Indian Post GDS Recruitment 2023: पोस्टमैन भर्ती आवेदन की आखिरी डेट नजदीक, 10वीं पास वाले जल्दी करें आवेदन

Indian Post GDS Recruitment 2023: डाक विभाग (इंडिया पोस्ट) ने 40889 के पद पर ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, अन्य सभी राज्य के सभी इच्छुक उम्मीदवार जो जीडीएस भर्ती में रुचि रखते हैं और पात्रता को पूरा करते हैं, वे 16 फ़रवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इंडियन पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 का आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। जानिए क्या है पूरी जानकारी –

Indian Post GDS Recruitment 2023: Important Dates

भारतीय डाक सेवक विभाग भर्ती 2023 से जुडी महत्वपूर्ण तिथियों के विषय में जानकारी प्राप्त करने हेतु नीचे दी गई सारणी देखें। यहाँ हमने आपको भर्ती समस्त महत्वपूर्ण तिथियों के विषय में जानकारी दी है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आवेदन प्रक्रिया शुरू जनवरी
आवेदन करने की आखिरी डेट 16 फ़रवरी
शुल्क जमा करने की आखिरी डेट 16 फ़रवरी
मेरिट लिस्ट/रिजल्ट सूचित किया जाएगा

जीडीएस भर्ती 2023: आवेदन शुल्क

Indian Post GDS Recruitment का आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा। कितना शुल्क जमा करना होगा जानिए नीचे दी गई सारणी के माध्यम से –

Gen/OBC100 rs
SC/ST/PHNil
All Category Female0 rs

India Post GDS : Age Limit

भारतीय डाक सेवक विभाग भर्ती के आवेदकों के लिए विभाग द्वारा आयुसीमा निर्धारित की गई है। जिसके बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहें है। जानिये नीचे दी गई सारणी के माध्यम से –

न्यूनतम आयुसीमा उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
अधिकतम आयुसीमा उम्मीदवार की उम्र कम से कम 40 साल होनी चाहिए।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती : योग्यता

शैक्षिक योग्यता उम्मीदवार मैथ्स और इंग्लिश विषय से 10वीं पास होना चाहिए।
उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।

देश के मेंटोर योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, जरुरी दस्तावेज

India Post GDS State Wise Vacancy Details

State NameLocal LanguageTotal Post
Uttar PradeshHindi2519
UttarakhandHindi353
BiharHindi990
ChhattisgarhHindi1253
DelhiHindi60
RajasthanHindi2390
HaryanaHindi921
Himachal PradeshHindi1007
Jammu / KashmirHindi / Urdu265
JharkhandHindi610
Madhya PradeshHindi4074
KeralaMalayalam2203
PunjabHindi / English / Punjabi969
MaharashtraKonkani/Marathi3026
North EasternBengali / Hindi / English / Manipuri / English / Mizo551
OdishaOriya3066
KarnatakaKannada2410
Tamil NaiduTamil4310
TelanganaTelugu1226
AssamAssamese/Asomiya / Bengali/Bangla / Bodo / Hindi / English1143
GujaratGujarati1901
West BengalBengali / Hindi / English / Nepali /1963
Andhra PradeshTelugu1716

GDS Bharti 2023 : आयुसीमा में छूट

केटेगरी आयुसीमा में छूट
एससी/एसटी5 साल
ओबीसी 3 साल
ईडब्ल्यूएस
पीडब्ल्यूडी 10 साल
पीडब्ल्यूडी + ओबीसी 13 साल
पीडब्ल्यूडी + एससी/एसटी 15 साल

Jan Samarth Portal – Registration, Login, Benefits, List Of Schemes

ऐसे करें जीडीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई

वे इच्छुक उम्मीदवार जो इंडियन पोस्ट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उन्हें पहले भर्ती की सभी पात्रता एवं शर्तो को पूरा करना होगा। सभी पात्रता एवं शर्तो को पूर्ण करने के बाद उम्मीदवार इंडिया पोस्ट भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ऐसी ही अन्य सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट mcpanchkula.org को बुकमार्क अवश्य करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Telegram