सीमेंट एजेंसी कैसे लें? सीमेंट एजेंसी लेने के लिए क्या करें

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सीमेंट एजेंसी कैसे लें इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें है। यहाँ हम आपको बताएंगे Cement Agency Kaise Le? सीमेंट एजेंसी लेने हेतु योग्यता क्या है? सीमेंट एजेंसी लेने हेतु जरूरी दस्तावेज क्या है? एसीसी सीमेंट एजेंसी कैसे लें? जे के सीमेंट एजेंसी कैसे लें? अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी कैसे लें? बांगर सीमेंट एजेंसी कैसे लें? Ambuja सीमेंट एजेंसी कैसे लें? Reliance सीमेंट एजेंसी कैसे लें? जेपी सीमेंट एजेंसी कैसे लें? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। Cement Agency Kaise Le? सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

Cement Agency Kaise Le? सीमेंट एजेंसी कैसे लें
Cement Agency Kaise Le? एसीसी,जे के, अल्ट्राटेक, बांगर, Ambuja, Reliance और जेपी सीमेंट

Cement Agency Kaise Le?

यहाँ हम आपको Cement Agency Kaise Le? से सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम सीमेंट एजेंसी कैसे लें
साल2024
केटेगरीसीमेंट एजेंसी
एजेंसी का नाम एसीसी, जे के, अल्ट्राटेक, बांगर, Ambuja, Reliance और जेपी
लाभार्थीसभी नागरिक

सीमेंट एजेंसी लेने हेतु योग्यता Cement Agency Kaise Le?

Cement Agency लेने से पूर्ण उम्मीदवारों को निर्धारित की गई कुछ आवश्यक पात्रता पूरी करनी होगी। इन योग्यताओं को पूरा करने पर ही उम्मीदवार सीमेंट एजेंसी लेने के लिए पात्र माने जायेंगे। इन योग्यताओं के बारे में हम आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से सूचित करने जा रहें है। सीमेंट एजेंसी लेने के लिए योग्यता निम्न प्रकार होनी चाहिए –

  • उम्मीदवार का व्यवसाय रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास TIN नंबर होना चाहिए।
  • साथ ही 500 वर्ग फुट या इससे अधिक जगह होनी चाहिए।

सीमेंट एजेंसी लेने हेतु जरूरी दस्तावेज

आवेदकों को सीमेंट की एजेंसी लेने हेतु आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावजों की जरूरत होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर आप सीमेंट की एजेंसी लेने के लिए आवेदन कर सकते है। जानिए ये जरूरी दस्तावेज कौन से है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, बिजली का बिल आदि)
  • पहचान पत्र

एसीसी सीमेंट एजेंसी कैसे लें ? Cement Agency Kaise Le?

Cement Agency Kaise Le? भारत के विभिन्न क्षेत्रों में एसीसी सीमेंट का व्यापार फैला हुआ है। अगर आप भी एसीसी सीमेंट का व्यापार करना चाहते है तो आप ACC Cement की एजेंसी लेकर अच्छी कमाई कर सकते है। एसीसी सीमेंट की एजेंसी लेने के लिए आपको पहले सीमेंट कंपनी को सिक्योरिटी डिपॉजिट मनी न्यूनतम 2 से 3 लाख जमा करने होंगे और अधिकतम आप 5 लाभ रूपये तक जमा कर सकते है। इस सिक्योरिटी डिपॉजिट पर कंपनी आपको सालाना 4 से 5 प्रतिशत तक का ब्याज देती है। जितनी आप सिक्योरिटी मनी डिपॉज़िट करते है उतने का आपको समान दे दिया जाता है।

एसीसी सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आपको सीधे एरिया मैनेजर से बता कर लेनी है। आप इस कस्टमर केयर नंबर 18001033444 पर कॉल करनी होगी। उसके बाद आपको अपना नाम और एरिया बताना होगा। इसके बाद आपको लोकल एरिया सेल्स मैनेजर को आपकी कॉल ट्रांसफर कर दी जाएगी। लगभग 4 घंटे के अंदर एरिया सेल्स मैनेजर की आपके पास कॉल आएगी। इस प्रकार आप एसीसी सीमेंट एजेंसी लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

जे के सीमेंट एजेंसी कैसे लें ?

जे के सीमेंट कंपनी – जे के सीमेंट कंपनी को मार्किट में आये कम ही समय हुआ है लेकिन इस कंपनी ने बहुत कम समय में बहुत अच्छी तरक्की की है। अगर इसकी डीलरशिप की बात करे तो अब तक भारत में 4,000 हजार डीलरशिप बन चुके है। यह कंपनी अपने बिजनेस नेटवर्क को और अधिक बढ़ाने के बहुत से प्रयास कर रही है। जे के सीमेंट कंपनी अपनी डीलरशिप देने का अवसर प्रदान कर रही है।

योग्यता –

  • आवेदको की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक को सीमेंट बिजनेस का ज्ञान होना चाहिए।
  • आपके पास खुद की जगह होनी चाहिए और इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए।

निवेश

  • डीलरशिप लेने के लिए आपको 6 से 8 लाख रूपये तक होने चाहिए।
  • आपको न्यूनतम 2 लाख रूपये सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा।
  • आपके जमा की गई राशि पर कंपनी 4 से 5 प्रतिशत तक का ब्याज देती है।

डीलरशिप

आप जे के सीमेंट डीलरशिप आसानी से ले सकते है। जे के सीमेंट के अलावा अगर आप जे के लक्ष्मी कंपनी का की अन्य प्रोडक्ट भी अपनी एजेंसी में रखना चाहते है तो इसके लिए आपको अधिक स्थान की आवश्यकता होगी।

न्यूनतम कपैसिटी – 5000 किलग्राम
दूकान की जगह – 100 – 150 वर्ग फ़ीट
गोदाम – 400 – 500 वर्ग फ़ीट

अगर आपके पास इतनी जगह है तो आप जे के लक्ष्मी सीमेंट की डीलरशिप ले सकते है। इसके अलावा वहां पर पार्किंग के लिए भी जगह होनी चाहिए। जहाँ पर सीमेंट को लोडिंग र अनलोडिंग किया जा सके।

यह भी देखें :- यूपी मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना

जरूरी दस्तावेज

  • आईडी प्रूफ ( आधार कार्ड, पैन कार्ड)
  • एड्रेस प्रूफ
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • रजिस्ट्रशन नंबर
  • शॉप रेंट एग्रीमेंट

डीलरशिप कैसे लें

जे के सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आपको सीधे एरिया मैनेजर से बता कर लेनी है। आप इस कस्टमर केयर नंबर 18001025097 पर कॉल करनी होगी। उसके बाद आपको अपना नाम और एरिया बताना होगा। इसके बाद आपको लोकल एरिया सेल्स मैनेजर को आपकी कॉल ट्रांसफर कर दी जाएगी। लगभग 4 घंटे के अंदर एरिया सेल्स मैनेजर की आपके पास कॉल आएगी। इस प्रकार आप जे के सीमेंट एजेंसी लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी कैसे लें ?

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आपको सीधे एरिया मैनेजर से बता कर लेनी है। आप इस कस्टमर केयर नंबर 18002103311 पर कॉल करनी होगी। उसके बाद आपको अपना नाम और एरिया बताना होगा। इसके बाद आपको लोकल एरिया सेल्स मैनेजर को आपकी कॉल ट्रांसफर कर दी जाएगी। लगभग 4 घंटे के अंदर एरिया सेल्स मैनेजर की आपके पास कॉल आएगी। इस प्रकार आप अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

Ambuja सीमेंट एजेंसी कैसे लें ?

अंबुजा सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आपको सीधे एरिया मैनेजर से बता कर लेनी है। आप इस कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करनी होगी। इसके लिए अलग-अलग रीजन के लिए अलग-अलग नंबर दिए गए है। उसके बाद आपको अपना नाम और एरिया बताना होगा। इसके बाद आपको लोकल एरिया सेल्स मैनेजर को आपकी कॉल ट्रांसफर कर दी जाएगी। लगभग 4 घंटे के अंदर एरिया सेल्स मैनेजर की आपके पास कॉल आएगी। इस प्रकार आप अंबुजा सीमेंट एजेंसी लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

वेस्ट एंड साउथ792640075
+91- 79-26400752
+91-79-26564951
नार्थ122016
+91-124-4531100
ईस्ट700019
+91-33-44033900

Reliance सीमेंट एजेंसी कैसे लें ?

Reliance सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आपको सीधे एरिया मैनेजर से बता कर लेनी है। उसके बाद आपको अपना नाम और एरिया बताना होगा। इसके बाद आपको लोकल एरिया सेल्स मैनेजर को आपकी कॉल ट्रांसफर कर दी जाएगी। लगभग 4 घंटे के अंदर एरिया सेल्स मैनेजर की आपके पास कॉल आएगी। इस प्रकार आप Reliance सीमेंट एजेंसी लेने के लिए आवेदन कर सकते है। रिलायंस सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आप नीचे दिए गए कॉस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है। सम्पर्क सूचना निम्न सारणी में उपलब्ध कराई गई है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

Corporate Office AddressBirla Corporation Limited 1, Shakespeare Sarani (2nd Floor), Kolkata – 700071, India.
Mr. B. Matilal(Corporate Communication)
(91) (33) 6603 3300 to 3302
Fax: (91) (33) 2288 4426
Email : [email protected]
Registered OfficeBirla Corporation Limited Birla Building (3rd & 4th Floors), 9/1, R.N. Mukherjee Road,
Kolkata – 700 001 ,
(91) (33) 6616 6745 / 6826
Fax : (91) (33) 2248 2872 / 7988
Investors’ CellContact Person: Mr N K Burman (6616 6726)
Fax : (91) (33) 2248 2872 / 7988
E-mail : [email protected]

जेपी सीमेंट एजेंसी कैसे लें ?

जेपी सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आपको सीधे एरिया मैनेजर से बता कर लेनी है। आप इस कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करनी होगी। उसके बाद आपको अपना नाम और एरिया बताना होगा। इसके बाद आपको लोकल एरिया सेल्स मैनेजर को आपकी कॉल ट्रांसफर कर दी जाएगी। लगभग 4 घंटे के अंदर एरिया सेल्स मैनेजर की आपके पास कॉल आएगी। इस प्रकार आप जेपी सीमेंट एजेंसी लेने के लिए आवेदन कर सकते है। नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से आप संपर्क सूचना प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

For all queries please contact us at the below addresses
Registered & Corporate Office
Jaiprakash Associates Limited
(CIN:L14106UP1995PLC019017)
Sector-128, Noida – 201304
Uttar Pradesh, India
Ph No: (120) 4609000, 2470800
Fax: (120) 4609464, 4609496

Cement Agency Kaise Le? 2024 सम्बंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए किस नंबर पर सम्पर्क करें ?

आपको अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए इस 18002103311 नंबर पर सम्पर्क करना होगा ?

सीमेंट एजेंसी लेने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?

जो लोग सीमेंट की एजेंसी लेना चाहते है वे कम से कम 10 वीं पास होने चाहिए।

सीमेंट की एजेंसी कौन ले सकता है ?

कोई भी भारतीय नागरिक जो 10 वीं पास है, जिसके पास अपनी खुद की जमीन है या किराये पर ली गयी जमीन है, और निवेश है वे सीमेंट की एजेंसी ले सकते है।

जैसे कि इस लेख में हमने आपसे सीमेंट एजेंसी कैसे लें और इससे जुडी अनेक जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment