Haryana HSRP Apply Online | High Security Registration Number Plate (Bike, Car) Haryana , Apply, Status @ Book My HSRP Portal

हरियाणा एचएसआरपी ऑनलाइन आवेदन

हरियाणा राज्य सरकार के माध्यम से सभी वाहन स्वामियों के लिए गाड़ी नंबर प्लेट के लिए अब ऑनलाइन (Haryana HSRP Apply Online) सुविधा उपलब्ध की गयी है। इस सुविधा के आधार पर सभी हरियाणा राज्य के निवासी अपनी नंबर प्लेट को एचएसआरपी हरियाणा के अंतर्गत ऑनलाइन नंबर प्लेट बुक कर सकते है। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने 2019 से पहले बेचे जाने वाले वाहनों के लिए HSRP और कलर कोडित स्टिकर होना अनिवार्य कर दिया है। HSRP की शुरुआत के पीछे मुख्य लक्ष्य डुप्लीकेट नंबर प्लेट के साथ चोरी हुए वाहनों की पहचान करना है।

हरियाणा एचएसआरपी एक एल्यूमीनियम-आधारित “उच्च-सुरक्षा पंजीकरण प्लेट” है जो दो गैर-पुन: उपयोगी लॉक्स और अशोक चक्र के क्रोमियम-आधारित होलोग्राम के साथ आता है। यह होलोग्राम मूल रूप से सुनिश्चित करता है कि पंजीकरण प्लेट वास्तविक है जो की डुप्लिकेट नहीं है।

Haryana HSRP Apply Online
Haryana HSRP Apply Online

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Haryana HSRP Apply Online | High Security Registration Number Plate (Bike, Car) Haryana, Apply, Status @ Book My HSRP Portal से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः इस पोर्टल से संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

यह भी देखें :- हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनवाएं

Haryana HSRP Apply Online

हरियाणा एचएसआरपी ऑनलाइन आवेदन– यदि आप भी हरियाणा राज्य के निवासी है और आप एक वाहन स्वामी के मालिक है तो आपको अपनी गाड़ी के लिए हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) या कलर-कोडेड स्टिकर खरीदना होगा। इसके लिए सभी नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। HSRP और एक रंग-कोडित फ्यूल स्टिकर प्राप्त करने के लिए आप सरकार द्वारा अधिकृत पोर्टल https://hsrhr.com/ पर जा सकते हैं। यह पोर्टल प्रतिनिधि के रूप में काम करता है यदि आपका वाहन हरियाणा में पंजीकृत है तो आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस आर्टिकल में दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

High Security Registration Number Plate HSRP पुरे भारत में मान्य है। यह आपके वाहन का पंजीकरण नंबर प्रदर्शित करने में एक समान फॉर्म में तैयार करेगा। हाई-एंड सीसीटीवी कैमरों से एचएसआरपी को सरलता से ट्रैक किया जा सकता है। एचएसआरपी हरियाणा पोर्टल में पेट्रोल एवं डीजल के वाहनों के लिए अलग-अलग रूप में कलर कोडित स्टिकर उपलब्ध करता है।

हरियाणा एचएसआरपी ऑनलाइन आवेदन (Haryana HSRP Apply Online)

आर्टिकल Haryana HSRP Apply Online
संबंधित विभाग सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH)
वर्ष 2023
राज्य हरियाणा
लाभार्थी हरियाणा राज्य के सभी निवासी
उद्देश्य हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से संबंधी सभी
सेवा को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
लाभ Haryana HSRP से संबंधी सभी
सेवा ऑनलाइन उपलब्ध
सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध
पोर्टल HSRPHR
आधिकारिक वेबसाइट hsrphr.com
Haryana HSRP Apply Online

High Security Registration Number Plate का उद्देश्य

हाई सिक्योरटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट हरियाणा का मुख्य उद्देश्य है की राज्य के सभी वाहन स्वामियों को कलर कोडित नंबर प्रदान करना। ताकि आज के दौर में हो गाड़ियों के नंबर प्लेट से हो रहे इस धोखाधड़ी पर रोकथाम हो सके। एचएसआरपी के अंतर्गत दो पहिया एवं चौपहिया वाहन स्वामियों को उनके वाहन के आधार पर कलर कोडित स्टीकर वितरण किये जाएंगे। ताकि वाहनों की पहचान हाई सिक्योरटी नंबर प्लेट के आधार पर सभी वाहनों की पहचान सम्पूर्ण भारत में मान्य हो। नागरिकों की सुविधा के लिए हरियाणा परिवहन विभाग के द्वारा पोर्टल में सभी प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध की गयी है। इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा राज्य के निवासी High Security Registration Number Plate से संबंधित सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

हरियाणा में HSRP के लिए शुल्क क्या है?

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए अलग अलग राज्यों में इसकी शुल्क राशि अलग हो सकती है। क्योंकी केंद्र सरकार ने अभी तक High Security Registration Number Plate (Bike, Car) के लिए कोई भी कीमत तय नहीं की है। साथ ही एचएसआरपी की कीमत आपके वाहन के प्रकार और श्रेणी पर निर्भर करेगी। आपको बता दें की एचएसआरपी हरियाणा हेतु वाहन स्वामियों के लिए दोपहिया के लिए लगभग 300 से 400 और चौपहिया वाहन के लिए लगभग 600 से 1100 का शुल्क भुगतान करना होगा।

सभी वाहन स्वामियों को अपनी गाड़ी में यह कलर कोडित स्टीकर को अनिवार्य रूप से लगाना होगा। साथ ही वाहन के अनुसार इसके लिए तय की गयी शुल्क राशि का भुगतान करना होगा। High Security Registration Number Plate (Bike, Car) में लगाने की प्रक्रिया को काफी तेज कर दिया गया है। सभी वाहन स्वामी अपने वाहनों में इस नंबर प्लेट को लगाकर होने वाली अन्य समस्याओं से मुक्त हो सकते है।

Haryana HSRP Apply Online Benefits (Haryana HSRP Apply Online)

  • एचएसआरपी हरियाणा का मुख्य लक्ष्य है देश भर में पंजीकरण प्लेटों का मानकीकरण करना।
  • एक बार HSRPs जारी होने के बाद से वाहनों की चोरी और वाहन जनित अपराध पर प्रतिबंध लगाना है।
  • इस प्रक्रिया के अनुसार डेटा का उचित सत्यापन किया जायेगा।
  • सरकार की एचएसआरपी सेवा के माध्यम से सड़क सबंधी अपराधों से निपटने में कानून लागू करने वाले अधिकारीयों को एक विशेष प्रकार की सुविधा मिलेगी।
  • Haryana HSRP के माध्यम से डेटा का डिजिटाइजेशन होगा।
  • एचएसआरपी के अंतर्गत लेजर पहचान प्रणाली का परिचय होगा।
  • नंबर प्लेट से संबंधी कार्यान्वयन की प्रक्रिया आसान एवं पारदर्शी तरीके से नागरिकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
  • High Security Registration Number Plate के माध्यम से अवैध प्लेटो की बिक्री पर रोक लगेगी।
  • एवं देश भर में नंबर प्लेट से हो रहे अपराधों आदि में एक विशेष प्रकार की रोकथाम होगी।
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से संबंधी सभी प्रकार की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध होने से अब नागरिकों को कही भी किसी भी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • ऑनलाइन सेवा के आधार पर नागरिकों को HSRP से संबंधित सभी प्रकार की सेवाएं अब पारदर्शी रूप में प्राप्त होगी।
  • यदि आप एचएसआरपी हरियाणा पोर्टल में बुक किये गए नंबर प्लेट ऑर्डर को कैंसिल करते है उसकी भुगतान की गयी राशि का आपको रिफंड दिया जायेगा।
  • पोर्टल में नागरिकों की सुविधा के लिए होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध की गयी है।

एचएसआरपी प्रमुख विशेषताए (Haryana HSRP Apply Online)

  • एचएसआरपी की यह गाड़ी नंबर प्लेट AIX 159:2019 या ISO:7591 के अनुरूप एल्यूमीनियम से बनी एक ठोस इकाई के रूप में होगी।
  • यह नंबर प्लेट IND इनबिल्ट IND के साथ में रिफ्लेक्टिव शिटिंग के साथ लैमिनेटेड होगी।
  • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को क्रोमियम स्थापित ‘चक्र’ डिजाइन होलोग्राम हॉट स्टैम्पिंग द्वारा लागू किया जाएगा।
  • प्लेट में कम से क 10 अंको के लेजर ब्रांडेड की स्थायी पहचान संख्या होनी चाहिए।
  • HSRP को अल्फा अंकों की सीमाओं के साथ विकसित किया जायेगा। और वर्णों पर मुहर लगाई जाएगी ,इसमें ‘इंडिया’ सुरक्षा शिलालेख वाले ब्लैक फ़ॉइल का उपयोग किया जायेगा।
  • स्टिकर के रूप में तीसरी पंजीकरण प्लेट जिसे वाहन के विंड शील्ड पर चिपकाया जाएगा।
  • नॉन रेमोवेल योग्य, नॉन यूसेबल स्नैप लॉक के साथ जुड़ाव।
  • हाई सिक्योरटी कलर कोड के लिए मुख्य रूप से 3 कलर स्टीकर कोड निर्धारित किये गए है। जिसमे से प्रमुख है ऑरेंज कलर ,हल्का नीला कलर ,ग्रे कलर।
  • यह कलर वाहन स्वामियों को उनकी गाड़ी के अनुसार दिए जायेंगे।

हरियाणा में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन बुक ऐसे करें (Haryana HSRP Apply Online)

High Security Registration Number Plate (Bike, Car) Haryana Online Book करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • हरियाणा में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन बुक करने के लिए hsrphr.com की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको दो विकल्प दिखाई देंगे।
  • High security registration plate with color sticker
  • color sticker only
    हरियाणा  हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन बुक
  • दिए गए इन दोनों विकल्पो में से आपको अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक विकल्प का चुनाव करना है।
  • इसके बाद आगे दी गयी जानकारी को भरना है।
  • इसके पश्चात नए पेज में booking details के लिए दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करें। हरियाणा में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन बुक
  • जैसे व्हीकल इन्फॉर्मेशन ,चॉइस नंबर ,इंजन नंबर ,फ्रंट लेसर कोड ,रियर लेसर कोड ,कैप्चा कोड ,इनपुट कैप्चा कोड आदि।
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद Click Here के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • next page में फिटमेंट लोकेशन ,अपॉइंटमेंट स्लॉट ,बुकिंग समरी ,वेरिफाई डिटेल्स &पेय से संबंधी प्रक्रिया को पूरा करना है।
  • इसके बाद अंत में download receipt की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • इस तरह से आप सरलता से दिए गए स्टेप्स के माध्यम से आसानी से High Security Registration Number Plate के लिए ऑनलाइन बुक कर सकते है।

Haryana HSRP Apply Online आवेदन की स्थिति की जांच ऐसे करें

यदि आपके द्वारा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए एचएसआरपी हरियाणा पोर्टल में आवेदन किया गया है तो आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है।

  • Haryana HSRP Application Status Check करने के लिए hsrphr.com की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में Track Your Order के विकल्प में क्लिक करें।
  • इसके बाद नए पेज में आपको आर्डर नंबर ,व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करके इनपुट कैप्चा को दर्ज करना है।
    एचएसआरपी हरियाणा पोर्टल आवेदन स्थिति
  • इसके बाद Search के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन में Haryana HSRP Application Status से संबंधी सभी विवरण प्राप्त होगा।
  • इस तरह से आप एचएसआरपी हरियाणा पोर्टल में आवेदन स्थिति की जांच कर सकते है।

हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आर्डर कैंसिल करने की प्रक्रिया

यदि आप हरियाणा राज्य के निवासी है और आपके द्वारा हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए बुकिंग की गयी है तो आप अपने आर्डर को कैंसिल भी कर सकते है। आर्डर कैंसिल करने की प्रक्रिया को नीचे साझा किया गया है।

  • haryana high security number plate order cancellation करने के लिए hsrphr.com की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में Cancel Order के ऑप्शन में क्लिक करें।
Haryana HSRP Apply Online | High Security Registration Number Plate
  • इसके बाद आपको नए पेज में order cancellation& Refund हेतु फॉर्म प्राप्त होगा।
  • इस फॉर्म में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
  • जैसे-आर्डर नम्बर ,व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर कैप्चा ,इनपुट कैप्चा आदि।
  • इसके बाद search के विकल्प में क्लिक करें।
  • इस तरह से आप नए पेज में आगे की दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करके अपने आर्डर को कैंसिल करवा सकते है।
  • इस तरह से आप हरियाणा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आर्डर कैंसिल कर सकते है।

नोट- आर्डर केंसिल होने के बाद आपको भुगतान की गयी राशि को रिफंड कर दिया जायेगा।

एचएसआरपी हरियाणा पोर्टल में शिकायत दर्ज ऐसे करें

  • HSRP Haryana Portal Complaint filed करने के लिए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में Complaint का विकल्प दिखाई देगा।
Haryana HSRP Apply Online | High Security Registration Number Plate
  • इस विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद नए पेज में आपको शिकायत दर्ज करने के लिए पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना है।
  • जैसे -शिकायत दर्ज करने का कारण, मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, चैसिस नंबर आदि।
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको submit ऑप्शन में क्लिक करना है।

रिसिप्ट वैलिडिटी से संबंधी जानकारी ऐसे चेक करें।

High Security Registration Number Plate (Bike, Car) Haryana Check Receipt Validity से संबंधी जानकारी के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। रिसिप्ट वैलिडिटी चेक करने से संबंधी जानकारी को नीचे साझा किया गया है।

  • Receipt Validity Check करने के लिए hsrphr.com की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में Receipt Validity का ऑप्शन दिखाई देगा।
HSRP Portal
  • आपको इस ऑप्शन का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको नए पेज में दी गयी सभी डिटेल्स को भरना है।
  • जैसे -व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर ,इनपुट कैप्चा कोड आदि डिटेल्स को दर्ज करके सर्च के विकल्प में क्लिक करें।
  • इसके बाद रिसिप्ट वैलिडिटी से संबंधी सभी जानकारी आपकी स्क्रीन में दिखाई देगी।
  • इस तरह से आप रिसिप्ट वैलिडिटी से संबंधी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

HSRP हरियाणा से संबंधी महत्वपूर्ण बाते

हरियाणा की परिवहन सरकार ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर हरियाणा वासियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। राज्य के सभी वाहन स्वमियों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर नीचे दिए गए सभी शर्तों का पालन करना होगा।

  • सभी दो पहिया एवं चौपहिया वाहन के लिए राज्य में एचएसआरपी और होलोग्राम आधारित कलर कोडेड स्टिकर अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया।
  • यदि नंबर प्लेट का कलर फीका होगा तो आपको कलर कोडित स्टिकर वाले वाहनों को इसे नए से बदलना होगा।
  • विभाग के द्वारा HSRP से संबंधी उपयुक्त कार्यान्वयन की प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
  • पारदर्शिता और पहुंच में आसानी सुनिश्चित करने हेतु मदद की जाएगी।
  • कोविड-19 के कारण ,HSRP और कलर कोडित स्टिकर के लिए आवेदन करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गई है।
  • इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा https://hsrhr.com/ पोर्टल को विकसित किया गया है।
  • कलर कोडित स्टिकर में डीजल वाहन के लिए एक ऑरेंज होलोग्राम स्टीकर मौजूद है।
  • इसी के साथ CNG एवं पेट्रोल से चलने वाले वाहन के लिए हल्का नीला कलर मौजूद है।
  • बाकी अन्य वाहनों के लिए ग्रे होलोग्राम स्टिकर निर्धारित किये गए है।

Haryana HSRP Apply Online से संबंधित प्रश्न उत्तर

हरियाणा में HSRP और कलर कोडेड स्टिकर्स लगाने के लिए कौन अधिकृत है?

हरियाणा परिवहन विभाग के पास आवेदकों को एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर जारी करने का पूरा अधिकार है। आप सरकारी अधिकृत पोर्टल https://hsrphr.com/ से अपने वाहन के लिए ऑनलाइन हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्राप्त कर सकते हैं।

क्या दूसरे राज्य में HSRP के लिए आवेदन किया जा सकता है ?

HSRP केवल उस राज्य से जारी किया जा सकता है जहां वाहन मूल रूप से पंजीकृत है। इस प्रकार, आप दूसरे राज्य में HSRP और कलर कोडित स्टिकर के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं

High Security Registration Number Plate ऑनलाइन के क्या फायदे है?

हरियाणा High Security Registration Number Plate ऑनलाइन होने के कई फायदे है। राज्य के निवासी अब घर बैठे ही HSRP के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए उन्हें किसी भी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

क्या हाई सिक्योरटी नंबर प्लेट हेतु होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध की गयी है ?

जी हाँ लाभार्थी नागरिकों के लिए परिवहन विभाग के द्वारा पोर्टल में होम डिलीवरी की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध की गयी है।

क्या वाहनों के अनुसार HSRP कलर कोडित स्टिकर को निर्धारित किया गया है ?

जी हाँ केंद्र सरकार के माध्यम से हाई सिक्योरटी नंबर प्लेट हेतु कलर कोडित स्टीकर को वाहन के अनुसार निर्धारित किया गया है। यानी की डीजल पेट्रोल एवं सीएनजी से चलने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूप में यह स्टीकर जारी किये जायेंगे।

हमारे इस लेख में Haryana HSRP Apply Online से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को साझा किया गया है। यदि हरियाणा HSRP पोर्टल में किसी भी तरह की सेवा का लाभ लेने के लिए आपको कोई समस्या हो रही है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर अपनी समस्या के समाधान को प्राप्त कर सकते है।

टोल फ्री नंबर कॉस्ट्मर केयर
9821 498 888

Costmer Care Email
[email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Telegram