राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM) क्या है | ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ

जैसा कि आप सभी जानते है भारत कृषि प्रधान देश है। साथ ही साथ भारत देश बागवानी में भी अव्वल नंबर पर है। जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार द्वारा एक राष्ट्रीय बागवानी मिशन की शुरुआत की गई है। इस मिशन के अंतर्गत किसानों एवं देश के अन्य नागरिकों को बागवानी करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा जिससे अधिक मात्रा में फल, फूल, सब्जियां और मसालों की बागवानी की जाएगी।

राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM) क्या है
राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM) क्या है |

इस लेख में हम आपको बताएंगे राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM) क्या है ? एनएचएम के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? आवेदन करने की पात्रता क्या है? नेशनल हॉर्टिकल्चर से क्या लाभ है ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। National Horticulture Mission 2023 से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए –

राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM)

राष्ट्रीय बागवानी मिशन (एनएचएम) भारत सरकार द्वारा प्रवर्तित एक भारतीय बागवानी योजना है। इसे 10वीं पंचवर्षीय योजना के तहत 2005-06 में लॉन्च किया गया था। जबकि भारत सरकार 85% का योगदान करती है, 15% हिस्सा राज्य सरकारों द्वारा योगदान दिया जाता है। इस योजना के माध्यम से न केवल देश के सभी किसानों, महिलाओं एवं ग्रामीण युवाओं को बागवानी करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा बल्कि यह उनके आय का साधन भी बनेगा। देश के उत्तर पूर्व के केवल 8 राज्यों को छोड़कर अन्य समस्त राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशो को राष्ट्रीय बागवानी मिशन में सम्मिलित किया गया है। इस मिशन के तहत किसानों द्वारा फलो, मसालों और सब्जियों की खेती की जाएगी।

यह भी देखें :- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

National Horticulture Mission 2023 Highlights

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको राष्ट्रीय बागवानी मिशन (National Horticulture Mission) से जुडी कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM) ऑनलाइन आवेदन
साल2023
मिशन का नामNational Horticulture Mission
शुरू किया गयाकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के सभी किसान
उद्देश्यनागरिकों को बागवानी के लिए प्रोत्साहित करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटnhb.gov.in
राष्ट्रीय बागवानी मिशन

एनएचएम के लिए निर्धारित पात्रता

यहाँ हम आपको राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए तय की गई पात्रता के विषय में जानकारी देने जा रहें है। इन निर्धारित पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही एनएचएम के लिए आवेदन कर सकते है। ये पात्रता निम्न प्रकार है –

  • नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह, कॉर्पोरेट कंपनी, औषधीय उत्पादक, किसान संघ, गैर सरकारी संगठन, निजी/लोक उपक्रम एवं औषधीय क्षेत्र के अन्य पणधारी को पात्र माना जाएगा।
  • डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कार्यरत पणधारी या समूह, डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर मिशन कमेटी के माध्यम से और स्टेट लेवल पर कार्यरत इच्छुक पणधारी मिशन हेड ऑफिस में प्रियोजना का प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते है।
आवश्यक दस्तावेज
  • आवेदक का वोटर आईडी/पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • जमीन के कागजात
  • एससी/एसटी जाति प्रमाण पत्र (यदि इन वर्ग से सम्बंधित है तो)

नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन के लाभ एवं विशेषताएं

यहाँ हम आपको राष्ट्रीय हॉर्टिकल्चर मिशन के लाभ एवं इसकी विशेषताओं के विषय में जानकारी देने जा रहें है। इस मिशन से किसानो को क्या लाभ है और इस मिशन में क्या ख़ास बात है इसके बारे में आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से जानकारी ले सकते है। ये पॉइंट्स निम्न प्रकार है –

  • नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन का लाभ देश के छोटे एवं सीमान्त दोनों किसानों को मिलेगा।
  • किसान कम जमीन में अधिकतम उत्पादन कर सकेंगे।
  • देखा जाए तो इस मिशन के अंतर्गत खाद्यान्न फसलों की तुलना में बागवानी फसलों को सिंचाई की आवश्यकता कम होती है।

NHM के उद्देश्य क्या है ?

राष्ट्रीय बागवानी मिशन का मुख्य उद्देश्य राज्य में जितना हो सके उतनी मात्रा में बागवानी का विकास करना है और राज्य में समस्त बागवानी उत्पादों (कोको, बागान फसलें, मसाले, काजू, फूल, सब्जियां, फल, औषधीय सुगंधित पौधें) के उत्पादन में वृद्धि करना है। इन उद्देश्यों में शामिल है –

  • बागवानी उत्पादन बढ़ाना
  • कृषि परिवारों की आय में वृद्धि हेतु समर्थन करना
  • पोषण सुरक्षा में सुधार
  • पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक वैज्ञानिक ज्ञान के सहज मिश्रण के माध्यम से प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने, विकसित करने और प्रसार करने के लिए
  • कुशल और अकुशल व्यक्तियों , विशेष रूप से बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सर्जन के अवसर पैदा करना।

Rashtriya Bagwani Mission के अंतर्गत सहायता अनुदान

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन के अंतर्गत दिए जाने वाले सहायता अनुदान के विषय में जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। जानिए –

औषधीय पौधेसहायता अनुदान राशि (प्रतिशत में )
बेल, सर्पगंधा, चित्रक, कलिहारी50 प्रतिशत
घृतकुमारी, कालमंघ, तुलसी, आँवला, स्टीविया, शतावर, बाह्मी, सफेद मुसली, गुड़मार, पिप्पली, अश्वगंधा, पत्थरचूर, तेजपात20 प्रतिशत
गुग्गुल75 प्रतिशत
राष्ट्रीय बागवानी मिशन

केंद्र सरकार की योजनाएं

आधारभूत संरचनासहायता अनुदान राशि (प्रतिशत में )
भंडारण हेतु गोदाम निर्माण50-100 प्रतिशत
प्रसंस्करण इकाई25 प्रतिशत
नर्सरी का विकास50 प्रतिशत
सुखाने का शेड निर्माण50-100 प्रतिशत
प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धनसहायता अनुदान राशि (प्रतिशत में )
पुनर्खरीद व्यवस्थापरियोजना आधारित
बाजार प्रोत्साहन50 प्रतिशत
प्रयोगशाला की स्थापना30 प्रतिशत
बाजार आसूचना50 प्रतिशत
जैविक/जी.ए.पी प्रमाणीकरण50 प्रतिशत
औषधीय जाँच पर होने वाले व्यय का भुगतान50 प्रतिशत या अधिकतम 5000 रुपये
फसली बीमा50 प्रतिशत
राष्ट्रीय बागवानी मिशन

National Horticulture Mission से किसानो और अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

नेशनल बागवानी मिशन की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है। इस मिशन के अंतर्गत किसानों द्वारा मसालों, सब्जियों और फलो की खेती की जानी है। जिससे की इनके उत्पादन के साथ-साथ किसानो की आय और अर्थव्यवस्था का तेजी से विकास हुआ है। National Horticulture Mission से किसानो और अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा है इसके विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स देखें –

सब्जियों के उत्पादन में

जैसा कई आप सभी जानते है हमारे देश भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है। हमारे देश में यदि सब्जियों के उपादन देखें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यहाँ आलू, टमाटर, फूलगोभी आदि की उपज अधिक मात्रा में होती है। एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2015-16 में हमारे देश में उत्पादित सब्जियों की मात्रा 1 लाख 69 हजार टन थी।

मसालों के उत्पादन में

अगर मसालों के क्षेत्र में देखें तो भारत देश विश्व में मसालों की सूची में प्रथम स्थान पर है। हालांकि भारत देश को मसालों का घर के नाम से भी जाना जाता है। भारत देश विदेशों में भी मसालों का निर्यात करता है और मसाले निर्यात करने में भी प्रथम स्थान पर आता है।

फलों के उत्पादन में

यदि फलों की बात करें तो भारत देश में फलों की बागवानी भी अधिक मात्रा में की जाती है। यया सबसे अधिक मात्रा में आम, चीकू और केले की बागवानी की जाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2015-16 में भारत देश में  90 हजार 183 टन फलों का उत्पादन किया गया था।

नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड योजनाओं हेतु ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करें ?

  • NHB स्कीम के लिए ऑनलाइन रजिस्टर करने हेतु सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhb.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपि स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर ही आपको ऑनलाइन उपयोगकर्ता अनुभाग में एनएचबी योजनाओं के तहत आवेदन के लिए रजिस्टर करें का लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करें। जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
NHM kya hai online aavedan
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रजिस्टर करने के लिए दो ऑप्शन आएंगे –
    • Other Scheme
    • Cluster Development Programme
  • दोनों में से अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प का चयन करें और Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में आपको कुछ बेसिक डिटेल्स भरनी होंगी।
  • उसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आप आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज करें।
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप एनएचबी योजनाओं के तहत आवेदन के लिए रजिस्टर कर सकते है।

नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड योजनाओं हेतु लॉगिन कैसे करें ?

  1. लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://nhb.gov.in/ पर जाएँ।
  2. उसे बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  3. होम पेज पर आपको एनएचबी योजनाओं के तहत आवेदन के लिए लॉगिन करें का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
राष्ट्रीय बागवानी मिशन (NHM) क्या है | ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ
  1. क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  2. यहाँ आपको यूजर आईडी और पासवर्ड भरना होगा।
  3. उसके बाद आपको Login के बटन पर क्लिक कर देना है।
  4. इस प्रकार आपकी लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Rashtriya Bagwani Mission 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

NHM की फुल फॉर्म क्या है ?

NHM की फुल फॉर्म National Horticulture Mission है।

नेशनल हॉर्टिकल्चर मिशन से जुडी जानकारी या समस्या के लिए किस हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करें ?

अगर आपको इस मिशन से जुडी किसी प्रकार की जानकारी चाहिए या आपको कोई समस्या है तो आप इनमे से किसी भी नंबर  0124-2342992, 2347441, 2342989-90 पर सम्पर्क कर सकते है।

राष्ट्रीय बागवानी मिशन की शुरुआत किसके द्वारा की गई ?

राष्ट्रीय बागवानी मिशन की शुरुआत भारत देश की केंद्र सरकार द्वारा की गई है।

Rashtriya Bagwani Mission की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Rashtriya Bagwani Mission की आधिकारिक वेबसाइट nhb.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

हेल्पलाइन नंबर

इस लेख में हमने आपको Rashtriya Bagwani Mission (राष्ट्रीय बागवानी मिशन) से जुडी समस्त जानकारियों से अवगत कराया है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप एनएचएम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते है। हम आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देने का पूर्ण प्रयास करेंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment