Chiranjeevi Swasthya Beema Yojana: राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन

राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत पात्र नागरिकों को 5 लाभ रुपये तक का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा दी जाएगी। लाभार्थी चयनित निजी और सरकारी अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करा सकेंगे। Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Beema Yojana से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए।

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है ?

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के लघु एवं सीमान्त किसानों, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले, कोरोना काल में निराश्रित हुए लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधित सेवाएं सरकारी व निजी अस्पतालों के माध्यम से उपलब्ध कराना है। इन लोगों को योजनान्तर्गत 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज कराने की सुविधा दी जाएगी।

इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य के हर परिवार को कैशलेस इलाज के लिए प्रतिवर्ष 5 लाभ रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी।

योजना का नाम मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
साल2024
राज्य का नामराजस्थान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य क्या है?

राजस्थान ने ’यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज’ की और कदम बढ़ाते हुए सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी प्रदेश के नागरिकों को अस्पताल में भर्ती होने पर गुणवत्तापूर्ण निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करना। एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए परिवार द्वारा किये जाने वाले खर्च को कम करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की है। जानिए इस योजना के अन्य उद्देश्यों के बारे में –

  • पात्र परिवारों का स्वस्थ्य सम्बन्धी समस्याओं पर होने वाले व्यय को कम करना।
  • राज्य के पात्र परिवारो को योजना में वर्णित पैकेज से संबंधित बीमारियो का निःशुल्क ईलाज उपलब्ध करवाना। 

पात्रता

  • उम्मीदवार राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार बीपीएल परिवार से ताल्लुक रखता हो।
  • पात्र परिवारो का राजकीय अस्पतालो के साथ-साथ योजना में सम्बद्ध निजी चिकित्सालयो के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण एवं विषेशज्ञ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बीमा कवरेज राशि

यहाँ हम आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले बीमा कवरेज के बारे में जानकारी देने जा रहें है। जिसके बारे में आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

सामान्य बिमारी के लिए50,000 रूपये
गंभीर बिमारी के लिए4,50,000 रूपये

Chiranjeevi Swasthya Beema Yojana की ख़ास बातें

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुडी कुछ ख़ास बाते हम आपको कुछ पॉइंट्स के माध्यम से बताने जा रहे है। ये ख़ास बाते निम्न प्रकार है –

  • राजस्थान राज्य के प्रत्येक परिवार को कैशलेस इजाल के लिए 5 लाख रूपये तक की सुविधा दी जाएगी।
  • अन्य परिवारों को प्रति वर्ष 850 रूपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
  • लघु एवं सीमांत कृषक, संविदा कर्मी या अन्य लाभार्थी ई-मित्र या स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  • बीमा प्रीमियम की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
  • योजना आवेदन करने के लिए लाभार्थी के पास जन आधार नंबर या जन आधार पंजीयन रसीद होनी चाहिए।

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

यहाँ हम आपको Chiranjeevi Swasthya Beema Yojana Apply Process कुछ आसान से स्टेप्स द्वारा बताने जा रहें है। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है। क्या है आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया जानिए आगे बताये गए स्टेप्स के माध्यम से –

  • RJ Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Beema Yojana आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in में प्रवेश करें।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
  • वेबसाइट के होम पेज में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करना होगा।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर कुछ दिशा-निर्देश आएंगे, ध्यानपूर्ववक पढ़ें।
  • उसके बाद Redirect To SSO के बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आप राजस्थान सरकार के एसएसओ पोर्टल पर पहुँच जायेंगे।
  • यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन प्रकार की योजनाओं के विकल्प आएंगे।
  • आपको चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है।
  • इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है?

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान सरकार की एक ‘यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज’ योजना है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज कराने की सुविधा प्रदान की जाती है।

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है। जिस पर क्लिक करके आप आधिकारिक वेबसाइट तक पहुंच सकते है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कब की गई?

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत 1 मई 2021 को की गई थी। इस योजना का लाभ सम्पूर्ण राज्य वासियो को दिया जा रहा है।

Rajasthan Chiranjeevi Swasthy Yojana से कौन जुड़ सकते है?

राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से राजस्थान राज्य का कोई भी परिवार जुड़ सकता है। सरकारी परिवारों को इस योजना के अंतर्गत जुड़ने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि उनके लिए सरकार द्वारा गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम पर काम जारी है जल्द ही गवर्नमेंट एम्प्लॉई के लिए भी हेल्थ स्कीम जारी की जाएगी।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है?

अगर आपको योजना से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई भी समस्या है या शिकायत है तो आप हैल्पलिने नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। इस योजना से जुड़ा हैल्पलाइन नंबर 18001806127 है।

इस योजना में बीमा कवरेज राशि कितनी है ?

इस योजना में सामान्य बिमारी के लिए 50 हजार रुपए और गंभीर बिमारी के लिए साढ़े चार लाख रूपये तक बीमा कवरेज दिया जाता है।

हेल्पलाइन नंबर

इस लेख में हमने आपको राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन और इससे जुडी जानकारी प्रदान की है। यदि आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी। योजना से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर 18001806127 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment