IMEI क्या है? IMEI की फुल फॉर्म

जैसे कि आप सभी अच्छे से जानते होंगे कि आधुनिक युग के अधिकांश लोग स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते है। जानकारी के लिए बता दें मोबाइल फोन में एक IMEI नंबर होता है जिसकी कभी-कभी नागरिकों को आवश्यकता पड़ती है। इससे संबंधित सभी विषयों में आज हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। इसलिए IMEI से जुडी अधिक जानकारी के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए।

IMEI Full Form in Hindi
IMEI Full Form in Hindi

IMEI की फुल फॉर्म

IMEI की फुल फॉर्म अंतर्राष्ट्रीय उपकरण मोबाइल पहचान संख्या होती है। अंग्रेजी में IMEI की फुल फॉर्म The International Mobile Equipment Identity होती है।

यह एक ऐसा उपकरण है जिसकी संख्या से मोबाइल की पहचान की जा सकती है। GSM, CDMA और IDEN तथा कुछ सैटेलाइट फोन में भी यह संख्या मिलती है। जानकारी के लिए बता दें यह संख्या 15 अंकों की होती है और कभी-कभी 16 या 17 अंकों की भी होती है। लगभग 2 करोड़ 50 लाख लोग बिना IMEI नंबर का मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते आ रहे थे। 30 नवंबर 2009 की रात से बिना IMEI या IMEI वाले मोबाइल नंबर बंद कर दिए गए थे।

IMEI नंबर कैसे पता करें?

वे उम्मीदवार जो अपने मोबाइल का आईएमईआई नंबर पता करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बतायी प्रक्रिया को अपना सकते थे।

  • उम्मीदवार सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का डायल पैड ओपन करें।
  • उसके बाद आपको *#06# टाइप करके डायल करना होगा।
  • अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर आपका आईएमईआई नंबर दर्ज करना होगा।

IMEI नंबर के फायदे

  • आईएमईआई का सबसे ज्यादा फायदा यह है कि इसके माध्यम से अपराधियों को आसानी से पकड़ा जा सकता है।
  • अगर किसी व्यक्ति का फोन चोरी हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आईएमईआई नंबर के माध्यम से चोर को पकड़ा जा सकता है।

अन्य माध्यम से IMEI नंबर कैसे पता करें ?

यहाँ हम आपको बताएंगे आप किस तरीके से अपने मोबाइल का आईएमईआई नंबर का पता लगा सकते है। आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये पॉइंट्स निम्न प्रकार है –

  • जानकारी के आजकल स्मार्ट फोन और आईफोन के बैक पैनल पर IMEI लिखा होता है, आप अपने फोन को पलटकर पीछे की ओर लिखे आईएमईआई नंबर को प्राप्त कर सकते है।
  • इसके अलावा आप मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में जाकर भी IMEI के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • हालांकि की मोबाइल फोन के बिल और बॉक्स दोनों के माध्यम से भी आईएमईआई नंबर पता लगाया जा सकता है।

IMEI क्या काम करता है ?

जानकारी के लिए बता दें किसी भी मोबाइल फोन का नंबर उसकी वर्तमान स्थिति का पता लगाता है। आईईएमआई के माध्यम से पता लगाया जा सकता है कि वह व्यक्ति कहाँ खड़ा है। जानकारी के लिए बता दें अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आप बैट्ररी के नीचे लिखे गए IMEI नंबर के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

IMEI से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

IMEI की फुल फॉर्म क्या है ?

IMEI की फुल फॉर्म The International Mobile Equipment Identity है।

आईएमईआई नंबर कितने अंको का होता है ?

आईएमईआई नंबर 15 अंकों का होता है। जानकारी के लिए बता दें कोई नंबर कभी कभी 16 या 17 अंकों की भी होती है।

आईएमईआई नंबर कैसे पता करें ?

आप अपने मोबाइल फोन में *#06# टाइप करके डायल करें। आपकी स्क्रीन पर आपका आईएमईआई नंबर आ जाएगा। इस प्रकार आप अपने मोबाइल का आईएमईआई नंबर पता कर सकते है।

हिंदी में आईएमईआई की फुल फॉर्म क्या है ?

हिंदी में आई.एम.ई.आई की फुल फॉर्म अंतर्राष्ट्रीय उपकरण मोबाइल पहचान संख्या होती है।

जैसे कि इस लेख में हमने आपसे IMEI की पूरी जानकारी से जुडी समस्त जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आप ने दिए गए कमेंट सेक्शन में मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिये जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment