RPLI: ग्रामीण डाक जीवन बीमा ऑनलाइन आवेदन

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ग्रामीण डाक जीवन बीमा के विषय में जानकारी देने जा रहें है। ग्रामीण डाक जीवन बीमा की सुविधा RBI द्वारा शुरू की गई है। Gramin Dak Jeevan Bima की शुरुआत 1884 में की गई थी। इस योजना का संचालन भारत सरकार द्वारा किया जाता है। इस बीमा योजना के अंतर्गत व्यक्ति कम से कम 10 हजार रुपये का बीमा करवा सकते है और अधिक से अधिक 10 लाख रुपये का बीमा करवाया जा सकता है। वे इच्छुक उम्मीदवार जो ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है।

ग्रामीण डाक जीवन बीमा
ग्रामीण डाक जीवन बीमा

यह भी देखें :- एलआईसी कन्यादान पॉलिसी पंजीकरण फॉर्म

यहाँ हम आपको बताएंगे ग्रामीण डाक जीवन बीमा क्या है ? RPLI कितने प्रकार की होती है ? ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए पात्रता क्या है ? ग्रामीण डाक जीवन बीमा आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या है ? Gramin Dak Jeevan Bima ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। RPLI All Details प्राप्त करने के लिए इस लेख की ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

(Status) ग्रामीण डाक जीवन बीमा

भारतीय डाक विभाग द्वारा RPLI यानी ग्रामीण डाक जीवन बीमा की शुरुआत 24 मार्च 1995 को की गई थी। इस योजना के अंतर्गत केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत बीमा धारकों को अन्य कंपनियों की तुलना में कम प्रीमियम का भुगतान करना होगा और साथ ही जानकारी के लिए बता दें बीमा धारकों को अधिकतम बोनस प्राप्त होगा। जानकारी के लिए बता दें पहले इस योजना का नाम PLI था जिसका नाम RPLI कर दिया गया है।

Grameen Dak Jeevan Bima
Grameen Dak Jeevan Bima

अगर आप भी भारत देश के निवासी है और ग्रामीण क्षेत्र में रहते है तो आप भी ग्रामीण डाक जीवन बीमा ऑनलाइन आवेदन करके करवा सकते है। बीमा करवाने के लिए उम्मीदवारों को पात्रता पूरी करने के साथ-साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे। उसके बाद ही उम्मीदवार ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए पात्र माने जायेंगे। आगे दी गई जानकारी में हम आपको Gramin Dak Jeevan Bima से जुडी समस्त सूचनाएँ उपलब्ध कराएंगे।

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जुडी कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम ग्रामीण डाक जीवन बीमा
साल2024
योजना का नामGramin Dak Jeevan Bima
लाभार्थीसभी ग्रामीणवासी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटindiapost.gov.in

RPLI के प्रकार

यहाँ हम आपको Rural Postal Life Insurance (RPLI) के प्रकार के बारे में बताने जा रहें है। जानकारी के लिए बता दें RPLI 6 प्रकार की होती है जैसे –

  • ग्राम संतोष
  • ग्राम सुरक्षा
  • ग्राम सुविधा
  • ग्राम प्रिया
  • ग्राम सुमंगल
  • बाल जीवन बीमा

ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लाभ

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Gramin Dak Jeevan Bima के लाभों के विषय में जानकारी देने जा रहें है। जिनके बारे में हम आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से बताने जा रहें है –

  • यह बीमा योजना केवल ग्रामवासियों के लिए है।
  • ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के अंतर्गत न्यूनतम 10 हजार रूपये तक का बीमा किया जा सकता है।
  • इस बीमा योजना के अंतर्गत अधिकतम 10 लाख रूपये तक बीमा किया जा सकता है।
  • इस बीमा योजना के अंतर्गत आपको न्यूनतम प्रीमियम भरना होगा।
  • बीमाधारकों को इस बीमा योजना के अंतर्गत अधिकतम बोनस प्राप्त होगा।

Gramin Dak Jeevan Bima Eligibility

आवेदनकर्ताओं को ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना का आवेदन करने से पूर्व निर्धारित की गई कुछ पात्रता पूरी करनी होगी। इन पात्रता को पूरा करने वाला उम्मीदवार ही आरपीएलआई के लिए आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। जानिए क्या है पात्रता –

  • ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के लिए न्यूनतम 19 साल के नागरिक पात्र होंगे।
  • और अधिकतम 55 वर्ष तक के नागरिक आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • ग्रामीण क्षेत्रों क नागरिक आवेदन हेतु पात्र होंगे।
RPLI : Important Documents

आवेदकों को Gramin Dak Jeevan Bima का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए फॉर्म भर सकते है। जानिए क्या है ये जरूरी दस्तावेज –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • आयु प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी
  • पहचान पत्र
  • एड्रेस प्रूफ
  • टेलीफोन बिल
  • नवीनतम बिजली का बिल
  • चिकित्सक परिषद की घोषणा
  • प्रस्तावक के निरक्षर होने की स्थिति की घोषणा
आरपीएलआई से जुडी सामान्य जानकारी

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको RPLI से जुडी कुछ सामान्य जानकारी देने जा रहें है। इनके बारे में हम आपको नीचे दी गई सारणी के माध्यम से जानकारी देने जा रहें है। जानिए नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से –

  • आरपीएलआई पोस्ट ऑफिस की तरह कार्य करता है।
  • इस बीमा योजना के अंतर्गत केवल सिंगल प्लान की सुविधा दी जाती है।
  • इस बीमा योजना के अंतर्गत बच्चों के लिए भी पॉलिसी उपलब्ध है।
  • आरपीएलआई के अंतर्गत न्यूनतम 10 हजार रूपये का बीमा करवा सकते है और अधिकतम 10 लाख रूपये तक का बीमा करवा सकते है।
  • प्रीमियम का भुगतान नकद/ऑनलाइन /चेक किसी भी माध्यम से किया जा सकता है।
  • यहाँ पर नागरिकों को लोन की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
  • आरपीएलआई मैच्योरिटी पीरियड प्लान वाइज अलग-अलग होता है।
  • आरपीएलआई के अंतर्गत 6 प्रकार के प्लान होते है।
  • पॉलिसी धारक तीन साल बाद सरेंडर करके पॉलिसी बंद करवा सकते है।
  • यहाँ पर पॉलिसीधारकों को पॉलिसी ट्रांसफर करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

Gramin Dak Jeevan Bima Statistics

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको ग्रामीण डाक जीवन बीमा स्टैटिस्टिक्स के बारे में जानकारी देने जा रहें है। आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

YearTotal number of policies procured during a fiscal yearSum assured of these procured policies (in Rs. Crore)Total number of active policies at the end of fiscal yearOverall sum assured amount (in Rs. Crore)Total income of premiums (in Rs. Crore)Corpus of fund
2011-201248242313288.15500606076591.333681.0323,010.55
2012-201345405314695.59521932688896.464557.2926,131.34
2013-201443318216129.395406093102276.085352.0132,716.26
2014-201532402214276.915242257109106.935963.4639,536.33
2015-20161986069644.974930838109982.096657.0346,302.72
2016-201721332311096.674680013113084.817233.8955,058.61

ग्रामीण डाक जीवन बीमा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी RPLI ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स के माध्यम से आप आसानी से Gramin Dak Jeevan Bima के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • ग्रामीण डाक जीवन बीमा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर आपको मेन्यू में Insaurance का विकल्प मिलेगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने कई विकल्प खुलकर आएंगे, यहाँ आपको Online Purchase of a policy के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको Quote के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुलकर आएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
Gramin Dak Jeevan Bima
Gramin Dak Jeevan Bima
grameen dak jeevan bima online avedan
ग्रामीण डाक जीवन बीमा ऑनलाइन आवेदन
  • फॉर्म में आपको पहले अपने बारे में जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे – मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल एड्रेस, पिन कोड
  • उसके बाद आपको अपनी जम तिथि दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको प्रोडक्ट टाइप, प्रोडक्ट का नाम, दर्ज करके बीमा राशि दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको ऑक्यूपेशन और राज्य का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको Get Quote के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको कुछ जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आपको फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको प्रीमियम भुगतान करने के लिए कहा जायेगा।
  • भुगतान करने के लिए पेमेंट के बटन पर क्लिक करके आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते है।
  • इस प्रकार आपकी ग्रामीण डाक जीवन बीमा ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

भारतीय डाक विभाग संपर्क सूचना

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको भारतीय डाक विभाग से संपर्क करने के लिए सूचना प्रदान करने जा रहें है। आप इन सूचनाओं को नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

हेल्पलाइन नंबर शिकायत दर्ज करने के लिए लिंक पता ईमेल एड्रेस
18002666868
(सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक) प्रतिदिन
Register your complaintPratibha Nath, DDG (PG, QA & I) ,Dak Bhawan, Sansad Marg, New Delhi – 110001 ,011-23096087,[email protected]

Gramin Dak Jeevan Bima से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

आरपीएल ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?

ग्रामीण डाक जीवन बीमा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे -आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी
आयु प्रमाण पत्र
वोटर आईडी
पहचान पत्र
एड्रेस प्रूफ
टेलीफोन बिल
नवीनतम बिजली का बिल
चिकित्सक परिषद की घोषणा
प्रस्तावक के निरक्षर होने की स्थिति की घोषणा

कितनी आयु वाले व्यक्ति ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के आवेदन कर सकते है ?

ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के लिए लिए न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष तक की आयु वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते है।

आरपीएलआई से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

आरपीएलआई से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर 18002666868 है। किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने या समस्या या शिकायत के लिए आप इस हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते है।

क्या ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लिए बच्चे भी पात्र होंगे ?

जी हाँ, ग्रामीण डाक जीवन बीमा के अंतर्गत बच्चे भी सुविधा प्राप्त कर सकते है।

ग्रामीण डाक बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

ग्रामीण डाक बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट  indiapost.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

RPLI की फुल फॉर्म क्या है ?

RPLI की फुल फॉर्म Rural Postal Life Insurance है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि इस लेख में हमने आपसे Gramin Dak Jeevan Bima से जुडी समस्त जानकारी साझा की है अगर आपको हमारे द्वारा दी गई इन जानकारियों के अलावा अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। इसके अलावा आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी। Rural Postal Life Insurance से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर 18002666868 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment