Haryana Marriage Registration: Apply Online, Marriage Certificate

हरियाणा अनिवार्य विवाह पंजीकरण अधिनियम 2008 के तहत विवाह का पंजीकरण करवाना सभी नवदम्पतियो के लिए अनिवार्य है। हरियाणा राज्य सरकार ने विवाह पंजीकरण अधिनियम के तहत अब जो भी नवदम्पति विवाह करता है तो उन्हें विवाह के बाद विवाह का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।

विवाहित दंपति को विवाह का पंजीकरण विवाह होने से 90 दिनों के भीतर करना होगा। आपको बता दें की राज्य में 16 जुलाई 2008 से पहले हुए विवाह को भी इस विवाह पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत करवाया जा सकता है।

Haryana Marriage Registration: Apply Online, Marriage Certificate
Haryana Marriage Registration: Apply Online, Marriage Certificate

यदि आप हरियाणा राज्य के निवासी हैं और आपने हाल ही में विवाह किया है तो आप हरियाणा विवाह पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइट shaadi.edisha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से विवाह रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

विवाह के नामांकन के समय आपको विवाह से संबंधित सभी प्रूफ न्यायालय के सामने प्रस्तुत करने होंगें। दोस्तों आगे आर्टिकल में हम आपको विवाह पंजीकरण की पात्रता, लाभ, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे अतः आपसे अनुरोध है इन सभी जानकारियों के लिए आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

Haryana Marriage Registration हाइलाइट्स :-

विवाह पंजीकरण से संबंधितसंबंधित जानकारियां
पोर्टल का नामहरियाणा विवाह पंजीकरण
पोर्टल कब लांच हुआअप्रैल 2021
पोर्टल से संबंधित विभागContent Owned by Citizen Resource Information Department (CRID)
पोर्टल उद्देश्यविवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान और सुगम बनाना तथा राज्य में होने वाले विवाह से संबंधित डाटा को एकत्रित करना और विवाह के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी को रोकना
पोर्टल के लाभार्थीहरियाणा राज्य के निवासी
हरियाणा विवाह पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइटshaadi.edisha.gov.in
मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड करने हेतु लिंकयहां क्लिक करें
विवाह पंजीकरण का हेल्पलाइन नंबर0172 – 3968-400 (सोमवार से शनिवार)
समय :- सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक
Haryana Marriage Registration

विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन शुल्क

विवाह की तिथि से 90 दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन करने पर₹150/-
90 दिनों के बाद एक वर्ष के भीतर रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन करने पर₹350/-
एक वर्ष के बाद विवाह रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन करने पर₹300/-
Haryana Marriage Registration

हरियाणा विवाह पंजीकरण के लाभ

विवाह पंजीकरण हेतु पात्रता :-

विवाह पंजीकरण करने से पूर्व आपको यहां पर बताई गयी निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार से हैं –

  • विवाह पंजीकरण हेतु वधु की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। जबकि वर की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • विवाह के नमांकन के समय वर और वधु दोनों में से किसी का भी एक से अधिक जीवनसाथी नहीं होना चाहिए।

विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज

विवाह पंजीकरण के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • विवाह का प्रमाण (जैसे :- शादी का कार्ड , शादी से संबंधित फोटोग्राफ आदि)
  • वर और वधू दोनों की जन्मतिथि का प्रमाण (जैसे :- बर्थ सर्टिफिकेट , आधार कार्ड आदि)
  • वर और वधू दोनों का हरियाणा राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र

Haryana Marriage Registration हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :-

हरियाणा विवाह पंजीकरण के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है।

  • विवाह पंजीकरण हेतु सबसे पहले आप हरियाणा विवाह पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइट shaadi.edisha.gov.in पर जायें।
    • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Accounts मीनू के तहत Register के लिंक पर क्लिक करें।
      haryana shaadi registration process
  • रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
    • अब इस पेज में ओपन हुए फॉर्म में माँगी गयी डिटेल को भरें। डिटेल्स को भरने के बाद “Send OTP” के बटन पर क्लिक करें।
      haryana vivah panjeekaran form
      • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। ओ टी पी को डालकर वेरीफाई करें। तथा इसके बाद फॉर्म में बची हुई डिटेल्स को भरकर “Register” के बटन पर क्लिक करें। Marriage Registration online process
  • इसके बाद विवाह पंजीकरण के आवेदन शुल्क का भुगतान करें। शुल्क आप ऑनलाइन माध्यम (UPI/ नेट बैंकिंग /डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड) आदि के माध्यम से कर सकते हैं।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपकी विवाह पंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Haryana Marriage Registration पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया

  • पोर्टल पर लॉगिन हेतु आप सबसे पहले हरियाणा विवाह पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइट shaadi.edisha.gov.in पर जायें।
    • पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद Accounts मीनू के तहत Sign in के लिंक पर क्लिक करें।HVP sign in online process
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अब फॉर्म में अपने यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी को दर्ज करें।
    • जानकारी दर्ज करने के बाद “I’m not a robot” के चेक बॉक्स में क्लिक करें। haryana vivah registration login
  • इसके बाद Sign in के बटन पर क्लिक कर पोर्टल पर लॉगिन कीजिये। इस तरह से आप पोर्टल पर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।

forgot password को कैसे रिसेट करें

  • सबसे पहले Haryana Marriage Registration की आधिकारिक वेबसाइट shaadi.edisha.gov.in पर जायें।
  • पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद Accounts मीनू के तहत Sign in के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म ओपन होगा। लॉगिन फॉर्म में आपको “Did you forget your password?” का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक ओपन हुए पेज आपको ईमेल डालने को कहा जायेगा। ईमेल डालकर “Reset” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपना पोर्टल के लॉगिन अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे। इस तरह से आप forgot पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं।

आवेदन की स्थित को ऑनलाइन कैसे ट्रैक करें

  • सबसे पहले आप हरियाणा विवाह पंजीकरण की आधिकारिक वेबसाइट shaadi.edisha.gov.in पर जायें।
    • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट पर Track Application के लिंक पर क्लिक करें। vivah panjeekaran track application
  • लिंक पर क्लिक करने के आपके सामने ट्रैक एप्लीकेशन से संबंधित पेज ओपन हो जायेगा।
    • अब ओपन हुए पेज पर अपनी Registration ID को एंटर करें और उसके बाद “Get Record” के बटन पर क्लिक करें।
      registration id track Application hariyana vivah
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके द्वारा किये गए आवेदन से संबंधित सभी डिटेल्स आ जायेगी।
  • इस तरह से आप ऑनलाइन माध्यम से आप अपने आवेदन से संबंधित स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

विवाह का सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?

  • मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले आप Official Website of Urban Local Bodies की ऑफिसियल वेबसाइट online.ulbharyana.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की जानकारी को डालकर लॉगिन कीजिये।
Haryana Marriage Registration: Apply Online, Marriage Certificate
Haryana Marriage Registration
  • लॉगिन होने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल में प्रिंट मैरिज सर्टिफिकेट का विकल्प दिखेगा। विकप्ल पर क्लिक करें।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब इस पेज पर अपनी ट्रांसजेक्शन आई डी की डिटेल्स को डालकर “Go” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आपका मैरिज सर्टिफिकेट आपके सामने ओपन होकर आ जाएगा।
  • सर्टिफिकेट को आप पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपनी सुविधानुसार प्रिंट भी कर सकते हैं।
  • इस तरह से आपकी विवाह के सर्टिफिकेट को डाउनलोड और प्रिंट करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Haryana Marriage Registration से संबंधित FAQs:-

Haryana Marriage Registration की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Haryana Marriage Registration की आधिकारिक वेबसाइट shaadi.edisha.gov.in है।

Haryana Marriage Registration पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

0172 – 3968-400 (सोमवार से शनिवार)
समय :- सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक

विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन शुल्क कितना है ?

विवाह की तिथि से 90 दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन करने पर
₹150/-
90 दिनों के बाद एक वर्ष के भीतर रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन करने पर
₹350/-
एक वर्ष के बाद विवाह रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन करने पर
₹300/-

क्या हरियाणा में विवाह पंजीकरण के लिए फैमिली आईडी अनिवार्य है?

जी हाँ वर और वधू दोनों के लिए फैमिली आईडी अनिवार्य है यदि वे हरियाणा राज्य के निवासी हैं तो।

हरियाणा फैमिली आईडी क्या है?

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना शुरू की गयी है। जिसके अंतर्गत हरियाणा राज्य के निवासी प्रत्येक परिवार को राज्य सरकार की तरफ से 14 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या दी जाती है। परिवार की यह पहचान संख्या ही हरियाणा फैमिली आईडी है।

दोस्तों आशा करते हैं की Haryana Marriage Registration के संबंध में हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। फिर भी यदि हरियाणा से संबंधित किसी योजना या अन्य विषय से जुड़े कोई आपके कोई सवाल हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों के जवाब देने का भरपूर प्रयास करेंगे। हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

दोस्तों हम अपनी mcpanchkula.org वेबसाइट के माध्यम से आपके लिए हरियाणा से संबंधित काम की जानकारियां लाते रहते हैं यदि आप हरियाणा राज्य के किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट कर बताएं और हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करना ना भूलें। थैंक यू।

Leave a Comment