LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 एलआईसी आरोग्य रक्षक

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा समय-समय पर ग्राहकों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए बचत या बीमा कवर जैसी कई तरह की बीमा पॉलिसी की शुरुआत की जाती है, जिससे नागरिकों को गंभीर बिमारी में स्वास्थ्य सुरक्षा कवर प्राप्त हो सकेगा।

ऐसी ही एक प्लान की शुरुआत एलआईसी द्वारा LIC Arogya Rakshak Plan नाम से की गई है। यह प्लान एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, रेगुलर प्रीमियम पर्सनल इंश्योरेंस प्लान है।

जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ अपने परिवार का फॅमिली फ्लोटर प्लान बीमा कवर भी करवा सकता है।

आरोग्य रक्षक प्लान के तहत यह पॉलिसी कुछ फिक्स्ड बेनिफिट्स की सुविधा प्रदान करती है, जिसमे गंभीर बिमारी परिस्थितियों में लाभार्थी को इस प्लान के तहत हेल्थ कवर और आर्थिक सहायता का लाभ दिया जाता है।

LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 एलआईसी आरोग्य रक्षक
LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 एलआईसी आरोग्य रक्षक

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा शुरू किए गए LIC Arogya Rakshak Plan के माध्यम से देश के नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त होगा, इस प्लान के तहत पॉलिसी की खरीद के लिए क्या पात्रता निर्धारित की गई है।

और पॉलिसी का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिक किस तरह इसे आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, इसकी विस्तृत जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान (LIC Arogya Rakshak Plan)

एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान No. 906 एलआईसी द्वारा शुरू किया गया है, यह एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसके अंतर्गत निर्धारित प्रीमियम भुगतान करने पर पॉलिसी होल्डर को कुछ विशेष स्वास्थ्य बीमारियों के लिए हेल्थ कवर दिया जाता है।

यह प्लान इंडिविजुअल हेल्थ कवर और फॅमिली फ्लोटर दोनों ही रूप में उपलब्ध किया गया है यानी योजना के अंतर्गत मूल बीमित व्यक्ति अपने साथ अपने जीवन साथी, बच्चों और अपने माता-पिता को ही शामिल कर सकता है।

एलआईसी का यह प्लान अन्य स्वास्थ्य परंपरागत स्वास्थ्य पॉलिसी के पेमेंट और रिवेर्स्मेंट के तरीका भी बेहद अलग है।

अन्य पालिसी में आमतौर पर देखा जाता है की पॉलिसी होल्डर के चिकित्सा उपचार पर किए गए वास्तविक खर्चे को एक निर्धारित सीमा तक कवर किया जाता है।

जबकि आरोग्य रक्षक पॉलिसी होल्डर को विभिन्न स्वास्थ्य बिमारियों के लिए फिक्स्ड इंश्योरेंस प्रदान करती है यानी यह पॉलिसी वास्तविक चिकित्सा उपचार लागत की परवाह किए बिना बीमा राशि के बराबर एकमुश्त लाभ का भुगतान पॉलिसी होल्डर को करती है।

LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 Details

आर्टिकलLIC Arogya Rakshak Plan No. 906
संगठनभारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
साल2023
आवेदन माध्यमऑफलाइन प्रक्रिया
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
उद्देश्यनागरिकों के सुरक्षित भविष्य के लिए स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटclick here
LIC Arogya Rakshak Plan

एलआईसी के तहत दिए जाने वाले हेल्थ बेनिफिट्स

LIC Arogya Rakshak Plan पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसी चुनने की फ्लेक्सिबल लिमिट दी गई है, जिसमे प्रीमियम पेमेंट विकल्प की सुविधा के साथ अस्पताल में भर्ती होने या स्पेशल सर्जरी के मामले में बहुमूल्य सुरक्षा कवर की सुविधा भी दी जाता है।

एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान के तहत लाभार्थी को हेल्थ कैश बेनिफिट्स के अतिरिक्त कुल 11 लाभ दिए जाते हैं, जो कुछ इस प्रकार है।

  • मेडिकल मेंटेनन्स बेनिफिट (MMB)
  • मेजर सर्जिकल बेनिफिट (MSB)
  • एम्बुलेंस बेनिफिट
  • क्विक कैश बेनिफिट
  • ऑटो हेल्थ केयर
  • हेल्थ चेक-अप
  • नो क्लेम बोनस
  • डे केयर प्रोसिजर बेनिफिट (DCPB)
  • अदर सर्जिकल बेनिफिट (OSB)
  • प्रीमियम वेवर बेनिफिट (PWB)
  • सेक्शन 80 सी के तहत टेक्स डिडक्शन का लाभ

LIC आरोग्य रक्षक प्लान का उद्देश्य

भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान (LIC Arogya Rakshak Plan) को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य बीमित व्यक्ति को स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान कर जरुरी या किसी गंभीर स्वास्थ्य समबन्धी इलाज के लिए उन्हें आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।

जिससे बहुत से आम नागरिक जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण वह अपने भविष्य के लिए किसी तरह की बचत नहीं कर पाते या थोड़ी बहुत बचत भी बिमारी के इलाज पर खत्म होने के चलते वह अपना पूर्ण इलाज करवाने में आर्थिक रूप से असमर्थ होते हैं,

ऐसे सभी बीमित नागरिकों को आरोग्य रक्षक प्लान के तहत एलआईसी द्वारा दुर्घटना या किसी गंभीर बीमारी में इलाज के लिए आर्थिक रूप से सशक्त बनने व अपने व अपने परिवार को बीमा के तहत कवर करने की सुविधा प्रदान करती है।

जिससे पॉलिसी के माध्यम से पॉलिसी धारक के साथ उसके परिवार को भी जरूरत के समय इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकेगी और वह बिना किसी समस्या के अपना बेहतर इलाज करवाने में समर्थ हो सकेंगे।

LIC Arogya Rakshak Plan
LIC Arogya Rakshak Plan

एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान की मुख्य विशेषताएं

LIC Arogya Rakshak Plan की कुछ विशेषताएँ कुछ इस प्रकार है।

  • एलआईसी द्वारा शुरू की गई आरोग्य रक्षक पॉलिसी का लाभ देश का कोई भी व्यक्ति प्राप्त कर सकता है।
  • LIC द्वारा शुरू की गई आरोग्य रक्षक पॉलिसी मूल बीमित व्यक्ति को पॉलिसी के चयन के लिए फ्लेक्सिबल लाभ सीमा प्रदान कर कुछ विशेष स्वास्थ्य बीमारियों के लिए हेल्थ कवर प्रदान करती है।
  • एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान के तहत व्यक्ति अपना व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा के साथ-साथ अपने परिवार को फैमिली फ्लोटर प्लान बीमा कवर भी करवा सकता है।
  • LIC Arogya Rakshak पॉलिसी के अंतर्गत मुख्य बीमा धारक व्यक्ति अपनी पति/पत्नी/माता/पिता/बच्चों को भी स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करने के लिए शामिल कर सकते हैं।
  • पॉलिसी होल्डर को आरोग्य रक्षक पॉलिसी के माध्यम से कुछ विशिष्ट स्वास्थ्य बीमारियों के इलाज हेतु स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
  • यह पॉलिसी वास्तविक चिकित्सा उपचार लागत की परवाह किए बिना बीमा राशि के बराबर एकमुश्त लाभ का भुगतान पॉलिसी होल्डर को करती है।
  • पॉलिसी के माध्यम से पति/पत्नी/माता/पिता के लिए प्रवेश की आयु 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष और बच्चों के लिए प्रवेश आयु 91 दिन से लेकर 20 वर्ष रखी गई है।
  • पॉलिसी के तहत गंभीर बिमारी परिस्थितियों में लाभार्थी को हेल्थ कवर और आर्थिक सहायता का लाभ दिया जाता है।
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत लाभार्थी को वैकल्पिक राइडर्स और जैसे न्यू टर्म एश्योरेंस राइडर्स और दुर्घटना लाभ राइडर्स उपलबध है।
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत नो क्लेम बोनस के तहत यदि आप तीन साल तक कोई क्लेम नहीं करते हैं तो आपकी कवर की लिमिट 5% से बढ़ जाती है।
  • वेवर ऑफ़ प्रीमियम के तहत यदि पॉलिसी लेने वाले के श्रेणी 1 या 2 की मेजर सर्जरी होती है, तो उनका एक साल का प्रीमियम माफ़ हो जाता है।
  • बीमा के अंतर्गत श्रेणी एक या दो वाले व्यक्ति को सर्जरी की स्थिति में एक वर्ष के प्रीमियम में छूट प्रदान की जाती है।
  • पॉलिसी के अंतर्गत बीमित व्यक्ति को हर तीन साल में स्वास्थ्य जाँच की सुविधा प्राप्त होती है जिसकी सीमा एप्लीकेबल कैश लिमिट का 50 प्रतिशत होती है।
  • आरोग्य रक्षक पॉलिसी के अंतर्गत मूल बीमित व्यक्ति को एम्बुलेंस एवं स्वास्थ्य जाँच की सुविधा का लाभ भी दिया जाता है।

LIC Arogya Rakshak पॉलिसी की शर्तें और प्रतिबंध

पॉलिसी के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी इसकी शर्तें एवं प्रतिबंध की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे।

  • एलआईसी आरोग्य रक्षक प्लान के तहत पॉलिसी होल्डर को एलआईसी के अंतर्गत शामिल देश के अस्पतालों में इलाज के लिए हॉस्पिटल कैश बेनिफिट का लाभ दिया जाता है।
  • इस प्लान के अंतर्गत यदि किसी एक ही बार बीमित व्यक्ति की एक से अधिक सर्जरी की जाती है, तो उन्हें सबसे अधिक गंभीर बीमारी के लिए अनुमत राशि का भुगतान किया जाएगा।
  • LIC Arogya Rakshak में पहले पॉलिसी वर्ष में लाभार्थी को एचसीबी का लाभ की कुल 30 दिनों तक दिया जाएगा।
  • दूसरे पॉलिसी वर्ष में लाभार्थी को एचसीबी का लाभ की कुल 90 दिनों तक दिया जाएगा।
  • पूरे पॉलिसी वर्ष में देय एचसीबी की कुल संख्या 900 दिनों से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • बीमित व्यक्ति द्वारा जिस दिन आरोग्य रक्षक पॉलिसी ली गई है, उस दिन से लेकर 90 दिन तक का वेटिंग पीरियड रहता है, इस बीच उन्हें पॉलिसी का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत मैच्योरिटी लाभ नहीं दिया जाता।
  • यदि किसी कारणवश पॉलिसी लेप्स हो जाती है तो इसमें वेटिंग पीरियड 45 दिन का दिया जाता है।
  • किसी भी पॉलिसी वर्ष में देय कुल मेजर सर्जिकल बेनिफिट उस पॉलिसी वर्ष के लिए लागू MSB से 100% से अधिक नहीं हो सकती।
  • पूरी पॉलिसी की अवधि में भुगतान किया गया कुल MSB किसी बीमित सदस्य के लिए एमएसबी से 1000% से अधिक नहीं हो सकती।

LIC आरोग्य रक्षक प्लान की पात्रता

LIC Arogya Rakshak Plan का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को इसकी निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने वाले नागरिक ही पॉलिसी की खरीद कर सकेंगे, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • इस पॉलिसी का लाभ यदि कोई व्यक्ति व्यक्तिगत पॉलिसी के अंतर्गत लेना चाहता है तो उसके लिए बीमित व्यक्ति की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इंडिविजुअल पॉलिसी लेने के लिए व्यक्ति की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आरोग्य रक्षक पॉलिसी में मूल बीमित व्यक्ति यदि अपने परिवार के सदस्य जैसे पति, पत्नी, माता, पिता को जोड़ना चाहते हैं तो पॉलिसी में शामिल होने के लिए उनकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • इस पॉलिसी में मूल बीमित व्यक्ति के परिवार की अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसमे उन्हे पॉलिसी का लाभ 70 वर्ष की आयु तक दिया जाएगा।
  • पॉलिसी के अंतर्गत यदि बीमित व्यक्ति यदि अपने बच्चों को पॉलिसी से जोड़ना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में बच्चे की न्यूनतम आयु 3 महीने या 91 दिन होनी आवश्यक है।
  • योजना के अंतर्गत बच्चों की अधिकतम आयु 20 वर्ष हो सकती है, जिसका लाभ बच्चों को 25 वर्ष की आयु तक दिया जाएगा।

पॉलिसी में प्रवेश हेतु निर्धारित आयु

पॉलिसी में प्रवेश की आयु न्यूनतम आयु (Minimum Age)अधिकतम आयु (Maximum Age)बीमा कवर समाप्त होने की पॉलिसी होल्डर कीपॉलिसी कवर की अवधि
मूल बीमित व्यक्ति (Individual Policy) 18 वर्ष65 वर्ष80 वर्षप्रवेश के समय आयु 80 वर्ष
माता/पिता/पति/पत्नी (Family Floater)18 वर्ष65 वर्ष70 वर्षप्रवेश के समय आयु 70 वर्ष
बच्चे (Insured Children) 91 दिन21 वर्ष25 वर्षप्रवेश के समय आयु 25 वर्ष
LIC Arogya Rakshak Plan

LIC Arogya Rakshak के तहत मिलने वाले लाभ

एलआईसी आरोग्य योजना (LIC Arogya Rakshak Plan) के तहत व्यक्ति को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • क्विक कैश बेनेफिट – Quick Cash Benefit के अंतर्गत आपको श्रेणी 1 और श्रेणी 2 के अंतर्गत होने वाली सर्जरी पर लगने वाली पूरी लागत की 50% राशि सर्जरी के समय या इससे पहले ही एडवांस में दे दी जाएगी, यह लाभ पॉलिसी होल्डर को तभी दिया जाएगा, जब वह एलआईसी द्वारा पंजीकृत अस्पतालों की सूची में से किसी एक अस्पताल में अपनी सर्जरी करवाते हैं।
  • हॉस्पिटल कैश बेनिफिट – HCB के तहत यदि आप किसी गंभीर बिमारी या दुर्घटना में हुए एक्सीडेंट के कारण अस्पताल में भर्ती होते हैं, तो पॉलिसी की अवधि के दौरान नकद लाभ देय होगा। जिसमे 24 घंटे या इससे अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती होने पर प्रतिदिन के आधार पर यानि इनिशियल डेली बेसिस (IDB) के तहत यह राशि 2500 से 10000 रूपये तक देय होगी। जिसक चुनाव आप खुद से कर सकते हैं।
    • पॉलिसी के तहत यह राशि पहले पॉलिसी वर्ष में एचसीबी की कुल संख्या 30 दिनों तक देय होगी और बाकी दो सालों में आपको 90 दिनों का HCB प्राप्त होगा।
    • यदि आप किसी कारणवश आईसीयू में भर्ती होते हैं तो आपको इनिशियल डेली बेसिस की दोगुनी राशि दी जाएगी।
    • एचसीबी के तहत बीमित व्यक्ति को उसके परिवार से कम या उसके बराबर का ही इनिशियल डेली बेसिस दिया जाएगा।
  • मेजर सर्जिकल बेसिस – MSB के तहत आपको बड़े ऑपरेशन के लिए रूपये दिए जाते हैं, इसमें आपको हॉस्पिटल कैश बेनिफिट की 100 गुना राशि दी जाती है। इस प्लान के अंतर्गत कुल 263 सर्जरी शामिल की गई है, जिसके लिए आपको एक वर्ष तक प्रीमियम से छूट दे दी जाएगी, इन सभी को चार कैटेगरी में डाला गया है, जो कुछ इस प्रकार
    • पहली कैटेगरी – इसमें कुल 31 सर्जरी है जिसमे व्यक्ति को 100% एमबीएस दिया जाता है।
    • दूसरी कैटेगरी – के अंतर्गत कुल 59 सर्जरी आती है, जिसमे व्यक्ति को कुल 60% MSB दिया जाता है।
    • तीसरी कैटेगरी – इसके अंतर्गत कुल 112 सर्जरी आती है, जिसमे व्यक्ति को कुल 40% MSB दिया जाता है।
    • चौथी कैटेगरी – के अंतर्गत कुल 62 सर्जरी आती है, जिसमे व्यक्ति को कुल 20% MSB दिया जाता है।
  • डे केयर प्रोसिजर बेनिफिट्स – इसके अंतर्गत अधिकतम MINOR (छोटी) सर्जरी आती है, जिसमे सर्जरी के ही दिन या एक से दो दिन में पेटेंट को घर भेज दिया जाता है, Day Care Procedure Benefits के तहत कुल 244 सर्जरी को कवर किया जाता है, जिसमे से यदि पॉलिसी होल्डर किसी भी सर्जरी को करवाते हैं तो उन्हें ADB का लगभग 5 गुना अधिक राशि दी जाएगी। इस प्लान के तहत पॉलिसी होल्डर द्वारा यह लाभ वर्ष में तीन बार और जीवन भर में 30 बार यह लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
  • मेडिकल मैनेजमेंट बेनिफिट – MMB के अंतर्गत पॉंच बिमारियों को शामिल किया गया है, जिसमे डेंगू, मलेरिया, टीबी, निमोनिया और हेपेटेटिस ए से पीड़ित व्यक्ति यदि अस्पताल में भर्ती होते हैं तो उन्हें बीमारी के इलाज के लिए एडीबी का 2.5 गुना राशि दी जाती है।
    • प्लान के तहत बीमित व्यक्ति जब तक अस्पताल में भर्ती रहता है, तो उतने दिनों तक उन्हें हॉस्पिटल कैश बेनिफिट का भी भुगतान किया जाता है।
    • लाभार्थी को प्लान के तहत दी जाने वाली सुविधा वर्ष में दो बार और जीवन भर 20 बार दी जाती है।
  • एम्बुलेंस बेनिफिट्स – इस प्लान के तहत श्रेणी 1 या 2 के अंतर्गत आने पर आपको एम्बुलेंस की सुविधा प्राप्त हो सकेगी, साथ ही इसके लिए प्रतिव्यक्ति 1000 रूपये भी दिए जाएँगे, यह लाभ एक वर्ष में एक बार प्रदान किया जाता है।
    • मेडिकल सर्जिकल बेनिफिट रेस्टोरेशन अगर आप इस वर्ष कोई सर्जरी करवाते हैं, तो आपको अगले वर्ष दूसरी सर्जरी के लिए लाभ दिया जाएगा, लेकिन यह लाभ आप तभी ले सकते हैं जब आप वही सर्जरी दोबारा ना करवा रहे हों।
  • ऑटो सेटअप बेनिफिट – ASB के तहत बीमित व्यक्ति द्वारा जो इनिशियल डेली बेसिस चुना गया था, वह तीन वर्ष बाद 15% बढ़ जाता है और यह अधिकतम डेढ़ गुना बढ़ सकता है।
  • रूटीन हेल्थ चेक अप बेनिफिट्स – इसके अंतर्गत लाभार्थी को तीन साल में एक बार रूटीन चेक की सुविधा प्राप्त हो सकेगी, यह पॉलिसी प्रीमियम हर तीन वर्ष में रिवाइज किया जाएगा , जिसमे ADB का 50% लाभ दिया जाएगा।
  • अन्य सर्जिकल बेनिफिट्स – मेजर सर्जिकल बेनिफिट्स और डे केयर प्रोसिजर बेनिफिट्स के अंतर्गत जिन सर्जरी को शामिल नहीं किया जाता उन्हें अन्य सर्जिकल बेनिफिट्स कहा जाता है, इस प्लान के अंतर्गत आपको ADB की ढाई गुना राशि दी जाती है।
    • इस प्लान के तहत यह लाभ आपको पॉलिसी के पहले वर्ष 15 दिनों का और बाकी दो वर्ष में 45 दिनों एक यह लाभ सकेगा, इसके अलावा जीवनभर के लिए 450 दिनों के लिए यह लाभ दिया जाएगा।

एलआईसी आरोग्य रक्षक आवेदन प्रक्रिया

एलआईसी आरोग्य रक्षाक प्लान (LIC Arogya Rakshak Plan) के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर लाभ ले सकते हैं।

  • पॉलिसी का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक सबसे पहले अपने सभी दस्तावेजों के साथ एलआईसी कार्यालय में जाएँ।
  • यहाँ एलआईसी कार्यालय में आपको एजेंट से संपर्क करना होगा।
  • जिसके बाद एजेंट आपको पॉलिसी की पूरी जानकारी प्रदान करेगा।
  • साथ ही आपको पालिसी के लिए आवेदन में सहायता करेगा।
  • जिसके बाद सभी दस्तावेजों की जाँच के बाद आपको पॉलिसी दे दी जाएगी।
  • इस तरह आप एलआईसी आरोग्य रक्षक पॉलिसी की खरीद कर सकेंगे।
LIC Arogya Rakshak Plan No. 906 एलआईसी आरोग्य रक्षक
LIC Arogya Rakshak Plan

एलआईसी आरोग्य रक्षक (LIC Arogya Rakshak Plan) से जुड़े प्रश्न/उत्तर

LIC Arogya Rakshak Plan क्या है ?

LIC Arogya Rakshak Plan एलआईसी द्वारा शुरू की गई पॉलिसी है, जिसके अंतर्गत बीमित व्यक्ति को गंभीर बीमारी या दुर्घटना में इलाज के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है। इस प्लान के तहत व्यक्ति अपने साथ अपने परिवार को भी बीमा कवर में शामिल कर सकता है।

LIC Arogya Rakshak Planके तहत क्या-क्या लाभ दिए जाते हैं ?

LIC Arogya Rakshak Plan के तहत बीमित व्यक्ति को बहुत सी सुविधा जैसे मेडिकल मेंटेनन्स बेनिफिट (MMB), मेजर सर्जिकल बेनिफिट (MSB), एम्बुलेंस बेनिफिट, क्विक कैश बेनिफिट, ऑटो हेल्थ केयर, हेल्थ चेक-अप, नो क्लेम बोनस, डे केयर प्रोसिजर बेनिफिट (DCPB), अदर सर्जिकल बेनिफिट (OSB), प्रीमियम वेवर बेनिफिट (PWB) आदि दी जाती है।

LIC आरोग्य रक्षक प्लान के अंतर्गत कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं ?

LIC आरोग्य रक्षक प्लान के अंतर्गत बीमित व्यक्ति और उसके परिवार में पति/पत्नी/माता/पिता के लिए प्रवेश की आयु 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष और बच्चों के लिए प्रवेश आयु 91 दिन से लेकर 20 वर्ष रखी गई है, यह सभी पॉलिसी का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

क्या एलआईसी रक्षक प्लान फैमिली फ्लोटर के रूप में भी उपलब्ध की गई है ?

जी हाँ, एलआईसी रक्षक प्लान व्यक्ति को इंडिविजुअल प्लान के साथ फैमिली फ्लोटर रूप में भी उपलब्ध की गई है।

Arogya Rakshak Plan के लिए वेटिंग पीरियड कितना रखा गया है ?

Arogya Rakshak Plan में एक्सीडेंटल केस के लिए किसी तरह का वेटिंग पीरियड नहीं रखा गया है, जनरल वेटिंग पीरियड इस पॉलिसी के लिए 90 दिन का है और कुछ स्पेसिफिक बिमारियों के लिए वेटिंग पीरियड 2 साल का रखा गया है।

LIC Arogya Rakshak Plan से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और इसकी आवेदन प्रक्रिया के आरम्भ होने की जानकारी भी जल्द ही आपको प्रदान करवा देंगे, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या योजना से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।

Leave a Comment