Haryana Kaushal Rojgar Nigam 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस

हरियाणा राज्य में हरियाणा कौशल रोज़गार निगम लिमिटेड को 13 अक्टूबर 2021 में कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत शामिल किया गया हैं।

निगम राज्य के सभी सरकारी संस्थाओं को पारदर्शी, मज़बूत और न्यायसंगत तरीके से संविदात्मक जनशक्ति प्रदान करता हैं।

Haryana Kaushal Rojgar Nigam का ध्यान मुख्य रूप से सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित उम्मीदवारों के उत्थान, तैनात जनशक्ति को वेतन और लाभों से समय पर भुगतान की सुविधा देना।

राज्य की आरक्षण नीति का पालन सुनिश्चित करना आदि विषयों पर रहता हैं।

Haryana Kaushal Rojgar Nigam  ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस
Haryana Kaushal Rojgar Nigam ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व एप्लीकेशन स्टेटस

यदि हम देशभर में शिक्षित बेरोज़गारों की रिपोर्ट्स को देखे तो सबसे अधिक प्रतिशत हरियाणा राज्य में पाया जाता हैं।

इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने बेरोज़गारों को सहायता पहुँचाने के लिए Haryana Kaushal Rojgar Nigam ने ऑनलाइन माध्यम से उम्मीदवारों के आवेदन और अन्य सुविधा की शुरुआत की हैं। वर्तमान समय में देश के हर वर्ग से सम्बंधित युवा इंटरनेट की तकनीक से परिचित हैं।

यदि आप हरियाणा राज्य के निवासी हैं और नौकरी से सम्बंधित समस्या से जूझ रहे हैं, ऐसी स्थिति में haryana kaushal rojgar nigam की योजना के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Haryana Kaushal Rojgar Nigam का उद्देश्य

Haryana Kaushal Rojgar Nigam एक ऑनलाइन पोर्टल हैं जिस पर युवा विभिन्न पदों के लिए अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करेंगे। इन नौकरियों पर नियुक्त हुए कर्मियों को ईपीएफ, ईएसआई आदि जैसे लाभ भी प्रदान किये जायगे।

पहले नियुक्तियाँ आउटसोर्सिंग नीतियों के अंतर्गत की जा रही थी जिससे कर्मियों का शोषण किया जाता था। परन्तु वर्तमान समय में निगम के द्वारा नियुक्त अनुबंध कर्मियों के शोषण की रोकथाम होगी।

निगम इस बात पर विशेष ध्यान देगा कि उम्मीदवारों को योग्यता, पारदर्शिता और पर्याप्त मात्रा में रोज़गार के अवसर मिलें।

संविदा नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों के लिए मेरिट को आधार बनाने के लिए कौशल विकास परिक्षण सत्र का भी आयोजन किया जायेगा।

कुछ कर्मचारी लम्बे समय से नकली प्रमाण पत्रों से नौकरी कर रहे थे, इस प्रकार की गतिविधियों को पारदर्शी और तकनीक की सहायता से रोका जायेगा।

हरियाणा कौशल रोज़गार निगम के लाभ

Haryana Kaushal Rojgar Nigam पोर्टल को स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021 लॉन्च किया हैं। पोर्टल का प्रयोग युवा घर से ही नौकरी खोजने एवं पाने के लिए कर सकते हैं, उन्हें किसी सरकारी या निजी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

चयनित उम्मीदवारों को उचित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा साथ ही पूर्व से चयनित कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

योजना के अंतर्गत इस प्रकार का चरण रखने से कर्मचारी एवं निजी नियोक्ता को साथ में कार्य करने में आसानी होती हैं।

नौकरी प्रारम्भ करने के बाद उम्मीदवारों को वेतन के साथ ईपीएफ, ईएसआई भी प्रदान किया जायेगा। ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा कार्मिकों का शोषण नहीं होगा बल्कि उन्हें पहले निगम से उचित कौशल प्रशिक्षण एवं अवसर भी मिल सकेंगे।

Haryana Kaushal Rojgar Nigam पोर्टल को सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए विकसित और कार्यान्वित किया जायेगा।

राज्य में रोज़गार और कौशल प्राप्ति के क्षेत्र में ऑनलाइन निकाय विकसित होगा, जिससे युवाओं के बीच सरकार की योजना का चलन बढ़ेगा और योजना के लक्ष्य शीघ्र प्राप्त होंगे।

एचपी कौशल विकास पोर्टल पर पंजीकरण के लिए प्रमाण पत्र

  • हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पता प्रमाण पत्र
  • आय का प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • नवीन पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

Haryana Kaushal Rojgar Nigam पोर्टल पर उमीदवार का पंजीकरण करना

यदि राज्य का कोई नौजवान नागरिक Haryana Kaushal Rojgar Nigam के पोर्टल की जानकारियों से प्रभावित हैं और योजना का लाभार्थी बनने का इच्छुक हैं। तो फिर नीचे बताई जा रही जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझकर अनुसरण करें। इस प्रकार से उपर्युक्त आवेदक को सरलता से आवेदक प्रक्रिया पूर्ण करने में सफलता मिलेगी।

  • सबसे पहले ब्राउज़र पर हरियाणा रोज़गार निगम की आधिकारिक वेबसाइट hkrnl.itiharyana.gov.in को ओपन कर लें
  • आपको वेबसाइट की होम मेनू पर “Registration” विकल्प को क्लिक करना हैंharyana kaushal rozgar nigam - selecting registration option on home menu
  • आपको नए विंडो में फैमिली आईडी को डालकर “Display members” बटन दबाना होगाharyana kaushal rozgar nigam - entering family id
  • आपको अपने नाम का चुनाव कर लेना हैं
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा
  • ओटीपी का सत्यापन करने के लिए वेरीफाई ओटीपी विकल्प दबाए
  • आपको अपनी विंडो पर आवेदन फॉर्म मिलेगा
  • फॉर्म के अंतर्गत आपको मेंबर डिटेल्स, शिक्षित विवरण, सामाजिक-आर्थिक विवरण, कार्य अनुभव बताने होंगे
  • डाली गई डिटेल्स को सही प्रकार से जाँच ले चूँकि अंतिम सब्मिशन के बाद परिवर्तन नहीं होगा
  • जाँच के बाद सब्मिट का बटन दबा दें

पोर्टल पर आवेदक लॉगिन करना

  • निगम की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें
  • यूजर आईडी मेनू में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन बटन दबाएharyana kaushal rozgar nigam - entering user id & mobile no.
  • आपको मांगे जा रहे सभी आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे
  • अपलोडिंग सफल हो जाने पर “सब्मिट” बटन दबा दें
  • इस प्रकार से आपका पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा।

स्किलिंग बैच कैलेंडर देखना

  • सबसे पहले स्किल हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट skill.haryana.gov.in को ओपन करें
  • वेबसाइट के होमपेज पर बाई ओर “course available for admission” विकल्प को चुनेharyana kaushal rozgar nigam - choosing option on skill batches calender
  • नयी विंडो मेनू में सेक्टर/ट्रेड का चयन करना हैं और OK बटन दबा देंharyana kaushal rozgar nigam - choosing trade and sector
  • इसके बाद जॉब रोल/कोर्स का चुनाव करके अपनी केटेगरी चुन लें
  • आपको नयी विंडो में कुछ फ़ील्ड्स भरकर सर्च बटन दबाना होगाharyana kaushal rozgar nigam - entering details on skill batches calender
  • आपको सम्बंधित जानकारियाँ स्क्रीन पर प्राप्त होंगी

एचपी पोर्टल पर जॉब फेयर देखें

  • सर्वप्रथम एचपी कौशल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें
  • वेबसाइट के नीचे की ओर “Job fair” विकल्प को क्लिक कर लेंharyana kaushal rozgar nigam - choosing cet status from koushal portal - selecting job fair option on kaushal nigam site
  • आपको एक नई विंडो में रोज़गार विभाग, हरियाणा की वेबसाइट मिलेगी
  • वेबसाइट पर अपना लॉगिन खाता बनाकर जॉब देखे और आवेदन करें

सक्षम युवा कार्यक्रम से नौकरी देखना

  • आवेदक सबसे पहले एचपी रोज़गार कौशल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें
  • वेबसाइट के होम पेज पर दाई ओर “सक्षम युवा” विकल्प चुनना होगाharyana kaushal rozgar nigam - choosing skaksham yuva option from website home page
  • आपको नए विंडो में रोज़गार विभाग की वेबसाइट प्राप्त होगीharyana kaushal rozgar nigam - choosing job type from skaksham yuva website
  • इस वेबसाइट के होम पेज पर सरकारी और निजी नौकरियों के विकल्प को चुनकर आगे बढ़ना होगा

एचपी स्टाफ सिलेक्शन कमिशन लॉगिन करना

  • सर्वप्रथम एचपी कौशल रोज़गार निगम की आधिकारिक वेबसाइट को खोले
  • वेबसाइट के होमपेज पर “हरियाणा सीईटी” विकल्प को क्लिक कर लेंharyana kaushal rozgar nigam - choosing cet status from koushal portal
  • आपको एक नए विंडो में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की वेबसाइट मिलेगी
  • यूजर लॉगिन बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर टाइप करें और सही प्रकार से कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करेंharyana kaushal rozgar nigam - choosing cet status from koushal portal - entering mobile number & captch code
  • आपको नयी विंडो में आवेदक के लिए नियम और शर्ते देखेगी, इन्हे ध्यान से पढ लेंharyana kaushal rozgar nigam - rules & condition of ssc site form
  • नीचे बॉक्स पर टिक करे और सब्मिट बटन दबाए
  • आपको नए विंडो पर एक आवेदन फॉर्म मिलेगा, इसमें अपना Resident status चुनकर अगले फील्ड में अपनी फैमिली आईडी टाइप करेंharyana kaushal rozgar nigam - application form of ssc site form
  • “फेच डाटा” विकल्प को क्लिक करें आपसे सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारियाँ आवेदन फॉर्म में अपलोड हो जायगी
  • आगे की प्रक्रिया सही प्रकार से करने पर आप आवेदन फॉर्म पूर्ण कर लेंगे

Haryana Kaushal Rojgar Nigam पोर्टल से सम्बंधित कुछ प्रश्न

Haryana Kaushal Rojgar Nigam किन व्यक्तियों को क्या लाभ पहुंचती हैं?

यह योजना हरियाणा के स्थाई निवासी बेरोज़गार युवको के लिए हैं। इसके अंतर्गत मेरिट के आधार पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन करवा कर उम्मीदवारों को उनकी रूचि के अनुसार कौशल प्रदान करके अनुबंधित नौकरी देना है

निगम के अंतर्गत सेवानिवृत कर्मचारी के साथ क्या व्यवहार होगा हैं?

निगम के अंतर्गत सेवानिवृत कर्मचारी के साथ क्या व्यवहार होगा हैं?

वर्तमान कर्मचारी सूची में विभाग संविदा कर्मचारी शामिल नहीं हैं?

मेरा परिवार पोर्टल पर जाकर सभी कर्मचारियों के रोज़गार विवरण अपडेट करें। अपडेशन के बाद कौशल विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन होंगे तो कर्मचारी की सूची दिखना शुरू हो जाएगी

वर्तमान में मानदंड पूरा न करने वाले कर्मचारियों के साथ क्या होगा?

विभाग के अंतर्गत कर्मचारियों की सेवा समाप्त की जायगी। यद्यपि निगम के अंतर्गत उनकी भूमिकाओं के लिए कौशल परीक्षा और कौशल तुल्यता प्रमाण पत्र लेने के लिए वर्तमान कर्मचारियों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।

Haryana Kaushal Rojgar Nigamकी ऑनलाइन प्रकिया से सम्बंधित अन्य शंका/समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

यदि किसी भी आवेदक को योजना के अंतर्गत कोई शंका या सवाल पूछना हो तो दूरभाष नंबर 01722800130 पर संपर्क कर सकते हैं

Haryana Kaushal Rojgar Nigam के विषय में उमीदवार किस ईमेल आईडी पर प्रश्न भेजे?

यदि कोई उम्मीदवार योजन या पोर्टल से सम्बंधित कोई मेल लिखना चाहता हैं तो विभाग की मेल आईडी [email protected] पर मेल भेज सकते हैं।

Leave a Comment