[रजिस्ट्रेशन] दिल्ली लाड़ली योजना 2023 आवेदन फॉर्म, Delhi Ladli Yojana Status, लाभ

दिल्ली सरकार के द्वारा Delhi Ladli Yojana को प्रदेश की बालिकाओं को लाभ पहुँचाने के लिए शुरू किया गया है, जिसके तहत प्रदेश में बालिकाओं के साथ हो रहे भेदभाव को कम करने तथा बालिकाओं को शिक्षित एवं सशक्त बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

दिल्ली सरकार हमेशा ही बालिकाओं के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को लेकर आती है ताकि बालिकाएं तथा महिलाऐं आत्मनिर्भर बन सके। सरकार के द्वारा लाड़ली योजना के तहत बालिकाओं को 35 से 36 हजार की धनराशि विभिन्न चरणों में प्रदान की जाएगी जिससे बालिकाएं अपनी शिक्षा को स्वतंत्र रूप से चालू रख पाएं।

दिल्ली लाड़ली योजना
Delhi Ladli Yojana Status

Delhi Ladli Yojana

01 जनवरी 2008 को दिल्ली की प्रदेश सरकार के द्वारा दिल्ली लाड़ली योजना (Delhi Ladli Yojana) को शुरू किया गया था, इस योजना के तहत दिल्ली की सरकार बालिका के जन्म होने से लेकर 12 वीं कक्षा की पढ़ाई तक सभी आवश्यक खर्चों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

यह धनराशि अभिभावक अथवा बालिका के बैंक अकाउंट में सीधे DBT (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) की मदद से ट्रांसफर कर दी जाएगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा कुल 35 से 36 हजार की धनराशि दी जाएगी जो की बालिका को अलग अलग चरणों के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

इसे भी देखें >>>> दिल्ली राशन कार्ड – ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

अक्सर जब परिवार गरीब वर्ग से होता है तो बालक और बालिका की पढाई के बीच में कहीं न कहीं बालिका को ही अपनी पढाई के साथ समझौता करना पड़ता है, कभी कभी तो लोग कन्या भ्रूण हत्या जैसे गुनाहों को भी कर जाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए Delhi government के द्वारा Ladli Yojana को लॉन्च किया है .

जिसके तहत बालिकाओं को अब अपने पैरों पर खड़ा किया जाएगा तथा समाज को बालिकाओं की शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ उठाने वालों के लिए कुछ पात्रताओं को भी रखा है। इस योजना का लाभ आपको केवल तभी मिलेगा जब आप इन पात्रताओं को पूर्ण करते हो।

दिल्ली लाड़ली योजना के तहत कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

योजना का नाम दिल्ली लाड़ली योजना
(Delhi Ladli Yojana)
संबंधित राज्यदिल्ली
लाभार्थीदिल्ली राज्य की नवजात बालिकाएं
वर्ष2023
योजना शुरू होने की तिथि1 जनवरी 2008
उद्देश्यलिंग भेदभाव को कम कर लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना
किसके द्वारा शुरू की गयीदिल्ली की राज्य सरकार के द्वारा
आधिकारिक वेबसाइटwcddel.in
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन तथा ऑफलाइन
विभागमहिला एवं बाल विकास
लाभ35 हजार रूपये से 36 हजार रूपये की धनराशि
आवेदन फॉर्म पीडीएफ यहां क्लिक करें

Objective of Delhi Ladli Yojana

  • प्रदेश की बालिकाओं को आर्थिक तथा सामाजिक रूप से सशक्त बनाना।
  • बालिकाओं के संबंध में जन्म पंजीकरण को बढ़ावा देना।
  • प्रदेश के लिंगानुपात में सुधर कर कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध को कम करना।
  • प्रदेश में हो रहे बालिकाओं के प्रति भेदभाव को कम करना।
  • लड़कियों के स्कूल छोड़ने की दर को कम करना तथा कन्याओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना।
  • बालिकाओं की उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहयता प्रदान करना।

दिल्ली लाड़ली योजना 2023 का कार्यान्वयन

इस योजना के कार्यन्वयन के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से वत्तीय व्यवस्था की जाएगी। दिल्ली लाड़ली योजना के तहत सरकार के द्वारा दी जाने वाली राशि को बालिका के नाम पर स्वीकृत की जाएगी तथा SBI Life Insurance Company Limited के पास जमा राखी जाएगी।

यह राशि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के पास तब तक रहेगी जब तक की बालिका की उम्र 18 वर्ष नहीं हो जाती और साथ में दसवीं तथा 12 वीं कक्षा में प्रवेश न ले लेती हो। इसके बाद ही बालिका अपने Maturity amount (परिपक्वता राशि) के लिए दावा कर सकती है।

इस योजना के तहत बालिका को प्रदान की जाने वाली राशि फिक्स डिपॉजिट के रूप में जमा होगी और बाद में बालिका को यह राशि ब्याज के साथ परिपक्ता के समय प्रदान की जाएगी। इस योजना के संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा।

दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि

S.NO. सहायता के चरणआर्थिक सहायता धनराशि
1.संस्थागत डिलीवरी के समय
(बशर्ते लड़की पिछले एक साल में पैदा हुई हो)
₹11000
2.घर में डिलीवरी के समय
(बशर्ते लड़की पिछले एक साल में पैदा हुई हो)
₹10000
3.पहली कक्षा में प्रवेश पर₹5000
4.छठी कक्षा में प्रवेश पर₹5000
5.09 वीं कक्षा में प्रवेश पर₹5000
6.10 वीं कक्षा पास करने पर₹5000
7.12 वीं कक्षा में प्रवेश पर₹5000

Ladli Yojana Delhi के अंतर्गत होने वाले लाभ

दिल्ली राज्य में चल रही लाड़ली योजना के तहत वैसे तो कई सारे लाभ हैं लेकिन हमारे द्वारा कुछ लाभों को निचे बताया गया है जिन्हे आप पढ़ सकते हैं।

  • 1 जनवरी 2008 को दिल्ली सरकार के द्वारा लाड़ली योजना को लॉन्च किया गया था।
  • Delhi Ladli Yojana को बालिकाओं के शिक्षा में प्रोत्साहन हेतु तथा उनकी स्थिति में सुधर लाने के उद्देश्य से निकाला गया था।
  • इस योजना के तहत बालिकाओं को जन्म से लेकर 18 वर्ष की आयु तक अलग अलग चरणों के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • Delhi Ladli Yojana के तहत लाभार्थी परिवार को बालिका के संस्थागत प्रसव के समय पर 11,000 रूपये की धनराशि तथा घर में प्रसव होने पर 10,000 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में हो रहे लड़कियों के भ्रूण हत्या को कम करना है तथा उच्च शिक्षा को ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करना है।
  • अगर कोई भी बालिका सरकार के द्वारा निर्धारित कक्षाओं (1, 6, 9, 10,12) में प्रवेश लेती है तो उसे दी गयी सभी कक्षाओं में 5000 रूपये की धनराशि सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • Delhi Ladli Yojana के संचालन के बाद प्रदेश में महिला लिंग अनुपात में सुधर आ जाएगा।
  • इस योजना के तहत बालिकाओं के समग्र विकास पर ध्यान दिया जाएगा जिससे की बालिका का सम्पूर्ण विकास हो सके और वह आत्मनिर्भर बन सके।
  • इस योजना के तहत केवल प्रथम दो बच्चियों को ही लाभ दिया जाएगा।

Delhi Ladli Yojana में आवेदन हेतु पात्रता

  • इस योजना में केवल दिल्ली के स्थाई निवासी परिवार ही आवेदन कर सकते हैं।
  • बालिका का जन्म दिल्ली में होना चाहिए। इसमें एमसीडी/एनडीएमसी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र दिखाया जाना अनिवार्य है।
  • आवेदक बालिका के जन्म की तारीख से कम से कम तीन साल पहले तक दिल्ली प्रदेश का वास्तविक निवासी होना चाहिए।
  • बालिका के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए अन्यथा वह इस योजना के लिए अपात्र माने जाएंगे।
  • Delhi Ladli योजना में सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त, एमसीडी, एनडीएमसी, कैंटोनमेंट बोर्ड विद्यालयों में शिक्षा अध्ध्य्यन करने वाली बालिकाएँ ही आवेदन के लिए पात्र मानी जाएंगी।
  • इस योजना का लाभ एक परिवार की दो जीवित बालिकाओं को ही दिया जाएगा।
  • इस योजना में आवेदन हेतु बालिका के सभी दस्तावेज असली होने अनिवार्य हैं, अगर किसी दस्तावेज में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो आपके लिए समस्या हो सकती है इसलिए सभी दस्तावेजों को अच्छे से जांचे।

Ladli Yojana में आवेदन हेतु दस्तावेज

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate Of Girl Child)
  • बालिका का आधार कार्ड (अगर है तो) Aadhaar Card Of The Girl Child (if any)
  • अभिभावकों का आधार कार्ड (Aadhaar card of Parents)
  • पिछले तीन वर्षों का निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate for the last three years)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Passport Size Photograph)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • बैंक की पासबुक (Bank Passbook)
  • प्रमाण के तौर पर बालिका के साथ माता पिता की फोटो (Photo of parents with girl child as proof)

लाड़ली योजना दिल्ली के लिए आवेदन कैसे करें?

  • Delhi Ladli Yojana में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Department of Women and Child Development की आधिकारिक वेबसाइट wcddel.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, इसमें जैसे ही आप नीचे नीचे स्क्रॉल करोगे आपके सामने Delhi Ladli Scheme, 2008 का विकल्प दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना होगा।
लाड़ली योजना दिल्ली के लिए आवेदन की प्रक्रिया
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको दुबारा से Delhi Ladli Scheme, 2008 के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Delhi Ladli Scheme Apply Process
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको इस योजना से जुडी सभी जानकारियां वहां पर दिख जाएंगी।
  • अब आपको धीरे धीरे स्क्रॉल करना होगा, आपको अंत में Delhi Ladli Scheme – Application Form Oct 2015 का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
Delhi Ladli Yojana के लिए आवेदन फॉर्म
Delhi Ladli Yojana के लिए आवेदन फॉर्म
  • क्लिक करने के बाद एक Application form का पीडीएफ प्राप्त होगा जिसे आपको डाऊनलोड कर लेना होगा।
  • इसको डाऊनलोड कर लेने के बाद आपको इसको प्रिंट करवाना होगा।
delhi ladli yojna Application form
लाड़ली योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
  • प्रिंट करने के बाद आपको अब इसमें पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको इस आवेदन पत्र में मांगे गए सभी दस्तावेजों को सलंग्न करना होगा।
  • दस्तावेज संलग करने के बाद आपको अंत में इस पर हस्ताक्षर करने होंगे।
  • अब इस फॉर्म को आपने जिला कार्यालय में जमा करवाना होगा।
  • अब अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन पात्र की जाँच की जाएगी तथा इसके बाद इसे एसबीआईएल को भेज दिया जाएगा।
  • इस तरह से आप Delhi Ladli Yojana के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी देखें >>>> दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना

दिल्ली लाड़ली योजना Maturity claim (परिपक्वता का दावा) की प्रक्रिया

  • जो भी बालिकाएं इस योजना के लिए पंजीकृत हो राखी हैं उनकी आयु 18 वर्ष तथा 10 वीं और 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद परिपक्वता का दावा दायर करना होगा।
  • लड़कियों को एसबीआईएल से प्राप्त पावती पत्र के साथ एक आवेदन पत्र को जमा करना अनिवार्य है।
  • पावती पत्र जमा करने के समय आपको आवासीय पता, 10वीं या 12वीं की मार्कशीट, बैंक पासबुक की प्रति तथा मोबाइल नंबर इत्यादि होने चाहिए।
  • आवेदन करने वाली लड़कियों को बैंक से प्राप्त पावती पत्र को दिखाकर SBI में अपना शून्य शेष बचत खाता खोलना होगा।
  • इसके बाद ही बालिका को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बालिका के यूनिक आईडी नंबर पर Maturity claim (परिपक्वता राशि) आवंटित की जाती है।

लाड़ली योजना की आवेदन स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको Delhi Ladli Yojana के आधिकारिक वेबसाइट wcddel.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Delhi Ladli Scheme का एक विकल्प दिखाई देगा आपको इसपर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको “To Know Status of Application Under Ladli Scheme” का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने कुछ जानकारियां भरने के लिए आएंगी जैसे की ग्रुप मेंबर आईडी, मेंबर DOB (जन्म तिथि) और कैप्चा कोड आपको इन्हे दर्ज करना होगा।
लाड़ली योजना की आवेदन स्थिति चेक करने की प्रक्रिया
लाड़ली योजना की आवेदन स्थिति चेक करने की प्रक्रिया
  • अब आपको “Submit” पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आप अपने Delhi Ladli Yojana की आवेदन की स्थिति को आसानी से देख सकते हैं।

Delhi Ladli Yojana से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उत्तर

Delhi Ladli Yojana क्या है ?

Delhi Ladli Yojana के तहत दिल्ली की सरकार बालिका के जन्म होने से लेकर 12 वीं कक्षा की पढ़ाई तक सभी आवश्यक खर्चों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इस योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा कुल 35 से 36 हजार की धनराशि दी जाएगी जो की बालिका को अलग अलग चरणों के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

Delhi Ladli Yojana कब शुरू हुई ?

1 जनवरी 2008 को दिल्ली सरकार के द्वारा लाड़ली योजना को लॉन्च किया गया था।

Delhi Ladli Yojana किस विभाग के द्वारा संचालन किया जा रहा है ?

Delhi Ladli Yojana को महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालन किया जा रहा है।

Delhi Ladli Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Delhi Ladli Yojana की आधिकारिक वेबसाइट wcddel.in है।

Delhi Ladli Yojana के तहत एक परिवार में कितनी बालिकाओं को इसका लाभ दिया जाएगा ?

Delhi Ladli Yojana के तहत एक परिवार में अधिकतम 2 जीवित बालिकाओं को इसका लाभ दिया जाएगा।

Leave a Comment