मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 | Meri Fasal Mera Byora, fasal.haryana.gov.in

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों की आय में वृद्धि के लिए उन्हें कृषि में कई तरह की योजनाओं के माध्यम से सुविधाएँ प्रदान कर प्रोत्साहन दिया जाता है।

ऐसे ही एक पोर्टल के माध्यम से किसानों को उनकी फसलों की पूरी जानकारी एक प्लेटफार्म पर प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की शुरुआत की गई है।

इस पोर्टल के माध्यम से किसानों को एक ही जगह पर सरकारी सेवाओं की उपलब्धता और समस्या का निवारण के साथ फसल बोने से फसल की मंडी में बिक्री होने की सुविधा प्राप्त प्राप्त हो जाएगी।

इसके लिए राज्य के किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद वह पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

राज्य के किसान जो पोर्टल के माध्यम से कृषि से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं इसकी विस्तृत जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे। इस पोर्टल के साथ ही हरियाणा सरकार के द्वारा उत्तम बीज पोर्टल को भी शुरू कर दिया गया है।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 2023 | Meri Fasal Mera Byora, fasal.haryana.gov.in
मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन

अपडेट:- मेरी फसल मेरा ब्यौरा से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करने के लिए किसान पोर्टल में अपनी रिपोर्ट दर्ज कर सकते है। फसल से संबंधित रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पोर्टल किसानों के लिए खुला है। इसके लिए वह सभी किसान पोर्टल में अपनी रिपोर्ट दर्ज कर सकते है जिनकी फसल बारिश और ओलावृष्टि के कारण ख़राब हुई है।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा 2023

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों को उनकी फसल का ब्योरा घर बैठे ही देखने की सुविधा प्रदान करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल लॉन्च किया गया है।

इस पोर्टल के माध्यम से अब किसानों को फसलों से संबंधित जानकारी के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी और उन्हें घर बैठे ही अपने फसलों को बोने की जानकारी, मंडी में बिक्री की सुविधा, सरकार की और से खाद, बीज और मशीन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

email letter

Subscribe to our Newsletter

Sarkari Yojana, Sarkari update at one place

https://twitter.com/cmohry/status/1362652976976777217?s=20

जिसके लिए किसानों को पोर्टल पर पंजीकरण की प्रकरिया को पूरा करना होगा। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को सरकार द्वारा पंजीकरण खोल दिया गया है, जिसके अंतर्गत जिन किसानों द्वारा पंजीकरण नहीं किया गया है,

वह अब पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। राज्य सरकार द्वारा जिन जिलों में बाजरा व खरीफ की फसलों की खेती करते हैं उन कृषकों को प्रतिएकड़ भूमि पर 4000 रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Meri Fasal Mera Byora 2023: Details

पोर्टल का नाम मेरी फसल मेरा ब्योरा
शुरू किया गया मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी द्वारा
साल 2023
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन
पंजीकरण प्रक्रिया शुरू 22 से 24 सितंबर
लाभार्थी राज्य के सभी किसान
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट click here
https://twitter.com/cmohry/status/1291625409109319680?s=20

मेरी फसल मेरा ब्यौरा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के जो किसान पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको किसान अनुभाग में क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    Haryana-meri-fasal-mera-byora-registration
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज आ जाएगा, यहाँ आपको किसान पंजीकरण (हरियाणा) के विकल्प में क्लिक करें के लिंक पर क्लिक करना होगा। Meri-fasal-mra-byora-registration
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर किसने लॉगिन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होगा।
Haryana-portal-registration
Haryana-portal-registration
  • अब दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको ओटीपी भरकर ओटीपी सत्यापित करें के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको मोबाइल नंबर एंटर करने का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप मोबाइल नंबर एंटर करें।
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको ऑथेंटिकेशन, फसल का विवरण, किसान का विवरण, बैंक अकाउंट विवरण, मंडी/आढ़ती का विवरण आदि भरकर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपकी किसान ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना की पात्रता व दस्तावेज

योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा, साथ ही उनके पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • पोर्टल पर आवेदन के लिए आवेदक हरियाणा के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक के पास उनका आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • भूमि के दस्तावेज (जमाबंदी नकल, खसरा संख्या)
  • खेत के अभिलेख
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

पंजीकरण प्रिंट करने की प्रक्रिया

जिन आवेदकों द्वारा पंजीकरण पोर्टल पर पंजीकरण कर लिया गया है, वह इसका रजिस्ट्रेशन प्रिंट यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर निकलवा सकेंगे।

  • आवेदक सबसे पहले मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको किसान अनुभाग में क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पंजीकरण प्रिंट (हरियाणा) क्लिक करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Application-form-print
  • इसके बाद आपको अगले पेज में फसल ऋतु का चयन करके अपना नाम, मोबाइल संख्या और बैंक खता संख्या भरकर प्रिंट करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसका आप प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
  • इस था आपके पंजीकरण प्रिंट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
https://twitter.com/cmohry/status/1368136178889715713?s=20

हरियाणा मेरी फसल मेरी ब्यौरा योजना के लाभ

हरियाणा मेरी फसल मेरी ब्यौरा योजना में पंजीकृत किसानों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • इस पोर्टल की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों को कृषि से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए किया गया है।
  • मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के माध्यम से किसानों को एक ही जगह पर सरकारी सेवाओं की उपलब्धता और समस्या का निवारण की सुविधा देने का सरकार का एक अनूठा प्रयास है।
  • पोर्टल के माध्यम से किसानों को खाद्य, बीज, ऋण एवं कृषि उपकरण की सब्सिडी समय पर मिल सकेगी।
  • आवेदक किसान पोर्टल पर पंजीकरण कर सीजन में बोई जाने वाली फसलों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
  • इस पोर्टल पर आवेदक किसान सीएससी के माध्यम से या खुद से ही अपनी फसल का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे।
  • पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को 10 रूपये प्रतिएकड़ की दर से सहायता मिल सकेगी।
  • योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • किसान अपने खेत व फसल का पूरा ब्यौरा घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन पोर्टल पर फसलों से संबंधित जानकारी उपलब्ध होने से राज्य के किसानों को बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • आवेदक किसान आपदा फसल खराब होने पर आसानी से मुआवजा प्राप्त कर सकेंगे।
  • पोर्टल के माध्यम से किसानों को उनकी फसल की बिक्री व फसल की खरीद करना आसान हो जाएगा।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल से जुड़े (FAQ)

मेरी फसल मेरा ब्यौरा क्या योजना क्या है ?

मेरी फसल मेरा ब्यौरा क्या योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिसके लिए पोर्टल जारी किया गया है, इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसानों को उनकी फसलों का पूरा ब्योरा घर बैठे ही प्राप्त हो सकेगा।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in है

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा से संबंधित जानकारी या रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी तरह की समस्या होने पर आवेदक इसके हेल्पलाइन नंबर :0172-2571553, 2571544 पर संपर्क कर सकते है।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा के लिए किसान व्यक्ति पोर्टल में अपना पंजीकरण कब तक कर सकते है ?

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हेतु किसानों के लिए पोर्टल में पंजीकरण करने की सुविधा उपलब्ध की गयी है सभी किसान नागरिक 24 सितंबर 2022 तक अपना पंजीकरण कर सकते है।

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Join Telegram