Kvs Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म | Notification Date

जैसा कि आप सभी जानते है केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्रतिवर्ष कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए एडमिशन लेने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। इस साल आवेदन प्रक्रिया के लिए Kvs Admission नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। केंद्रीय विद्यालय में कोई भी भारतीय छात्र एडमिशन लेने के लिए फॉर्म भरकर आवेदन कर सकता है। वे इच्छुक उम्मीदवार छात्र जो केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म भरकर KVS में एडमिशन लेना चाहते है वे केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके अलावा उम्मीदवार ऑफलाइन मोड़ में भी एडमिशन हेतु आवेदन कर सकते है।

Kvs Admission Form
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म

यहाँ हम आपको बताएंगे Kendra Vidhyalya Admission कब से भरने शुरू होंगे? भरने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी? एडमिशन लेने के लिए क्या आयु सीमा निर्धारित की गई ?

Contents hide

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Kvs Admission से जुडी कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम Kvs Admission Form
साल2024
विद्यालय का नामकेंद्रीय विद्यालय
केटेगरीएडमिशन फॉर्म
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटkvsangathan.nic.in

JNVST कक्षा 6 प्रवेश हेतु आवेदन @cbseitms.nic.in

Kendra Vidhyalya Admission Eligibility

उम्मीदवारों को केंद्रीय विद्यालय एडमीशन फॉर्म भरने के लिए कुछ निर्धारित पात्रता कुछ करनी होगी। इन पात्रता को पूरा करने वाले छात्र ही Kendra Vidhyalya Admission फॉर्म भरने के लिए योग्य होंगे। जानिए क्या है ये पात्रता –

  • उम्मीदवार छात्र भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार कक्षा 1 से कक्षा 12 हेतु एडमिशन आवेदन फॉर्म भर सकते है।
  • छात्र ने कक्षा 10 में 6.5 CGPA अंकों से कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड से पढाई की है वे एडमिशन लेने हेतु पात्र होंगे।
  • भूतपूर्व सैनिको के बच्चे एडमिशन लेने हेतु पात्र होंगे।

केवीएस ऑनलाइन प्रवेश फार्म 2024 शेड्यूल

प्रवेशKendriya Vidyalaya Admission 2024
कक्षापहली से 12वीं कक्षा
पात्रतापिछला वर्ग स्पष्ट होना चाहिए और प्रवासन प्रमाणपत्र आवश्यक है
केवीएस प्रवेश 2024 अधिसूचनामार्च
केवीएस ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म 2023-24 प्रारंभ तिथिमार्च
पहली अनंतिम आवंटन सूचीअप्रैल
दूसरी अनंतिम प्रवेश सूचीअप्रैल
तीसरी प्रवेश सूची मई
प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजमाइग्रेशन सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, पासिंग सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट और बहुत कुछ
वर्ग वार आयु सीमानीचे दिया गया
केवीएस प्रवेश पोर्टलKvsonlineadmission.kvs.gov.in

केवीएस एडमिशन हेतु आवश्यक दस्तावेज

आवेदक छात्रों को Kendra Vidhyalya Admission 2023 हेतु फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर आप ही केवीएस एडमिशन फॉर्म 2023 भर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

कक्षा 1 के लिए

  • आयु का प्रमाण पत्र
  • प्राधिकृत सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण

Kvs Admission अन्य कक्षा के लिए

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • सैनिक परिवार से सम्बंधित उम्मीदवारों के लिए रिटायरमेंट सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांग प्रमाण पत्र (विकलांग छात्रों के लिए)
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

Kvs Admission : निर्धारित आयुसीमा

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के बच्चों की निर्धारित आयु सीमा के बारे में आपको जानकारी देने जा रहें है। कितनी उम्र के बच्चे किस कक्षा में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे इसके बारे में हम आपको नीचे दी गई सारणी के माध्यम से बताने जा रहें है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

कक्षा आयुसीमा
1 6 साल से 8 साल
2 6 साल से 8 साल 
3 7 साल से 9 साल
4 8 साल से 10 साल
59 साल से 11 साल
610 साल से 12 साल
711 साल से 13 साल
812 साल से 14 साल
913 साल से 15 साल
1011 साल से 16 साल 
11
12

केंद्रीय विद्यालय प्रवेश सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियां

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Kvs Admission 2023 सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में बताने जा रहें है। इन विशेष तिथियों के बारे में आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

kvs admission schedule 2024

कार्यक्रमतिथि
नोटिफिकेशन जारी होने कि तिथिमार्च
कक्षा -1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरणमार्च
कक्षा 1 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथिअप्रैल
कक्षा -1 के लिए प्रवेश सूचीअप्रैल
कक्षा- II तथा अन्य कक्षा के लिए पंजीकरण (कक्षा- XI को छोड़कर)अप्रैल
कक्षा- II व आगे की कक्षा के लिए सूची का प्रदर्शनअप्रैल
कक्षा-दो व आगे की कक्षा में प्रवेशअप्रैल
प्रवेश की अंतिम तिथि (ग्यारहवीं को छोड़कर)जून
केवल KV छात्र के लिए: कक्षा- XI के लिए पंजीकरणकक्षा 10 बोर्ड परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद
केवल KV छात्र के लिए: चयन सूची की घोषणा और कक्षा- XI के लिए प्रवेशदसवीं कक्षा के बोर्ड परिणाम घोषित होने के 20 दिन बाद
गैर केवी छात्रों के लिए: पंजीकरण, कक्षा 11 में प्रवेशकेवल अगर कक्षा 11 में केवी के छात्रों के प्रवेश के बाद सीट खाली रहती है तो उसके बाद
कक्षा- XI में प्रवेश के लिए अंतिम तिथिसीबीएसई 10 वीं रिजल्ट जारी होने के 30 दिन बाद

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन हेतु आरक्षित सीटें

केंद्रीय विद्यालय में किस वर्ग के बच्चो के लिए कितनी सीटें आरक्षित है यहाँ हम आपको इसके बारे में जानकारी देने जा रहें है। आरक्षित सीटों के बारे में आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

वर्ग का नाम आरक्षित सीट
अनुसूचित जाति (SC)15%
अनुसूचित जनजाति (ST)7.5%
विकलांग3 %
गरीब परिवार के छात्र25 %

केंद्रीय विद्यालय (KVS) एडमिशन फॉर्म कैसे भरें ?

उम्मीदवार ध्यान दें कोई भी छात्र जो केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन लेना चाहते है या जो अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन दिलाना चाहते है यहाँ हम उनके लिए केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से केवीएस प्रवेश हेतु फॉर्म भर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

  • केवीएस एडमिशन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html पर जाना होगा।
  • उसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जाएंगे। जैसा कि नीचे दिये गए चित्र में दिखाया गया है –
kvs-admission-form
केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म
  • इसी पेज पर आपको नया पंजीकरण करने के लिए लिंक मिलेंगे, इस लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने पंजीकरण करने से सम्बंधित दिशा-निर्देश खुलकर आएंगे।
  • यहाँ आपको नीचे दिए ये क्लिक हियर टू प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • यहाँ आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको नीचे दिए गए साइन इन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

लॉगिन प्रक्रिया

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/ पर जाएँ।
  • उसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • यहाँ आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड भरकर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

आवेदन फॉर्म भरें

  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक और सही-सही दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • उसके बाद आपको फॉर्म फाइनल सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज करें और वेरीफाई ओटीपी के बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म प्रिंट निकालकर रख लेना है।
  • इस प्रकार आपकी केवीएस एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

केवीएस एडमिशन फॉर्म आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें ?

जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म भरकर आवेदन किया है वे ऑनलाइन अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है। यहाँ हम आपको केवीएस एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की प्रोसेस कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से आवेदन स्थिति देख सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म आवेदन स्थिति जांचने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट
  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • इसी पेज पर आपको महत्वपूर्ण लिंक्स के सेक्शन में अपने आवेदन की स्थिति जांचे के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
Kvs Admission Form
  • क्लिक करते ही अगले पेज में आपके सामने आवेदन की स्थिति देखने के लिए फॉर्म खुलकर आएगा।
  • यहाँ आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज में आपके सामने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
  • इस प्रकार आपकी केवीएस एडमिशन फॉर्म आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Kvs Admission Merit List कैसे चेक करें ?

जिन उम्मीदवार छात्रों ने या बच्चों के अभिभावकों ने केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म भरा है वे उम्मीदवार ऑनलाइन मेरिट लिस्ट देख सकते है। यहाँ हम आपको केवीएस एडमिशन मेरिट लिस्ट चेक करने की प्रोसेस कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। जानिये क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • KVS Admission Merit List चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको मेरिट लिस्ट दखने के लिए लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।
  • यहाँ आपको पूछी गई जानकारी सही-सही और ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको नीचे दिए गए साइन इन के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज में केवीएस एडमिशन मेरिट लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • इस प्रकार आपकी केंद्रीय विद्यालय एडमिशन मेरिट लिस्ट देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फीस स्ट्रक्चर

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको केंद्रीय विद्यालय प्रवेश हेतु फीस स्ट्रक्चर के बारे में बताने जा रहें है। फीस स्ट्रक्चर से सम्बंधित जानकारी आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

केवी एडमिशन फीस25 रूपए
री-एडमिशन फीस100 रूपए

ट्यूशन शुल्क

कक्षा 9 और 10 (लड़कों के लिये)200 रूपए
कक्षा 11 और 12 (लड़कों के लिये)400 रूपए
कक्षा 11 और 12, कॉमर्स एंड ह्यूमैनिटीज (लड़कों के लिये)300 रूपए

कम्प्यूटर फंड

विद्यालय विकास निधि (कक्षा 1 से 12 तक)500 रूपए
कक्षा 3 से (जिसमे कंप्यूटर शिक्षा शामिल है)100 रूपए
कंप्यूटर साइंस फी (इलेक्टिव सब्जेक्ट्स) + 2150 रूपए

Region/ZIETs राज्यवार आधिकारिक लिंक्स

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Region/ZIETs राज्यवार आधिकारिक लिंक्स नीचे दी गई सारणी के माध्यम से उपलब्ध कराने जा रहें है। हमारे द्वारा दी गई सारणी के माध्यम से आप इन लिंक्स को प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

क्रम संख्या राज्य का नाम आधिकारिक वेबसाइट लिंक
1Ahmedabadhttps://roahmedabad.kvs.gov.in/
2Bangalorehttps://robangalore.kvs.gov.in/
3Bhopalhttps://robhopal.kvs.gov.in/
4Dehradunhttps://rodehradun.kvs.gov.in/
5Chandigarhhttps://rochandigarh.kvs.gov.in/
6Chennaihttps://rochennai.kvs.gov.in/
7Hyderabadhttps://rohyderabad.kvs.gov.in/
8Delhihttps://rodelhi.kvs.gov.in/
9Guwahatihttps://roguwahati.kvs.gov.in/
10Kolkatahttps://rokolkata.kvs.gov.in/
11Jabalpurhttps://rojabalpur.kvs.gov.in/
12Jaipurhttps://rojaipur.kvs.gov.in/
13Jammuhttps://rojammu.kvs.gov.in/
14Patnahttps://ropatna.kvs.gov.in/
15Lucknowhttps://rolucknow.kvs.gov.in/
16Mumbaihttps://romumbai.kvs.gov.in/
17ZIET Gwaliorhttps://zietgwalior.kvs.gov.in/
18Silcharhttps://rosilchar.kvs.gov.in/
19KVS(HQ) Delhihttp://kvsangathan.nic.in
20ZIET Mysorehttps://zietmysore.kvs.gov.in/
21ZIET Mumbaihttps://zietmumbai.kvs.gov.in/
22ZIET Chandigarhhttps://zietchandigarh.kvs.gov.in/
23Raipurhttps://roraipur.kvs.gov.in/
24ZIET Bhubaneshwarhttps://zietbhubaneswar.kvs.gov.in/
25AGRAhttps://roagra.kvs.gov.in/
26Ranchihttps://roranchi.kvs.gov.in/
27Tinsukiahttps://rotinsukia.kvs.gov.in/
28Varanasihttps://rovaranasi.kvs.gov.in/
29Gurgaonhttps://rogurgaon.kvs.gov.in/
30Bhubaneshwarhttps://robhubaneswar.kvs.gov.in/
31Ernakulamhttps://roernakulam.kvs.gov.in/

केवीएस एडमिशन महत्वपूर्ण लिंक्स

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Kendra Vidhyalya Admission Form से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करने जा रहें है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी के माध्यम से इन महत्वपूर्ण लिंक्स को देख सकते है। इस सारणी में समस्त आवश्यक लिंक उपलब्ध कराएं गए है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

पंजीकरण फॉर्म कक्षा- II और कक्षा- II से आगे ​​(Sample)डाउनलोड (1.44 MB) 
केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्रवेश के लिए समय सारणीडाउनलोड (1.5 MB) 
केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्रवेश सूचनाडाउनलोड (27.48 KB) 
केंद्रीय विद्यालय संगठन प्रवेश दिशानिर्देशडाउनलोड (4.92 MB) 
कक्षा- XI के लिए पंजीकरण फॉर्म (Sample)डाउनलोड (3.89 MB) 
कक्षा- XI के लिए विकल्प प्रपत्र (Sample)डाउनलोड (3.68 MB) 
प्रवेश दिशानिर्देशों में संशोधन 2013-14-भाग-सी, प्रवेश पैरा-9 (I) के लिए प्रक्रिया, कक्षा XI (केवी छात्रों) में प्रवेश की विधिडाउनलोड (32.83 KB) 

KVS Online Admission Mobile App Download कैसे करें ?

जानकारी के लिए बता दें केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में एडमिशन लेने के लिए आप घर बैठे मोबाइल एप्प से एडमिशन फॉर्म भर सकते है। यहाँ हम आपको केवीएस ऑनलाइन एडमिशन मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताने जा रहें है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • इसी पेज पर आपको नीचे कक्षा 1 में एडमिशन लेने के लिए मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें आपको एप्प Install करने का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के कुछ सेकंड बाद यह मोबाइल एप्प डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस प्रकार आपकी केवीएस ऑनलाइन एडमिशन मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Kendra Vidyalaya Admission Form से जुड़े कुछ प्रश्न और उत्तर

केंद्रीय विद्यालय सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

केंद्रीय विद्यालय सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करा दिया है।

केंद्रीय विद्यालय में पंजीकरण किस मोड़ में किया जा सकता है ?

जानकारी के लिए बता दें आप केंद्रीय विद्यालय में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में आवेदन कर सकते है।

केवीएस एडमिशन फॉर्म भरने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

KVS एडमिशन फॉर्म भरने की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in है।
इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है। इस वेबसाइट पर जाकर आप केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए फॉर्म भर सकते है।

केवीएस में एससी और एसटी के बच्चो के लिए कितनी सीट आरक्षित है ?

केंद्रीय विद्यालय में अनुसूचित जाति (SC) के बच्चों के लिए 15 % सीट और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के बच्चो के लिए 7.5 % सीट आरक्षित है।

केवीएस की एडमिशन फीस कितनी है ?

केवीएस की एडमिशन फीस 25 रूपये है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसा कि इस लेख में हमने आपसे Kendra Vidhyalya Admission form और इससे जुडी समस्त जानकारी साझा की है अगर आपको इन जानकारियों के अलावा अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। इसके अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment