हरियाणा टैबलेट योजना 2023: अप्लाई, ऑनलाइन आवेदन, Free Tablet रजिस्ट्रेशन

हरियाणा सरकार द्वारा राजकीय स्कूल के आठवीं से बाहरवीं तक के छात्रों को एंड्राइड टेबलेट प्रदान करने के लिए हरियाणा टैबलेट योजना का शुभाम्भ कर रही हैं।

योजना को राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने टैगोर महर्षि दयानन्द विश्विद्यालय के टैगोर ऑडिटोरियम में टैबलेट वितरण समारोह से आरम्भ किया हैं।

सरकार की मुफ्त टैबलेट योजना कोरोना काल के दौरान किये कार्यों को आगे बढ़ाते हुए ऑनलाइन शिक्षा और डिजिटल लर्निंग को विस्तारित करने की हैं।

टैबलेट सिर्फ शिक्षा के प्रयोजन के लिए होगा अतः इस पर अन्य प्रकार के मनोरंजक एप नहीं चला पाएंगे। योजना को किसी राजनीतिक लाभ से दूर रखने के लिए सीएम-पीएम की तस्वीरों का प्रयोग नहीं होगा।

हरियाणा टैबलेट योजना अप्लाई, ऑनलाइन आवेदन, Free Tablet रजिस्ट्रेशन
हरियाणा टैबलेट योजना अप्लाई, ऑनलाइन आवेदन, Free Tablet रजिस्ट्रेशन

हरियाणा टैबलेट योजना को इस प्रकार से तैयार किया गया हैं कि इसका लाभ अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़े वर्ग और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बच्चो को पहुंचेगा।

ये एंड्राइड आधारित टेबलेट्स पुस्तकालय योजना की तर्ज़ पर वितरित किये जायगे, जिसके अंतर्गत यह फ्री टेबलेट हरियाणा सरकार की संपत्ति होंगे। कोरोना महामारी से छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत हानि का सामना करना पड़ा हैं।

स्कूलो द्वारा ऑनलाइन शिक्षा कार्यक्रम को मज़बूती प्रदान करने के लिए सरकार भी आपने योगदान देना चाहती हैं। सरकार द्वारा टैबलेट डिवाइस को लाइब्रेरी स्कीम की तरह ही राज्य के स्कूलों में कार्यान्वित किया जायगा। ये डिवाइस सरकार की संपत्ति होंगे और इन्हे विद्यालय में वापस करना होगा।

हरियाणा टैबलेट योजना का उद्देश्य

कोरोना संक्रमण के दौरान विद्यालयों को बंद कर दिया गया था, इस कारण स्कूली (विषेशतः राजकीय विद्यालयों के छात्रों की) छात्रों की शिक्षा नहीं हो पा रही हैं।

इसी समस्या के निदान के लिए राज्य सरकार हरियाणा टैबलेट योजना के द्वारा छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में और भी सशक्त बनाना चाहती हैं।

योजना के माध्यम से राजकीय विद्यालय में आठवीं से बाहरवीं तक पढ़ रहे छात्रों को टैबलेट निशुल्क वितरित होगा। योजना से टैबलेट प्राप्त होने पर छात्र डिजिटल शिक्षा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

सरकार के द्वारा टैबलेट के साथ इंटरनेट डाटा भी देने का प्रावधान किया जा रहा हैं। राज्य सरकार से प्राप्त सुचना के अनुसार राज्य में ई-अधिगम योजना कार्यान्वित की गयी हैं।

email letter

Subscribe to our Newsletter

Sarkari Yojana, Sarkari update at one place

योजना के अनुसार राज्य के स्कूलों के लगभग 5 लाख विधार्थियों को टेबलेट के साथ 2 GB मुफ्त डेटा और पीएएल यानी पेर्सनलाइज़्ड अडेप्टिव लर्निंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा।

टैबलेट योजना को कार्यान्वित और सफल बनाने के लय राज्य सरकार योजना पर 560 करोड़ रुपए का खर्चा करेंगी। जिससे 5 लाख टैबलेट्स खरीदने की योजना बनाई हैं।

हरियाणा टैबलेट योजना के लाभ

  • राज्य के छात्रों को टैबलेट ओपन करते ही स्क्रीन कर ‘अवसर’ और ‘दीक्षा’ जैसे ऐप्प सहित पढ़ाई से सम्बंधित अन्य समग्रियाँ उपलब्ध होगी।
  • राज्य के सरकारी स्कूलों के छात्रों को अपने और विश्वस्तरीय शिक्षकों से अध्ययन करने का अवसर मिलेगा।
  • सामान्य पढ़ाई से अलग डिजिटल फॉर्म में छात्रों को विभिन्न रिसर्च और प्रोजेक्ट करने का मौका मिलेगा।
  • डिजिटल शिक्षा में छात्रों को पेर्सनलाइज़्ड अडेप्टिवे लर्निंग प्लेटफार्म में कस्टम लर्निंग की सुविधा मिलती हैं।
  • टेबलेट को सामान्य टैबलेटों से अलग निर्मित किया गया हैं, इसमें पहले से ही पाठ्यक्रम के अनुसार डिजिटल पठन सामग्री को स्टोर कर दिया जाता हैं।
  • टैबलेटों में एजुकेशनल वीडियोस, डिजिटल बुक्स, ऑनलाइन टेस्ट पेपर इत्यादि उपलब्ध होंगे जिससे यह एक अध्ययन सामग्री की तरह ही प्रयुक्त हो सकेगा।
  • छात्र अपने टैबलेट से घर पर ही पढ़ाई कर सकेंगे और अपने शिक्षकों का मार्गदर्शन/परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ले सकेंगे।
  • यदि कोई आपातस्थिति हो तो छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन परीक्षा भी दे सकते हैं।

हरियाणा टैबलेट योजना के लिए प्रमाण पत्र

  • राज्य का निवासी प्रमाण पत्र
  • राज्य के स्कूल में अध्ययनरत हो
  • कक्षा का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा टैबलेट योजना का महत्व

देशभर में कोरोना महामारी के संक्रमण के बाद सबसे अधिक हानि राजकीय विद्यालयों में अध्ययन कर रहे छात्रों को पहुंचा हैं। सभी छात्र विद्यालय के पूर्णतया बंद होने के कारण नियमित अध्ययन नहीं कर सकते थे,जिसके चलते उनके भविष्य पर संकट आने का खतरा उत्पन्न हो गया था।

यद्यपि संपन्न परिवारों से सम्बंधित छात्र ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने लगे थे। परन्तु विपन्न वर्ग के छात्रों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने शिक्षा को डिजिटल रूप देने के लिए निशुल्क टैबलेट वितरित करने का निर्णय लिया।

टैबलेट की सहायता से पढ़ाई करने से वंचित वर्ग के छात्र भी विद्यालयी जीवन से कंप्यूटर एवं इंटरनेट चलाने के अभ्यस्त हो जायगें। छात्र विषम परिस्थिति में अपने कमरे में ही क्लास रूम की पढ़ाई अपने शिक्षकों और अन्य साथी छात्रों के साथ कर सकतें हैं।

छात्रों को अपने विद्यालयी पाठ्यक्रम के साथ अन्य भविष्य में उपयोगी परीक्षा पाठ्यक्रम भी प्रदान किया जायगा। ये सभी पाठ्यक्रम इस प्रकार से हैं –

शिक्षकों द्वारा तैयार यू-ट्यूब वीडियो, शिक्षको द्वारा तैयार प्रश्नबैंक, राष्टीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट), एजुकेटिव वीडियो, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और राष्ट्रीय शिक्षक परीक्षा जैसी प्रतियोगी परीक्षा इत्यादि।

छात्रों को इन सभी पाठ्यक्रमों के हस्तलिखित नोट्स बना कर तैयार करने चाहिए क्योकि फाइनल परीक्षा के बाद छात्रों को अपने टैबलेट विद्यालयों में जमा करने होंगे जैसे विद्यालय पुस्तकालय में परीक्षा के बाद सभी पुस्तके जमा करनी होती हैं।

टैबलेट से सम्बंधित कुछ बातें

हरियाणा राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल के अनुसार छात्रों सैमसंग कंपनी के ए7 लाइट टी225 मॉडल टैबलेट प्रदान किये जाने हैं। टैब का आकार 8.7 इंच एवं मूल्य 12400 रुपए प्रति टैब हैं।

टैबलेट की गारंटी एक वर्ष की हैं, ख़राब होने पर कंपनी सही करेगी। टैब के इंटरनेट की सुविधा एयरटेल और जियो देगी। मंत्री के अनुसार सिम पर 50 करोड़ रुपए, पीएएल सॉफ्टवेयर पर 10 करोड़ रुपए खर्च किये गए हैं।

tablet yojana

हरियाणा टैबलेट योजना से सम्बंधित कुछ प्रश्न

हरियाणा टैबलेट योजना क्या हैं?

यह योजना राजकीय विद्यालयों में अध्य्यनरत आठवीं से बाहरवीं तक के छात्रों को मुफ्त टैबलेट प्रदान करती हैं। इस योजना के अंतर्गत केवल निर्धन, अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़े वर्ग के छात्र लाभान्वित होंगे।

योजना में शामिल होने के लिए आवेदन कैसे करें?

अभी योजना में आवेदन करने की जानकारी नहीं आयी हैं किन्तु शीघ्र ही ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की सुचना प्राप्त हो सकती हैं।

टैबलेट कैसा और कितने मूल्य का होगा?

योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाने वाला टैबलेट शिक्षा के अनुसार लेटेस्ट मॉडल का होगा और इसका बाजार मूल्य 7 हज़ार से 12 हज़ार के बीच होगा।

टैबलेट योजना की वेबसाइट क्या होगी?

अभी तक सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट की घोषणा नहीं की गयी हैं किन्तु जल्दी ही योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल तैयार करके लोगों को बता दिया जायगा।

Leave a Comment

Join Telegram