हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना: आवश्यक दस्तावेज और पात्रता

UHBVN/ DHBVN New Connection: राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्र में बिजली जैसी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना को शुरू किया गया है। हरियाणा के सरकार माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है।

जिसमें प्रत्येक व्यक्ति जिसके पास बिजली कनेक्शन नहीं है वो हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके अपना बिजली का मीटर लगा सकता है।

Contents hide
1 हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना

electricity

बिजली की ज़रूरत आज के समय में सभी नागरिकों को है बिजली भी हमारे जीवन का एक अमूल्य हिस्सा बन चुका है। हमारे सभी संसाधन बिजली की मदद से ही चलते हैं। अगर बिजली न हो तो आजकल कोई भी काम आगे बढ़ ही नहीं सकता है। इस समस्या के निवारण के लिए हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना का शुभारम्भ किया गया है।

जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को काम खर्च पर बिजली का नया कनेक्शन मिलेगा। इस योजना को शुरू इसलिए किया गया ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोग बेहद कम दाम पर बिजली का कनेक्शन लगा सके। और अपने घर को रोशन करने के अपने साथ-साथ भविष्य को चमका सकें। सरकार द्वारा यह बताया गया है कि इस योजना के माध्यम से 100 या 200 रुपए की आसान किस्तों में बिजली के कनेक्शन लगाए जाएंगे।

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना

हरियाणा सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना का शुभारम्भ किया है। जिसके अंतर्गत बिजली के कनेक्शन मुहैया कराये जाएंगे। इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के निवासी ले पाएंगे। इस योजना में बिजली के कनेक्शन कम किस्तों में दिए जाएगा।

गरीब नागरिक जो आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बिजली का कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं। मुख्यतः ये योजना EWS (आर्थिक रूप से कमजोर) लोगों के लिए चलाई जा रही है। कम किस्तों में बिजली का कनेक्शन लिया जा सकता है।

यह भी देखें : पोस्ट ऑफिस की गारंटीशुदा रिटर्न स्कीम, हर महीने मिलेगा सैलरी से ज्यादा पैसा

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना 2024 में ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

दस्तावेज साइज

  • आवेदनकर्ता के पासपोर्ट साइज फोटो का साइज 50 kb से कम हो।
  • आवेदनकर्ता के पहचान पत्र का साइज 500 kb से कम हो।
  • ओनरशिप के प्रूफ जैसे रेंट एग्रीमेंट या कोई यूटिलिटी बिल का साइज 500 kb से कम हो।

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना के लाभ

  • बिजली के कनेक्शन के लिए आपको कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा न ही ऑफिसों के चक्कर काटने होंगे।
  • इससे बिजली विभाग को भी बिजली चोरी होने से लाभ मिलेगा क्योंकि बिजली का कनेक्शन न मिलने पर लोग बिजली की चोरी बहुत करते हैं।
  • बिजली के कनेक्शन में वृद्धि होगी जिस से बिजली विभाग का राजस्व भी बढ़ेगा।
  • ऑनलाइन होने से नागरिकों के पैसे और समय दोनों की बचत होगी।
  • योजना का लक्ष्य अगले 2 वर्षों में पूरे 24 घंटे बिजली को उपलब्ध करवाना है।

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना

  • UHBVN/ DHBVN New Connection के लिए सबसे पहले आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट1 पर आना है।
  • होम पेज में आपको New Connection पर क्लिक करना है।
हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना
  • New Connection में क्लिक करे अब आपको Apply New Connection में apply में क्लिक करना है।
हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना
UHBVN/ DHBVN New Connection
  • अब आगे फॉर्म में दी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना है।
हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना
UHBVN/ DHBVN New Connection, आवेदन फॉर्म PDF
हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना
UHBVN/ DHBVN New Connection, आवेदन फॉर्म PDF
  • अप्लाई पर क्लिक करने के बाद पेमेंट से संबंधित प्रक्रिया को पूरा करें।
  • आपके द्वारा जो लोड बिजली का चुना जाएगा उसी के तहत पेमेंट का चार्ज भी होगा।
  • अब सारी प्रोसेस होने के बाद आप एप्लीकेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल के अपने पास रखें।
  • आपके मोबाइल पर एक फॉर्म सक्सेसफुल का एसमएस आएगा। इस प्रकार पूरा हो चूका है।
  • अगर आपको अपने कनेक्शन का स्टेटस देखना है तो वेबसाइट के होमपेज पर जाकर आप “Track Status” पर जाकर अपना कनेक्शन नंबर एंटर करके अपना स्टेटस ट्रैक कर सकते हो।

बिजली बिल कनेक्शन फॉर्म रिजेक्ट हो तो

  • अगर आपने ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई किया है और किसी कारणवश यह रिजेक्ट हो जाता है तो आपके द्वारा जो पेमेंट दी गई है वो 15 दिन के भीतर आपके बैंक अकाउंट में वापिस आ जाएगी।
  • जिस भी अकाउंट से आपने पेमेंट की है और अगर आपके कहते में रिफंड नहीं आता है तो आप इसकी सूचना नजदीकी विभाग में दे सकते हैं या उनके टोल फ्री नंबर पर कॉल करके उन्हें सूचित कर सकते हो।
  • जो आपने आवेदन करते समय फीस दी होगी उसमें 50 रुपए आवेदन शुल्क काट ली जाएगी।

हरियाणा बिजली बिल पर सब्सिडी

हरियाणा मुख्यमंत्री द्वारा बिजली की दरों में कटौती करने की घोषणा के बाद बिल जारी हुआ है जिसमें बिजली कमी आयी है और वे लोग बेहद खुश हैं। उपभोक्ताओं को इसमें हर बार जो बिल आता था उसमें यूनिट के हिसाब से लगभग 30% का फायदा हुआ है।

सब्सिटी योजना से उपभोक्ताओं को फायदा हुआ है। इसमें शर्त ये है की जिन भी उपभोक्ताओं का बिल 500 यूनिट से काम आता है सिर्फ उन्ही को इस सब्सिडी का लाभ मिल पाएगा।

हरियाणा बिजली कनेक्शन में प्रति यूनिट चार्ज

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना के बाद से राज्य में खपत होने वाली बिजली में काफी कमी आयी है। अगर आपको हरियाणा की बिजली प्रति यूनिट दर पता करनी है तो इसके लिए आपको ये पता होना चाहिए कि आपके क्षेत्र में एक यूनिट बिजली की दर कितनी है।

क्योंकि हरियाणा में बिजली यूनिट दर शहर और ग्रामीण में अलग-अलग है। हरियाणा में वर्तमान में लगभग 55 लाख घरेलु उपभोगता है।

  • आपूर्ति खपत 6.90 रूपये प्रति यूनिट है सब्सिटी के बाद इन्हें बड़ी रहत मिल रही है।
  • पहले बिजली दर 0 से 50 यूनिट तक 2 रूपये प्रति यूनिट और 51 से 100 तक 2.50 प्रति यूनिट की डट से बिजली का बिल आता था।
  • अब इसमें 37 पैसे प्रति यूनिट की कमी की गयी है।
  • इंडस्ट्री पर जो फिक्स्ड चार्ज लगता था 170 रूपये प्रति किलो वाट अब वो घटाकर 165 रूपये प्रति किलो वाट किया जा चुका है।

महत्वपूर्ण लिंक और पीडीएफ

  • UHBVN एप्लीकेशन फॉर्म pdf नया बिजली कनेक्शन2
  • DHBVN एप्लीकेशन फॉर्म pdf नया बिजली कनेक्शननया3
  • बया बिजली कनेक्शन योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची4
  • हरियाणा बिजली टेरिफ रेट5
  • DHBVN का E-payment link6

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना क्या है?

हरियाणा सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक बहुत ही अच्छी योजना का शुभारम्भ किया है जिसके अंतर्गत बिजली के कनेक्शन मुहैया कराये जाएंगे। इस योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के निवासी ले पाएंगे।

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

हरियाणा बिजली कनेक्शन क्यों आवश्यक है?

घर में बिजली का उपयोग करना है तो इसके लिए आपके घर में बिजली का कनेक्शन होना ज़रूरी है। जिसके बाद आप आधिकारिक तरीके से बिजली का उपयोग कर सकते हैं।

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना के लिए आवेदन कैसे करना है?

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसमें आपको अपने सरे दस्तावेज तैयार रखने है अपलोड करने के लिए और डिटेल्स जो भरनी है उन्हें भी।

हरियाणा बिजली कनेक्शन योजना में हेल्पलाइन नंबर क्या है?

योजना से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1550 है और ई-मेल आईडी [email protected] पर संपर्क करना है।

इस लेख के संदर्भ:

  1. https://uhbvn.org.in/web/portal/home ↩︎
  2. https://www.uhbvn.org.in/staticContent/documents/DOMESTIC.pdf ↩︎
  3. https://www.uhbvn.org.in/staticContent/documents/DOMESTIC.pdf ↩︎
  4. https://www.readermaster.com/download-pdf/?id=9612 ↩︎
  5. https://uhbvn.org.in/staticContent/documents/Tariff.pdf ↩︎
  6. https://epayment.dhbvn.org.in/ ↩︎

Leave a Comment