मेरा पानी मेरी विरासत योजना: ऑनलाइन आवेदन, Mera Pani Meri Virasat रजिस्ट्रेशन

मेरा पानी मेरी विरासत योजना हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना को शुरू करने के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य किसानों की मदद करना है और साथ ही प्रदेश में आयी पानी की किल्लत के चलते किसानों को सिंचाई में होने वाली परेशानी से भी बचाना है।

राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जाने वाली बहुत सी योजनाएं हैं। जिनमे से हरियाणा कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023 भी एक है, इसमें भी आप आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना में किसानों को धान की खेती की बजाए अन्य फसलों को उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस के लिए योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

आज इस लेख के माध्यम से हम आप को मेरा पानी में विरासत योजना 2023 के बारे में जानकारी देंगे। आप इस लेख में जानेंगे कि कैसे आप योजना में ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना: ऑनलाइन आवेदन, Mera Pani Meri Virasat रजिस्ट्रेशन
मेरा पानी मेरी विरासत योजना

मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2023

मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2023 की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गयी है। इस योजना में किसानों को 7000 रूपए प्रति हेक्टेयर की दर से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना का लाभ उन क्षेत्रों को प्रदान किया जाएगा जहाँ पानी की कमी होगी और जिन क्षेत्रों को डार्क जोन में डाला गया है। ऐसे क्षेत्रों में यदि किसान धान की बजाए अन्य वैकल्पिक फसलों को लगाएंगे तो उन्हें योजना का लाभ प्राप्त होगा।

वो क्षेत्र जिन्हे डार्क जोन में डाला गया है

हरियाणा के वो क्षेत्र जहाँ पानी की कमी होने की वजह से उन क्षेत्रों को डार्क जाने में डाला गया है। इन डार्क जोन में रहने वाले या खेती करने वाले किसानों को धान की बजाए अन्य वैकल्पिक फसल उगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार मेरा पानी मेरी विरासत योजना योजना के तहत आर्थिक मदद भी करेगी। इसे तय करने के लिए कुछ मानक हैं जिन्हे आप आगे पढ़ सकते हैं-

  1. डार्क जोन में वो क्षेत्र आएँगे जहाँ भूजल की गहराई 40 मीटर से ज्यादा है।
  2. वो क्षेत्र जहाँ पानी के लिए 50 हार्स पावर वाले ट्यूबवेल का इस्तेमाल किया जा रहा हो।
  3. प्रदेश के वो ब्लॉक जहाँ पानी 35 मीटर से भी नीचे है। इन क्षेत्रों की पंचायती जमीन में धान की खेती की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अब बात करते हैं उन क्षेत्रों की जिन्हे मेरा पानी मेरी विरासत योजना 2023 के अंतर्गत रखा गया है।

  • रतिया
  • सीवन
  • पीपली
  • गुहला
  • बाबैन
  • शाहजहानाबाद
  • इस्माइलाबाद
  • सिरसा , आदि।

Highlights Of Mera Pani Meri Virasat Yojana

योजना का नाम मेरा पानी मेरी विरासत
सम्बंधित राज्यहरियाणा
वर्तमान वर्ष2023
लाभार्थीप्रदेश के किसान
प्रोत्साहन राशि7000 रूपए प्रति एकड़
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन मोड
आधिकारिक वेबसाइट agriharyanaofwm.com
fasal.haryana.gov.in

मेरा पानी मेरी विरासत योजना का उद्देश्य

हरियाणा मेरा पानी मेरी विरासत योजना का उद्देश्य किसानो को धान की जगह अन्य वैकल्पिक फसलों को उगाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

ऐसा इसलिए क्यूंकि हरियाणा में ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहाँ पानी की कमी है। और इस वजह से इन क्षेत्रों में धान यगाना बहुत ही मुश्किल होता है। इस के बावजूद यदि कोई किसान धान की जलस्तर और भी नीचे जा रहा है, जिसके चलते भविष्य में जल संकट उत्पन्न होने के पूरे आसार हैं।

ऐसे में जलस्तर को बचाने के लिए सरकार ने प्रदेश के डार्क जोन, जहाँ पानी की कमी है, ऐसे क्षेत्रों में किसानों से धान की खेती करने की बजाए मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, तिल, कपास, सब्जी आदि की खेती करने को प्रोत्साहित किया है। जिससे उस क्षेत्र में पानी की कमी को कम किया जा सके।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • किसान की भूमि से जुड़े दस्तावेज
  • आवेदक किसान का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • किसान का पहचान पत्र
  • बैंक अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी
  • किसान का मोबाइल नंबर
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

मेरा पानी मेरी विरासत योजना हेतु पात्रता

आप आगे दी जा रही योग्यतायों को पढ़कर इस बात को सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत आवेदन करने हेतु पात्र हैं या नहीं ?

  1. सभी किसान आवेदक इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं।
  2. किसान हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
  3. आवेदक के पास बैंक में एक खाता होना चाहिए लिंक होना जरुरी है।
  4. वो किसान जो धान की बजाए अन्य कोई फसल लगाने के इच्छुक हों।

हरियाणा मेरा पानी मेरी विरासत योजना में आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आप को  कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस के बाद आप की स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आप को फसल विविधीकरण के लिए पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप के सामने अगला पेज खुलेगा।
  • यहाँ आप को अपना आधार कार्ड की संख्या भरनी है।
  • आधार नंबर को भरने के बाद Next के बटन पर क्लीक करें।
  • यहाँ आप को किसान से संबंधित सभी जरुरी जानकारियां और भूमि से जुड़े विवरण भी दर्ज करने होंगे।
  • सभी पूछी गई जानकारियां दर्ज करने के बाद आप को सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप की योजना में पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

हरियाणा मेरा पानी मेरी विरासत योजना से मिलने वाले लाभ

  • इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी किसान उठा सकते हैं।
  • जो भी किसान मेरा पानी मेरी विरासत के तहत आवेदन करेगा उसे राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता क तौर पर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • प्रोत्साहन राशि के तौर पर किसानों को 7000 रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • फसल विविधीकरण के लिए सिंचाई यंत्र खेत में लगाने पर उन किसानों को यंत्रों की खरीद पर कुल लागत की जीएसटी की कीमत ही देनी होगी।
  • इस के अतिरिक्त यदि किसान योजना के तहत फसल विविधीकरण के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा कराते हैं तो राज्य सरकार द्वारा ही उन किसानों के बदले की राशि का भुगतान किया जाएगा।
  • हरियाणा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत जो भी किसान विविध फसल उगाएंगे, उन फसलों को सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी।
  • योजना के अंतर्गत मक्का दलहन जैसी खेती में बुआई हेतु उपयोग की जाने वाली फार्म मशीनरी, माइक्रो इरीगेशन, ड्रिप इरीगेशन आदि के लिए 80 फ़ीसदी सब्सिडी भी दी जाएगी।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना से संबंधित (FAQ)

मेरा पानी मेरी विरासत योजना क्या है?

ये किसानों के लिए शुरू की गयी योजना है जिसमें किसानों को पानी की कमी के चलते खेतों में धान की बजाए अन्य वैकल्पिक फसलों को बोने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना किस राज्य संबंधित है?

मेरा पानी मेरी विरासत योजना हरियाणा राज्य के लिए शुरू की गयी है।

हरियाणा मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम में कौन कौन आवेदन कर सकता है?

इस योजना में राज्य के वो सभी किसान आवेदन कर सकते हैं जिनके क्षेत्र में भूजल की गहराई 40 मीटर से ज्यादा है। साथ ही उन सभी क्षेत्रों के किसन आवेदन हेतु पात्र होंगे जहाँ पानी की कमी है। अधिक जानकारी हेतु आप इस लेख को पूरा पढ़ें।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना में कितनी प्रोत्साहन राशि प्राप्त होती है?

जो भी किसान मेरा पानी मेरी विरासत के तहत धान के अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक फसल की बुआई करेंगे उन्हें सरकार 7000 रूपए प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि देगी।

मेरा पानी मेरी विरासत योजना की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

इस योजना में किसान लाभ लेने के लिए fasal.haryana.gov.in पर जा सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

यदि आप को इस योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता है तो आप हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गयी हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं। इस के अतिरिक्त भी आप यदि किसी प्रकार की समस्या का सामना करते हैं या योजना का लाभ मिलने से संबंधित किसी परेशानी का हल चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर , ईमेल आईडी व अन्य सोर्सेज के माध्यम से सम्बंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर: 18001802117
किसान कॉल सेंटर: 18001801551
टेलीफोन नंबर: 0172-2571553, 2571544
फैक्स: 0172-2563242
पता: एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर डिपार्टमेंट, कृषि भवन, सेक्टर: 21, पंचकुला

Leave a Comment