हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023 | Hathkargha Bunkar Mudra Loan Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023 के विषय में जानकारी देने जा रहें हैं। हथकरघा बुनकर मुद्रा लोन योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना के अंतर्गत देश के समस्त बुनकरों को और वस्त्र उद्योग से सम्बंधित लोगो को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का लाभ सभी भारतीय बुनकरों और बुनकर सहायकों को मिलेगा।

यहाँ हम आपको बतायेंगे हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023 क्या है ? Hathkargha Bunkar Mudra Loan Yojana आवेदन हेतु पात्रता क्या है ? हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ? हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना आवेदन कैसे करें ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देने जा रहें हैं। Hathkargha Bunkar Mudra Loan Yojana 2023 सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़िए –

Hathkargha Bunkar Mudra Loan Yojana हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना
Hathkargha Bunkar Mudra Loan Yojana

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023

जानकारी के लिए बता दें हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना बुनकर क्रेडिट कार्ड या सावधि ऋण के माध्यम से बुनाई गतिविधि में शामिल की गई योजना है। हथकरघा बुनकरों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत कार्यशील पूंजी, औजारों और उपकरणों की खरीद के साथ-साथ पहचाने गए हथकरघा बुनकरों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ देश के समस्त हथकरघा बुनकरों को मिलेगा।

Hathkargha Bunkar Mudra Loan Yojana 2023 Highlights

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023 से सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें हैं। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। ये सारणी निम्न प्रकार हैं –

आर्टिकल का नाम हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना आवेदन कैसे करें ?
साल2023 
योजना का नामHathkargha Bunkar Mudra Loan Yojana
उद्देश्यबुनकरों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhandlooms.nic.in

विकास आयुक्त (हथकरघा) कार्यालय

विकास आयुक्‍त (हथकरघा) कार्यालय की स्‍थापना दिनांक 20 नवम्‍बर, 1975 को वाणिज्‍य मंत्रालय के अधीन एक संबद्ध गैर-सहभागी कार्यालय के रूप में हुई थी। विकास आयुक्‍त्‍ (हथकरघा) कार्यालय का मुख्‍यालय उद्योग भवन, नई दिल्‍ली में स्थित है जिसका मुखिया अपर सचिव/संयुक्‍त सचिव स्‍तर का एक अधिकारी होता है।

विकास आयुक्‍त (हथकरघा) कार्यालय के प्रशासनिक नियंत्रण में 29 बुनकर सेवा केन्‍द्र फील्‍ड इकाइयों के रूप में कार्यरत हैं, जो हथकरघा बुनकरों की कौशल उन्‍नयन, डिजाइन विकास इत्‍यादि जैसी जरूरतों को देखती है। 6 भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्‍थान भी कर्यरत हैं, जो वस्‍त्र क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए हथकरघा प्रौद्योगिकी में डिप्‍लोमा तथा वस्‍त्र रसायन में पोस्‍ट डिप्‍लोमा प्रदान करते हैं।

(पंजीकरण) समर्थ योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Hathkargha Bunkar Mudra Loan Yojana Eligibility

उम्मीदवारों को Hathkargha Bunkar Mudra Loan Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व स्कीम के लिए तय की गई पात्रता पूरी करनी होंगी। इन पात्रताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना अप्लाई करने हेतु पात्र माने जाएंगे। जानिए क्या है पात्रता –

  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • बुनाई गतिविधि में शामिल हथकरघा बुनकर आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • बुनकर उद्यमी आवेदन कर सकते हैं।
  • स्वयं सहायता समूह और संयुक्त देयता समूह आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • शीर्ष हथकरघा बुनकर सहकारी समितियां आवेदन कर सकती है।
आवश्यक दस्तावेज

आवेदकों को Hathkargha Bunkar Mudra Loan Yojana 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना 2023 के लिए फॉर्म भरकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं। जानिए क्या है हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना Required Documents 

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
ऋण की सीमा व ऋण की प्रकृति
स्थायी पूंजी के लिए (सावधि सीमा, Term Limit)अधिकतम 2 लाख रुपये।
कुल ( weaver Term Loan + Term Loan)अधिकतम 5 लाख रूपये।
कार्यशील पूंजी के लिए (नगद साख सीमा, Cash Credit Card Limit)50000/- से 100000/- तक।
(अधिकतम 5 लाख तक दिया जा सकता है।)
हथकरघा क्षेत्र में उत्पादन

भारत सरकार द्वारा शुरू किये गए विकास एवं कल्याण उपायों के परिणामस्वरूप हथकरघा क्षेत्र में घटती उत्पादन रुझान को रोका गया है और वर्ष 2004-05 (मंदी के वर्ष -09 को छोड़कर) इस क्षेत्र में उत्पादन में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई। वर्ष 2011-12 में हथकरघा क्षेत्र में 6949 वर्ग मीटर का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ जो वर्ष 2003-04 में रिकॉर्ड किए गए 5493 मिलियन वर्ग मीटर के उत्पादन आंकड़े से लगभग 26 % अधिक है।

हथकरघा बुनकर मुद्रा लोन लेने हेतु नियम एवं शर्तें

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको हथकरघा बुनकर मुद्रा लोन लेने हेतु नियम एवं शर्तें के बारे में बताने जा रहें हैं। जानिए क्या है ये हथकरघा बुनकर मुद्रा लोन लेने हेतु नियम एवं शर्तें

  • जो भी बुनकर हथकरघा बुनकर मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं उनका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत बुनकरों को टर्म लोन व कैश क्रेडिट के रूप में ऋण दिया जाता है।
  • लाभार्थियों को लिए गए लोन का भुगतान समय पर करना होगा।
  • लाभार्थी लोन की क़िस्त का भुगतान मासिक या तिमाही कर सकते है।

Hathkargha Bunkar Mudra Loan Yojana 2023 सम्बंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के लिए बुनाई गतिविधि में शामिल कोई भी बुनकर और सहायक कामगार ऋण सहायता लेने के लिए योजना का आवेदन कर सकता है।

विकास आयुक्‍त (हथकरघा) कार्यालय की स्‍थापना कब हुई थी ?

विकास आयुक्त (हथकरघा) कार्यालय की स्थापना दिनांक 20 नवम्‍बर, 1975 को हुई थी।

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट handlooms.nic.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

बुनकर मुद्रा योजना सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

बुनकर मुद्रा योजना सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर 1800 208 9988 है। योजना से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि आप देख सकते हैं इस लेख में हमने आपसे हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना आवेदन कैसे करें ? 2023 और इससे सम्बंधित समस्त जानकारी साझा की हैं। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम द्वारा आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। हथकरघा बुनकर मुद्रा लोन योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने या किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत दर्ज करवाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट handlooms.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment