EPDS Bihar Portal: बिहार राशन कार्ड @epds.bihar.gov.in

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार के माध्यम से राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को ऑनलाइन सेवा प्रदान करने के लिए An Official Website of Department of Food & Consumer Protection, Government of Bihar पोर्टल को विकसित किया गया है। इस पोर्टल की मदद से सभी नागरिक अब epds bihar में अपना नाम चेक कर सकते है।

साथ ही खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार पोर्टल के अंतर्गत राशन कार्ड से संबंधी सभी प्रकार की महत्वपूर्ण सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के अंतर्गत epds.bihar.gov.in New List से संबंधी जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः बिहार ईपीडीएस से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

epds bihar New List

बिहार ईपीडीएस नई लिस्ट– बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के माध्यम से सभी राशन कार्ड धारकों के लिए नई सूची जारी की गयी है। लाभार्थी नागरिक epds.bihar.gov.in पोर्टल में जाकर अपना नाम राशन लिस्ट में चेक कर सकते है। यदि आपका नाम इस लिस्ट में शामिल है तो आप राशन कार्ड के जरिये उन सभी लाभों को प्राप्त कर सकते है जो सरकार के द्वारा राशन कार्ड से दिए जाते है।

जैसे की आप सभी लोग जानते है की राशन कार्ड खाद्य विभाग की ओर से परिवार की आर्थिक स्थिति के अनुसार अलग-अलग रूप में epds bihar Card जारी किये जाते है। नागरिक अब अपनी श्रेणी के अनुसार घर बैठे अपना नाम चेक कर सकते है।

बिहार राशन कार्ड सूची 2024

योजना का नामबिहार राशन कार्ड सूची
राज्यबिहार
वर्ष2024
संबंधित विभागखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार
उद्देश्यनागरिकों को राशन कार्ड जारी करना 
epds bihar New List ऑनलाइन मौजूद है
बिहार राशन कार्ड आवेदन पोर्टलआरटीएमएस पोर्टल
राशन कार्ड का प्रकारएपीएल और बीपीएल कार्ड ,अंत्योदय ,अन्नपूर्णा
राशन कार्ड का लाभसब्सिडी या मुफ्त राशन
बिहार राशन कार्ड पोर्टलEpds.bihar.gov.in

यह भी पढ़े – PDS Bihar, बिहार राशन कार्ड

बिहार राशन कार्ड के फायदे

  • epds bihar के माध्यम से नागरिक राशन कार्ड से संबंधी सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है।
  • राशन कार्ड नागरिकों के लिए वह आवश्यक दस्तावेज है जिसके आधार पर वह सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं अन्य प्रकार की सुविधाओं का लाभ उठा सकते है।
  • राशन कार्ड के जरिये वह राशन की दुकानों से उचित मूल्य दर में खाद्य वस्तुओं को प्राप्त कर सकते है।
  • बिहार पीडीएस राशन कार्ड सूची में नाम चेक करने के लिए नागरिक epds.bihar.gov.in पोर्टल का इस्तेमाल कर घर बैठे सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
  • राशन कार्ड का उपयोग नागरिक किसी भी अन्य प्रकार के दस्तावेज के लिए कर सकते है।
  • Bihar Ration Card के अंतर्गत सभी राशन कार्ड धारक गेहूं ,चावल ,चीनी ,दाल आदि से संबंधी खाद्य वस्तुओं को उचित मूल्य दर में प्राप्त कर सकते है।
  • सभी परिवारों तक epds.bihar राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ को पहुंचाने के लिए परिवार की श्रेणी के अनुसार राशन कार्ड को अलग-अलग भागों में विभाजित किया गया है।

epds bihar Ration Card District Wise List

ईपीडीएस बिहार राशन कार्ड की सूची पोर्टल में जिलेवार नागरिकों के लिए उपलब्ध की गयी है सभी नागरिक अपने डिस्ट्रिक्ट के आधार पर सूची में अपना नाम चेक कर सकते है।

क्र संख्या जिलों के नाम क्र संख्याजिलों के नाम
1Araria (अररिया)19Begusarai (बेगूसराय)
2Monghyr (मुंगेर)20Darbhanga (दरभंगा)
3Arwal (अरवल)21Madhubani (मधुबनी)
4Kishanganj (किशनगंज)22Bhojpur (भोजपुर)
5Aurangabad (औरंगाबाद)23Gopalganj (गोपालगंज)
6Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)24Jehanabad (जहानाबाद)
7Banka (बाँका)25Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)
8Siwan (सीवान)26Rohtas (रोहतास)
9Khagaria (खगड़िया)27Nawada (नवादा)
10Bhagalpur (भागलपुर)28Patna (पटना)
11Sheohar (शिवहर)29Purnea (पूर्णिया)
12Buxar (बक्सर)30Gaya (गया)
13Shiekhpura (शेखपुरा)31Saharsa (सहरसा)
14East Champaran (पूर्वी चम्पारण)32Sitamarhi (सीतामढ़ी)
15Vaishali (वैशाली)33Saran (सारन)
16Samastipur (समस्तीपुर)34West Champaran (पश्चिमी चम्पारण)
17Jamui (जमुई)35Katihar (कटिहार)
18Kaimur (कैमूर)

यह भी पढ़े – Ration Card List

epds.bihar.gov.in 2024 New List Check Online

बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें। लिस्ट चेक करने से संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को नीचे साझा किया गया है।

  • बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए http://epds.bihar.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में RCMS Report के विकल्प में क्लिक करें। बिहार राशन कार्ड लिस्ट
  • अब अगले पेज में आपको अपने जिले का नाम चयन करके show के विकल्प में क्लिक करना है। बिहार राशन कार्ड लिस्ट
  • इसके पश्चात राशन कार्ड सूची में नाम चेक करने के लिए आपको स्क्रीन में दो विकल्प दिखाई देंगे।
  • Rural (ग्रामीण)
  • Urban (शहरी )बिहार राशन कार्ड लिस्ट
  • दिए गए इन विकल्प में से अपने जिले के आधार पर क्षेत्र का चयन करें।
  • अब अगले पेज में आपको अपने ब्लॉक का चयन करना है। बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक
  • ब्लॉक का चयन करने के बाद अपनी पंचायत को चुने। बिहार राशन कार्ड लिस्ट
  • इसके बाद अपने गांव का नाम चुने। बिहार राशन कार्ड लिस्ट
  • गांव का नाम चुनने के बाद राशन कार्ड सूची खुलकर आएगी।
  • इस सूची में आपको Ration Card, Card Type,Ration Card Holder Name,Father Name,Number of Family Members,FPS Dealer से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी प्रदर्शित होगी। बिहार राशन कार्ड लिस्ट
  • आप राशन कार्ड नंबर में क्लिक कर परिवार से संबंधी डिटेल्स को चेक कर सकते है।
  • अगले पेज में राशन कार्ड से संबंधी सभी विवरण खुलकर आएगा।
    बिहार राशन कार्ड सूची
  • अब आप अपने राशन कार्ड को प्रिंट भी कर सकते है।
  • इस तरह आप बिहार राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक कर सकते है।

बिहार राशन कार्ड डिटेल्स ऐसे चेक करें

  • bihar ration card details Check करने के लिए http://epds.bihar.gov.in/ की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको RC Details के विकल्प का चयन करना है।
  • अगले पेज में आपको Search Your Ration Card के लिए Rural, Urban में से अपने क्षेत्र का चयन करना है।
  • इसके बाद अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करके अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • और सर्च के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन में राशन कार्ड से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्रदर्शित होगी। बिहार राशन कार्ड डिटेल्स
  • इस तरह से आप बिहार राशन कार्ड से संबंधी डिटेल्स को ऑनलाइन घर बैठे अपने राशन कार्ड नंबर की मदद से चेक कर सकते है।

epds.bihar.gov.in 2024 New List FAQ

बिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको http://epds.bihar.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।

EPDS Bihar में नाम चेक करने के लिए किस चीज की आवश्यकता होगी ?

EPDS Bihar में नाम चेक करने के लिए आपको बस अपने डिस्ट्रिक्ट ,ब्लॉक ,पंचायत ,गांव और क्षेत्र का चयन करना होगा ,इन सभी डिटेल्स के माध्यम से आप आसानी से बिहार राशन कार्ड सूची में अपने परिवार और अपना नाम चेक कर सकते है।

EPDS Bihar के क्या फायदे है ?

EPDS Bihar के कई फायदे है। पोर्टल की मदद से अब राज्य के सभी नागरिकों को राशन कार्ड से संबंधी सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त होगी। राशन कार्ड सेवाओं के लिए उन्हें विभाग के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।

क्या EPDS Bihar पोर्टल में राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ?

जी हाँ खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार के माध्यम से EPDS Bihar पोर्टल में राशन कार्ड आवेदन से संबंधित सेवा को भी उपलब्ध किया गया है। अब सभी नागरिक पोर्टल में अपना पंजीकरण राशन कार्ड हेतु घर बैठे आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment