MNC Full Form in Hindi | एमएनसी का फुल फॉर्म और मतलब क्या है

MNC Full Form in Hindi– आज हम आपको अपने इस लेख में एमएनसी फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है। शिक्षा पूर्ण होने के बाद हर किसी व्यक्ति का सपना होता है की उसे किसी एमएनसी कम्पनी में जॉब मिले। तो आइये जानते है हमारे आज के इस लेख में की एमएनसी के अंतर्गत कौन-कौन सी कंपनी शामिल है।

विशेष रूप से एमएनसी कंपनियां ग्लोबल स्केल पर ऑपरेट होती है। जिसका सम्पूर्ण अर्थ यही होता है की उनके पास सभी देशो में व्यापार करने के लिए अधिक मात्रा में सम्पति है। जाहिर है की उनके टर्न ओवर भी काफी बड़े हो सकते है।

MNC Full Form in Hindi | एमएनसी का फुल फॉर्म और मतलब क्या है
MNC Full Form in Hindi | एमएनसी का फुल फॉर्म और मतलब क्या है

MNC Full Form in Hindi (एमएनसी का हिंदी में पूरा नाम)

(MNC Full Form) एमएनसी का फुल फॉर्म “मल्टी नेशनल कॉर्पोरेशन” है जिसका अर्थ हिंदी में “बहुराष्ट्रीय संगठन” है। अर्थात इसका अर्थ आपको विस्तार में समझाते है। MULTI का अर्थ यहाँ बहुत सारे और NATIONAL का अर्थ किसी नेशन की ऐसी कंपनियों से है जिनका व्यापार और सेवाएं विश्व भर में कई देशों में फैला हुआ है। शिक्षा पूर्ण होने के बाद सभी लोगो का सपना होता है की वह किसी अच्छे संगठन से जुड़े। और अपने भविष्य को बेहतर बनाए। यदि कोई व्यक्ति एमएनसी कम्पनी में कार्य करता है तो 1 वर्ष का औसत वेतन लगभग 25 से 30 लाख के करीब होता है। एमएनसी कम्पनी में एम्प्लॉय को वेतन के रूप में एक अच्छा पैकेज दिया जाता है।

एमएनसी कंपनी क्या है ? (MNC Full Form)

What is MNC? – एमएनसी को multinational corporation के नाम से जाना जाता है। यदि आप एमएनसी कंपनियों की सालाना टर्नओवर की बात करें तो इनका टर्न ओवर अन्य कंपनियों से काफी अधिक होता है। MNC companies के तहत अपनी branch companies की सभी प्रकार की एक्टिविटीज़ पर ध्यान रखा जाता है। MNC के अंतर्गत वह सभी कंपनीज आती है जिनके व्यापार का विस्तार एक देश से दूसरे देश तक फैला होता है। यानी की इनका बिजनेस विश्व के विभिन्न देशों में काफी प्रचलित है।

एक्ज़ाम्पल के रूप में हम आपको एक ऐसी ही कम्पनी का उदाहरण देते है जिनका व्यापार काफी फैला हुआ है। TATA GROUPS का नाम आप सभी ने तो सुना ही होगा यह भी एक मल्टीनेशल कम्पनी है जिसका मुख्यालय भारत में स्थित है और यह देश विदेशो में भी अपनी सेवाएं ब्रांच के माध्यम से अन्य देशों को भी प्रदान कर रही है। विशेष रूप से MNC कंपनियों मुख्यालय वह स्थापित होता है जिस देश का संगठन है इसके बाद ब्रांच के माध्यम से एक देश से अन्य देशों तक सेवाएं पहुंचाने का कार्य करने वाली कंपनियों को ही एमएनसी कहा जाता है।

DNA Ka Full Form in Hindi

INDIA में MNC (Multinational company) कौनसी हैं ?

MNC (Multinational company)MNC (Multinational company)
MicrosoftInfosys
AmazonUnilever
SamsungSony corporation
TATA GroupCiti group
AppleGoogle
NestleIBM (International Business Machines corporation)
The Coca ColaProcter & Gamble
NikeJohnson & Johnson
AdidasLTI
MNC Full Form

MNC के फीचर्स क्या हैं ?

  • हाई लेवल पर मल्टीनेशनल कंपनी ऑपरेट की जाती है।
  • MNC companies में Advanced Technology प्रयोग में लाई जाती है।
  • MNC कंपनी की गतिविधियां international operation के रूप में विभिन्न देशों में होती है।
  • एमएनसी कंपनी में Professional Management होता है।
  • MNC companies को होस्ट कंट्री में वहां की सरकार के द्वारा टैक्स में कुछ छूट प्रदान की जाती है।
  • Centralized control के रूप में यानी की हेड ऑफिस के तहत ही अपनी सभी ब्रांचेज को ऑपरेट किया जाता है।
  • अन्य देशों में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग करके एमएनसी कंपनी द्वारा बेनिफिट प्राप्त किये जा सकते है।

MNC Full Form in Hindi से संबंधित कुछ FAQ

एमएनसी का पूरा नाम (MNC Full Form) क्या है ?

एमएनसी का फुल फॉर्म “Multinational Corporation” है, जिसे हिंदी में बहुराष्ट्रीय संगठन के नाम से जाना जाता है।

एमएनसी कंपनी कौन-कौन सी है ?

Apple, Microsoft, Google, Nestle, Infosys, Unilever, Amazon, IBM (International Business Machines corporation), The Coca Cola, Samsung, Procter & Gamble, Sony corporation, TATA Group, Citi group, Nike, Johnson & Johnson, Adidas, LTI आदि सभी MNC कंपनियां है।

एमएनसी कम्पनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों का पैकेज कितना होता है?

एमएनसी कम्पनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों का पैकेज 25 से 50 लाख के लगभग होता है।

मल्टीनेशनल कंपनी क्या है ?

मल्टीनेशनल कंपनी उन्हें कहा जाता है जो कई देशों में व्यापार करते है। इनका सालाना टर्न ओवर अन्य कंपनियों की अपेक्षा काफी ज्यादा होता है।

Leave a Comment