GDS Result: ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट ऐसे चेक करें

भारतीय डाक विभाग के माध्यम से विभिन्न राज्यों के लिए समय-समय पर ग्रामीण डाक सेवक हेतु भर्ती जारी की जाती है। भारतीय डाक सेवक के द्वारा GDS के पदों पर भर्ती निकाली गयी थी। इसी के साथ राज्यों के आधार पर डाक विभाग द्वारा सभी उम्मीदवारों के लिए रिजल्ट/मेरिट लिस्ट ऑनलाइन प्रणाली के आधार पर जारी किया जाता है। वर्तमान में मेरिट लिस्ट को भी सरकार के द्वारा जारी कर दिया गया है जिसके बारे में हम आगे बताएंगे। ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को indiapostgdsonline.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक करना होगा।

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है।

GDS Result: ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट ऐसे चेक करें
GDS Result: ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट ऐसे चेक करें

ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट मेरिट सूची appost.in की आधिकारिक वेबसाइट में उम्मीदवारों के लिए जारी कर दी गयी है।

Gramin Dak Sevak Result 

आर्टिकलग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट
विभाग का नामपोस्टल सर्कल इंडिया पोस्ट – डाक विभाग
पदों का नामग्रामीण डाक सेवक (GDS)
पदों की भूमिकाग्रामीण डाक सेवक
ब्रांच पोस्ट मास्टर
सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर
वर्तमान वर्ष2024
आधिकारिक वेबसाइटindiapost.gov.in

भारतीय डाक विभाग के द्वारा सेलेक्ट उम्मीदवारों के लिए अब डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिन उम्मीदवारों के द्वारा ग्रामीण डाक सेवक भर्ती हेतु आवेदन किया गया था वह अपने परिणाम को indiapostgds की आधिकारिक वेबसाइट के अंतर्गत चेक कर सकते है।

ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट मेरिट सूची

उम्मीदवारों के लिए भारतीय डाक विभाग के माध्यम से योग्यता परीक्षा यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा में उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट या केवल योग्यता सूची तैयार की जाती है। एक बार पोस्टल सर्कल के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, मूल्यांकन और परिणाम प्रोसेसिंग शुरू हो जाता है, और उसी की स्थिति आवेदकों की जानकारी के लिए आधिकारिक जीडीएस पोर्टल पर दिखाई देती है।

चयन के लिए कोई चयन परीक्षा या साक्षात्कार आयोजित नहीं किया जाता है। भर्ती प्राधिकरण चयनित उम्मीदवार को एसएमएस, ईमेल और फिजिकल इनफार्मेशन के माध्यम से सूचित करता है। 

State Results1st Merit List Result2nd Merit List Result3rd Merit List Result
Andhra Pradeshजारीजारीजारी
Assamजारीजारीजारी
Biharजारीजारीजारी
Chhattisgarhजारीजारीजारी
Delhiजारीजारीजारी
Gujaratजारीजारीजारी
Haryanaजारीजारीजारी
Himachal
Pradesh
जारीजारीजारी
Jammu Kashmirजारीजारीजारी
Jharkhandजारीजारीजारी
Karnatakaजारीजारीजारी
Keralaजारीजारीजारी
Madhya Pradeshजारीजारीजारी
Maharashtraजारीजारीजारी
Northeastजारीजारीजारी
Odishaजारीजारीजारी
Punjabजारीजारीजारी
Rajasthanजारीजारीजारी
Tamilnaduजारीजारीजारी
Telanganaजारीजारीजारी
Uttar Pradeshजारीजारीजारी
UttaraKhandजारीजारीजारी
West Bengalजारीजारीजारी

ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट ऐसे चेक करें

जिन उम्मीदवारों के द्वारा ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट हेतु आवेदन किया गया था वह नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से अपने परिणाम को चेक कर सकते है।

  • GDS Gramin Dak Sewa Result चेक करने के लिए indiapostgdsonline.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें। GDS Gramin Dak Sewa Result
  • वेबसाइट के होम पेज में shortlist candidate के सेक्शन में जाये। ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट
  • यहाँ आपको अपने राज्य का नाम चयन करना है।
  • अब अगले पेज में संबंधित राज्य की शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट की सूची खुलकर आएगी।
  • GDS Gramin Dak Sewa Result सूची में कैंडिडेट अब अपना नाम चेक कर सकते है।
  • यदि इस पीडीऍफ़ सूची में उम्मीदवार का नाम शामिल है उन्हें विभाग के द्वारा डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा।
  • इस प्रकार से आप ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट को चेक कर सकते है।

ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट में मौजूद विवरण

जीडीएस परिणाम को मेरिट सूची के रूप में घोषित किया जाता है जिसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम और उनके द्वारा प्राप्त अंक शामिल होते हैं। ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट में नीचे दी गयी निम्नलिखित जानकारी दर्ज की जाती है।

  • अधिसूचना संख्या
  • भर्ती चक्र
  • परिणाम जारी होने की तिथि
  • संबंधित पोस्टल सर्कल का डिवीजन
  • प्रधान कार्यालय (एचओ) का नाम
  • एसओ- उप-कार्यालय का नाम
  • शाखा कार्यालय (बीओ) का नाम
  • उम्मीदवार की श्रेणी
  • पद की संख्या
  • पंजीकरण संख्या
  • चयनित उम्मीदवारों का नाम
  • पंजीकरण संख्या उम्मीदवार का
  • पद का नाम
  • उम्मीदवारों की संख्या
  • चयनित उम्मीदवारों का अंक प्रतिशत

ग्रामीण डाक सेवा दस्तावेज सत्यापन

ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट हेतु जिन उम्मीदवारों के द्वारा आवेदन किया गया है उनका चयन मेरिट लिस्ट कट ऑफ़ के माध्यम से किया जायेगा।

जिनका नाम लिस्ट में शामिल होगा उन्हें document verification (दस्तावेज सत्यापन) के लिए बुलाया जायेगा। GDS पद में नियुक्त होने के लिए सभी चयनित लाभार्थी नागरिको को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को लेकर संबंधित कार्यालय में उपस्थित होना होगा। दस्तावेज सत्यापन आपके परिणाम का अंतिम चरण होगा।

शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को प्रमाणित दस्तावेज की सूची नोटिफिकेशन के माध्यम से दी जाएगी। सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को ईमेल या ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के जरिये document verification के आमंत्रित किया जायेगा।

दस्तावेज सत्यापन के लिए सभी उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए की उनके पास सभी प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेज होने अनिवार्य है। यदि उनके पास दस्तावेज मौजूद नहीं है तो GDS सिलेक्शन प्रोसेस में उम्मीदवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इसीलिए उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है की वह एक बार पहले डाक्यूमेंट्स लिस्ट चेक अवश्य करें।

जीडीएस हेतु दस्तावेज की सूची निम्नलिखित है।

  • दसवीं कक्षा बोर्ड की मार्कशीट
  • कम्प्यूटर सर्टिफिकेट
  • SSC दसवीं के मार्क्सशीट
  • यदि आप विकलांग है तो आपको जिला चिकित्स्क के द्वारा सत्यापित किया गया विकलांगता प्रमाण पत्र।
  • यदि आप सामान्य वर्ग से नीचे श्रेणी के हैं तो आपको जाति प्रमाण पत्र देना होगा।
  • आयु प्रमाण पत्र
  • रिजल्ट की फोटो कॉपी
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

इंडिया पोस्ट जीडीएस परिणाम टाई  

यदि GDS Gramin Dak Sewa Result मेरिट सूची में दो या दो से अधिक उम्मीदवार समान रूप में योग्यता हासिल करते है तो ऐसी स्थिति में संबंधित प्राधिकरण योग्यता के क्रम को निर्धारित करने के लिए टाई-ब्रेकिंग मानदंड लागू करता है। उम्मीदवारों के अंकों के बीच संबंधों का समाधान नीचे दिए गए क्रम में दिए गए मानदंड का उपयोग करके किया जाता है।

  • उम्मीदवार की जन्म तिथि के आधार पर- बड़े उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है।
  • योग्यता सामान होने की स्थिति में महिला अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवार को वरीयता दी जाती है।
  • जीडीएस परिणाम में टाई है तो महिला अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाती है।
  • GDS परिणाम में टाई बनी रहती है, तो अन्य पिछड़ा वर्ग-ओबीसी श्रेणी की महिला उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाती है।
  • बराबरी बनी रहती है, तो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) में एक महिला उम्मीदवार को उच्च स्थान दिया जाता है।
  • यदि एक टाई अभी भी हल नहीं होती है, तो अनारक्षित (यूआर) श्रेणी की महिला उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाती है।   
  • यदि टाई बनी रहती है तो पुरुष अनुसूचित जनजाति (एसटी) को वरीयता दी जाएगी  
  • यदि एक टाई अभी तक हल नहीं हुई है, तो महिला अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी
  • यदि एक टाई अभी भी है, तो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी
  • यदि बराबरी बनी रहती है, तो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) – पुरुष को उच्च स्थान दिया जाएगा
  • यदि एक टाई अभी भी हल नहीं होती है, तो अंत में, अनारक्षित (यूआर) श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार को वरीयता दी जाती है।    

ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट से संबंधित (FAQ)

जीडीएस परिणाम को उम्मीदवार कैसे चेक कर सकते है ?

ग्रामीण डाक सेवक परिणाम को उम्मीदवार indiapostgdsonline.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के अंतर्गत चेक कर सकते है।

GDS हेतु उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाता है?

ग्रामीण डाक सेवक पद हेतु उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची एवं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाता है।

भारतीय डाक सेवा Helpdesk

जीडीएस संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु उम्मीदवार अपने सर्कल के हिसाब से नीचे दिए गए ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं। हर राज्य के लिए अलग-अलग ई-मेल आईडी निर्धारित की गयी है।

पोस्टल सर्कलहेल्पलाइन नंईमेल
असम सर्किल0361-2544881[email protected]
आंध्र प्रदेश सर्किल0866-2429822[email protected]
महाराष्ट्र सर्किल022-22621682[email protected]
छत्तीसगढ़ मण्डल0771-2234591[email protected]
तेलंगाना सर्कल040-23463613[email protected]
गुजरात सर्किल079-25509381[email protected]
बिहार सर्किल0612-2226927[email protected]
केरल सर्किल0471-2560758[email protected]
कर्नाटक सर्किल080-22392554[email protected]
ओडिशा सर्किल0674-2394533[email protected]
पंजाब सर्किल0172-2547717 और 0172-2722144[email protected] & [email protected]
हिमाचल प्रदेश सर्किल0177-2629003[email protected]
दिल्ली सर्कल011-23632333[email protected]
तमिलनाडु सर्किल044-28592844[email protected]
झारखंड सर्किल0651-2480421[email protected]

Leave a Comment