[2023] सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) विदाई समारोह पर भाषण, शायरी, स्पीच Farewell Retirement Speech in Hindi

Farewell Retirement Speech in Hindi– आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) विदाई समारोह पर भाषण, शायरी, स्पीच के बारे में बताने जा रहें है। जैसा कि आप सभी जानते है स्कूल, कॉलिज, अन्य शिक्षण संस्थान, कार्यालय या कंपनी आदि में समय समय पर बहुत सी महिलाएं एवं पुरुष रिटायर होते है जिनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जाता है। ऐसे में रिटायर्ड होने वाले व्यक्ति को सम्मान देने और उनके लिए अपने विचार व्यक्त करने के लिए उनके सम्मान में भाषण दिया जाता है।

यहाँ हम आपको बताएंगे सेवानिवृत्ति विदाई समारोह क्या होता है ? सेवानिवृत्ति सम्बंधित शायरी कौन सी होती है ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। Farewell Retirement Speech in Hindi सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) विदाई समारोह पर भाषण, शायरी, स्पीच
सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) विदाई समारोह पर भाषण, शायरी, स्पीच
Contents hide

सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) विदाई समारोह क्या होता है ?

जब किसी कार्यालय/स्कूल/संस्थान या कंपनी में काम करने वाला व्यक्ति अपने पद का कार्यकाल पूरा कर लेता है तो उस व्यक्ति को विदा करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया जाता है जिसे विदाई समारोह या सेवानिवृत्ति कहा जाता है। अंग्रेजी में इसे रिटायरमेंट कहा जाता है। विदाई समारोह में सहकर्मी व अन्य बहुत से लोग शामिल होते है। विदाई समारोह में कुछ लोग रिटायर्ड होने वाले व्यक्ति के लिए अपने भावुक विचार और उनके प्रति अपने प्रेम और सम्मान की भावना व्यक्त करने के लिए भाषण तैयार करते है और मंच पर भाषण देते है।

सेवानिवृत्ति विदाई समारोह पर भाषण देने के तरीके

उम्मीदवार ध्यान दें अगर आप भी किसी की विदाई समारोह पर भाषण देने जा रहें है तो यहाँ हम आपको सेवानिवृत्ति विदाई समारोह पर भाषण देने के तरीके बता रहें है। अगर आप भाषण बोलने के लिए इन तरीको को अपनाएंगे तो आपका भाषण बहुत ही जोरदार होगा। जानिए क्या है ये जरूरी तरीके –

भाषण को लिखना

मंच पर कोई भी भाषण बोलने से पहले आपको पहले भाषण को लिख लेना चाहिए। विदाई समारोह पर भाषण बोलने के लिए आपको रिटायर्ड होने वाले व्यक्ति के विषय में अपने सभी विचार व्यक्त करने के लिए और उनके प्रति अपने प्रेम भाव को दिखाने के लिए बहुत ही अच्छी और सही तरीके से लिख कर भाषण तैयार करना चाहिए। आपको भाषण में कुछ मुख्य पॉइंट्स बना लेने चाइये जिससे आप भूले न कि आपको किस के ऊपर बोलना है।

सरल शब्दों का उपयोग

आपको मच पर भाषण बोलने से पूर्व अपना भाषण तैयार करते समय भाषण की भाषा का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। आपको भाषण में केवल सरल शब्दों का ही उपयोग करना चाहिए। आपको ऐसे किसी भी शब्द का उपयोग नहीं करना चाहिए जिसे किसी को समझने में कठिनाई हो। अपने भाषण में ऐसे शब्दों का प्रयोग करें जिसे आप आसानी से बोल सके और श्रोता भी आसानी से समझ सके।

मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण

बीच-बीच में शायरी बोलना

अगर आप भाषण बोलने के दौरान बीच बीच में शायरी बोलते है इससे आपका भाषण जोशपूर्ण बनता है और आपका भाषण सुनने में कोई बोर भी नहीं होता बल्कि सभी लोग आपके भाषण को बहुत ही ध्यानपूर्वक और आनंद से सुनते है। कुछ लोग शायरी के शौक़ीन होते है और ऐसे लोगो को शायरी सुनने में खूब आनंद आता है। शायरी में सम्मान जन्म शब्दों का प्रयोग करें। ध्यान रखें किसी को किसी भी प्रकार का गलत शब्द न बोले।

हास्य पंक्तियों का इस्तेमाल करना

वक्ता को अपने भाषण में विदा होने वाले व्यक्ति से सम्बंधित कुछ हास्य पंक्तियाँ भी जोड़नी चाहिए जिससे उन्हें भी आपके भाषण सुनने के दौरान अपने कुछ पुराने किस्से और हास्य कारनामे याद आ जाएँ। उन्हें उनके कुछ हास्य एवं यादगार पलों के बारे में याद दिलाते हुए कुछ बातो का वर्णन करें।

रिटायरमेंट सम्बंधित कुछ शायरी एवं कविता

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) विदाई समारोह सम्बंधित कुछ विशेष शायरी एवं कविता उपलब्ध कराने जा रहें है। इन शायरी एवं कविताओं को आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

  • आपके साथ सब प्रश्न हल हो गए,
    आप थे तो हवा सारे छल हो गए,
    हम अकेले चले तो बहुत खार थे,
    आपके साथ राहो में गुल हो गए।
  • विदाई का दिन है,
    माहौल गमगीन है,
    विदाई की घडी है,
    बड़ी मुश्किल है।
  • आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं,
    आप जैसा मन नहीं है कहीं,
    आपको विदा हम आज कर दें मगर,
    सीनियर ऐसा सज्जन नहीं है कहीं।

शिक्षक विदाई के लिए कविता

अपने ज्ञान के प्रकाश को,
सबमे बांटता शिक्षक,
कांच के टुकड़े उठाकर,
हीरे सा तराशता शिक्षक,
हर क्रिया, प्रतिक्रिया को देखा,
हर नजर से जांचता शिक्षक,
संस्कारो के बीज बोकर,
आदर्शो की फसल काटता शिक्षक,
अन्धकार में दीप जलाकर,
अज्ञानता की खाई पाटता शिक्षक,
जीवन मूल्यों को सिखाता,
जिंदगी सवांरता शिक्षक,
शिष्य को आगे बढ़ाकर,
खुद को उस पर वारता शिक्षक।

सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) विदाई समारोह पर भाषण

अगर आप भी विदाई समारोह पर भाषण बोलना चाहते है तो यहाँ हम आपको विभिन्न प्रकार के भाषण लिखकर बता रहें है। आप अपनी आवश्यकतानुसार भाषण का चयन करके मंच पर भाषण बोलने के लिए तैयार कर सकते है। सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) विदाई समारोह पर भाषण बोलने के लिए आप इस प्रकार के भाषण तैयार कर सकते है। देखिये नीचे दिए गए उदाहरण के माध्यम से –

शिक्षक की विदाई पर छात्रों द्वारा भाषण

आदरणीय प्राचार्य महोदय, सर, मैडम और मेरे प्यारे साथियो, आप सभी को मेरा नम्न सुप्रभात।

मेरा नाम______ है और मैं कक्षा ___ में पढता हूँ। जैसा कि आप सभी जानते है आज हम अपने प्यारे अध्यापक _____ जी के विदाई समारोह के लिए एकत्रित हुए है। आज मैं अपने प्रिय अध्यापक ___ के बारे में अपने विचार व्यक्त करने जा रहा हूँ। मैं अपने सबसे प्रिय अध्यापक की विदा होने पर बहुत भावुक हूँ। हालांकि हमे दुःखी नहीं होना चाहिए और इन्हें ख़ुशी से विदाई देनी चाहिए। आप हमारे सबसे अच्छे और सबसे प्यारे शिक्षक हो और साथ ही हमेशा हमारे दिलो में रहोगे। आज आप इस समारोह के मुख्य अथिति है।

आपके जाने के बाद हम सभी को आपकी बहुत याद आएगी और हमेशा हमे आपकी कमी खलेगी। लेकिन आज मैं इसलिए बहुत खुश भी हूँ क्योंकि आज मैं आपके प्रति अपने मन की भावना और विचार व्यक्त कर पा रहा हूँ। हालांकि कि हम आपके विदा होने से दुखी है लेकिन आपकी अन्य बड़े संस्थान में उप-प्राचार्य के पद पर पदोन्नति होने के कारण खुश भी है।

आप हमारे सबसे अधिक आत्मसमर्पित शिक्षक हो जिन्होंने हमेशा हमे अनुशासन और नियमो का पालन करना सिखाया है। आपने हमारे कॉलिज में शिक्षण के क्षेत्र में और अन्य रचनात्मक कार्यो में अत्यधिक योगदान दिया है। आपने अपनी रचनात्मक कार्यों और विचारो से हमारे समस्त कार्यक्रमो को और अधिक रूचिपूर्ण बनाया। मुझे आज भी कॉलिज का पहला दिन अच्छे से याद है। उस दिन मेरा कॉलिज में पहला दिन था और मैं बहुत ही डरा हुआ और उदास था। उस समय आप ने मुझे हौसला दिया और मुझमे आत्मविश्वास जगाया। सच कहूं तो मैं उस पल को कभी नहीं भुला सकता हूँ।

आपके साथ हमने बहुत ही अनोखे पल बिताये है। क्या आपको याद है जब हम सभी कॉलिज की ओर से टूर पर गए थे और हुमन वहां पर कितना आनंद लिया था। आप हमारे अंग्रेजी विषय के अध्यापक हो। हालाँकि मेरी अंग्रेजी कमजोर थी लेकिन आपने मुझे इतने मन से पढ़ाया की मुझे अंग्रेजी पढ़ने न केवल मजा आने लगा बल्कि मेरी अंग्रेजी भी आज काफी अच्छी हो गई है। आप सभी विद्यार्थियों के साथ उनके दोस्त बनकर रहे लेकिन गलती करने पर आपने सख्त व्यवहार से हमे हमारी गलती का एहसास भी कराया। आप सच में ही दूसरे व्यक्ति का प्रोत्साहन बढ़ाने वाले और पदोन्नति योग्य है।

आप एक बहुत ही जिम्मेदार व्यक्ति है और सदैव सभी की सहायता करने के लिए तत्पर रहते है। आपके यही गन आपको अन्य सभी से अलग बनाते है। अब मैं अपनी वाणी को विराम देते हुए कुछ अंतिम लाइने आपके लिए कहना चाहता हूँ –

वक्त की हो धुप या तेज हो आंधियां,
कुछ कदमो के निशाँ कभी नहीं खोते,
जिन्हें याद करके मुस्करा दें ये आँखे,
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते।

रिटायरमेंट स्पीच इन हिंदी Farewell Retirement Speech in Hindi

आदरणीय निदेशक मंडल, सहकर्मियों और प्यारे दोस्तों। xyz बहुराष्ट्रीय कंपनी से मेरी सेवानिवृत्ति पर मुख्य कार्यकारी आधिकारी के रूप में स्पीच देने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूँ। मैं आप सभी का इस मुश्किल लेकिन विशेष अवसर पर आप सभी का स्वागत करता हूँ।

जैसा कि आप सभी जानते है मैं इस कंपनी में एक कार्यकारी अधिकारी के रूप में आप सभी के साथ 10 साथ बिताये है। यह स्वीकार करना बहुत ही खुशनुमा है कि आपने मुझे काम और जिम्मेदारियां निभाने के लिए एक अच्छा पर्यावरण और एक अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराई। जैसा कि आप सभी जानते है आज कंपनी एक बहुत ही अच्छी स्थिति में होने के साथ-साथ और अधिक तरक्की कर रही है और आपके द्वारा अच्छे से प्रबंधित है। इस प्रकार मुझे लगता है मेरी इस स्थिति से अब सेवानिवृत्ति लेने का बहुत अच्छा समय है। अब अन्य युवाओ और लोगो को कंपनी सम्भालनी चाहिए।

हालांकि इस कंपनी में काम करने के दौरान मुझे बहुत कुछ सिखने का मौका मिला है। जिसका मुझे अपने निजी और पेशेवर दोनों जिंदगियों को फ़ायदा मिला है। कंपनी की मीटिंग के दौरान मैंने बहुत से दोस्त बनाये जिन्होंने मेरा खूब साथ दिया। न केवल उन दोस्तों ने मुझे कंपनी में काम करने के तौर तरीके सिखाये बल्कि और अधिक जानकारियों से भी अवगत कराया। उनके साथ रहकर मैंने उनसे टीम वर्क और अन्य बहुत कुछ सीखा। हालांकि वास्तव में ही हमने टीम वर्क करके ही इस कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाया है। इस प्रकार मैं कह सकता हूँ मैं इस कंपनी के लिए जो भी कर पाया हूँ वह सब आप सभी के सहयोग के कारण ही हो पाया है।

मुझे यह कहते हुए बहुत ख़ुशी होती है कि आज हमारी कंपनी काफी अच्छी चल रही है। यह सब इस लिए मुमकिन हो पाया है क्योंकि हम सब एक टीम वर्क के रूप में काम करते है। यहाँ पर काम करने वाले सभी सहकर्मी बहुत ही अच्छे है। सभी कर्मचारी बहुत ही निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करते है। अब मैं इन्हीं शब्दों के साथ अपनी वाणी को विराम देता हूँ।

Farewell Retirement Speech in Hindi 2023 सम्बंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

विदाई समारोह कब आयोजत किया जाता है ?

जब कोई व्यक्ति अपने पद के कार्यकाल को पूरा कर उस कार्यालय या संस्थान से विदा लेता है तब उस व्यक्ति के विदाई के दिन विदाई समारोह आयोजित किया जाता है।

सेवानिवृत्ति कितने प्रकार की होती है ?

रिटायरमेंट दो प्रकार के होते है। एक रिटायरमेंट तो किसी भी कार्य पद से 60 साल की उम्र में होता है और दूसरा रिटायरमेंट अपनी इच्छा से किसी भी पद के कार्यकाल के 20 साल पूरे करने पर लिया जा सकता है।

विदाई समारोह पर बोले जाने वाली कोई एक शायरी बताइये।

आप विदाई समारोह पर कोई भी शायरी बोल सकते है। यहाँ हम आपको विदाई समारोह पर बोले जाने वाली एक शायरी बताने जा रहें है। आप इस प्रकार की शायरी बोल सकते है –
जो भी पल गुजारे आपके साथ, वो सभी बीते शानदार,
आपकी हर एक याद को ताउम्र संजो कर रखेंगे हम।
याद जब भी आएगी आपकी,
तो आँखे हो जाएँगी नम।

जैसा कि इस लेख में हमने आपसे [2023] सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट) विदाई समारोह पर भाषण, शायरी, स्पीच सम्बंधित अनेक जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Telegram