एमपी पटवारी सिलेबस 2023 MP Patwari Syllabus 2023 in Hindi PDF, एग्जाम पैटर्न

एमपी राज्य में मध्य प्रदेश भू अभिलेख एवं राजस्व विभाग के माध्यम से एमपी पटवारी के विभिन्न पदों पर भर्ती जारी की गयी है। यह परीक्षा लगभग हर साल आयोजित की जाती है।

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है की वह एमपी पटवारी आधिकारिक नोटिस को अवश्य पढ़े, ताकि उन्हें आवेदन करने से संबंधी किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो।

PEBMP के माध्यम से एमपी पटवारी सिलेबस 2023 जारी कर दिया गया है। एमपी पटवारी भर्ती सिलेबस को योग्य उम्मीदवार यहाँ दी गयी जानकारी के अनुसार चेक कर सकते है।

एमपी पटवारी सिलेबस 2023 MP Patwari Syllabus 2023 in Hindi PDF, एग्जाम पैटर्न
एमपी पटवारी सिलेबस 2023

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एमपी पटवारी सिलेबस 2023 एग्जाम पैटर्न से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

एमपी पटवारी सिलेबस 2023

एमपी राजस्व विभाग के द्वारा अभी हाल ही में पटवारी हेतु 2736 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है वह आवेदन कर सकते है।

सरकारी जॉब की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। इस भर्ती से संबंधी उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है की पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए पहले उन्हें सिलेबस को समझना आवश्यक है।

आर्टिकल एमपी पटवारी सिलेबस 2023
(MP Patwari Syllabus in Hindi)
आयोग का नाममध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल
पद का नामपटवारी, नायब तहसीलदार
पद संख्या2736 पद
वर्ष 2023
आवेदन मोडऑनलाइन
चयन प्रक्रियाऑनलाइन परीक्षा
ऑफिसियल वेबसाइटclick here
Official Website

एमपी पटवारी एग्जाम पैटर्न

एमपी पटवारी परीक्षा के एक्साम पैटर्न से संबंधी महत्वपूर्ण बाते कुछ प्रकार से निम्नवत है।

  • एमपी पटवारी एग्जाम कुल 100 मार्क्स का होता है।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है।
  • प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर अभ्यर्थी को एक अंक दिया जायेगा।
  • इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
  • एमपी पटवारी एग्जाम पैटर्न को 5 सेक्शन में बांटा गया है।
  • जिसमे से जनरल नॉलेज, हिंदी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, बेसिक कंप्यूटर नॉलेज और गांव की व्यवस्था से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है।
  • पटवारी भर्ती परीक्षा हेतु 2 घंटे की समय अवधि निर्धारित की गयी है।
एमपी पटवारी सिलेबस MP Patwari Syllabus

MP पटवारी सिलेबस 2023 विषयवार

SubjectNo. of QuestionsMarksDuration
General Knowledge
(सामान्य ज्ञान)
202002 Hours
Quantitative Aptitude
(मात्रात्मक रूझान)
2020
Hindi
(हिंदी)
2020
Computer Knowledge
(कंप्यूटर ज्ञान)
2020
Rural Economy & Panchayati Raj
(ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पंचायती राज)
2020
Total100100

एमपी पटवारी सिलेबस 2023 क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

Quantitative Aptitude से संबंधित परीक्षा में उम्मीदवार की बेसिक एबिलिटी देखी जाती है। आपकी रीजनिंग एवं मेन्टल एबिलिटी के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से संबंधित टॉपिक्स दिए गए है।

  • संख्या प्रणाली से संबंधित समस्याएं
  • दशमलव
  • मौलिक अंकगणितीय समस्याएं
  • भिन्नात्मक संख्या
  • औसत & ब्याज
  • संख्या के बीच संबंध
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • लाभ और हानि
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • समय और काम
  • अनुपात और समय
  • छूट
  • समय और दूरी
  • क्षेत्रमिति, आदि

एमपी पटवारी सामान्य ज्ञान पाठ्यक्रम 2023

  • राजनीति और राष्ट्रीय मामलों
  • Banking Awareness
  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • सामान्य राजनीति
  • (Current Affairs and Static General Knowledge)
  • Countries, Currencies, and Capitals of Other Countries and States.
  • पुरस्कार और सम्मान
  • उपन्यास और पुस्तकें
  • महत्वपूर्ण लेखकों
  • खेल और सिनेमा
  • संस्कृति
  • इतिहास (History)
  • Headquarters of Countries
  • भारतीय संविधान
  • Government Policies and Schemes
  • आर्थिक दृश्य
  • Important Dates and Events (महत्वपूर्ण दिन)
  • भूगोल

एमपी व्यापम पटवारी हिंदी सिलेबस 2023

पटवारी भर्ती परीक्षा के हिंदी सिलेबस में कुल 20 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते है। इस सेक्शन को छोड़ने का कोई मौका उम्मीदवार को नहीं दिया जाता है। यदि आप इस सेक्शन को छोड़ते है तो मेरिट लिस्ट में नाम ना आने से आप वंचित रह सकते है।

  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रुप
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • बहुवचन
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • मुहावरा व उनका अर्थ
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोमार्थी शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • संधि विच्छेद
  • मुहावरे व लोकोक्तियां के अर्थ
  • रचना एवं रचयिता
  • समास
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना

एमपी पटवारी कंप्यूटर ज्ञान पाठ्यक्रम 2023

पटवारी परीक्षा में कंप्यूटर सामान्य ज्ञान से संबंधित 20 प्रश्न पूछे जाते है।

  • Basics of Computer (कम्‍प्‍यूटर का परिचय)
  • Internet Surfing
  • Hardware and Software
  • Data Handling
  • Functions of computer
  • History of Computer
  • CPU and Networking
  • Search Engines
  • Microsoft Office: Word, Excel, Power Point
  • Icons and Toolbars

एमपी पटवारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पंचायती राज पाठ्यक्रम

एमपी पटवारी परीक्षा 2023-24 के लिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पंचायती राज पाठ्यक्रम को कवर करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित विषयों की तैयारी करने की आवश्यकता है।

  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मूल बातें
  • भूमि सुधार
  • पंचायती राज इतिहास
  • भारतीय कृषि प्रणाली
  • सिंचाई संसाधन और परियोजनाएं
  • विभिन्न सरकारी योजनाएं जैसे फसल बीमा योजना, ग्राम आवास योजना, ग्राम सड़क योजना
  • राजस्व अधिकारी की भूमिका
  • हरित क्रांति
  • ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी और मनरेगा योजना
  • सामाजिक समावेशन
  • आरटीआई (सूचना का अधिकार)
  • ग्रामीण कल्याण गतिविधियाँ
  • एमपी पंचायती राज प्रणाली, आदि।
एमपी पटवारी सिलेबस
एमपी पटवारी सिलेबस

मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती 2023: लिंक

MP पटवारी भर्ती Notification
MP पटवारी भर्ती 2023 रूलबुक PDFRulebook PDF
MP पटवारी भर्ती एप्लिकेशन फॉर्म 2023Apply Online
MPPEB पटवारी भर्ती 2023Official Website
MPPEB पटवारी भर्ती 2023 second linkofficial link

एमपी पटवारी सिलेबस 2023 से संबंधित प्रश्न उत्तर

एमपी पटवारी सिलेबस में कौन-कौन से सब्जेक्ट शामिल है ?

एमपी पटवारी सिलेबस में हिंदी, गणित, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पंचायती राज, कंप्यूटर सामान्य ज्ञान, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, पटवारी सामान्य ज्ञान सब्जेक्ट को मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती सेलेबस के लिए शामिल किया गया है।

एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा हेतु कुल कितने मार्क्स निर्धारित किये गए है ?

एमपी पटवारी भर्ती हेतु परीक्षा का प्रश्न पत्र हेतु कुल 100 मार्क्स निर्धारित किये गए है। प्रत्येक सब्जेक्ट के लिए 20 अंक तय किये गए है।

एमपी पटवारी सिलेबस को कितने सेक्शन में विभाजित किया गया है ?

एमपी पटवारी सिलेबस को 5 सेक्शन में विभाजित किया गया है।

एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा ?

एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए अभी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है। जल्द ही उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजन करने संबंधी विभाग के द्वारा तिथि तय की जाएगी।

Leave a Comment