डिजिटल 7 12 महाभूमि से डिजिटल स्वाक्षरीत 7/12, 8A | Digital 7 12 Mahabhumi

महाराष्ट्र सरकार के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों को जमीन संबंधी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए डिजिटल 7 12 महाभूमि digitalsatbara.mahabhumi.gov.in पोर्टल को विकसित किया गया है।

जमीन से संबंधी अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन करने के लिए यह पोर्टल लॉन्च किया है ताकि नागरिकों को ऑनलाइन प्रणाली के आधार पर भूमि सेवाओं का लाभ लेने का अवसर मिल सके।

भूमि अभिलेखों से संबंधी विवरण में पारदर्शिता लाने के लिए यह पोर्टल विशेष रूप से अपना सहयोग प्रदान करेगा। महाराष्ट्र के सभी नागरिक अब घर बैठे ही लैंड रिकॉर्ड से संबंधी सेवाओं को प्राप्त कर सकते है।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से डिजिटल 7 12 महाभूमि से डिजिटल स्वाक्षरीत 7/12, 8A, फेरफार, मालमत्ता पत्रक से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः डिजिटल 7/12 महाभूमि से संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

डिजिटल 7 12 महाभूमि से डिजिटल स्वाक्षरीत 7/12, 8A | Digital 7 12 Mahabhumi
डिजिटल 7 12 महाभूमि

डिजिटल 7 12 महाभूमि

डिजिटल 7/12 महाभूमि के अंतर्गत महाराष्ट्र के निवासियों को भूमि अभिलेख ऑनलाइन प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। भूमि से संबंधी सभी विवरणों को डिजिटल से जोड़ने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पोर्टल है।

जिसमें नागरिक अब अपनी प्रॉपर्टी से संबंधी दस्तावेजों को घर बैठे प्राप्त कर सकते है। लाभार्थी नागरिको को digital satbara mahabhumi के अंतर्गत डिजिटली रूप से हस्ताक्षरित किये गए 7/12, 8A और संपत्ति कार्ड आदि को प्राप्त किया जा सकता है।

डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित 7/12, 8ए और संपत्ति कार्ड के लिए डाउनलोड सुविधा पोर्टल में उपलब्ध की गयी है। साथ ही इस पोर्टल के अंतर्गत सभी दस्तावेजों को सत्यापित किया जा सकता है।

पोर्टलMahabhulekh
(Bhulekh Mahabhumi)
आर्टिकल डिजिटल 7 12 महाभूमि
संबंधित विभाग राजस्व विभाग, महाराष्ट्र सरकार
वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट digitalsatbara.mahabhumi.gov.in
mahabhumi.gov.in

महाभूलेख पर उपलब्ध भूमि सेवाएं

  • 7/12 प्रतिलेख, 8ए और संपत्ति कार्ड
  • 7/12 डिजिटल हस्ताक्षर, 8ए, आदि में प्रतिलेख परिवर्तन और संपत्ति कार्ड
  • महाभूलेख नक्शा
  • सूचना / संशोधन की स्थिति
  • पुराना 7/12, पुराना परिवर्तन और रजिस्टर, पुराना संपत्ति कार्ड (पुराना भूमि रिकॉर्ड)
  • 7/12, 8A, Ferfar और संपत्ति कार्ड सत्यापित करें
  • महाभूलेख संपर्क विवरण

डिजिटल 7 12 महाभूमि से डिजिटल स्वाक्षरीत 7/12, 8A ऑनलाइन कैसे देखे ?

अगर आप महाभूमि महाराष्ट्र पोर्टल से डिजिटल स्वाक्षरीत 7/12, 8A ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • डिजिटल 7 12 महाभूमि से डिजिटल स्वाक्षरीत 7/12, 8A ऑनलाइन चेक करने के लिए mahabhumi.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में bhulekh (view online 7/12, 8A property card) के विकल्प में क्लिक करें। डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित 7/12, 8ए और संपत्ति कार्ड
  • अब अगले पेज में अनुभाग का चयन करके Go के ऑप्शन में क्लिक करें। डिजिटल स्वाक्षरीत 7/12, 8A ऑनलाइन
  • अब आपको  7/12, 8ए, प्रॉपर्टी शीट के तीन विकल्प दिखाई देंगे। डिजिटल स्वाक्षरीत 7/12, 8A ऑनलाइन
  • इन तीनों विकल्प में से आपको किसी एक ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात अपने जिला, तालुका, गांव, आदि का चयन करना है।
  • अब आपसे पूछी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन में डिजिटल स्वाक्षरीत 7/12, 8A से संबंधित सभी जानकारी प्रदर्शित होगी।
  • इस प्रकार से आप इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट भी निकाल सकते है।

डिजिटल महाभूमि पोर्टल में 7/12 सत्यापित कैसे करें ?

  • यदि आप डिजिटल महाभूमि पोर्टल के अंतर्गत 7/12 वेरिफाई करना चाहते है तो इसके लिए आपको digitalsatbara.mahabhumi.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको verify 7/12 के विकल्प में क्लिक करना है। डिजिटल महाभूमि पोर्टल में 7/12 सत्यापित
  • अब अगले पेज में आपको पडताळणी क्रमांक टाका दर्ज करके submit के विकल्प में क्लिक करना है। डिजिटल महाभूमि पोर्टल में 7/12 सत्यापित
  • अब आपके सामने 7/12 से संबंधित सभी जानकारी स्क्रीन में प्रदर्शित होगी।
  • इस प्रकार से आप verify 7/12 की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

डिजिटली स्वाक्षरीत 7/12, 8A फेरफार, मालमत्ता पत्रक डाउनलोड ऐसे करें

  • डिजिटली स्वाक्षरीत 7/12, 8A फेरफार, मालमत्ता पत्रक डाउनलोड करने हेतु mahabhumi.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में आपको Digitally signed 7/12, 8A ferfar , property Card download के विकल्प में क्लिक करना है। डिजिटली स्वाक्षरीत 7/12, 8A फेरफार, मालमत्ता पत्रक डाउनलोड
  • अब अगले पेज में आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यहाँ आपको Regular Login, OTP Based Login के विकल्प दिखाई देंगे। डिजिटली स्वाक्षरीत 7/12, 8A फेरफार, मालमत्ता पत्रक डाउनलोड
  • अब आप अपनी सुविधा के अनुसार लॉगिन कर सकते है।
  • यदि आप पोर्टल में पहले से पंजीकृत नहीं तो आप New User Registration के विकल्प में क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  • इसके बाद पोर्टल में लॉगिन कर Digitally signed 7/12, 8A ferfar , property Card download कर सकते है।
  • OTP Based Login हेतु आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके सेंड ओटीपी के विकल्प में क्लिक करना है। 7/12 या 8 A प्रॉपर्टी कार्ड रजिस्ट्रेशन व डिजिटल हस्ताक्षर डाउनलोड प्रक्रिया
  • मोबाइल में प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरिफाई करें।
  • इसके बाद आपको नए पेज में डिजिटल सिग्न में कई विकल्प दिखाई देंगे। digitalsatbara-mahabhumi
  • ध्यान रहे डिजिटल DIGITALLY SIGNED 7/12, 8A AND PROPERTY CARD डाउनलोड करने के लिए आपको शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • जिसके लिए आपका अकाउंट रिचार्ज होना आवश्यक है यदि आपके अकाउंट में रिचार्ज नहीं है तो इसके लिए आपको पहले अपने अकाउंट रिचार्ज करना होगा। 7/12 या 8 A प्रॉपर्टी कार्ड रजिस्ट्रेशन व डिजिटल हस्ताक्षर डाउनलोड
  • अकाउंट रिचार्ज करने के बाद आप जिस दस्तावेज को DIGITALLY SIGNED के रूप में डाउनलोड करना चाहते है उसमें क्लिक करके दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करके डाउनलोड के विकल्प में क्लिक करें। Digital 7 12 Mahabhumi से डिजिटल स्वाक्षरीत 7/12, 8A
  • इस तरह से आप DIGITALLY SIGNED 7/12, 8A AND PROPERTY CARD आदि दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकते है।

डिजिटल 7/12 महाभूमि से संबंधित (FAQ)

डिजिटल 7/12 महाभूमि क्या है?

महाभूलेख यानी की महाराष्ट्र भूमि अभिलेख महाराष्ट्र राज्य की एक भूमि रिकॉर्ड वेबसाइट है जो नागरिकों को 7/12 ,8A ,संपत्ति कार्ड ऑनलाइन प्रदान करती है।

मालमत्ता पत्रक किसे कहते है?

मालमत्ता पत्रक प्रॉपर्टी कार्ड को कहा जाता है।

महाभूमि पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

महाराष्ट्र महाभूमि पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट mahabhumi.gov.in है।

महाराष्ट्र महाभूमि पोर्टल के क्या लाभ है?

महाभूमि पोर्टल के विभिन्न लाभ है ,इस पोर्टल की मदद से अब राज्य वासियों को अपनी संपत्ति से संबंधित सभी विवरण ऑनलाइन प्राप्त होंगे।

डिजिटल सतबारा महाभूमि पोर्टल किसके द्वारा लॉन्च किया गया?

डिजिटल सतबारा महाभूमि पोर्टल को महाराष्ट्र राजस्व विभाग के द्वारा लॉन्च किया गया है।

Leave a Comment