eservices.uk.gov.in UK, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, edistrict Uttarakhand, UK e eservices

आज edistrict Uttarakhand आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उत्तराखंड ई सेवाएं अपणि सरकार पोर्टल के बारे में बताने जा रहें है। उत्तराखंड राज्य सरकार ने इस पोर्टल की शुरुआत नागरिको को घर बैठे ऑनलाइन जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, जैसे प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने और अन्य अनेक सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गयी है। यहाँ हम आपको बताएंगे edistrict Uttarakhand क्या है ? उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल पर कौन कौन सी सेवाएं उपलब्ध है ? इन सभी के बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। UK e eservices सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, edistrict Uttarakhand
जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, edistrict Uttarakhand

eservices.uk.gov.in UK क्या है ?

edistrict Uttarakhand उत्तराखंड सरकार ने राज्य के नागरिको को समस्त सेवाएं ऑनलाइन एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने के लिए UK e eservices पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाये जा सकते है। इस पोर्टल का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के सभी नागरिक उठा सकते है। वे इच्छुक उम्मीदवार जो उत्तराखंड ई-सेवाएं अपणि सरकार पोर्टल (eservices.uk.gov.in UK) का लाभ लेना चाहते है और इस पोर्टल के माध्यम से अपना जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, बनवाना चाहते है उन्हें पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। उसके बाद आपको लॉगिन करना होगा। उसके बाद आप पोर्टल पर उपलब्ध समस्त सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

उत्तराखंड ई-डिस्ट्रिक्ट 2023 हाइलाइट्स

उम्मीदवार ध्यान दें आपको edistrict Uttarakhand 2023 से सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम ई सर्विस उत्तराखंड
साल 2023
राज्य का नाम उत्तराखंड
पोर्टल का नाम UK e eservices
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट eservices.uk.gov.in

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऐसे निकालें

Uttarakhand e eservices Portal Registration Kaise Karen?

वे इच्छुक उम्मीदवार जो UK e eservices पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाना चाहते है उन्हें पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहाँ हम आपको उत्तराखंड ई सेवाएं पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • उत्तराखंड ई-सर्विसेज पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पेज खुलेगा।
  • इसी पेज पर आपको यहाँ साइन अप करें का विकल्प दिखाई देगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
Uttarakhand e eservices
Uttarakhand e eservices
  • अगले पेज में आपके सामने उपयोगकर्ता पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
uk edistrict
uk edistrict
  • यहां आपको अपनी ईमेल आईडी, लिंग, पहला नाम, अंतिम नाम, मोबाइल नंबर, जन्म दिनांक दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको ड्राप लिस्ट में से जिला और तहसील सलेक्ट करनी होगी।
  • उसके बाद आपको आवेदक का पता दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको अधिसूचना भाषा का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको जमा करें के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

ई-सेवाएं अपणि सरकार पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें ?

यहाँ हम आपको उत्तराखंड ई-सर्विस अपणि सरकार पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रोसेस कुछ आसान से स्टेप्स के दवरा बताने जा रहें है। पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • UK e eservices पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट eservices.uk.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • इसी पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा।
  • यहाँ आपको उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड एंटर करना होगा।
  • इसके बाद आपको साइन इन करें के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

उत्तराखंड अपणि सरकार पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको edistrict Uttarakhand पोर्टल पर नागरिको के लिए उपलब्ध ई सेवाओं के बारे में बताने जा रहें है। इन सेवाओं के बारे में हम आपको नीचे दी गई सारणी के माध्यम से जानकारी देने जा रहें है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

edistrict Uttarakhand

क्रम संख्याविभागसेवा का प्रकारसेवाएँ
1राजस्व विभागराजस्व प्रमाण पत्रस्थायी निवास प्रमाण पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र (ठेकेदारी)
चरित्र प्रमाण पत्र (सामान्य)
हैसियत प्रमाण पत्र
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रमाण पत्र
पर्वतीय प्रमाण पत्र
उत्तरजीवी प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
2शहरी विकास विभागजन्म /मृत्यु प्रमाण पत्र (शहरी)मृत्यु पंजीकरण प्रमाण पत्र (शहरी) 1 वर्ष के बाद
मृत्यु पंजीकरण प्रमाण पत्र (शहरी) 1 वर्ष के भीतर
मृत्यु पंजीकरण प्रमाण पत्र (शहरी) 21 दिनों के भीतर
मृत्यु पंजीकरण प्रमाण पत्र (शहरी) 30 दिनों के भीतर
जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र (शहरी) 1 वर्ष के बाद
जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र (शहरी) 1 वर्ष के भीतर
जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र (शहरी) 21 दिनों के भीतर
जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र (शहरी) 30 दिनों के भीतर
3(i)समाज कल्याण विभागपेंशन (ग्रामीण /शहरी)वृद्धावस्था पेंशन (शहरी)
वृद्धावस्था पेंशन (ग्रामीण)
विकलांगता पेंशन (शहरी)
विकलांगता पेंशन (ग्रामीण)
विधवा पेंशन (शहरी)
विधवा पेंशन (ग्रामीण)
किसान पेंशन (शहरी)
परीत्यक्ता पेंशन (शहरी)
तिलु रोंतेली पेंशन (शहरी)
बौना पेंशन (शहरी)
(ii)समाज कल्याण विभागअनुदानविकलांगता भरण पोषण अनुदान (शहरी)
शादी अनुदान
(iii)सेवायोजन रोजगार विभागसवायोजन कार्यालयरोजगार पंजीकरण
पंजीकरण योग्यता संसोधन
रोजगार पंजीकरण नवीनीकरण
4 (i)पंचायती राज विभागपंचायत संबंधित सेवाएँनया परिवार जोड़ें
परिवार रजिस्टर प्रतिलिपि
परिवार पृथक्करण
परिवार संसोधन
शौचालय प्रमाण पत्र
निजी भवन निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र
(ii)पंचायती राज विभागजन्म /मृत्यु प्रमाण पत्र (ग्रामीण)जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र (ग्रामीण) 1 माह के भीतर
जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र (ग्रामीण) 1 माह के बाद
जन्म पंजीकरण प्रमाण पत्र (ग्रामीण) 1 वर्ष के भीतर
मृत्यु पंजीकरण प्रमाण पत्र (ग्रामीण) 1 माह के भीतर
मृत्यु पंजीकरण प्रमाण पत्र (ग्रामीण) 1 माह के बाद
मृत्यु पंजीकरण प्रमाण पत्र (ग्रामीण) 1 वर्ष के भीतर
5 मत्स्य विभागमत्स्य पालन सेवाएँमत्स्य पालन कार्ड
तालाब निर्माण / नवीनीकरण
तालाब निर्माण के पश्चात इनपुट की उपलब्धता
मत्स्य पालन के लिए तालाब पट्टा आवंटन के बाद इनपुट / भुगतान की सहायता
मत्स्य बीज वितरण
मत्स्य आहार वितरण
मछली पकड़ना
6 (i)ऊर्जा विभागपावर सप्लाइ फेलियरसर्विस लाइन टूट/फट गई हो
ग्रिड में समस्या (33 KV / 66 KV ) सब स्टेशन
पावर ट्रांसफॉर्मर विफल हो जाने पर
वितरण ट्रांसफॉर्मर विफल हो जाने पर
(ii)ऊर्जा विभागW.S.S से संबंधित शिकायतेंबिल पूर्वावलोकन से संबंधित
उपभोक्ता लॉगिन से संबंधित
एनएससी पंजीकरण से संबंधित
ऑनलाइन पेमेंट से संबंधित
अन्य W.S.S से संबंधित शिकायतें
(iii)ऊर्जा विभागऑनलाइन पेमेंट शिकायतऑनलाइन उपभोक्ता शिकायत
(iv)ऊर्जा विभागडिसकनेक्शन/ रीकनेक्शन की सप्लाइस्थायी वियोग
पुनः कनेक्शन ऑन डिमांड
(v)ऊर्जा विभागवोल्टेज में उतार/चढ़ाव की समस्यावीएफ स्थानीय समस्या
वीएफ एचटी / एल टी प्रणाली की स्थापना और उनयन
जिला लाइन / ट्रांसफॉर्मर / कैपेसिटर की वीएफ मरम्मत
ट्रांसफॉर्मर का वीएफ टैप
7 उत्तरखंड राज्य आपदा प्रबंधन विभागकोरोना कोविड-19कोरोना कोविड-19 की वैश्विक बीमारी से होने वाली मृत्यु के लिए मुआवजा
8 (i)जल विभागड्रिंकिंग वाटर सर्विस15 mm Diameter(व्यास) वाटर कनेक्शन
20 mm Diameter(व्यास) वाटर कनेक्शन
25 mm Diameter(व्यास) वाटर कनेक्शन
32 mm Diameter(व्यास) वाटर कनेक्शन
40 mm Diameter(व्यास) वाटर कनेक्शन
50 mm Diameter(व्यास) वाटर कनेक्शन
50 mm Diameter(व्यास) से अधिक का वाटर कनेक्शन
(ii)जल विभागसीवर सर्विसेज़Approval of sewer connection in house/commercial establishments
Approval of sewer connection to colony or group of establishments
9श्रम विभागलेबर सर्विसेज़Registration Under उत्तराखंड दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम , 1962
Registration Under मोटर ट्रांसपोर्ट Workers ऐक्ट , 1961
Registration Under कान्ट्रैक्ट लेबर ऐक्ट
(Regulation and Abolition) , 1970
License Under Contract Labour Act
(Regulation and Abolition) , 1970)
Renewal Under Contract Labour Act
(Regulation and Abolition) , 1970)
Registration Under the Building and Other Construction Workers Act (Employment and Conditions of Service) Act , 1996
Permission for planning and Construction/expansion/use of a building as a factory under the Factories Act , 1948
Registration Under the Factories Act , 1948
Renewal Under the Factories Act , 1948
Registration Under the Boilers Act , 1923
Renewal Under the Boilers Act , 1923
Registration Under Inter – State Migrant Workmen Act (Regulation Employment and Conditions of Service) , 1979

ई-सेवाएं अपणि सरकार जिलेवार संपर्क सूचना

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Uttarakhand e-Services Portal सम्बंधित जिलेवार सम्पर्क सूचना उपलब्ध कराने जा रहें है। नीचे दी गई सारणी के माध्यम से आप उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों की ई-सेवाएं अपणि सरकार जिलेवार संपर्क सूचना प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

क्रम सह्या जिला मोबाइल नंबर ईमेल आईडी
1अल्मोड़ाई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अल्मोड़ा7830019393[email protected]
2बागेश्वरई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बागेश्वर8859081347[email protected]
3चमोलीई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर चमोली9557558985[email protected]
4चम्पावतई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर चम्पावत9568010423[email protected]
5देहरादूनई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर देहरादून8393880831[email protected]@uk.gov.in
6हरिद्वारई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हरिद्वार8755087442[email protected]
7नैनीतालई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर नैनीताल9410376902[email protected]
8पौड़ी गढ़वालई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पौड़ी गढ़वाल8171009388[email protected]
9पिथौरागढ़ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पिथौरागढ़8477007391[email protected]
10रुद्रप्रयागई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रुद्रप्रयाग8476963028
9759250776
[email protected]
11टिहरी गढ़वालई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर टिहरी गढ़वाल9760321121[email protected]
12उधम सिंह नगरई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर उधम सिंह नगर9568010324
7906577981
[email protected]
13उत्तरकाशीई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर उत्तरकाशी8126167413[email protected]

edistrict Uttarakhand सम्बंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

ई-सेवाएं अपणि सरकार की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

ई-सेवाएं अपणि सरकार की आधिकारिक वेबसाइट eservices.uk.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड पोर्टल पर कौन कौन से प्रमाण पत्र बनवाये जा सकते है ?

ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड पोर्टल पर आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र जैसे कई प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाये जा सकते है।

उत्तराखंड ई सर्विस पोर्टल पर आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

आप उत्तराखंड ई-सर्विस पोर्टल पर आवेदन की स्थिति देखने के लिए होम पेज पर आवेदन की स्थिति जानें के विकल्प पर क्लिक करें। अगले पेज में आवेदन संख्या दर्ज करें और खोजें के बटन पर क्लिक करें। आपके सामने आपने आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि इस लेख में हमने आपसे UK, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, edistrict Uttarakhand और इस जुडी अनेक जानकारी साझा की है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी के अलावा अन्य जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। इसके अतिरिक्त आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे। किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने या समस्या या शिकायत के लिए आप अपने जिले के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment

Join Telegram