डेयरी फार्म गाय पालन व्यवसाय ऐसे शुरू करे पूरी जानकारी | Dairy Farming Business in Hindi

डेयरी फार्म गाय पालन व्यवसाय ऐसे शुरू करें आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से डेयरी फार्मिंग से संबंधित जानकारी को विस्तार रूप में साझा करने जा रहे है। यदि आप व्यवसाय शुरू करने में रूचि रखते है तो डेयरी फार्म गाय पालन का व्यवसाय आज के समय में बेहतर फायदेमंद है। Dairy Farming Business शुरू करने से संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को हमारे इस आर्टिकल में साझा किया गया है,

डेयरी फार्म गाय पालन व्यवसाय ऐसे शुरू करे पूरी जानकारी
Dairy Farming Business in Hindi

आप यहाँ दी गयी डिटेल्स के अनुसार देख सकते है की आप डेयरी फार्म गाय पालन व्यवसाय को किस प्रकार से शुरू कर सकते है। जैसे की आप सभी लोग जानते है की अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए किसी भी उद्यमी को कितनी मेहनत करने की आवश्यकता होती है। Dairy Farming Business एक परम्परागत व्यवसाय है जिसे शुरू करके आप एक बेहतर मुनाफा हासिल कर सकते है। पहले केवल यह काम लोग अपने परिवार की दुग्ध से संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए करते थे।

लेकिन आज के इस दौर में अब यह एक व्यवसायिक रूप में परिवर्तित हो चुका है। इस व्यवसाय से आप अब अच्छी आय अर्जित कर सकते है,इस व्यवसाय को आप पहले छोटे स्तर से शुरू कर सकते है। बाद में मुनाफा हासिल होने पर इसे बड़े पैमाने पर भी शुरू कर सकते है।

डेयरी फार्म गाय पालन व्यवसाय क्या है ?

Dairy Farming Business एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें आप पशुपालन करके दूध का उत्पादन कर सकते है। जैसे की आप सभी लोग जानते है की डेयरी के सभी प्रोडक्ट दुग्ध सामग्री से बने होते है। ऐसे में यदि आप गाय पालन करते है तो आप डेयरी फार्म का व्यवसाय शुरू कर मासिक रूप में कम से कम 1 -से दो लाख रूपये तक की आय को अर्जित कर सकते है।

दुग्ध उत्पादन करके आप उसे एक निश्चित मूल्य के रूप में बेच सकते है। साथ ही दूध से दही पनीर आदि चीजों को बनाकर उसे मार्किट में विक्रय कर सकते है। भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर डेयरी फार्म का व्यवसाय एक बड़े स्तर पर होता है। डेयरी प्रोडक्ट का सेवन आज के समय में देश में सभी घरों में होता है। दुग्ध से बनी सामग्री मनुष्य जीवन के स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक होती है।

डेयरी फार्म गाय पालन व्यवसाय ऐसे शुरू करे पूरी जानकारी |
Dairy Farming Business In Hindi

आज की युवा पीढ़ी सबसे अधिक हेल्थ और क्वालिटी को लेकर बेहद जागरूक रहती है। ऐसे में वह ऐसे डेयरी प्रोडक्ट का सेवन करते है जो उनके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो। इसीलिए इस दौर में डेयरी प्रोडक्ट की मांग बढ़ती ही जा रही है ,अगर आप डेयरी फार्म गाय पालन व्यवसाय शुरू करते है तो यह सबसे अधिक आपके लिए ही फायदेमंद होगा।

आर्टिकल का नामडेयरी फार्म व्यवसाय
वर्ष 2024
विभागपशुपालन और डेयरी विभाग
लाभार्थीडेयरी व्यवसाय के क्षेत्र में रूचि रखने वाले लोग
लाभ डेयरी फार्म व्यवसाय शुरू कर दुग्ध उत्पादन
उद्देश्यव्यवसाय करना
पशुगाय, भैंस आदि
मासिक आय 50 हजार से 1 लाख रूपये
ऑफिसियल वेबसाइटepashuhaat.gov.in

डेयरी फार्म गाय पालन व्यवसाय शुरू करने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी

  • Dairy Farming Business शुरू करने के लिए आपके पास एक ऐसा स्थान होना चाहिए जहाँ पर आप डेयरी फ़ार्म स्थापित कर सकते है ,एक ऐसा स्थान जहाँ पर गाय पालन के लिए चारे की सभी व्यवस्था उपलब्ध हो।
  • साथ ही आपके पास डेयरी में काम करने वाले मजदूरों होने चाहिए जो गाय का दूध निकाल सकते है एवं जो पशुओं की देखरेख कर सकते है।
  • डेयरी फ़ार्म खोलने के लिए आपके पास सभी प्रकार की सामग्री उपलब्ध होनी चाहिए।
  • घर में दूध डिलीवर करने के लिए आपके पास सभी प्रकार के साधन उपलब्ध होने चाहिए।
  • डेयरी फार्म खोलने के लिए आप एक ऐसे स्थान का चयन कर सकते है जहाँ पर पशुओं के लिए हरी घास एवं खुला वातावरण हो।
  • पशुओ को रखने के लिए खुला वातावरण का होना जरुरी है क्योंकी उन्हें ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा मिलनी चाहिए।
  • डेयरी फार्म खोलने के अन्य कई सारे लाभ भी है यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें आप पर्यावरण को कोई हानि नहीं पहुंचा सकते है।

Dairy Farming Business Startup Benefits

डेयरी फार्म व्यवसाय खोलने के कई सारे लाभ है।

  • डेरी फार्मिंग व्यवसाय को देश में सबसे अधिक किसान व्यक्ति शुरू कर सकते है ,यह व्यवसाय शुरू कर वह अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते है।
  • यदि आप Dairy Farming Business शुरू करते है तो गाय के गोबर से बयोगैस उत्पन्न कर सकते है।
  • कम लोगो के साथ में आप इस व्यवसाय को शुरू कर अधिक मुनाफा कमा सकते है।
  • किसानों के लिए यह बिजनेस बेहद फायदेमंद है क्युकी यह किसानों की फसल के लिए भी काफी लाभदायक है।
  • किसान अपनी फसलों में गाय के गोबर का उपयोग कर फसलों का उत्पादन बढ़ा सकते है।
  • यह एक ऐसा व्यवसाय है जो सदाबहार है।
  • डेयरी फार्म गाय पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंको के माध्यम से लाभार्थी नागरिकों को ऋण भी दिया जाता है।
  • साथ ही आप डेयरी फार्म खोलने के लिए सरकार के द्वारा संचालित की गयी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • जैसे अन्य व्यवसाय खोलने से पर्यावरण दूषित होता है ,ऐसा डेयरी फार्म व्यवसाय शुरू करने से पर्यावरण को कोई हानि नहीं होती।

डेयरी फार्म गाय पालन व्यवसाय ऐसे शुरू करे पूरी जानकारी

  • Dairy Farming Business खोलने के लिए ऐसा स्थान चुने जो फार्म खोलने के लिए बेहतर है।
  • फिर आपको गाय, भैंस की नस्लों का चयन करना है।
  • यदि आप अधिक दुधारू नस्ल वाली गाय, भैंस को रखना है तो इसके लिए आपको गायों में लोकप्रिय नस्ल- जर्सी, साहीवाल, फ़्रिसियन आदि को चुनना होगा।
  • इसके साथ ही भैंस की नस्ल में भी ऐसे कई दुधारू नस्ल है जिसका आप चयन कर सकते है।
  • दुधारू भैंसों की नस्ल – मेहसाना, मुर्राह आदि नस्लों की भैंस को रख सकते है।
  • दुधारू पशुओं की कीमत उनकी नस्ल के अनुसार अलग अलग है। इसीलिए ध्यान रहे की आपको डेयरी फार्म खोलने के लिए उन्ही नस्लों की गाय ,भैंस की खरीद करनी है जो आपके बजट के लिए अनुकूल हो।

डेयरी फार्म खोलने के लिए पशु कहाँ से खरीदे

अगर आप dairy farm खोलना चाहते है तो इसके लिए आपको पशु खरीदने की आवश्यकता होगी। अब इसके लिए सरकार के द्वारा पशुपालन करने वाले नागरिकों के लिए एक सुविधा उपलब्ध की गयी है।

इस सुविधा के अनुसार अब epashuhaat.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पशुओं की नस्ल का चयन कर उनकी खरीद कर सकते है।

पशुओं के लिए चारा

डेयरी फार्म बिजनेस में बेहतर मुनाफा हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पशुओं के चारे का विशेष ध्यान रखना होगा। की आप किस तरह के चारे को पशुओं को खिला रहे है ,आपको पशुओं के लिए ऐसे चारे का उपयोग करना है जिसमें सभी प्रकार के पोषक तत्व मौजूद हो।

चारे में सभी तरह के पोषक तत्व होने से पशु अधिक दूध देंगे ,अधिक दूध उत्पादन के लिए आपको पशुओं को हरा चारा देना होगा,साथ ही आपको समय-समय पर पशुओं को चारा खिलाना होगा।

डेयरी फार्म व्यवसाय से मुनाफा हासिल

Dairy Farming Business का मुनाफा आपके व्यवसाय पर निर्भर करता है की आपका यह व्यवसाय कितने बड़े पैमाने पर शुरू किया गया है। यदि आप कम से कम 20 पशुओं के साथ अपने इस व्यवसाय को शुरू करते है और प्रत्येक पशु हर दिन अगर 10 लीटर दूध देते है तो आपका 20 पशुओं से 1 दिन का दूध 200 लीटर हो जायेगा।

यदि आप 50 लीटर रूपये की कीमत से दूध को बेचते है तो आपको दैनिक रूप में 10 हजार रूपये की आय अर्जित होगी। इस दस हजार में से यदि आप पशुओं के चारे एवं देखरेख के लिए पांच हजार रूपये का खर्चा करते है।

तो दैनिक आधार पर आपकी कुल बचत 5 हजार रूपये होगी। यानी की मासिक रूप में कुल आप 1 से डेढ़ लाख रूपये तक की बचत कर सकते है।

डेयरी फार्म गाय पालन व्यवसाय शुरू करने से संबंधित प्रश्न उत्तर

डेयरी फार्म व्यवसाय शुरू करने के लिए उद्यमी को कुल कितने लागत में व्यवसाय शुरू करने की आवश्यकता है ?

यदि आप बड़े पैमाने पर डेयरी फार्म व्यवसाय शुरू करते है तो इसके लिए उद्यमी व्यक्ति को लगभग 8 से 10 लाख रूपये की लागत खर्च करनी होगी।

क्या डेयरी फार्म खोलने के लिए सरकार ऋण देने में सहायता प्रदान करती है ?

जी हाँ सरकार डेयरी फार्म खोलने के लिए उद्यमियों को ऋण देने में सहायता प्रदान करती है डेयरी फार्म खोलने के लिए आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर ऋण लेने हेतु आवेदन कर सकते है

गाय पालन व्यवसाय हेतु पशुओं को किस तरह का आहार देना चाहिए ?

गाय पालन व्यवसाय हेतु पशुओं को पोषक तत्व वाले चारे को खिलाना चाहिए। जिसमें दूध अधिक बढ़ाने की क्षमता हो।

क्या डेयरी फार्म खोलने के लिए अलग-अलग नस्लों के पशुओं का पालन कर सकते है ?

जी हाँ यदि आप डेयरी फार्म खोलते है तो आप गाय ,भैंस की अलग अलग नस्ल का पालन कर सकते है ,जो पशु अधिक दुधारू है ऐसे पशुओं की नस्ल का आप पालन कर सकते है।

आज की इस पोस्ट में हमने आपको डेयरी फार्म गाय पालन व्यवसाय के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है कि यह आपको पसंद आएगी। इसी तरह के पोस्ट के लिए www.mcpanchkula.org को बुकमार्क ज़रूर करें।

Leave a Comment