खान सर पटना जीवन परिचय | Khan Sir Patna Biography | क्या है खान सर का पूरा नाम

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको खान सर पटना जीवन परिचय (Khan Sir Patna Biography) से सम्बंधित समस्त जानकारी देंगे। खान सर ने अध्यापन कार्य की शुरुआत एक कोचिंग सेंटर से की। जहाँ उनके पढ़ाने के स्टाइल के कारण छात्र उनके फैन हो गए और उस कोचिंग सेंटर में छात्रों की संख्या बढ़ने लगी। बाद में इन्होने खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Center) के नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाया और एक सेंटर भी खोला।

खान सर पटना जीवन परिचय | Khan Sir Patna Biography | क्या है खान सर का पूरा नाम
खान सर पटना जीवन परिचय | Khan Sir Patna Biography | क्या है खान सर का पूरा नाम

ध्यापन कार्य और अपने पढ़ाने के इस नए अंदाज के कारण खान सर को न केवल पटना, बिहार में बल्कि पूरे देश में खान सर प्रसिद्ध हो गए है। यहाँ हम आपको बताएंगे खान सर का पूरा नाम क्या है ? उनका व्यवसाय और आय क्या है ? खान सर की फैमिली और उनका कैरियर के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। Khan Sir Patna Biography से जुडी अधिक जानकारी के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

यह भी देखें :- दुनिया में कुल कितने मुस्लिम देश है नाम और लिस्ट

खान सर पटना जीवन परिचय

खान सर पटना, बिहार के रहने वाले है। इनका जन्म दिसम्बर, 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था। इनका पूरा नाम फैजल खान है। इनके पिता जी रिटायर्ड नौसेना अधिकारी और माता जी एक हॉउस वाइफ है। इनके भाई का नाम फैज है और वे एक आर्मी ऑफिसर है। खान सर ने इलाहबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी और एमएससी तक उच्च शिक्षा प्राप्त की है। खान सर एक युट्यूबर है। यूट्यूब पर इनका चैनल Khan GS Research Centre के नाम से चैनल है।

अगस्त वर्ष 2022 तक यूट्यब पर खान सर के 17.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। जानकारी के लिए बता दें ये अपने पढ़ाने के स्टाइल के कारण जाने जाते है। इनके पढ़ाने का अंदाज बहुत ही अनोखा है। जानकारी के लिए बता दें खान सर बचपन में पढ़ाई में एक एवरेज स्टूडेंट थे। जानकारी के लिए बता दें बचपन में खान सर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी। हालांकि खान सर ने कक्षा 9 से कक्षा 12 तक अच्छे नंबर से पास की है।

खान सर का सपना आर्मी में जाना था। हालांकि उन्होंने एनडीए की परीक्षा भी दी थी और उन्होंने लिखित परीक्षा पास भी की लेकिन उनके हाथ की शेप में कुछ कमी होने के कारण उनका सलेक्शन नहीं हो पाया था। उसके बाद उन्होंने कोचिंग संस्थान में टीचिंग शुरू की। और टीचिंग ने ही इनकों प्रसिद्धि दिलाई। आज के समय में इनकों खान सर के नाम से जाना जाता है।

Khan Sir Patna Biography 2023 Highlights

खान सर पटना जीवन परिचय

अगर आप भी बिहार के रहने वाले Khan Sir Patna Biography 2023 खान सर से जुडी कुछ विशेष जानकार प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ हम आपको इनसे संबंधित कुछ मुख्य जानकारी नीचे दी गई सारणी के माध्यम से उपलब्ध कराने जा रहें है। इन जानकारी को प्राप्त करने के लिए दी गई सारणी देखें। ये सारणी निम्न प्रकार है –

पूरा नाम फैज़ल खान
उपनाम खान सर
पेशा टीचर
होम टाउन पटना, बिहार
फेमस पढ़ाने के स्टाइल के कारण
खान सर पटना जीवन परिचय

Khan Sir Patna Physical Status

अगर आपको खान सर पटना जीवन परिचय से जुडी जानकारी जैसे – आयु, लम्बाई, वजन, आँखों का रंग और बालो का रंग से जुडी जानकारी चाहिए तो आप आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। Khan Sir Patna Physical Status से जुडी जानकारी के लिए नीचे दी गई सारणी देखें –

आयु (Age)31 साल (2023 तक)
लम्बाई (Height)5 फीट 5 इंच
वजन (Weight)62 किलोग्राम
बालो का रंग काला
आँखों का रंग काला
खान सर पटना जीवन परिचय

खान सर पटना व्यक्तिगत जानकारी

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Khan Sir Patna Personal Information (खान सर पटना व्यक्तिगत जानकारी) के विषय में जानकारी साझा करने जा रहे है। यहाँ हम आपको बतायेंगे खान सर की राष्ट्रीयता, धर्म, जन्मतिथि, जन्म स्थान, निवास स्थान क्या है ? इन सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए आप नीचे दी गई सारणी में उपलब्ध जानकारी देख सकते है। खान सर पटना व्यक्तिगत जानकारी निम्न प्रकार है –

जन्म तिथि दिसम्बर 1993
जन्म स्थान गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म मुस्लिम
निवास स्थान पटना, बिहार
कॉलिज इलाहबाद यूनिवर्सिटी
उच्च शिक्षा बीएससी, एमएससी
खान सर पटना जीवन परिचय

खान सर का परिवार और उनका व्यवसाय

जानकारी के लिए बता दें खान सर के परिवार में खर सर सहित कुल 4 सदस्य है – जिनमें उनके माता-पिता और एक भाई है नीचे दी गई सारणी के माध्यम से हम आपको इनके नाम भी बताने जा रहें है। जानने के लिए नीचे दी गई सारणी देखें –

माता हाउसवाइफ
पिता रिटायर्ड नौ सेना अधिकारी
भाई आर्मी ऑफिसर
खान सर पटना जीवन परिचय

पटना खान सर का कैरियर और आय

अगर खान सर पटना के कैरियर और इनकम की बात करे तो खान सर ऑफलाइन कोचिंग, लाइव क्लासेस, यूट्यूब चैनल के माध्यम से इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की है। ये सभी इनके आय के साधन है। क्या आप जानते है इनकी मासिक आय कितनी है और इनकी नेट वर्थ क्या है ? इसके बारे में आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आय के स्रोत ऑफलाइन कोचिंग, यूट्यूब और मोबाइल एप्प
प्रसिद्धि मिली यूट्यूब से
मंथली इनकम 1 लाख से 5 लाख रूपये तक
नेट वर्थ (Net Worth)अनुमानित 2 करोड़ रूपये
खान सर पटना जीवन परिचय

Khan Sir Social Media Account Address & Link

खान सर के सोशल मीडिया एकाउंट्स की बात करें तो जानकारी के लिए बता दें खान सर के यूट्यूब चैनल पर 17.3 मिलियन सब्सक्राइबर है। इंस्टाग्राम पर इनके 190K फॉलोवर्स है। इनका यूट्यूब चैनल Khan GS Research Centre के नाम से है और इंस्टाग्राम पर इनकी आईडी khansirpatna_ के नाम से है अगर आप भी इनके यूट्यूब चैनल पर विजिट करना चाहते है और इंस्टाग्राम पर इनको फॉलो करना चाहते है तो नीचे दी गई सारणी में हम आपको खान सर के सोशल मीडिया एकाउंट्स के एड्रेस और लिंक उपलब्ध करा रहें है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

खान सर पटना जीवन परिचय | Khan Sir Patna Biography | क्या है खान सर का पूरा नाम
सोशल मीडिया अकाउंट एड्रेस और लिंक
इंस्टाग्राम Click Here
फेसबुक Click Here
यूट्यूब Click Here
खान सर एजुकेशन मोबाइल एप्प Click Here
खान सर पटना जीवन परिचय

खान सर एजुकेशन मोबाइल एप्प

Khan Sir Patna ने एक एजुकेशन एप्प जिसका नाम खान सर ऑफिसियल है, भी उपलब्ध कराई है। जानकारी के लिए बता दें इस एप्प को अभी तक प्लेस्टोर से 10 लाख + लोगो ने डाउनलोड किया है। अगर आप भी खान सर मोबाइल एप्प डाउनलोड करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल फोन के Google Play Store में जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते है। Khan Sir Official मोबाइल एप्प का आइकॉन आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है –

khan-sir-patna-mobile-app
खान सर पटना जीवन परिचय

खान सर पटना जीवन परिचय से जुड़े (FAQ)

Khan Sir Ka Pura Naam Kya Hai ?

खान सर का पूरा नाम फैजल खान है।

पटना खान सर के यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर है ?

खान सर पटना के यूट्यूब चैनल पर 17.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स है।

खान सर की मोबाइल एप्प प्लेस्टोर पर किस नाम से है ?

गूगल प्ले स्टोर पर खान सर की एजुकेशन मोबाइल एप्प Khan Sir Official के नाम से है।

Khan Sir Patna का यूट्यूब पर चैनल किस नाम से है ?

Khan Sir Patna का यूट्यूब चैनल Khan GS Research Centre है।

Khan Sir किस लिए प्रसिद्ध है ?

खान सर अपने पढ़ाने के स्टाइल के कारण प्रसिद्ध है।

खान सर के भाई का क्या नाम है ?

खान सर के भाई का नाम फैज है और वे एक आर्मी ऑफिसर है।

Khan Sir Ka Real Name Kya He ?

खान सर का रियाल नाम फैजल खान (Faisal Khan) है।

khan sir kaha ke hai ?

खान सर पटना, बिहार के रहने वाले हैं।

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि इस लेख में हमने आपसे खान सर पटना जीवन परिचय (Khan Sir Patna Biography) से जुडी समस्त जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा अन्य कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment

Join Telegram