हरियाणा हुड्डा प्लॉट योजना 2024: HUDA Plot Scheme Apply Online

वर्ष 1962 में हरियाणा सरकार ने राज्य के महानगरीय क्षेत्रों में सुधार के लिए हुड्डा प्लॉट योजना शुरू की थी। हरियाणा सरकार के अनुसार हुड्डा (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) राज्य के नागरिकों को आर्थिक मूल्य पर घर की सुविधा देने जा रहा हैं।

जिससे अधिक कमज़ोर क्षेत्रों को साधारण आवास, औद्योगिक मनोरंजन और अन्य वाणिज्य उद्देश्य प्राप्त होंगे। हुड्डा प्लॉट योजना के अंतर्गत औद्योगिक एवं आवासीय योजनाओं का लाभ अधिकता और सरलता से लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने का कार्य वर्ष 2021 से शुरू किया हैं।

हरियाणा हुड्डा प्लॉट योजना 2023: HUDA Plot Scheme Apply Online
हरियाणा हुड्डा प्लॉट योजना

इस लेख में हुड्डा प्लॉट योजना के अंतर्गत आवदेन प्रक्रिया, पात्रताएँ, आवश्यक प्रमाण पत्र, पैसे भुगतान की विधि, आवंटन/चयन प्रक्रिया एवं अन्य जरुरी विवरण दिया गया है। इसके साथ ही अगर आप हरियाणा e-Bhoomi पोर्टल के बारे में भी जानना चाहते हैं तो आप हमारे दूसरे आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।

HUDA Plot Scheme 2024: Details

योजना का नामहुड्डा प्लॉट योजना
योजना की श्रेणीहरियाणा सरकारी योजना
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
योजना कर कार्यआवासीय प्लाट देना
आवदेन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhsvphry.org.in

हुड्डा योजना में यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त करना

हुड्डा प्लॉट योजना (HUDA Plot Scheme) के अंतर्गत ऑनलाइन क्षेत्रों के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड को उनसे सबंधित सम्पदा कार्यालयों (राज्य में 6 संपदा कार्यालय हैं) से हुड्डा रिकार्ड में शामिल पत्राचार पतों पर भेजे गए हैं। यदि किसी कारणवश वे प्राप्त नहीं हुए तो सम्बंधित सम्पदा अधिकारी को आवदेन प्रपत्र भरकर भेजना हैं। आवदेन प्रपत्र को वेबसाइट के लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं-

  • यूजर आईडी और पासवर्ड के लिए आवदेन प्रपत्र का लिंक – www.hsvphry.org.in

हुड्डा प्लॉट योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया

यदि राज्य का कोई व्यक्ति बताई गयी पात्रताएँ और प्रमाण पत्र रखता हैं तो वह हुड्डा प्लॉट योजना में लाभार्थी बनने के लिए आवेदन कर सकता हैं। ऑनलाइन आवेदन का तरीका निम्न चरणों में पूर्ण होगा-

  • सर्वप्रथम आवेदक को HUDA की आधिकारिक वेबसाइट www.hsvphry.org.in को ओपन करना है। HUDA Plot Scheme - website home page
  • HUDA Plot Scheme के अंतर्गत आने वाले नए अपडेट के अनुसार नए सिटीजन की तरह स्वयं का आवेदन फॉर्म भरे। HUDA Plot Scheme - citizen registration form
  • आपको अपने स्क्रीन पर एक ऑनलाइन फॉर्म प्राप्त होगा जिसमे आवेदक से सम्बंधित व्यक्तिगत विवरण तथा संम्पर्क विवरण एवं निवास स्थान का पता भरना होगा।
  • इसके बाद अपनी ईमेल एड्रेस, व्यवसाय और कुल मासिक आय को भर लें।
  • अगले फिल्ड में आवेदक को अपना पासवर्ड तैयार करना होगा साथ ही पासवर्ड भूलने की दशा में सुरक्षा प्रश्न और उत्तर को भी चुनना होगा।
  • रजिस्टर यूजर के विकल्प को चुने।
  • इस प्रकारसे हुड्डा पोर्टल पर आवेदक सफलतापूर्वक पंजीकृत हो जायगा।

हुड्डा योजना के लिए ऑनलाइन आवदेन करना

  • सर्वप्रथम आवदेक को हुडा की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
  • होम पेज पर लॉगिन टू योर अकाउंट पर यूजर आईडी और पासवर्ड टाइप करके लॉगिन बटन दबाएँ।
  • इसके बाद ये यूजर को उसका डैशबोर्ड दिखाएगा।
  • डैशबोर्ड पर दिख रही सम्बंधित आवास योजनाओं का चुनाव करें।
  • आवास योजना को चुनकर क्लिक करें।

हुड्डा प्लॉट योजना के लिए पात्रताएँ

  • आवदेक हरियाणा राज्य का निवासी हो।
  • व्यक्ति के पास अपना प्लाट ना हो।
  • ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में आकर रहने वाले नागरिक आवदेन कर सकते हैं।
  • राज्य के ग्रुप डी कर्मी योजना में आवदेन कर सकते हैं।
  • सामान प्रकृति का कार्य करने वाली एजेंसी ही निविदा के लिए आवदेन कर सकेगी।

हुड्डा योजना के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र

हुडा योजना के लिए आवदेन करने से पूर्व निम्न प्रमाण पत्रों की उपलब्धता को आवेदक को अवश्य जाँचना चाहिए अन्यथा व्यर्थ के श्रम और समय की हानि हो सकती हैं-

  • स्व सत्यापित पैन कार्ड छायाप्रति
  • बायलॉस प्रमाणित प्रति
  • सहकारी समिति के संकल्प की प्रमाणित प्रतिया
  • नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटोज

हुड्डा योजना प्लाट की स्थिति ऑनलाइन देखे

  • सर्वप्रथम हुड्डा प्लॉट योजना (HUDA Plot Scheme) की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट के होम पेज के दायी ओर ऑनलाइन सर्विसेज के सेक्शन के अंतर्गत “प्लाट की स्थिति” विकल्प को चुने।
HUDA Plot Scheme - plot status enquery
  • आपको एक नयी विंडो मिलेगी जिसके सर्च विकल्प में अपना स्टेट कोड, सेक्टर आईडी, प्लाट संख्या टाइप करना हैं। HUDA Plot Scheme - checking plot status
  • सभी फ़ील्ड्स में जानकारी डालने के बाद “सर्च” बटन दबा दें।
  • आवदेक को अपने आवेदन से स्थित प्रदर्शित होगी।

बिलडेस्क एग्रीगेटर भुगतान की स्थिति देखना

  • सर्वप्रथम अपने ब्राउज़र पर हुड्डा योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट के होम पेज में दायी ओर ऑनलाइन सर्विसेज के सेक्शन के अंतर्गत “चेक ऑनलाइन पेमेंट स्टेटस” विकल्प को चुनना है।
    HUDA Plot Scheme - checking online payment
  • आपको एक नयी विंडो में पेज प्राप्त होगा जिसमे “Check Bill Desk Aggregator Status” विकल्प को चुनना है।
HUDA Plot Scheme - checking billaggregate payment status
  • आपको स्क्रीन पर यूजर लॉगिन मेनू प्राप्त होगी जिसमें यूजर आईडी और पासवर्ड टाइप करके लॉगिन बटन दबाना है।
  • अब आपको आवेदक को अपने भुगतान का विवरण दिखाई देगा।

आवदेक का खाता विवरण प्रिंटआउट करना

  • सर्वप्रथम हुड्डा योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • आपको वेबसाइट का होम पेज प्राप्त होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में दायी ओर ऑनलाइन सर्विसेज सेक्शन में “प्रिंट अकाउंट स्टेटमेंट” विकल्प को चुनना है।
HUDA Plot Scheme - checking & printing account statment
  • आपको नयी विंडो के अंतर्गत एक लॉगिन फॉर्म में आवेदक का यूजर नेम और पासवर्ड टाइप करना है। HUDA Plot Scheme - filling login details
  • इसके बाद लॉगिन विकल्प को चुने और आपको स्क्रीन पर अकाउंट स्टेटमेंट देखेगी।
  • आवदेक स्टेटमेंट को देख और प्रिंट विकल्प से डाउनलोड कर सकता है।

अंतिम और अंतिम निबटान योजना का विवरण जाँचना

आवेदक का अंतिम और अंतिम निबटान विवरण देखने के लिए निम्न बिंदुओं को फॉलो करना होगा, ये बिंदु हैं-

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर हुडा योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज होगा, इसमें दायी ओर ऑनलाइन सर्विसेज के सेक्शन में “लास्ट एन्ड फाइनल सेटेलमेंट स्कीम” विकल्प को चुनना हैं
  • आपको स्क्रीन पर एक नई विंडो के अंतर्गत अंतिम और अंतिम निपटान योजना से सम्बंधित सभी विवरणों का पेज दिखेगा

हुड्डा आवासीय/औद्योगिक योजना के अंतर्गत क्षेत्र

आवेदकों को कुल 21 क्षेत्रों में आवासीय/औद्योगिक भूखंड आवंटित होंगे। एक बार इन क्षेत्रों के नाम की सूची अवश्य ध्यानपूर्वक पढ़ लेनी चाहिए। ये सभी नाम हैं-

फतेहाबाद सेक्टर 11/56/56ए/80, अम्बाला सेक्टर 27, पलवल सेक्टर 12, बहादुरगढ़ सेक्टर 10, करनाल सेक्टर 32/33, सोनीपत सेक्टर 5/19, जींद सेक्टर 9, फतेहाबाद सेक्टर 9/11, रेवाड़ी सेक्टर 5/7, दादरी सेक्टर 9, महेंद्रगढ़ सेक्टर 9/10, जगाधरी सेक्टर 22/24, करनाल सेक्टर 32/33 इत्यादि हैं।

योजना के अंतर्गत प्लाट के प्रकार

  • 2 चैनल
  • 1 चैनल
  • 14 मरला
  • 10 मरला
  • 6 मरला

हुडा आवासीय योजना से सम्बंधित (FAQ)

हुड्डा प्लॉट योजना के अंतर्गत मुख्य लाभार्थी कौन हैं?

राज्य के वे निवासी जो ग्रामीण क्षेत्रो से शहरों में प्रवासित हैं और अपने घर के लिए आवेदन करना चाहते हैं

हुड्डा प्लॉट योजना का मुख्य उद्देश्य क्या हैं?

हुड्डा प्लॉट योजना के अंतर्गत शहरों में चुने गए क्षेत्रों में कम लागत के भूखंडो को तैयार करके राज्य के सामान्य आवास विहीन नागरिको को आवंटित करना। साथ ही शहरी क्षेत्रों में आवासीय घरों को विकसित करके रिहायसी रूप देना

हुड्डा प्लॉट योजना में आने वाली आवासीय योजनाएँ कौन-सी हैं?

आने वाले वर्षों में हुड्डा प्लाट स्कीम को पंचकूला, फरीदाबाद, सोनीपत, करनाल, फरीदाबाद एवं राज्य के अन्य ज़िलों में कार्यान्वित किया जायगा

हुडा योजना से सम्बंधित किसी अन्य प्रकार की शंका/समस्या के लिए संपर्क सूत्र क्या हैं?

यदि किसी व्यक्ति को योजना के विषय में किसी अन्य प्रकार की समस्या के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-180-3030 अथवा ईमेल एड्रेस [email protected] पर मेल भेज सकते हैं।

Leave a Comment