Amrit Mahotsav FD: आईडीबीआई बैंक ने शुरू की अमृत महोत्सव एफडी स्कीम, निवेशकों को 7.65% तक मिलेगा ब्याज

आईडीबीआई बैंक के द्वारा अपने निवेशकों के लिए अमृत महोत्सव एफडी स्कीम को लॉन्च किया है। यह 444 दिनों की एक एफडी योजना है जिसमे की सामान्य, एनआरई और एनआरओ कैटेगरी में आने वाले लोगों को 7.15 प्रतिशत पर बैंक ब्याज देगा। IDBI बैंक के द्वारा अपने 2 करोड़ रूपये से कम FD पर ब्याज की दरों को रिवाइज कर दिया गया है, बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह सभी नई दरें 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगी। Amrit Mahotsav FD योजना के तहत बुजुर्गों को 7.65% और आप जनता को 7.15% का रिटर्न ऑफर प्रदान किया जा रहा है।

अगर आपका अकाउंट भी IDBI बैंक में है या आप भी अपने पैसों की कई समय से एफडी करने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा खास होने वाला है क्योकि आज हम अपने आर्टिकल की सहायता से आपको बताएंगे की Amrit Mahotsav FD Scheme Kya hai ? आईडीबीआई बैंक के द्वारा निवेशकों को कितना ब्याज दिया जा रहा है ? अमृत महोत्सव एफडी स्कीम के संबंध में आज हम आपको महत्वपूर्ण जानकारी देंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Amrit Mahotsav FD: आईडीबीआई बैंक ने शुरू की अमृत महोत्सव एफडी स्कीम, निवेशकों को 7.65% तक मिलेगा ब्याज
Amrit Mahotsav FD

अमृत महोत्सव एफडी स्कीम

RBI के द्वारा फरवरी में अपने रेपो रेट को 6.5 फीसदी करने के बाद बैंक निवेश स्किम पर ब्याज की दरों को रिवाइज कर रही हैं इन्ही में से कुछ बैंक नई तथा स्पेशल एफडी योजनाओं को लॉन्च कर रहे है अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अथवा ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए निवेश की अवधि को बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में IDBI बैंक के द्वारा अपने सभी ग्राहकों को अधिक मुनाफा देने वाली एक FD स्किम को लॉन्च किया है जिसका नाम अमृत महोत्सव एफडी स्कीम है। इस स्किम के साथ ही जो भी एफडी स्किम पहले से चल रही थी उनकी दरों को भी रिवाइज कर दिया गया है।

निजी क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर अपनी ब्याज दरों को रिवाइज किया है तथा वरिष्ठ नागरिकों और नियमित नागरिकों के लिए उच्च ब्याज दरों की पेशकश करते हुए Amrit Mahotsav FD Scheme जो की 444 दिनों की है को शुरू कर दिया है।

अमृत महोत्सव एफडी स्कीम से जुड़े कुछ हाइलाइट

स्किमअमृत महोत्सव एफडी स्कीम
(Amrit Mahotsav FD Scheme)
शुरू होने की तिथि1 अप्रैल 2023
बैंकIDBI (Industrial Development Bank of India Limited) Bank
लाभार्थीसभी देश के नागरिक
लाभ निवेशकों को अधिकतम 7.65% तक का ब्याज
आधिकारिक वेबसाइटidbibank.in
उद्देश्यनिवेशकों को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाना
Some highlights related to Amrit Mahotsav FD Scheme

अमृत महोत्सव एफडी स्कीम के तहत दिया जाने वाला ब्याज

IDBI (Industrial Development Bank of India Limited) Bank के द्वारा 444 दिनों की अमृत महोत्सव एफडी योजना के तहत बैंक सामान्य ग्राहकों को तथा एनआरई और एनआरओ को 7.15 % की ब्याज दर दे रही है तथा वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7.65% की ब्याज दर की पेशकश कर रही है।

यह बैंक 7 से 30 दिनों के मध्य वाली परिपक्वता वाली सावधि जमा पर 3 प्रतिशत से 3.5 प्रतिशत का ब्याज देता है। IDBI बैंक के द्वारा अब 31 से 45 दिनों के मध्य जमा राशि पर 3.35 प्रतिशत ब्याज प्रदान करता है और इसके साथ ही 46 से 90 दिनों के मध्य जमा राशि पर बैंक अब 4.25 % ब्याज प्रदान करता है।

इसे भी देखें >>>> बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | जरूरी डाक्यूमेंट्स | फॉर्म कैसे भरें। जाने

91 दिन से 6 महीने के लिए आपके द्वारा राखी गयी जमा राशि के लिए 4.75% ब्याज दर है। इसके साथ ही 6 महीने से 1 साल की समय अवधि के लिए जमा राशि पर 5.50 की दर से ब्याज मिलेगा और 1 वर्ष से 2 वर्ष (444 दिनों के अलावा) की जमा परिपक्वता वाली राशि पर 6.75 % की दर से ब्याज प्रदान किया जाएगा। बैंक के द्वारा 2 से 3 वर्ष की परिपक्वता वाली सावधि जमा पर 6.50 % ब्याज प्रदान करती है और साथ में IDBI बैंक तीन से 10 वर्ष की परिपक्वता वाली राशि पर 6.25 % ब्याज देती है।

IDBI बैंक द्वारा प्रदान किया जाने वाला ब्याज

 Maturity Slab
(परिपक्वता स्लैब)
General Customers
सामान्य ग्राहक
Sr. Citizen
वरिष्ठ नागरिक
0-6 दिन तकNANA
07-14 दिन तक3%3.5%
15-30 दिन तक3%3.5%
31-45 दिन तक3.35%3.85%
46- 60 दिन तक4.25%4.75%
61-90 दिन तक4.25%4.75%
91 दिन से 6 महीनो तक4.75%5.25%
6 महीने से 1 वर्ष5.5%6%
1 वर्ष से 2 वर्ष (444 दिनों को छोड़कर)6.75%7.25%
2 साल से 3 साल6.5%7%
3 साल से 5 साल6.25%6.75%
5 साल से 7 साल6.25%6.75%
7 साल से 10 साल6.25%6.75%
10 साल से 20 साल4.8%5.30%
Tax Saving FD
5 साल6.25%6.75%
Interest offered by IDBI Bank

समय से पहले निकासी (Premature withdrawal)

अगर आप समय से पहले अपने एफडी को बंद करना चाहते हैं तो IDBI बैंक समय से पहले आपको फिक्स्ड डिपॉजिट बंद करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। परन्तु इसके लिए आपको 1% का जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके तहत ग्राहक स्वीप-इन निकासी और आंशिक निकासी का लाभ ले सकते हैं।

अमृत महोत्सव एफडी स्कीम से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उत्तर (FAQ)

अमृत महोत्सव एफडी स्कीम क्या है ?

आईडीबीआई बैंक के द्वारा अपने निवेशकों के लिए अमृत महोत्सव एफडी स्कीम को लॉन्च किया है। यह 444 दिनों की एक एफडी योजना है जिसमे की सामान्य, एनआरई और एनआरओ कैटेगरी में आने वाले लोगों को 7.15 प्रतिशत पर बैंक ब्याज देगा।

अमृत महोत्सव एफडी स्कीम कब से शुरू हो रही है ?

1 अप्रैल 2023 से अमृत महोत्सव एफडी स्कीम शुरू हो गयी है।

अमृत महोत्सव एफडी स्कीम को किस बैंक के द्वारा शुरू किया गया है ?

आईडीबीआई बैंक के द्वारा अमृत महोत्सव एफडी स्कीम को शुरू किया गया है।

कौन सा बैंक FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दर देता है?

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया के द्वारा सेंट गरिमा डिपॉजिट स्किम के तहत 777 दिनों की अवधि के लिए 7.55% प्रति वर्ष की उच्चतम एफडी दर प्रदान की जाती है।

Leave a Comment