Jharkhand E Kalyan Scholarship | झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म e Kalyan छात्रवृति

अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप राशि प्रदान करने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गयी है।

स्टूडेंट्स के लिए प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक से संबंधित छात्रवृति योजनाएं शुरू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु 19 हजार रूपये से लेकर 90 हजार रूपये तक की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

Jharkhand E Kalyan Scholarship का लाभ उच्च माध्यमिक कक्षा पास करने पर प्रदान की जाएगी।

आज हम आपको अपने इस लेख के अंतर्गत झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म e Kalyan छात्रवृति से जुड़ी जानकारी को साझा करने जा रहे है।

अतः इस छात्रवृति योजना से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना
Jharkhand E Kalyan Scholarship

झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना 2023

Jharkhand E Kalyan Scholarship प्रदेश के उन सभी विद्यार्थियों को योजना के अंतर्गत स्कॉलरशिप लेने का लाभ प्राप्त होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अंतर्गत आते है।

गरीब परिवार और पिछड़े वर्ग से संबंधित स्टूडेंट्स को अपनी शिक्षा को जारी रखने का एक अवसर सरकार के द्वारा प्रदान किया गया है। राज्य के लगभग 70 हजार से भी अधिक विद्यार्थी झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठा चुके है।

यदि आप भी झारखंड राज्य के मूल निवासी नागरिक है एवं उच्च शिक्षा हेतु आपकी आर्थिक परिस्थिति कमजोर है तो आप इस योजना में आवेदन कर मिलने वाली सहायता राशि का लाभ उठा सकते है।

jharkhand-e-kalyan scholarship 2023

योजना का नामझारखण्ड-ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना
वर्ष2023
संबंधित विभागअनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखंड सरकार
योजना की शुरुआतझारखण्ड सरकार के द्वारा
लाभार्थी10th पास विद्यार्थी
निम्न श्रेणी से संबंधित
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
Post-Matric (Within/Outside the State) Fresh Application Registrations (2022-23) पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति आवेदन लिंकApply Online
Post-Matric (Within/Outside the State)
Renewal Application Registrations (2022-23)
Apply Online
आवेदन करने की अंतिम तिथि
आधिकारिक वेबसाइटekalyan.cgg.gov.in

झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना के उद्देश्य

e Kalyan छात्रवृति का मुख्य उद्देश्य है उन सभी विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा जारी रखने का अवसर प्रदान करना जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना पढाई का खर्च उठाने में असमर्थ है।

राज्य में ऐसे कई सारे स्टूडेंट्स ऐसे है जो पढाई तो करना चाहते है लेकिन पारिवारिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वह उच्च शिक्षा हासिल करने में असमर्थ रहते है।

ऐसे में झारखंड सरकार के द्वारा राज्य की शिक्षा व्यवस्था में बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है। ताकि स्टूडेंट्स अपनी स्थिति के कारण शिक्षा के आभाव से वंचित ना रह पाए।

राज्य के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित सभी स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। साथ ही Jharkhand E Kalyan Scholarship के तहत राज्य में शिक्षा के प्रति लोग जागरूक होंगे। और मिलने वाली छात्रवृति से शिक्षा हेतु प्रोत्साहित होंगे।

e Kalyan छात्रवृति झारखंड हेतु पात्रता

  • ई कल्याण झारखण्ड छात्रवृति के लिए स्टूडेंट्स एसटी ,एससी ,ओबीसी श्रेणी से संबंधित होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए लाभार्थी के पास परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र होना चाहिए जो 6 माह से अधिक पुराना ना हो।
  • Jharkhand E Kalyan Scholarship का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट्स का बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
  • सामान्य श्रेणी से संबंधित स्टूडेंट्स इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र नहीं है।
  • ओबीसी श्रेणी से संबंधित विद्यार्थी की पारिवारिक आय ई कल्याण छात्रवृति के तहत 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • इसी के साथ अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आने वाले स्टूडेंट्स की पारिवारिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
  • 10th क्लास या उससे उच्च शिक्षा वाले E Kalyan Scholarship Jharkhand के लिए आवेदन करने हेतु पात्र है।
  • ई कल्याण झारखण्ड छात्रवृति के लिए केवल वही स्टूडेंट्स आवेदन करने के पात्र है जो पहले से अन्य किसी छात्रवृति योजना का लाभ ना ले रहे हो।
  • BA, BSC, B.COM के साथ अन्य कोर्स सहित डिग्री डिप्लोमा कर रहे छात्रों को e Kalyan छात्रवृति के नियमानुसार योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा।

jharkhand-e-kalyan scholarship 2023 आवश्यक दस्तावेज़

  1. आवेदक स्टूडेंट्स का आधार कार्ड
  2. आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट पासबुक
  3. आवासीय प्रमाण पत्र
  4. परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  5. शैक्षिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र
  6. मोबाइल नंबर
  7. आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो

झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म ऐसे भरें

ई कल्याण स्कॉलरशिप स्कीम झारखंड ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा। आवदेन करने से संबंधित प्रक्रिया को नीचे विस्तार रूप से साझा किया गया है।

  • jharkhand-e-kalyan scholarship 2023 Online Application Form भरने के लिए ekalyan.cgg.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको student’s login registration के विकल्प में क्लिक करना है। झारखण्ड ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन फॉर्म
  • अब आपको स्टूडेंट्स लॉगिन हेतु दी गयी जानकारी को दर्ज करना है।
  • संबंधित विवरण भरने के बाद लॉगिन में क्लिक करें।
  • अब आप अपनी श्रेणी के अनुसार संबंधित स्कीम के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म में दिए गए सभी विवरण भरने के बाद आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अपलोड करके आवेदन पत्र को सबमिट करना है।
  • इस प्रकार से झारखंड ई- कल्याण छात्रवृति योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं ऐसे करें चेक

झारखंड ई-कल्याण स्कॉलरशिप के लिए आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं आप पोर्टल के अंतर्गत इस तरह से चेक कर सकते है।

  • झारखंड ई-कल्याण स्कॉलरशिप बैंक खाता आधार लिंक स्टेटस चेक करने के लिए आपको पोर्टल की अधिकारी वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको service के सेक्शन में Student Service में क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज में आपको Check status of your AADHAAR linked bank account number Click Here के विकल्प में क्लिक करना है। झारखंड ई-कल्याण स्कॉलरशिप बैंक खाता आधार लिंक स्टेटस चेक
  • इसके पश्चात next page में आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके send otp के विकल्प में क्लिक करना है।
  • मोबाइल में प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरिफाई करें।
  • अब आपको अपने बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी को दर्ज करके संबंधित स्टेटस की जांच कर सकते है।

Jharkhand E Kalyan Scholarship FAQ

E-kalyan Scholarship किसके लिए शुरू की गयी है ?

झारखंड ई-कल्याण स्कॉलरशिप राज्य के उन सभी स्टूडेंट्स के लिए शुरू की गयी है जो आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अंतर्गत आते है एवं एसटी ,एससी ,ओबीसी वर्ग के है।

झारखंड ई-कल्याण स्कॉलरशिप हेतु कौन सी कक्षा के बाद स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते है ?

10 वीं कक्षा के बाद झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप के लिए स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते है।

Jharkhand E Kalyan Scholarship के क्या फायदे है ?

Jharkhand E Kalyan Scholarship के विभिन्न फायदे है। इस योजना के माध्यम से उन सभी पात्र स्टूडेंट्स को अपनी पढाई पूर्ण करने का अवसर मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित है।

क्या आरक्षित श्रेणी के स्टूडेंट्स ही ई-कल्याण स्कॉलरशिप के लिए पात्र है ?

जी हाँ केवल आरक्षित श्रेणी के स्टूडेंट्स को ही ई कल्याण स्कॉलरशिप के लिए पात्र माना गया है।

Leave a Comment