E Samaj Kalyan Gujarat: Online Registration & Login, Application Status

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग गुजरात के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को लाभ प्रदान करने के लिए ई समाज कल्याण पोर्टल को विकसित किया गया है।

इस पोर्टल के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को सभी प्रकार के आवश्यक कार्यो के लिए सरकारी विभागों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

इस पोर्टल में नागरिकों को एक सुविधाजनक सेवा प्रदान करने के लिए कई विभागों से संबंधित सेवाओं को E Samaj Kalyan Gujarat पोर्टल में उपलब्ध किया गया है।

आज हम आपको अपने इस लेख में E Samaj Kalyan Gujarat: Online Registration & Login, Application Status से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है।

इस पोर्टल से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

E Samaj Kalyan Gujarat
E Samaj Kalyan Gujarat: Online Registration & Login, Application Status

E Samaj Kalyan Gujarat

 ई समाज कल्याण पोर्टल गुजरात के माध्यम से राज्य के लाभार्थी नागरिक कई विभागों से संबंधित योजनाओं के लिए अब घर बैठे आवेदन कर सकते है।

इसके लिए कई तरह की योजनाओं को इस पोर्टल में उपलब्ध किया गया है की नागरिकों को किसी भी विभाग में जाने की आवश्यकता ना पढ़े।

कुंवर बाई नु मामेरू योजना, पलक माता पिता योजना, आदि योजनाओं को E Samaj Kalyan Gujarat पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध किया गया है।

ताकि नागरिक बिना समस्या के पोर्टल के तहत नागरिक इन योजनाओं के लिए घर बैठे आवेदन कर सके।

जैसे की आप सभी लोग जानते है की आज के समय में योजनाओं का लाभ सरलता से पहुंचाने के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाओं के आवेदन प्रोसेस को ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है।

ऐसे ही गुजरात सरकार के द्वारा ई समाज कल्याण पोर्टल को लॉन्च किया गया है जिसमें विभिन्न विभागों संबंधी योजनाओं के प्रोसेस को ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है।

ई समाज कल्याण गुजरात पंजीकरण

पोर्टल का नामई समाज कल्याण पोर्टल 
द्वारा लॉन्च किया गयासामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार द्वारा
साल2023
लाभार्थियोंगुजरात राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन 
उद्देश्यइस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी
क्षेत्रों में आर्थिक सुधार सुनिश्चित करना है।
फ़ायदेइस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक घर बैठे गुजरात
सरकार द्वारा शुरू की जा रही सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
श्रेणीगुजरात सरकार की योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटhttps://esamajkalyan.gujarat.gov.in/

ई समाज कल्याण पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी वर्ग

E Samaj Kalyan Gujarat पोर्टल में नीचे दिए गए निम्न वर्गों को लाभान्वित करने हेतु योजनाओं को ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है ताकि उन्हें किसी भी विभाग में योजना हेतु आवेदन करने के लिए परेशान होने की आवश्यकता ना हो।

  • सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग
  • शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति
  • अल्पसंख्यक समुदाय
  • विकासशील जातियां।
  • अनुसूचित जाति

नोट – ई समाज कल्याण पोर्टल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, गुजरात सरकार द्वारा भिखारियों, वृद्ध नागरिकों, अनाथों, निराश्रित लोगों आदि के लिए भी कल्याणकारी योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं।

E Samaj Kalyan Gujarat: Online Registration

ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। पंजीकरण करने से संबंधित जानकारी को नीचे साझा किया गया है।

  • E Samaj Kalyan Gujarat Online Registration हेतु esamajkalyan.gujarat.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको Register Yourself के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब नए पेज में आपको User Registration Details का फॉर्म प्राप्त होगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • जैसे आवेदक व्यक्ति का नाम ,जन्म तिथि ,जेंडर ,आधार कार्ड संख्या ,जाति ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर ,पासवर्ड ,कैप्चा कोड आदि।ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल
  • इसके बाद Register के विकल्प में क्लिक करें।
  • पोर्टल में रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद आप लॉगिन कर संबंधित योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इस प्रकार से E Samaj Kalyan Gujarat Online Registration करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

E Samaj Kalyan Gujarat Login

यदि आपके द्वारा ई समाज कल्याण पोर्टल में पंजीकरण किया गया है तो आप निम्नलिखित स्टेप्स से लॉगिन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

  • ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल लॉगिन के लिए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको Citizen Login में दी गयी निम्नलिखित जानकारी को दर्ज करना है।
  • जैसे-User ID, Password, Captcha Code, आदि। ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल लॉगिन
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद Login में क्लिक करें।
  • इस प्रकार से ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल लॉगिन प्रोसेस पूर्ण हो जायेगा।

ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल एप्लीकेशन स्टेटस ऐसे चेक करें

  • पोर्टल में एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए esamajkalyan.gujarat.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको Your Application Status के विकल्प में क्लिक करना है।
  • नए पेज में आवेदन की स्थिति जांचने के लिए एप्लीकेशन नंबर एवं अपनी जन्म तिथि को दर्ज करके स्थिति देखे के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब आवेदन से संबंधित सभी जानकारी आपकी स्क्रीन में मौजूद होगी।
  • इस प्रकार से आप ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल में अपने आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकते है।

E Samaj Kalyan Gujarat FAQ

E Samaj Kalyan Gujarat क्या है ?

E Samaj Kalyan Gujarat सरकार का वेब पोर्टल है जिसमें अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित नागरिकों की सुविधा के लिए योजनाएं ऑनलाइन उपलब्ध की गयी है।

esamajkalyan.gujarat.gov.in पर कौन से विभाग की योजनाएं उपलब्ध है?

अनुसूचित जाति कल्याण निदेशक
विकासात्मक जाति कल्याण निदेशक
सामाजिक रक्षा निदेशक
गुजरात सफाई कामदार विकास निगम
से संबंधित विभाग की योजनाएं पोर्टल में उपलब्ध की गयी है।

ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल में कौन सी योजनाएं उपलब्ध है ?

Manav Garima Yojana ,एक कुंवारी माँ की योजना ,संत सूरदास योजना और अन्य प्रकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल में उपलब्ध किया गया है।

Leave a Comment