint के विकल्प में क्लिक करना है।
- अब अगले पेज में रीप्रिंट पैन कार्ड के ऑप्शन में क्लिक करें।
- इसके बाद रीप्रिंट हेतु आवेदन करने के लिए दी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
- जैसे-PAN ,आधार नंबर ,डेट ऑफ़ बर्थ ,GSTIN नंबर ,कैप्चा कोड ,इसके बाद सबमिट ऑप्शन में क्लिक करें।
- इस तरह से UTIITSL पैन कार्ड रीप्रिंट आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी जाएगी।
Pan Card Reprint FAQ
वित्तीय लेनदेन से संबंधी कार्यों एवं इनकम टैक्स के लिए पैन कार्ड का उपयोग किया जाता है।
यदि आप ऑनलाइन माध्यम से पैन कार्ड रिप्रिन्टिंग करते है तो इसके लिए आपको 50 रूपये का शुल्क देना होगा।
जी हाँ आप बचत एवं चालू दोनों खातों में पैन कार्ड का उपयोग कर सकते है।
www.pan.utiitsl.com एवं www.onlineservices.nsdl.com की आधिकारिक वेबसाइट के अंतर्गत पैन कार्ड रीप्रिंटिंग कर सकते है।