Fino Payment Bank Login, Apply | फिनो पेमेंट्स बैंक एजेंट कैसे बने 2023

Fino Payment Bank एक ऐसा बैंक है जो एक दशक से भी ज्यादा वर्षो से भारत में लगातार अपनी सेवाएं प्रदान करता आ रहा है। फिनो पेमेंट्स बैंक की 410 ब्रांच हैं तथा यह 1 दिन में 25000 हजार से भी अधिक बैंकिंग पॉइंट्स के साथ होने वाला ऑनलाइन पेमेंट बैंक है। फिनो बैंक अपने ग्राहकों को उनके कढ़ी मेहनत का मूल्य देते हैं तथा समझते हैं की हमारे लिए और हमारे परिवार के लिए यह कितना महत्वपूर्ण है। बैंक के आसान सेवाओं के कारण आप इसका फायदा किसी समय तथा किसी भी स्थान पर ले सकते हैं। बैंक के द्वारा सभी ग्राहकों को अपनी बढ़िया सेवाओं को देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

Fino Payment Bank Login, Apply | फिनो पेमेंट्स बैंक एजेंट कैसे बने 2023
Fino Payment Bank Login, Apply | फिनो पेमेंट्स बैंक एजेंट कैसे बने 2023

कोई भी नागरिक फिनो पेमेंट्स बैंक को घर से ही ले सकते हैं तथा Fino Payment Bank एटीएम कार्ड को तुरंत दे देता है जो की आपके खाता खुलने के 20 मिनिट बाद चालू हो जाता है। fino bank बहुत ही जल्दी भारत में mini Atm, पैसे निकासी, AEPS तथा DMT जैसे इत्यादि सेवाओं के कारण शीर्ष पर है। अगर आपको भी फिनो पेमेंट्स बैंक की कोई भी जानकारी नहीं है तो आज हम अपने आर्टिकल की सहायता से बताएंगे की फिनो पेमेंट्स बैंक क्या है ? fino payment bank account opening कैसे करते हैं ? fino payment में login किस प्रकार करते हैं ? फिनो पेमेंट्स बैंक में CSP पाने के लिए क्या क्या योग्यता चाहिए ?

आज हम अपने आर्टिकल में इन सभी जानकारियों के बारे में विस्तृत चर्चा करेंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें जिससे की आपको इस बैंक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाए और आप भविष्य में इसका लाभ भी उठा पाएं।

Contents hide

फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payment Bank)

Fino बैंक को 4 अप्रैल 2017 को फिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड के नाम से स्थापित किया गया था। यह बैंक एक विस्तृत बिजनेस डिस्ट्रीब्यूशन के साथ साझा व्यापार और बैंकिंग प्रौद्योगिकी का एक प्लेटफॉर्म है। यह एक वैकल्पिक बैंक चैनल की तरह कार्य करता है जो एन्ड-टू-एन्ड कस्टमर सर्विस प्रदान करता है। इस बैंक की सर्विसेज को आप देश के किसी भी राज्य में ले सकते हैं। Fino Payment Bank लिमिटेड कम्पनी मूल रूप से सरकारी एवं बीमा कंपनियों जैसे संस्थानों को नवप्रवर्तक तथा कार्यान्वयक है। इस बैंक के द्वारा पिछले दस सालों में देश के 28 राज्यों में 499 जिलों से 25 हजार से अधिक केंद्रों से 100 मिलियन से भी ज्यादा ग्राहकों तक अपनी पहुँच बनाई है।

इसे भी देखें >>> बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | क्या क्या जरूरी डाक्यूमेंट्स चाहिए ?

Fino बैंक के साथ कार्य करने से आपको अच्छे खासे पैसे कमाने के अवसर भी मिलते हैं, और साथ में प्रत्येक ग्राहक को सर्विस देने के लिए आपको बहुत बढ़िया कमीशन भी दिया जाता है। इस कमीशन से बैंक एजेंट अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं, बैंक में अपनी पूरी लगन के साथ कार्य करने पर आप महीने के 25 हजार रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं।

फिनो पेमेंट्स बैंक से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

बैंक का नाम Fino Payment Bank
आर्टिकलफिनो पेमेंट्स बैंक एजेंट कैसे बने 2023
(Fino Payment Bank Login, Apply)
स्थापना का दिन4 अप्रैल 2017
श्रेणीबैंकिंग
आधिकारिक वेबसाइट finobank.com
ब्रांच410+
बैंकिंग पॉइंट्स25,000+
वर्तमान वर्ष2023
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
Some important facts related to Fino Payments Bank

फिनो पेमेंट्स बैंक CSP

फिनो बैंक के जो भी मित्र हैं, वह देश के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में फिनो पेमेंट्स बैंक CSP की सर्विस देते हैं। यह अन्य बैंकों से संबंधित सभी सेवाएं प्रदान करते हैं। फिनो पेमेंट्स बैंक CSP में जो भी एजेंट हैं वह आराम से अपने ग्राहकों का अकाउंट खोल सकते हैं। एक बार ग्राहक का खाता खुल जाने के बाद वह आसानी से अपने बैंक में पैसे जमा व निकल भी सकते हैं।

इसके आलावा ग्राहकों को सभी प्रकार की सुविधाएं जैसे बिल भुगतान, मोबाइल का रिचार्ज, बैंक ऋण की सुविधाएं तथा बीमा पेमेंट जैसे इत्यादि सेवाएं मिल जाती हैं। फिनो पेमेंट्स बैंक CSP ग्राहकों को यह सब सुविधाएं दी जाती हैं। Fino Payments Bank को देश के किसी भी क्षेत्र में खोला जा सकता है बस आपको तय की गयी प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।

फिनो बैंक में सेवाओं का विवरण

Fino bank के पार्टनर को बहुत से फायदे लेने के अवसर प्रदान किए जाते हैं, यदि को एजेंट Fino Payments Bank में रजिस्टर होकर एक फिनो एजेंट बनकर अच्छी सर्विस प्रदान करता है तो वह आसानी से 20 हजार से लेकर 25 हजार तक की कमाई कर सकता है तथा इसके साथ ही वह अन्य लाभों को भी ले सकता है जो की निम्न हैं :-

  • बिना कागजों के बैंकिंग सेवाएं
  • उच्च ब्याज दर
  • सभी स्थानों पर बेंकिग सेवाएं
  • DBT की सुविधा
  • फिनो बैंक के माध्यम से दूसरे बैंकों तक पहुँच
  • ऑनलाइन पैसे लेन देन का लाभ

इसके आलावा भी फिनो बैंक एजेंट तथा कस्टमर को और लाभ मिलते हैं।

fino बैंक merchant के लाभ

  • फिनो बैंक एजेंट अपने घर तथा ऑफिस से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • एजेंट को हर एक लेन देन पर कमीशन मिलता है।
  • फोन तथा कंप्यूटर से एजेंट अपनी बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकता है।
  • एजेंट अपनी CSP आईडी से पैसों का लेन देन कर सकता है।
  • फिनो पेमेंट बैंक के एजेंट को एक बैंकर की तरह प्रसिद्धि प्राप्त होगी।
  • यदि आपके पास कोई नौकरी नहीं है तो आपको अपना काम करने का अवसर प्राप्त होता है।
  • सभी बैंको में ग्राहकों के काम कराने के लिए लम्बी लम्बी लाइने लगती हैं लेकिन फिनो बैंक एजेंट से आप काफी कम समय में काम करवा सकते हैं।
  • फिनो पेमेंट बैंक CSP से सभी ग्राहक विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

फिनो पेमेंट्स बैंक में एजेंट कैसे बने ?

आपके द्वारा अगर Fino Payments Bank कि पात्रताओं को पूर्ण कर लिया जाता है और आप जानना चाहते हैं की एक Fino Payments Bank को कैसे खोलें ? यानि की आप फिनो पेमेंट बैंक के BC (business correspondent) कैसे बनेंगे ? अगर आप काफी शीग्रता से फिनो बैंक को खोलने की सोच रहें हैं तो आपको डिस्ट्रब्यूटर को थोड़ा से पैसे देने होंगे तभी आपको उपयोगकर्ता आईडी तथा पासवर्ड प्रदान किए जाएंगे। जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं वह दो माध्यमों से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं एक तो ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तथा दूसरा ऑफलाइन माध्यम से डिस्ट्रीब्यूटर को कुछ पैसे भुगतान करके।

परन्तु अधिकतर लोग आधिकारिक वेबसाइट से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर को पैसे देकर ब्रांच खोलना पसंद करते हैं क्योंकि सभी लोग जल्दी से जल्दी अपना ब्रांच खोलना चाहते हैं। इसलिए बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जो की ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते हैं।

Eligibility for Fino Payments Bank CSP

जो भी नागरिक Fino Payments Bank CSP के लिए आवेदन करने वाले हैं उनको सबसे पहले बैंक द्वारा निर्धारित पात्रताओं को पूर्ण करना होगा। इन पात्रताओं को पूर्ण करने के बाद ही आप एक Fino Payments Bank का एजेंट बनकर अपनी ब्रांच खोल सकते हैं। हमारे द्वारा कुछ पात्रताओं को नीचे बताया गया है जिनसे की आप फिनो बैंक में BC (business correspondent) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी देखें >>> आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें

  • एक CSP एजेंट की आयु न्यूनतम 18 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास दुकान एवं ऑफिस के बराबर जगह होनी चाहिए।
  • जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं उनके पास लेपटॉप अथवा कंप्यूटर होना अनिवार्य है।
  • आपके ऑफिस में एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है।
  • जो भी एजेंट बनने के लिए आवेदन करेंगे उनके पास फिंगर प्रिंट स्कैनर उपकरण होना अनिवार्य है।

फिनो पेमेंट्स बैंक में एजेंट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप फिनो पेमेंट्स बैंक में एजेंट बनने के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आप के पास कुछ दस्तावेज होने भी अनिवार्य हैं जिसके आधार पर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके पास इनमे से कोई भी दस्तावेज नहीं है तो आप जल्दी से जल्दी इन दस्तावेजों को बनावा लें।

  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • पहचान पत्र (पैनकार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस) Identity card (PAN card or driving license)
  • शिक्षा प्रमाण पत्र (education certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
  • दुकान से संबंधित प्रमाण पत्र (shop certificate)
  • बैंक खाता विवरण (Bank account statement)
  • चरित्र प्रमाण पत्र (character certificate)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (passport size photo)
  • मोबाइल नंबर (mobile number)
  • ईमेल आईडी (email id)

फिनो बैंक में एजेंट का कमीशन

Fino Payments Bank अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर कमीशन में बदलाव करता रहता है, वर्तमान में फिनो बैंक के द्वारा जो भी कमीशन रखा गया है उसका चार्ट हमारे द्वारा नीचे बताया गया है। यहां आप आसानी से जान सकते हैं की Fino Payments Bank किस सेवा के लिए कितना कमीशन देता है साथ में आपको नई नई जानकारियों के लिए Fino Payments Bank की आधिकारिक वेबसाइट को बार बार जरूर चेक करना चाहिए।

वॉल्यूम का इनपुटविस्तार3K model30K model50k model
खाता खोलना (account opening)बचत खाता101010
खाता खोलना (account opening)चालू खाता202020
खाता खोलना (account opening)बचत खाता354040
खाता खोलना (account opening)चालू खाता556060
ट्रांसेक्शन (transaction)नकद जमा0.1% अधिकतम 150.1% अधिकतम 150.1% अधिकतम 15
ट्रांसेक्शन (transaction)नकद निकासी0.1% अधिकतम 150.1% अधिकतम 150.1% अधिकतम 15
ट्रांसेक्शन (transaction)फण्ड हस्तान्तरण555
ट्रांसेक्शन (transaction)MATM0.20%0.30%0.35%
ट्रांसेक्शन (transaction)AEPS0.18%0.35%0.35%
Agent’s commission in Fino Bank
फिनो बैंक में एजेंट का कमीशन
फिनो बैंक में एजेंट का कमीशन

Fino Payments Bank में एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

फिनो पेमेंट्स बैंक में एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। यदि आप सभी चरणों को पालन करते हैं तो आप आसानी से फिनो पेमेंट्स बैंक का एजेंट बन सकते हैं। इसलिए आप दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट finobank.com पर जाना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही फिनो पेमेंट्स बैंक का होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको होम पेज पर Merchant का विकल्प दिखाई देगा जिसमे आपको Merchant Rejistration का लिंक दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना होगा।
Fino Payments Bank में एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
Fino Payments Bank में एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
  • Merchant Rejistration के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा।
  • इस पेज में आपको कुछ जानकारियों को दर्ज करना होगा जैसे :- नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, दुकान का नाम, दुकान का पता इत्यादि।
Fino bank merchant rejistration
फिनो बैंक मर्चेंट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के बाद आपको Fino Payments Bank के द्वारा संपर्क किया जाता है, इसमें 1 दिन का भी समय लग सकता है और 1 सप्ताह का भी समय लग सकता है यह आपके दुकान के पते पर निर्भर करता है।

Fino Payments Bank में एजेंट बनने के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप किसी भी कारण वश ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो आप ऑफलाइन माध्यम से Fino Payments Bank में एजेंट बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके अपने सबसे नज़दीकी Fino Payments ब्रांच में जाना होगा, अगर आपके घर के नज़दीक कोई भी फिनो बैंक की ब्रांच नहीं है तो आपको अपने नजदीकी फिनो डिस्ट्रीब्यूटर के ऑफिस में जाना होगा। यहां पर डिस्ट्रीब्यूटर आपसे कुछ कमीशन लेगा तथा आपका BC (business correspondent) पूल अकाउंट खोल देगा। इस प्रक्रिया में आपका 1 सेलकर 2 दिनों के अंदर ही BC अकाउंट बन जाता है, इसलिए ज्यादातर लोग इसी प्रक्रिया को चुनते हैं।

Fino Payments Bank लॉगिन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको फिनो बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट finopaymentbank.in पर जाना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने “यूजर आईडी/ मर्चेंट आईडी” दर्ज करने का एक विकल्प दिखाई देगा।
Fino Payments Bank लॉगिन प्रक्रिया
Fino Payments Bank लॉगिन प्रक्रिया
  • अपनी यूजर आईडी को दर्ज करने के बाद आपको Continue के विकल्प पर click करना होगा।
  • अब आपके सामने OTP दर्ज करने का एक विकल्प आएगा अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे की आपको यहाँ पर दर्ज करना होगा।
  • OTP को दर्ज करने के बाद आपको “Verify” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको बैंक द्वारा तीन आसान से प्रश्न पूछे जाएंगे जैसे की आपके शहर का नाम क्या है ? इस तरह से।
  • इन प्रश्नो के उत्तर देने के बाद आपको पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
  • पासवर्ड को दर्ज करने के बाद आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।
  • एक बार लॉगिन हो जाने के बाद आप आसानी से सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। और साथ में इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

इसे भी देखें >>> Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana : कैसे खोले अपना फ्री में बैंक खाता जाने

Fino Payments Bank खातों का विवरण

Fino Payments Bank में आप विभिन्न प्रकार के अकाउंट खोल सकते हैं।

  • शुभ खाता (Shubh Savings Account) :- यह खाता यूजर को बहुत सारे लाभों के साथ पैसों को बढ़ाने में मदद करता है।
  • प्रथम बचत खता (Pratham Savings Account) :- इस खाते से ग्राहक बिना अधिकतम बैलेंस को कायम रखने के साथ भी बैंकिंग सेवाओं को पूरा कर सकता है।
  • सरल बचत खाता (Saral Savings Account) :- यह खाता विभिन्न प्रकार के संस्थानों को वेतन देने के तरीको को सहज करता है। साथ में आप इससे दैनिक बैंकिंग सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • भविष्य बचत खाता (Bhavishya Savings Account) :- इस खाते के जरिये आप काफी कम उम्र में पैसे बचाने के साथ साथ अपने बच्चों को बढ़ने के लिए बहुत से लाभ तथा सुविधाएं देते हैं।
  • सुविधा खाता (Suvidha Account) :- इसमें आप आसानी से बचत कर सकते हैं यह खाता आपके आवश्यकताओं के अनुरूप ही बनाया गया है यह आपको अधिक पैसे बचाने तथा अधिक सुविधा देने के लिए ही बनाया गया है।
  • जन सुविधा खाता (Jan Savings Account) :- यह खाता आपके सभी बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है जिसमे की आपको न्यूनतम राशि रखने की भी कोई प्रतिबद्धता नहीं है।

Fino Payments Bank संपर्क विवरण

  • Fino Payments Bank ग्राहक हेल्पलाइन नंबर :-022-6868 1414
  • खाता खोलने के लिए (to open an account) :- 7022075566 पर SMS करें
  • खाता खोलने के लिए (to open an account) :- 7877788977 पर मिस कॉल करें
  • ईमेल आईडी :- [email protected], [email protected]
  • Fino Payments Bank office address:- माइंडस्पेस जुईनगर, प्लॉट नं जनरल 2/1/F, टॉवर 1, 8वीं मंजिल, TTC इंडस्ट्रियल एरिया, MIDC शिरवाने, जुईनगर, नवी मुंबई – 400 706

Fino Payments Bank से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर

Fino Payments Bank क्या है ?

यह बैंक एक विस्तृत बिजनेस डिस्ट्रीब्यूशन के साथ साझा व्यापार और बैंकिंग प्रौद्योगिकी का एक प्लेटफॉर्म है। यह एक वैकल्पिक बैंक चैनल की तरह कार्य करता है जो एन्ड-टू-एन्ड कस्टमर सर्विस प्रदान करता है।

Fino Payments Bank की स्थापना कब हुई ?

Fino बैंक को 4 अप्रैल 2017 को फिनो पेमेंट बैंक लिमिटेड के नाम से स्थापित किया गया था।

Fino Payments Bank के संस्थापक कौन है ?

Fino Payments Bank के मालिक का नाम Rishi Gupta है।

Fino Payments Bank में एजेंट कैसे बने ?

Fino Payments Bank में एजेंट बनने के लिए आप दो माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं एक तो ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तथा दूसरा ऑफलाइन माध्यम से डिस्ट्रीब्यूटर को कुछ पैसे भुगतान करके। परन्तु अधिकतर लोग आधिकारिक वेबसाइट से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर को पैसे देकर ब्रांच खोलना पसंद करते हैं क्योंकि सभी लोग जल्दी से जल्दी अपना ब्रांच खोलना चाहते हैं।

Fino Payments Bank की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Fino Payments Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.finobank.com/ है।

Leave a Comment