Bhu Naksha UP: यूपी (उप) भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी

जैसे कि आप सभी जानते है आजकल सरकारी दस्तावेजों से सम्बंधित सभी कार्यों को लगभग ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध है। इसी प्रकार भूमि से सम्बन्धी रिकॉर्ड भी अब समस्त राज्यों द्वारा ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूलेख ऑनलाइन चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल Bhu Naksha UP लांच किया है जिसके माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक घर बैठे ऑनलाइन यूपी भू-अभलेख चेक कर सकते है।

यहाँ हम आपको बताएंगे bhu naksha up ऑनलाइन कैसे देखें ? उत्तर प्रदेश भूलेख जिलेवार सूची ऑनलाइन कैसे देखें ? यूपी (उप) भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी कैसे देखें ? RCCMS मोबाईल एप डाउनलोड कैसे करें ?

इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। BHULEKH UTTAR PRADESH से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

bhu naksha up
यूपी भू नक्शा

Bhu Naksha UP

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों को भूमि सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। यूपी राज्य का कोई भी नागरिक अपनी जमीन से जुडी किसी भी प्रकार जैसे – भूलेख खसरा खतौनी, जमाबंदी नकल, नक्शा आदि प्राप्त करना चाहते है उन्हें इन जानकारियों को प्राप्त करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है।

नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल फोन, इंटरनेट या लैपटॉप के द्वारा bhu naksha up सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। उत्तर प्रदेश के नागरिक अपनी भूमि का नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड भी कर सकते है। अब नागरिकों को जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।

यूपी भू नक्शा पोर्टल विवरण

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको यूपी (उप) भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी (bhu naksha up) से सम्बंधित जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम यूपी (उप) भूलेख खसरा खतौनी नकल
साल2023
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
पोर्टल का नामBhulekh Uttarpradesh
उद्देश्यभूमि सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना
आधिकारिक पोर्टल लिंकupbhulekh.gov.in

यूपी (उप) भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी कैसे देखें ?

वे इच्छुक उम्मीदवार जो घर बैठे ऑनलाइन यूपी (उप) भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी चेक (bhu naksha up) करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। जिसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बतायी गई प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • उम्मीदवार यूपी खतौनी भू-अभिलेख नकल देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://upbhulekh.gov.in/ पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसी पेज पर आपको खतौनी (भू-अभिलेख) की नकल देखें के लिंक पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
UP Bhulekh Online Check
यूपी भू-अभिलेख नकल कैसे देखें ?
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको कैप्चा कोड भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
bhu naksha up
  • यहाँ आपको पहले अपना जनपद दी गयी लिस्ट में से सलेक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी तहसील सलेक्ट करनी होगी।
  • अब आपको अपना ग्राम का चयन करना होगा या आप अपने ग्राम का पहला अक्षर चुनकर भी ग्राम का चयन कर सकते है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ आपको यूपी भूलेख खतौनी नक़ल निकालने के लिए चार विकल्प मिलेंगे जैसे –
    • खसरा/गाटा संख्या द्वारा
    • खाता संख्या द्वारा खोजें
    • खातेदार के नाम द्वारा खोजें
    • नामांतरण दिनांक से खोजें
  • माना आप खसरा/गाटा संख्या द्वारा जानकारी प्राप्त करना चाहते है। आपको खसरा/गाटा संख्या द्वारा के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको गाटा संख्या दर्ज करके खोजें के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके स्क्रीन पर खसरा संख्या आ जाएगी।
  • अब आपको खसरा संख्या पर क्लिक करके उद्धरण देखें के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज में आपके सामने खसरा खतौनी की अप्रमाणित प्रति खुलकर आ जाएगी।
  • उसके बाद आप इस प्रति को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकालकर रख सकते है।
  • इस प्रकार आपकी यूपी खतौनी (भू-अभिलेख) की नकल निकालने की प्रक्रिया खुलकर आ जाएगी।

यूपी भू-नक्शा चेक एवं डाउनलोड कैसे करें ?

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के नागरिक है और आप Bhu Naksha (Uttar Pradesh) घर बैठे ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो यहाँ हम आपको UP Bhu Naksha Download करने की पूरी प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है।

हमारे द्वारा बताई गयी प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से उत्तर प्रदेश भू-नक्शा डाउनलोड कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • UP Bhu Naksha Online Check and Download करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upbhunaksha.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको कुछ जानकारी भरने के लिए विकल्प मिलेंगे। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
UP Bhu Naksha
  • यहाँ आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे – जिला, तहसील, गांव का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको भूमि का प्रकार का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको मैप में खसरा नंबर पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने खातेदार का नाम और अन्य जानकारी आ जाएगी।
  • इसके बाद आपको मैप रिपोर्ट का विकल्प दिखाई देगा, यदि आप मैप रिपोर्ट लेना चाहते है तो क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने मैप रिपोर्ट खुलकर आ जाएगी।
  • उसके बाद आपको आपकी जमीन का नक्शा दिखाई देगा।
  • आप इस नक़्शे को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकालकर रख सकते है।
  • इस प्रकार आपकी यूपी भू-नक्शा ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

यूपी भूलेख खसरा खतौनी भूमि के प्रकार एवं विशेषताएं

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ दी गयी सारणी के माध्यम से हम आपको उत्तर प्रदेश भूमि के प्रकार एवं विशेषताओं के विषय में सूचित करने जा रहें हैं। ये सारणी निम्न प्रकार हैं –

भूमि के प्रकारभूमि की विशेषताएं
6-2अकृषक भूमि – भवन,रेलवे,स्थल,सड़के और
वह अन्य अकर्षित भूमि के उपयोग में लायी जाती है
6-1अकृषक जलमग्न भूमि
5-3-ङअन्य कृषि योग्य बंजर भूमि
2वह भूमि जो असंक्रमणीय भूमिधर के अधिकार में हो
1-कवह भूमि जो संक्रमणीय भूमिधर के अधिकार में हो
6-4जो अन्य कारणों से अकर्षित हो
5-1 कृषि योग्य भूमि -नई परती

यूपी भू नक्शा उपलब्ध जिलों की सूची

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको उत्तर प्रदेश राज्य के उन जिलों के नामो की सूची देने जा रहें है जिनके भूलेख ऑनलाइन देखा जा सकता है। इस सारणी के माध्यम से आप इन जिलों के नाम के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

Agra (आगरा)Kheri (खेड़ी)
Azamgarh (आजमगढ़)Ayodhya (अयोध्या)
Kasganj (कासगंज)Kaushambi (कौशाम्बी)
Auraiya (औरैया)Kanpur Nagar (कानपुर नगर)
Ambedkar Nagar (अम्बेडकर नगर)Amroha (अमरोहा)
Kannauj (कन्नौज)Lucknow (लखनऊ)
Aligarh (अलीगढ़)Kanpur Dehat (कानपुर देहात)
Amethi (अमेठी)Jhansi (झाँसी)
Banda (बाँदा)Bara Banki (बाराबंकी)
Agra (आगरा)Baghpat (बागपत)
Ballia (बलिया)Kushinagar (कुशीनगर)
Mainpuri (मैनपुरी)Moradabad (मुरादाबाद)
Bareilly (बरेली)Balrampur (बलरामपुर)
Meerut (मेरठ)Mirzapur (मिर्ज़ापुर)
Bijnor (बिजनौर)Mau (मऊ)
Budaun (बदायूँ)Mahrajganj (महाराजगंज)
Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)Mahoba (महोबा)
Mathura (मथुरा)Etawah (इटावा)
Basti (बस्ती)Pratapgarh (प्रतापगढ)
Deoria (देवरिया)Pilibhit (पीलीभीत)
Bulandshahar (बुलंदशहर)Rae Bareli (रायबरेली)
Prayagraj (प्रयागराज)Chitrakoot (चित्रकूट)
Sant Kabir Nagar (संत कबीरनगर)Rampur (रामपुर)
Sant Ravidas Nagar (Bhadohi)
(संत रविदास नगर)
Sambhal (सम्भल)
Farrukhabad (फ़र्रूख़ाबाद)Saharanpur (सहारनपुर)
Fatehpur (फतेहपुर)Etah (एटा)
Gautam Buddha Nagar (गौतमबुद्ध नगर)Chandauli (चंदौली)
Ghaziabad (गाजियाबाद)Sonbhadra (सोनभद्र)
Ghazipur (ग़ाज़ीपुर)Sultanpur (सुल्तानपुर)
Gonda  (गोंडा)Shamli (शामली)
Shahjahanpur (शाहजहाँपुर)Shrawasti (श्रावस्ती)
Hathras (हाथरस)Siddharthnagar (सिद्धार्थनगर)
Firozabad (फ़िरोजाबाद)Unnao (उन्नाव)
Hamirpur (हमीरपुर)Gorakhpur (गोरखपुर)
Hardoi (हरदोई)Varanasi (वाराणसी)Sitapur (सीतापुर)
Hapur (हापुड़)Jaunpur (जौनपुर)
Hardoi (हरदोई)Bahraich (बहराइच)
Jalaun (जालौन)

UP राजस्व वाद से संबंधित आँकड़ें एवं डाटा (यूपी भूलेख खसरा खतौनी )

यहाँ हम आपको BHULEKH UTTAR PRADESH से सम्बंधित राजस्व वाद से संबंधित आँकड़ें एवं डाटा नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से उपलब्ध कराने जा रहें है। इस सारणी में उपलब्ध आंकड़ों के माध्यम से आप जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

क्रम संख्याराजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली
RCCMS से संबंधित
संबंधित आँकड़े एवं डाटा
1कुल न्यायालय2813
2कुल वाद17.22 मिलियन
3कुल निस्तारित15.27 मिलियन
4कुल विचाराधीन1.95 मिलियन
5कुल विचाराधीन (एक वर्ष से अधिक)0.34मिलियन
6कुल विचाराधीन (तीन वर्ष से अधिक)0.29 मिलियन
7कुल विचाराधीन (पांच वर्ष से अधिक)0.24 मिलियन
8कुल अनअद्यतनीकृत वाद0.74 मिलियन

यूपी भूलेख से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको BHULEKH UTTAR PRADESH चेक करने से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स उपलब्ध करा रहें है। इन लिंक्स को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

क्रम संख्याभूलेख पोर्टल से संबंधितलिंक्स
1राजस्व विभाग , उत्तर प्रदेशयहाँ क्लिक करें
2आपदा प्रबंधन विभाग (राहत)यहाँ क्लिक करें
3प्रमाण पत्रों का सत्यापनयहाँ क्लिक करें
4भारत निर्वाचन आयोगयहाँ क्लिक करें
5मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेशयहाँ क्लिक करें
6आकार पत्र – ख. पु. प्रकाशनयहाँ क्लिक करें
7राजस्व न्यायालय कंप्युटरीकृत प्रणालीयहाँ क्लिक करें
8खतौनी की नकल प्रमाणित करेंयहाँ क्लिक करें
9रेजिस्ट्री कार्यालययहाँ क्लिक करें

RCCMS मोबाईल एप डाउनलोड कैसे करें ?

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको RCCMS मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया हम आपको कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • RCCMS Mobile App Download करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vaad.up.nic.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • इसी पेज पर आपको  राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली के लिए मोबाइल एप्लीकेशन (एंड्रॉयड)का डाउनलोड लिंक मिलेगा।
  • आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने मोबाइल एप्प “डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें” का लिंक दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के कुछ सेकण्ड बाद मोबाइल एप्प डाउनलोड हो जाएगी।
  • उसके बाद आप उस एप्प को ओपन करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस प्रकार आपकी RCCMS मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

भूलेख खसरा मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें ?

उम्मीदवार ध्यान दें अगर आप भी उत्तर प्रदेश भूलेख खसरा मोबाइल एप्प डाउनलोड करना चाहते है तो यह एप्प डाउनलोड करने के लिए आपके पास एंड्राइड मोबाइल फोन होना चाहिए। आप यूपी भूलेख एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

यहाँ हम आपको UP Bhulekh Khasra Mobile App Download करने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। जानिए क्या है उत्तर प्रदेश भूलेख एप्प डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में –

  • UP Bhulekh Khasra Mobile App Download करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के Google Playstore में जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने प्लेस्टोर का होम पेज खुलेगा।
  • इसी पेज पर ऊपर आपको सर्च बार दिखाई देगा।
  • आपको यहाँ UP Bhulekh App टाइप करना होगा।
  • उसके बाद आपको सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एप्प डाउनलोड करने के विकल्प आ जायेंगे।
  • अब आपको एप्प के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज में आपके सामने एप्प इनस्टॉल करने का विकल्प आएगा।
  • आपको Install के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • कुछ सेकण्ड में एप्प डाउनलोड हो जाएगी और आपके सामने ओपन का विकल्प आएगा।
  • अब आप इस एप्प को ओपन करने इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • इस प्रकार आपकी भूलेख खसरा मोबाइल एप्प डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

शिकायत पंजीकरण कैसे करें ?

वे नागरिक जिन्हें यूपी भूलेख से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारियों को प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है या जानकारी में किसी प्रकार की त्रुटि है वे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है।

यहाँ हम आपको शिकायत पंजीकरण कैसे करें ? इसकी पूरी प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। हमारे द्वारा बताई गयी प्रक्रिया को अपनाकर आप आसानी से शिकायत दर्ज कर सकते है। जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया –

  • Grievance Registration करने के लिए उम्मीदवार जन सुनवाई आधिकारिक पोर्टल jansunwai.up.nic.in पर जाएँ।
  • अब आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जायेंगे।
  • इसी पेज पर आपको शिकायत पंजीकरण का ऑप्शन मिलेगा , उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपनी सहमति देने के लिए मैं सहमत पर टिक करें।
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको अपनी ईमेल आईडी नंबर दोनों में से एक दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड एंटर करना होगा।
  • अब आपको ओटीपी भेजें के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद ओटीपी दर्ज करें।
  • अब आपके सामने शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको पूछी गई समस्त जानकारी दर्ज करनी होगी। उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी शिकायत पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

यूपी (उप) भूलेख से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

यूपी (उप) भूलेख देखने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

यूपी (उप) भूलेख देखने की आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

यूपी भू-नक्शा ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

UP Bhu Naksha Online Check and Download करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upbhunaksha.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से भू-नक्शा देख सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसे कि इस लेख में हमने आपसे यूपी (उप) भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी और यूपी भूलेख से जुडी समस्त जानकारी साझा की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा योजना से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए तो आप ने दिए गए कमेंट सेक्शन में मैसेज करके पूछ सकते है।

आपके सभी प्रश्नो के उत्तर अवश्य दिये जाएंगे। यूपी भूलेख से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment