नरेगा जॉब कार्ड 2023: MGNREGA कार्ड आवदेन, NREGA Job Card List

नरेगा जॉब कार्ड ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा श्रमिक वर्ग के नागरिकों के लिए शुरू की गई योजना है। नरेगा जॉब कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को जॉब कार्ड प्रदान किये जाएंगे। इस कार्ड के लाभार्थी श्रमिकों को 100 दिन के कार्य दिवस की गारंटी दी जाएगी।

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश के श्रमिक वर्ग के लोगो के लिए मनरेगा जॉब कार्ड के तहत 100 दिनों के लिए रोजगार देने की पहल शुरू की गई है। इस योजना का लाभ देश के सभी वर्ग के नागरिको को जो श्रमिक कार्य से जुड़े हुए है, उन नागरिकों को मिलेगा। इस लेख में हम आपको बताएंगे नरेगा जॉब कार्ड क्या है ? मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवश्यक पात्रता क्या है ? नरेगा जॉब कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-से है ? मनरेगा के अंतर्गत कौन-कौन से कार्य किये जाते है ? MGNREGA कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

इसे भी पढ़ें :- मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें

नरेगा जॉब कार्ड

NREGA Job Card List कैसे देखें ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। NREGA Job Card List से जुडी अधिक जानकारी के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए – अगर आप भी मनरेगा जॉब कार्ड की पात्रता को पूरा करते है और अपना मनरेगा जॉब कार्ड बनवाने के इच्छुक है तो आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसनी से nrega job card aavedan कर सकते है। उम्मीदवार नरेगा जॉब कार्ड के लिए केवल ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड 2023 क्या है ?

नरेगा जॉब कार्ड ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा श्रमिक वर्ग के नागरिकों के लिए शुरू की गई योजना है। नरेगा जॉब कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को जॉब कार्ड प्रदान किये जाएंगे। इस कार्ड के लाभार्थी श्रमिकों को 100 दिन के कार्य दिवस की गारंटी दी जाएगी। NREGA की फुल फॉर्म National Rural Employement Guarantee Act है। इसको हिंदी में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के नाम से जाना जाता हैं। 5 अगस्त 2005 को मनरेगा एक्ट पारित किया गया था। जानकारी के लिए बता दें नरेगा के नाम में संशोधन करने के उपरान्त मनरेगा कर दिया गया था। 

MGNREGA की फुल फॉर्म Mahatma Gandhi National Rural Employement Guarantee Act हैं। अगर आप भी नरेगा जो कार्ड के पात्र है और अभी तक आपने अपना नरेगा जॉब कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्द ही नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करके अपना नरेगा जॉब कार्ड बनवाएं। इच्छुक नागरिक नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर ऑनलइन अप्लाई कर सकते है।

MGNREGA Card 2023 Highlights

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको मनरेगा जॉब कार्ड 2023 से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
साल 2023
विभाग का नाम ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
रोजगार गारंटी 100 दिन की
प्रकार जॉब कार्ड लिस्ट
लिस्ट चेक करने का मोड ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट click here

मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवश्यक पात्रता

वे इच्छुक उम्मीदवार जो मनरेगा कार्ड बनवाना चाहते है उन्हें कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। लेकिन उससे भी पहले उम्मीदवारों को जॉब कार्ड के लिए तय की गई पात्रता को पूरा करना होगा। इन पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही मनरेगा जॉब कार्ड आवेदन हेतु पात्र होंगे। ये पात्रता निम्न प्रकार है –

  • आवेदनकर्ता भारत देश के स्थायी निवासी होने चाहिए।
  • न्यूनतम 18 वर्ष के आवेदक आवेदन कर सकते है।
  • उम्मीदवार राशन कार्डधारक होने चाहिए।
  • श्रमिक उम्मीदवार आवेदन हेतु पात्र होंगे।

नरेगा जॉब कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

आवेदकों को MNREGA JOB CARD का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप नरेगा जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म भर सकते है। नरेगा जॉब कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज निम्न प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता नंबर
  • मोबाइल नंबर

मनरेगा के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य

यहाँ हम आपको मनरेगा के अंतर्गत कराये जाने वाले कार्य के बारे में बताने जा रहें है। नरेगा जॉब कार्ड धारकों से निम्न प्रकार के कार्य कराये जाते है। आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से देख सकते है –

  • चकबंदी
  • आंगनवाड़ी सन्निर्माण कार्य
  • मत्स्य पालन कार्य
  • खेल के मैदानों का निर्माण करना
  • पशुधन सम्बन्धी कार्य
  • बागवनी
  • कृषि सबंधी कार्य
  • वृक्षारोप कार्य
  • गौशाला निर्माण कार्य
  • सिंचाई कार्य
  • भूमि विकाड
  • बाढ़ नियंत्रण कार्य
  • सड़क निर्माण कार्य

MGNREGA कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

उम्मीदवार ध्यान दें अगर आप भी मनरेगा जॉबकार्ड बनवाने की पात्रता रखते है और साथ ही जॉब कार्ड बनवाने के इच्छुक है तो यहाँ हम आपको मनरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से NREGA Job Card Apply कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • मनरेगा जॉब कार्ड का आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाएँ।
  • उसक बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको डाटा एंट्री का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
नरेगा जॉब कार्ड 2022-23
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर राज्यों की सूची खुल जाएगी। इस सूची में अपनी आवश्यकतानुसार राज्य का चयन करें।
  • माना आपने हरियाणा राज्य पर क्लिक किया है।यहां पर हरियाणा के लिए मनरेगा डाटा एंट्री लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको फाइनेंसियल ईयर का चयन करके यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको सेक्युरिटी कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज में आपको रजिस्ट्रेशन एन्ड जॉब कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी जाने वाली समस्त सूचनाएं ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
  • दर्ज की गई जानकारियों को एक बार चेक करके सेव के बटन पर क्लिक कर दें।
  • सेव करने के बाद आपको रेगिस्ट्रशन नंबर दे दिया जायेगा।
  • अब आपको परिवार के मुखिया की फोटो अपलोड करनी होगी।
  • इस तरह से आपकी मनरेगा जॉब कार्ड आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

NREGA Job Card List कैसे चेक करें ?

उम्मीदवार ध्यान दें अगर आपने NREGA Job Card के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप मनरेगा द्वारा जारी की गई लाभार्थी सूची चेक कर सकते है। अगर आपका नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में होगा तभी आपको नरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया जायेगा। यहाँ हम आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें इसकी पूरी प्रक्रिया बताने जा रहें है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • NREGA Job Card List चेक करने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अगले पेज मी आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको Transparency & Accountability के सेक्शन में जॉब कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपके सामने राज्यों की सूची खुल जाएगी।
  • आपको अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में अपना जिला, वित्तीय वर्ष, ब्लॉक और पंचायत का चयन करना होगा।
  • इसके बाद प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपकी स्क्रीन पर कार्ड लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते है।
  • इस प्रकार आपकी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 राज्यवार विवरण

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको NREGA Job Card List 2023 का राज्यवार विवरण उपलब्ध करा रहें है। आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। जानिए क्या है पूरी जानकारी –

राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश का नामसक्रिय कर्मचारी कुल कर्मचारी प्रतिशत
ANDAMAN AND NICOBAR13,88950,80427.34
ASSAM56,52,8711,11,29,53550.79
ARUNACHAL PRADESH2,98,1524,96,67060.03
ANDHRA PRADESH99,82,3481,95,41,72451.08
DN HAVELI AND DD032,8700.00
BIHAR92,66,8893,25,67,19628.45
HARYANA8,74,81021,49,69740.69
GOA6,23049,65012.55
JAMMU AND KASHMIR15,37,06923,40,49965.67
GUJARAT28,37,82798,36,77928.85
CHHATTISGARH72,50,1541,00,53,45672.12
HIMACHAL PRADESH13,47,51427,48,05049.04
KARNATAKA83,50,2251,77,68,10047.00
LADAKH45,09755,93680.62
LAKSHADWEEP18616,1711.15
KERALA27,05,96363,53,88042.59
MADHYA PRADESH1,08,45,7271,72,11,83063.01
JHARKHAND44,29,9791,13,71,69338.96
MANIPUR6,91,42510,59,09665.28
MEGHALAYA8,73,03812,43,51470.21
MAHARASHTRA66,41,2732,69,96,61124.60
MIZORAM2,08,0452,23,95792.90
TAMIL NADU91,05,0071,33,48,26768.21
ODISHA73,50,8051,79,67,83140.91
PUDUCHERRY64,7391,55,86341.54
NAGALAND5,04,0047,53,36666.90
UTTAR PRADESH1,64,62,5213,33,43,44649.37
RAJASTHAN1,39,86,3222,64,68,85052.84
PUNJAB15,92,46332,38,58349.17
TELANGANA64,76,0301,20,92,56153.55
TRIPURA9,81,90611,70,52583.89
SIKKIM92,2951,42,50864.76
UTTARAKHAND11,85,05421,32,03655.58
WEST BENGAL1,66,19,8153,39,77,03048.91
टोटल14,82,79,67231,80,88,58446.61

NREGA Job Card Mobile App Download Process

वे इच्छुक उम्मीदवार जो नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित मोबाइल एप्प जिसका नाम NREGA Services मोबाइल है वह डाउनलोड करना चाहते है वे हमारे द्वारा बताई गयी प्रक्रिया को अपना सकते है। यह मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार के पास एंड्रॉइड फ़ोन होना चाहिए। नरेगा सर्विसेज मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रोसेस निम्न प्रकार है –

  • नरेगा सर्विसेज (NREGA Services) मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल फोन में गूगल प्लेस्टोर ओपन करें।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर प्लेस्टोर का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर ही आपको ऊपर दिए गए सर्च बार के ऑप्शन में NREGA Services App टाइप करके सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
नरेगा जॉब कार्ड 2022-23
  • क्लिक करते ही आपके सामने कई एप्प के नाम आएंगे, आपको सबसे ऊपर वाले एप्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एप्प install करने का विकल्प आएगा Install के बटन पर क्लिक करें।
  • कुछ ही देर में एप्प डाउनलोड हो जाएगी।
  • इसके बाद एप्प को ओपन करके अआप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस प्रकार आपकी NREGA Services मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

नरेगा के अंतर्गत दिया जाने वाला वेतन भुगतान

महात्मा गाँधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट 2005 के तहत मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों के वेतन का भुगतान लाभार्थी कर्मचारियों को डीबीटी (डायरेक्ट बन ट्रांसफर) विधि के माध्यम से हस्तान्तरित किये जायेंगे। किसी भी श्रमिक के वेतन का भुगतान नकद रूप में नहीं किया जाएगा। लाभार्थी का खाता बैंक या डाकघर दोनों में से किसी भी संस्था में हो सकता है। जिन लाभार्थियों के आस-पास बैंकिंग सुविधाएं नहीं है केवल उन लाभार्थियों को नकद रूप में वेतन का भुगतान किया जाएगा।

नरेगा पेमेंट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

यहाँ हम आपको नरेगा पेमेंट की स्थिति चेक करने की प्रोसेस कुछ आसान से स्टेप्स के द्वारा बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना NREGA Payment Status Check कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • नरेगा पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर राज्यों की सूची खुल जाएगी।
नरेगा जॉब कार्ड 2022-23
  • इस सूची में आपको अपने राज्य के नाम का चयन करना होगा।
  • चयन करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा।
  • यहाँ आपको ड्राप लिस्ट में से फाइनेंसियल ईयर, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और पंचायत का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको Proceed के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नरेगा जॉब पेमेंट स्टेटस खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आप विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • इस प्रकार आपकी नरेगा जॉब कार्ड पेमेंट स्टेटस चेक प्रोसेस पूरी हो जाती है।

सोशल ऑडिट कैसे चेक करें ?

नरेगा के अंतर्गत काम करने वाले श्रमिक/मजदूर नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर सोशल ऑडिट कैसे चेक कर सकते है इसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से सोशल ऑडिट चेक कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  1. Social Audit चेक करने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. अब आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जायेंगे।
  3. यहाँ आपको Social Audit Calender Report का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
नरेगा जॉब कार्ड 2022-23: MGNREGA कार्ड आवदेन, NREGA Job Card List
  1. क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर कई ऑप्शन आएंगे आपको view social audit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  2. क्लिक करते ही आपके सामने राज्यों की सूची खुल जाएगी।
  3. यहाँ आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  4. राज्य का चयन करते ही आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुलेगा।
  5. इस फॉर्म में सबसे पहले आपको Financial Year, District, Block का चयन करना होगा।
  6. उसके बाद आपको Get Reports के बटन पर क्लिक कर देना है।
  7. अब आपकी स्क्रीन पर सोशल ऑडिट रिपोर्ट खुलकर आ जाएगी।

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

अगर आपको मनरेगा जॉब कार्ड 2023 से जुडी किसी प्रकार की समस्या या शिकायत है तो आप मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है। जानिए क्या है नरेगा जॉब कार्ड शिकायत दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया –

  1. उम्मीदवार नरेगा जॉब कार्ड से जुडी शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  2. उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  3. होम पेज पर आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे जाना होगा, यहाँ आपको Public Grievance का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर राज्यों की सूची खुल जाएगी।
  5. यहाँ आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  6. उसके बाद शिकायतकर्ता का विवरण और लोकेशन दर्ज करनी होगी।
  7. इसके बाद शिकायत का विवरण और लोकेशन दर्ज करें।
  8. अब शिकायत प्रमाणित करने के लिए शिकायतकर्ता द्वारा सबूत जमा करना होगा।
  9. इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
  10. इसके बाद आपको Save Complaint पर क्लिक करके कम्प्लेन दर्ज कर देनी है।
  11. इस प्रकार आपकी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

जनमनरेगा मोबाइल एप्प डाउनलोड कैसे करें ?

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको JanMANREGA MOBILE APP Download करने की प्रोसेस कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से जनमनरेगा मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते है। ये प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

नरेगा जॉब कार्ड 2022-23
  • JanMANREGA MOBILE APP डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्लेस्टोर में जाएँ।
  • अब आपकी स्क्रीन पर प्लेस्टोर का होम पेज खुल जायेगा।
  • इसी पेज में आपको ऊपर सर्च बार में JanMANREGA MOBILE APP टाइप करना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च के आइकॉन पर क्लिक करके एप्प सर्च करनी होगी।
  • अब आपके सामने कई एप्प के ऑप्शन आ जाएगा।
  • आपको सबसे ऊपर वाले एप्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आप सामने एप्प इनस्टॉल का ऑप्शन आ जायेगा।
  • आपको Install के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब एप्प डाउनलोड हो जाएगी।
  • एप्प डाउनलोड होने के बाद आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

NREGA Job Card 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न/उत्तर

MGNREGA की फुल फॉर्म क्या है ?

MGNREGA की फुल फॉर्म Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act है।

नरेगा जॉब कार्ड पर कितने दिनों के कार्य की गारंटी दी जाती है।

जानकारी के लिए बता दें नरेगा जॉब कार्ड धारकों को नरेगा जॉब कार्ड पर 100 दिन के कार्य दिवस की गारंटी प्रदान की जाती है।

नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

NREGA की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है। इस वेबसाइट पर जाकर आप नरेगा जॉब कार्ड से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

MNREGA के अंतर्गत वेतन का भुगतान किस माध्यम से किय जाता है ?

मनरेगा के अंतर्गत वेतन का भुगतान डीबीटी (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) विधि से किया जाएगा। इसके लिए सभी लाभार्थियों का बैंक या डाकघर में खाता होना अनिवार्य है।

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कब पारित किया गया ?

MNREGA (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act) वर्ष 2005 में पारित किया गया था।

JanMANREGA MOBILE APP कैसे डाउनलोड करें ?

आप JanMANREGA MOBILE APP को अपने मोबाइल फोन के प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

नरेगा से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

नरेगा से संबंधित हेल्पलाइन नंबर  1800 111 555 है। इस नंबर पर सम्पर्क करके आप नरेगा से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

इस लेख में हमने आपसे NREGA Job Card और नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 से जुडी समस्त जानकारी साझा की है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर विजिट कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते है। हम आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Telegram