लबसना (LBSNAA) क्या है? LBSNAA Full Form

लबसना (LBSNAA)का मोटो है - शीलं परम भूषणम/जिसे अंग्रेजी में character is the highest virtue कहते है/इसे हिंदी में चरित्र सबसे बड़ा गुण है कहते है।

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको LBSNAA के बारे में पूरी जानकारी डिटेल में देने जा रहे है। दोस्तों क्या आप जानते है LBSNAA क्या है ? यहाँ पर यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है। यहाँ हम आपको बताएंगे लबसना (LBSNAA) क्या है? LBSNAA का उद्देश्य क्या है ? LBSNAA की फुल फॉर्म क्या है ? लबसना का ड्रेस कोड क्या है ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। लबसना (LBSNAA) क्या है? 2023 से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

लबसना (LBSNAA) क्या है? LBSNAA Full Form
लबसना (LBSNAA) क्या है? LBSNAA Full Form

लबसना (LBSNAA) क्या है?

LBSNAA एक रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है यानि अनुसंधान एवं परीक्षण संस्थान। जानकारी के लिए बता दें LBSNAA अकादमी उत्तराखंड राज्य के मसूरी में स्थित है। बता दें कि लबसना (LBSNAA) का मुख्य उद्देश्य भारतीय प्रशासनिक सेवा के सिविल सेवा के अधिकारीयों को प्रशिक्षित करना है। हालांकि यह अकादमी ग्रुप ऑफ़ सेन्ट्रल सर्विसेज के लिए भी है। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ट्रेनी अधिकारियों को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली से पब्लिक मैनेजमेंट में एम.ए की डिग्री प्रदान की जाती है। लबसना (LBSNAA)का मोटो है – शीलं परम भूषणम/जिसे अंग्रेजी में character is the highest virtue कहते है/इसे हिंदी में चरित्र सबसे बड़ा गुण है कहते है।

LBSNAA 2023 Highlights

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको LBSNAA क्या है और इससे जुडी कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम लबसना (LBSNAA) क्या है ?
साल 2023
केटेगरी फुल फॉर्म
फुल फॉर्म LBSNAA

LBSNAA Full Form

सर्वप्रथम आपको LBSNAA की फुल फॉर्म बता दें – LBSNAA की फुल फॉर्म Lal Bahadur Shastri National Administration Academy है। जिसे हिंदी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी कहा जाता है। यह एक ट्रेनिंग संस्थान है।

लबसना (LBSNAA) में होने वाली गतिविधियां

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको लबसना (LBSNAA) में होने वाली गतिविधियां के विषय में जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

  1. LBSNAA में रहने वाले अभ्यर्थियों के दिन की शुरुआत प्रातः 6 बजे से होती है। प्रातः सुबह 6 बजे उठने के पश्चात अभ्यर्थियों को व्यायाम करना होता है। हालांकि अभ्यार्थी दौड़ भी कर सकते है। इसके अलावा अगर कोई दौड़ नहीं करना चाहता है तो वे राइडिंग भी कर सकता है।
  2. इसके बाद अभ्यर्थियों को एक घंटे है समय दिया जाता है जिसमे उन्हें नहाकर नाश्ता करने के लिए तैयार होना होता है।
  3. उसके बाद 9 बजे से ट्रेनिंग शुरू हो जाती है जिसमें अभ्यर्थियों को 5-6 क्लास अटेंड करनी पड़ती है। प्रत्येक क्लास न्यूनतम 55 मिनट की होती है।
  4. शाम के समय 5: 30 से 7: 30 बजे तक अभ्यर्थियों को खेलकूद की गतिविधियों के लिए समय दिया जाता है।
  5. LBSNAA में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को समान्यतः रात के खाने से पूर्व समाप्त कर दिया जाता है।

LBSNAA परिवीक्षा के नियम

अब यहाँ हम आपको LBSNAA परिवीक्षा के नियमो के बारे में बताने जा रहें है। अगर आप भी इन नियमो के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ हम आपको LBSNAA परिवीक्षा के नियमो के विषय में पूरी जानकारी देने जा रहें है। इन नियमों को आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से जान सकते है। ये नियम निम्न प्रकार है –

  1. लबसना में होने वाली प्रत्येक भर्ती का दो साल का प्रोबेशन पीरियड होगा।
  2. हालांकि सरकार के आदेशानुसार प्रोबेशन पीरियड की अवधि को दो साल से बढ़ाकर तीन साल भी किया जा सकता है।
  3. प्रोबेशन पीरियड खत्म होने के बाद प्रोबेशन में रहने वाले अभ्यर्थी को 900 अंको से चिन्हित किया जाएगा।

लबसना गीत (LBSNAA Song)

क्या आप जानते है लबसना गीत (LBSNAA Song) क्या है ? और इस गीत को किन किन भाषाओ को मिलाकर बनाया गया है। यहाँ हम आपको लबसना गीत के बारे में जानकारी देने जा रहें है। आप नीचे दी गई जानकारी में लबसना गीत देख सकते है। LBSNAA गीत निम्न प्रकार है –

हओधरमेते धीर, हओ करमेते बीर,। बंगला ।
हओ उन्नेतोशिर – नाहि भॉय ।
भुलिभेदाभेद ज्ञान, हओ सबे आगुआन
साथे आछे भगबान – हबे जॉय।

रहो धर्म में धीर, रहो कर्म में वीर । हिंदी ।
रखो उन्नमत शिर – डरो ना ।

नानाभाषा, नाना मत, नाना परिधान,। बंगला।
बिबि धेरमाझे देखो मिलन महान ।
देखियाभारते महाजातिर उत्था न
जागो जान मानिबे बिश्शउय
जागोमान मानिबे बिश्शशय ।

उल्लमत्तिल उरूदियाय सेयलिल विरमुडन। तमिल
तलैनिमिर्न्दुत निर्पाय नी।

रहोधर्म में धीर, रहो कर्म में वीर । हिंदी ।
रखो उन्नमत शिर – डरो ना ।

भूलि भेदा भेद ज्ञान, हओ सबे आगुआन, । बंगला ।
साथेआछे भगबान – हबे जॉय।

व्हाआ धर्मात धीर, व्हा करणीत वीर। । मराठी
व्हाआउन्नमत शिर – नाही भय

नानाभाषा, नाना मत, नाना परिधान, । बंगला।
बिबिधेरमाझे देखो मिलन महान ।
देखियाभारते महाजातिर उत्था न
जागो जान मानिबे बिश्शउय
जागोमान मानिबे बिश्श य ।

हओ धरमेते धीर, हओ करमेते बीर
हओ उन्नततोशिर – नाहि भॉय ।
हओ उन्नततोशिर – नाहि भॉय
हओ उन्नततो शिर – नाहि भॉय ।।”

लबसना (LBSNAA) क्या है ? 2023 सम्बंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

LBSNAA की फुल फॉर्म क्या है ?

LBSNAA की फुल फॉर्म Lal Bahadur Shastri National Administration Academy होती है।

लबसना का मोटो क्या है ?

लबसना का मोटो शीलं परम भूषणम है/जिसे अंग्रेजी में character is the highest virtue कहते है/इसे हिंदी में चरित्र सबसे बड़ा गुण है कहते है।

LBSNAA कहाँ स्थित है ?

LBSNAA उत्तराखंड राज्य के मसूरी में स्थित है।

लबसना में क्या होता है ?

LBSNAA में यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को आईएएस और आईपीएस की ट्रेनिंग दी जाती है। सभी प्रशिक्षुको को सभी नियमों का पालन करना पड़ता है।

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) की स्थापना कब हुई ?

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) की स्थापना 1958 को हुई थी।

LBSNAA की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

LBSNAA की आधिकारिक वेबसाइट http://www.lbsnaa.gov.in/ है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि हमने आपको अपने इस लेख में लबसना (LBSNAA) क्या है ? और LBSNAA की Full Form क्या है ? और इससे सम्बंधित अनेक जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। हमारी टीम द्वारा आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Telegram