IHRMS Punjab Login: Apply for Leave at hrms.punjab.gov.in, Service Book

पंजाब सरकार के माध्यम से राज्य के सभी कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड से संबंधी सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करने के लिए आईएचआरएमएस पोर्टल को विकसित किया गया है।

मुख्य रूप से यह पोर्टल Integrated Human Resource Management System एनआईसी पंजाब द्वारा जनशक्ति योजनाओं के विभिन्न तरह के पहलुओं को देखने एवं सरकार कर्मचारियों और ऐसे अन्य हितधारकों के लिए सूचना की आसान उपलब्धता को देखने के लिए विकसित किया गया है।

आईएचआरएमएस पोर्टल को integrated financial system आईएफएमएस के साथ एकीकरण करने के साथ -साथ अन्य सेवाओं के साथ भी जोड़ा गया है।

IHRMS Punjab Login
IHRMS Punjab Apply for Leave at hrms.punjab.gov.in,

पोर्टल में कर्मचारी रिकॉर्ड ,अवकाश, आयकर जानकारी, वेतन,जीपीएफ, संपत्ति रिटर्न,जीआईएस, वार्षिक गोपनीय प्रगति,बकाया प्रबंधन,पोस्टिंग आदि से संबंधित सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध की गयी है।

IHRMS Punjab के माध्यम से ना केवल सरकारी विभागों में कर्मचारियों की आवश्यकता को पूरा किया जाता है। बल्कि इसमें विभिन्न सरकारी सार्वजनिक उपक्रमों निगमों एवं बोर्ड में कार्य कर रहे कर्मचारियों को भी iHRMS app में एकीकृत व्यावसायिक नियमों के साथ पूरा करने में सहायता करता है।

IHRMS Punjab Login

आईएचआरएमएस पोर्टल के अंतर्गत कर्मचारी व्यक्ति छुट्टी लेने से संबंधी एवं अन्य प्रकार की सभी आवश्यक सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

सरकार के द्वारा इस पोर्टल में सभी 47 प्रशासनिक विभागों 200 से अधिक government institutions में 30 हजार फिल्ड स्तर के कार्यालय को लागू किया जा रहा है।

IHRMS Punjab पोर्टल के अंतर्गत कर्मचारियों से संबंधित डेटाबेस पोर्टल में उपलब्ध रहेगा। यह कर्मचारी संबंधी जानकारी का एक ऐसा परिदृश्य है जिसमें कर्मचारी के रिकॉर्ड अब सिस्टम में उपलब्ध रहेगा।

hrms.punjab.gov.in

पोर्टल का नामIHRMS Punjab
द्वारा लॉन्च किया गयामानव संसाधन सहायता
Human Resource Support
artical IHRMS Punjab Login
वर्ष 2022
सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध
लाभार्थी विभागीय कर्मचारी
पंजीकरण की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यडिजिटाइजेशन
लाभ ऑनलाइन मोड में छुट्टी के लिए आवेदन करें
आधिकारिक वेबसाइटhrms.punjab.gov.in
IHRMS Punjab Login

पंजाब आईएचआरएमएस परियोजना का उद्देश्य

IHRMS Punjab का मुख्य उद्देश्य है Integrated Human Resources और पे रोल प्रबंधन से संबंधी सेवाओं को प्रदान करना है।

इस पोर्टल के माध्यम से नीतियों और प्रक्रियाओं का मानकीकृत प्रवर्तन करना है ,साथ ही विभिन्न MIS में सेवाओं और डेटा का साझाकरण करना है।

विकेन्द्रीकृत डेटा संग्रह और पूर्ण पारदर्शिता के साथ इस पोर्टल के अंतर्गत नागरिकों तक सेवाएं पहुंचाई जाएगी।

यह पोर्टल एक सरल इंटरफेस बैकएंड पर व्यावसायिक नियम मास्टर्स के मजबूत सहिंताकरण के साथ युग्मित है।

पंजाब आईएचआरएमएस परियोजना मुख्य रूप से सुव्यवस्थित मानव संसाधन और पे रोल प्रबंधन के लिए कार्य प्रवाह और भूमिका आधारित का संचालन करता है।

यह एक ग्राफिकल रिपोर्टिंग से संबंधित डैशबोर्ड है ,जो कर्मचारियों के युक्तिकरण वित्तीय नियोजन के निर्णय समर्थन प्रणाली के रूप में कार्य करता है। इस पोर्टल की मदद से कर्मियों और वित्तीय प्रबंधन में विशेष रूप से पारदर्शिता आएगी। पोर्टल में उपलब्ध सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ लेने के लिए उपयोगकर्ता को लॉगिन एवं पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

IHRMS Punjab की विशेषताएं

  1. अप्रूवल और प्रतिरोध के दो कारक ऑथोरिटी के साथ भूमिका बेस और कार्य प्रवाह डिफीनेड एक्टविटी।
  2. पैंडिंग केसेस के क्विक सेटेलमेंट को सक्षम करने के लिए संबंधित कर्मचारियों को उनकी ओर से पैंडिंग एक्टिविटी के लिए सिस्टम और एसएमएस बेस विविधिता और सूचनाएं।
  3. यह पोर्टल मुख्य रूप से स्थिति, एमआईएस, Analytics activity के क्षेत्र के अनुसार प्रत्येक स्टेकहोल्डर्स को उपलब्धता की रिपोर्ट करता है।
  4. निर्णय support system authorized उपयोगकर्ताओं को अपने आप desired format में रिपोर्ट बनाने में सक्षम बनाती है।
  5. विभिन्न एप्लीकेशन के साथ डेटा साझा करना जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न क्षेत्रों/विभागों में डेटा का अंतर-एक्सट्रपलेशन होता है।

आईएचआरएमएस पोर्टल पंजाब में छुट्टी के लिए आवेदन ऐसे करें (Apply for Leave at hrms.punjab.gov.in)

पंजाब राज्य के सरकारी कर्मचारी आईएचआरएमएस पोर्टल में छुट्टी हेतु आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। अवकाश से संबंधी आवेदन प्रक्रिया को नीचे साझा किया गया है।

  • IHRMS Punjab Portal में छुट्टी के लिए आवेदन हेतु GOVERNMENT OF PUNJAB INTEGRATED HUMAN RESOURCE MANAGEMENT SYSTEM hrms.punjab.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में लॉगिन विवरण दर्ज करें।
IHRMS Punjab Login: Apply for Leave at hrms.punjab.gov.in, Service Book
  • इसके बाद अगले पेज में Apply for Leave के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब आपको रिपोर्टिंग अधिकारी का चयन करना है। इसके बाद अधिकारी जोड़े में क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन में आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा। इसमें आपको ऑनलाइन सर्विस को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद गंतव्य खंड में शिक्षा अधिकारी का चयन करें ,रिपोर्टिंग ऑफिसर में संबंधित अधिकारी के नाम पर क्लिक कर सेव करे।
  • leave ऑप्शन में क्लिक करके डेट का चयन करें।
  • अब आपको छुट्टी से संबंधी विवरण को दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद submit ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब छुट्टी अप्रूव होने से संबंधी जानकारी आपके मोबाइल फ़ोन में प्राप्त होगी।

IHRMS Punjab Login process

  • पंजाब आईएचआरएमएस पोर्टल लॉगिन हेतु hrms.punjab.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में authorize login के सेक्शन में जाएँ। पंजाब आईएचआरएमएस पोर्टल लॉगिन
  • यहाँ आपको यूजर नेम ,पासवर्ड ,एवं स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन के विकल्प में क्लिक करना है।
  • इस तरह से IHRMS Punjab Login process पूर्ण हो जायेगा।

VIEW EMPLOYEE SERVICE BOOK

  • पंजाब आईएचआरएमएस पोर्टल में EMPLOYEE SERVICE BOOK देखने के लिए hrms.punjab.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में SERVICE BOOK में क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में आपको VIEW EMPLOYEE SERVICE BOOK के लिए दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है।
  • जैसे-State Name,Adminstrative Department,HoD / Board / Corporation,Present Posting Office State,Present Posting District,EmployeeCode/Name,Captcha Text आदि। पंजाब आईएचआरएमएस पोर्टल सर्विस बुक
  • इसके बाद आपको सर्च के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अब एम्प्लॉय सर्विस बुक से संबंधित सभी प्रकार की डिटेल्स स्क्रीन में मौजूद होगी।
  • इस प्रकार से आप पंजाब आईएचआरएमएस पोर्टल में सर्विस बुक चेक कर सकते है।

iHRMS-Punjab Application Download

  • पंजाब आईएचआरएमएस मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन में मौजूद प्ले स्टोर एप्प को ओपन करें।
  • इसके बाद आपको सर्च के सेक्शन में iHRMS-Punjab लिखकर सर्च करना है।
  • अब आपके मोबाइल में यह ऍप खुलकर आएगा। पंजाब आईएचआरएमएस मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड
  • इसे डाउनलोड करने के लिए इंस्टाल के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
  • एप्लीकेशन में वह सभी सेवाएं मौजूद है जो वेब पोर्टल में उपलब्ध है।

IHRMS Punjab FAQ

पंजाब आईएचआरएमएस पोर्टल क्या है ?

पंजाब सरकार के सभी विभागों में कर्मचारी जानकारी के लिए यह एक वेब पोर्टल है जिसमें कर्मचारी के रिकॉर्ड से संबंधी एवं अन्य प्रकार की सेवाओं को उपलब्ध किया गया है। इस पोर्टल में कर्मचारी व्यक्ति छुट्टी आवेदन से लेकर ,सैलरी स्लिप आदि से संबंधित सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

क्या IHRMS Punjab पोर्टल में सभी विभागों को शामिल किया गया है ?

जी हाँ सरकारी कर्मचारियों के डेटा को एकत्रित करने के लिए IHRMS Punjab में सभी विभागों को शामिल किया गया है।

क्या पंजाब आईएचआरएमएस से संबंधित मोबाइल एप्लीकेशन को भी विकसित किया गया है ?

जी हाँ iHRMS पंजाब मोबाइल एप्लिकेशन वन स्टॉप मोबाइल ऐप है जिसका उपयोग सभी सरकारी कर्मचारियों के द्वारा शिक्षा, नामांकन विवरण आदि के अतिरिक्त विभिन्न तरह की सेवाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

कर्मचारियों के लिए पंजाब आईएचआरएमएस पोर्टल में क्या सुविधाएँ उपलब्ध की गयी है?

कर्मचारी रिकॉर्ड, अवकाश, आयकर जानकारी, वेतन, जीपीएफ, जीआईएस,पोस्टिंग, पदोन्नति, संपत्ति रिटर्न, वार्षिक गोपनीय प्रगति, बकाया प्रबंधन आदि सुविधाओं को कर्मचारी व्यक्ति के लिए पोर्टल में उपलब्ध किया गया है।

HRMS Pay Slip Punjab कैसे प्राप्त करें ?

यदि आप HRMS Pay Slip Punjab को ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करके एम्प्लॉय कोड का उपयोग करके पे स्लिप प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment