गूगल ट्रांसलेट कैमरा Mobile कैमरे की मदद से अनुवाद करें | Google Translate

Mobile कैमरे की मदद से अनुवाद करें – जैसे कि आप सभी जानते ही होंगे कुछ लोगो की इंग्लिश वीक होती है यानी वे इंग्लिश पढ़ने में कमजोर होते है। ऐसे में यदि उनके पास कोई ऐसा लेटर, बिल या की रसीद जो इंग्लिश भाषा में हो, वह उनके समझ नहीं आती है कि उसमें क्या लिखा हुआ है। इस प्रकार की समस्या का समाधान आप मोबाइल कैमरा की मदद से अनुवाद करके कर सकते है।

इस लेख में हम आपको बताएंगे Mobile कैमरे की मदद से अनुवाद कैसे करें ? गूगल ट्रांसलेट कैमरा क्या है ? और अन्य ट्रांसलेट एप्प से ट्रांसलेशन कैसे करें? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। Mobile कैमरे की मदद से अनुवाद करें से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

गूगल ट्रांसलेट कैमरा Mobile कैमरे की मदद से अनुवाद करें | Google Translate
गूगल ट्रांसलेट कैमरा Mobile कैमरे की मदद से अनुवाद करें | Google Translate
Contents hide

Mobile कैमरे की मदद से अनुवाद कैसे करें ? गूगल ट्रांसलेट कैमरा

जानकारी के लिए बता दें Mobile कैमरे की मदद से अनुवाद करने के लिए आप कई प्रकार की एप्प्स की मदद ले सकते है। जैसे – गूगल ट्रांसलेट, गूगल लेंस आदि। इस प्रकार की एप्प्स के माध्यम इ आप किसी भी लेटर टेक्स्ट, बिल आदि को अपनी मनचाही भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है। कुछ एप्प्स ऐसी भी है जिन्हें एक बार डाउनलोड करके आपको किसी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है और न ही इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता है। आप फ्री में ही मोबाइल कैमरे से फोटो खींचकर अनुवाद कर सकते है। कोई भी व्यक्ति एप्प डाउनलोड करके आसानी से अनुवाद कर सकते है।

MMID क्या है ? IMPS क्या है ?

कैमरे से अनुवाद करने वाली एप्प्स की सूची – गूगल ट्रांसलेट कैमरा

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको बताएंगे आप मोबाइल कैमरा की मदद से अनुवाद कैसे कर सकते है। नीचे दी गई सूची के माध्यम से आप इन एप्प्स के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है –

  • Google lens
  • Google keeps
  • Text fairy
  • Adobe lens
  • Office lens
  • Cam Scanner

Mobile कैमरा की मदद से अनुवाद के लिए अन्य मोबाइल ऐप्स

गूगल ट्रांसलेट कैमरा

यहाँ हम आपको बताएंगे मोबाइल कैमरा की मदद से और अन्य मोबाइल एप्प के माध्यम से आप फोटो खींचकर कैसे अनुवाद कर सकते है। अगर आप भी फोटो खींचकर ट्रांसलेशन करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बतायी गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से ट्रांसलेशन कर सकते है। जानिए क्या है Mobile कैमरे की मदद से अनुवाद कैसे करें से जुडी पूरी प्रक्रिया –

कैमरा ट्रांसलेट द्वारा

उम्मीदवार ध्यान दें बता दें कि आप किसी भी प्रकार की फोटो जैसे – बिल, रसीद आदि के टेक्स्ट को Camera Translater की मदद से ट्रांसलेट कर सकते है। ये एक बहुत ही उपयोगी एप्प है। इस एप्प का इस्तेमाल आप बिना इंटरनेट के कर सकते है। हालांकि इस एप्प में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। यह एप्प पूरी तरह से फ्री है।

Google Lens द्वारा गूगल ट्रांसलेट कैमरा

जैसा कि आप सभी जानते है गूगल एक बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी में से एक है। गूगल लेंस गूगल का OCR प्रोडक्ट है। जानकाई के लिए बता दें गूगल लेंस का इस्तेमाल आप बहुत ही सरलता से कर सकते है। गूगल लेंस को यूज करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • उम्मीदवार सबसे सबसे Google Lens मोबाइल एप्प डाउनलोड करें।
  • उसके बाद गूगल लेंस मोबाइल एप्प को ओपन करें।
  • इसके बाद कैमरे से डॉक्यूमेंट की फोटो खींचे।
  • उसके बाद Translate के विकल्प पर क्लिक करें और अपनी भाषा का चयन करें।
  • कुछ सेकण्ड बाद आपके सामने ट्रांसलेशन खुलकर आ जाएगी।
  • इस प्रकार आपकी गूगल लेंस से ट्रांसलेट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

गूगल ट्रांसलेट (Google Translate) एप्प द्वारा

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको GoogleTranslate के माध्यम से अनुवाद करने की प्रक्रिया के विषय में जानकारी देने जा रहें है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी के माध्यम से आप आसानी से फोटो खींचकर आसानी से भाषा का अनुवाद कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के गूगल प्लेस्टोर से गूगल ट्रांसलेट एप्प डाउनलोड करें।
  • उसके बाद एप्प को ओपन करें।
  • एप्प ओपन करने के बाद भाषा का चयन करें।
  • उसके बाद कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • अब जिस फोटो के टेक्स्ट को ट्रांसलेट करना चाहते है उसकी फोटो खींचे।
  • उसके बाद कुछ सेकंड बाद आप सामने ट्रांसलेशन खुलकर आ जाएगी।
  • इस प्रकार आपकी गूगल ट्रांसलेट एप्प से ट्रांसलेशन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Google Task Mate App se Paise Kaise Kamaye

All Languages Translate App द्वारा

मोबाइल कैमरा की मदद से अनुवाद करने के लिए All Languages Translate App भी बहुत उपयोगी एप्प है। इस एप्प के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार की भाषाओं में अनुवाद कर सकते है। All Languages Translate App से अनुवाद करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड करें। उसके बाद एप्प को ओपन करें। इसके बाद भाषा और डॉक्यूमेंट सलेक्ट करें और उसके बाद ट्रांसलेट के बटन पर क्लिक कर दें। इस प्रकार आपके सामने अनुवाद होकर आ जाएगी। इस प्रकार आपकी आल लैंग्वेजेज ट्रांसलेट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Waygo द्वारा

अगर आप बड़े बड़े पैराग्राफ को किसी भी अन्य भाषा में ट्रांसलेट करना चाहते है तो इसके लिए सबसे अधिक उपयोगी एप्प Waygo है। इस एप्प के माध्यम से आप बड़े से बड़े पैराग्राफ को अपनी आवश्यकतानुसार भाषा में ट्रांसलेट कर सकते है। यह एक बहुत ही अच्छा एप्प है। इस एप्प का इस्तेमाल आप बिना इंटरनेट के फोटो खींचकर कर सकते है। हालाँकि इस एप्प के माध्यम से ट्रांसलेट किया गया टेक्स्ट या फोटो को शेयर करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

google trandlate camera
गूगल ट्रांसलेट कैमरा

Microsoft Translator द्वारा

अगर ट्रांसलेशन के मामले में माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेशन एप्प की बात करें तो यह किसी भी भाषा को अन्य भाषा में ट्रांसलेट करने के लिए एक बहुत ही उपयोगी एप्प है। इसके अलावा इस एप्प के अन्य फायदे भी जैसे – फोटो खींचकर या स्क्रीनशॉट द्वारा अनुवाद करना, वॉइस ट्रांसलेशन, आदि के माध्यम से आप अपनी मनचाही भाषा में अनुवाद कर सकते है। इस एप्प को बिना इंटरनेट के माध्यम से भी यूज किया जा सकता है। इस एप्प को यूज करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। यह एप्प निःशुल्क है।

गूगल ट्रांसलेट (Google Translate) कैमरा से जुड़े कुछ (FAQ)

Mobile कैमरे की मदद से अनुवाद कैसे करें ?

मोबाइल कैमरा की मदद से फोटो खींचकर आसानी से फोटो के टेक्स्ट को किसी भी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकता है।

गूगल ट्रांसलेट मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें ?

Google Translate App डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाएँ। उसके बाद आपके सामने प्लेस्टोर का होम पेज ओपन होगा। यहाँ आपको सर्च बार में Google Translate App टाइप करके सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा। अगले पेज में गूगल ट्रांसलेट एप्प के आइकॉन पर क्लिक करें। आपके सामने एप्प इनस्टॉल का ऑप्शन आएगा। इसके बाद एप्प डाउनलोड हो जाएगी। अब आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है और ट्रांसलेशन कर सकते है।

कैमरे से अनुवाद करने वाली एप्प्स कौन- कौन सी है ?

कैमरे से अनुवाद करने वाली बहुत सी एप्प उपलब्ध है। जिन्हें आप अपने मोबाइल फोन के गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है और अपनी मनचाही भाषा ने अनुवाद कर सकते है। ये एप्प निम्न प्रकार है जैसे –
Google lens
Google keeps
Text fairy
Adobe lens
Office lens
Cam Scanner

All Languages Translate App कहाँ से डाउनलोड करें ?

All Languages Translate App को आप अपने मोबाइल फोन के गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

माइक्रोसॉफ्ट एप्प कैसे डाउनलोड करें ?

जानकारी के लिए बता दें आप माइक्रोसॉफ्ट एप्प को अपने मोबाइल फोन के गूगल प्लेस्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते है। और उसके बाद फोटो खींचकर भाषा चुनकर ट्रांसलेट के बटन पर क्लिक करके अनुवाद कर सकते है। इस प्रकार आपकी अनुवाद करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

जैसे कि इस लेख में हमने आपसे google translate camera और मोबाइल कैमरा की मदद से अनुवाद कैसे करें इससे सम्बंधित जानकारी साझा की है। इन जानकारियों के अलावा अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment