बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना | bebe nanki laadli beti kalyan scheme apply online

पंजाब सरकार के द्वारा बालिकाओं को लाभान्वित करने हेतु बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना (bebe nanki laadli beti kalyan scheme) को शुरू किया है। इस योजना को पंजाब के सामाजिक सुरक्षा मंत्री श्री सुरजीत कुमार जयानी और श्री बीएस मजीठिया के द्वारा लड़कियों के लिंगानुपात में सुधार के लिए शुरू किया गया है। सरकार के द्वारा इस योजना पर 53.75 करोड़ रूपये वितरित किए जाएंगे। बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के अंतर्गत 25000 से भी अधिक बेटियों को इसका लाभ मिलेगा।

अगर आप भी पंजाब राज्य के निवासी हैं तथा आपको इस योजना के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना
bebe nanki laadli beti kalyan scheme apply online

bebe nanki laadli beti kalyan scheme

बालिकाओं को सुरक्षित रखने तथा पंजाब में लिंगानुपात को बनाए रखने के लिए इस योजना को लॉन्च किया गया है वर्तमान में 1000 पुरषों पर महिलाएँ 895 हैं जो की 2001 के मुकाबले काफी अच्छा है लेकिन फिर भी यह राष्ट्रीय औसत 940 से काफी कम है, इसलिए पंजाब सरकार के द्वारा महिलाओं के लिंगानुपात में सुधार तथा उनकी आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए bebe nanki laadli beti kalyan scheme को शुरू किया गया है।

इसे भी देखें >>> पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना

कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए तथा लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए और गरीब वर्ग की बालिकाओं के पालन पोषण हेतु सरकार के द्वारा बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना को लागु करने हेतु 2012-2013 के कार्य योजना को स्वकृति प्रदान की गयी।

इस योजना का लाभ केवल उन बालिकाओं को मिलेगा जिनका जन्म 1 जनवरी 2011 के बाद पंजाब में हुआ होगा तथा वह पंजाब की मूल निवासी होंगी। सरकार 61 हजार रूपये की राशि बालिका को अलग अलग चरणों के माध्यम से प्रदान करेगी जिसके लिए सरकार ने पूरा खाका तैयार करके रखा हुआ है।

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना से जुड़े कुछ तथ्य

योजना का नाम बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना
(bebe nanki laadli beti kalyan scheme)
वर्तमान वर्ष2023
संबंधित राज्यपंजाब
लाभार्थीपंजाब राज्य की बालिकाएं
आधिकारिक वेबसाइटsswcd.punjab.gov.in
संबंधित विभागसामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग
योजना कब शुरू हुई2011-2012
योजना का उद्देश्यकन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाना और लड़कियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना
आवेदन का प्रकारऑफलाइन
लाभअलग अलग समय पर 61,000 की राशि प्रदान की जाएगी

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना का उद्देश्य

bebe nanki laadli beti kalyan scheme का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना है तथा बालिकाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करना है। सरकार के द्वारा 1 जनवरी 2011 के बाद जन्मी लड़कियों को समय समय पर आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी जिससे की बालिका के परिवार वालों पर बालिका का बोझ न पड़े और राज्य में बालिकाओं की जन्म दर में वृद्धि हो सके।

bebe nanki laadli beti kalyan scheme के लाभ तथा विशेषताएं

  • पंजाब की राज्य सरकार के द्वारा bebe nanki laadli beti kalyan scheme को 2011 में प्रदेश के लिंगानुपात को सुधारने के लिए शुरू की गयी थी।
  • यह योजना बालिकाओं की हत्या तथा उनकी बेहतर शिक्षा देने के लिए शुरू किया गया था।
  • सरकार के द्वारा परिवार वालों को समय समय पर bebe nanki laadli beti kalyan scheme के तहत आर्थिक धनराशि प्रदान की जाएगी जिससे की बालिका को पलने में आसानी हो।
  • जो भी बालिकाएं 1 जनवरी 2011 के बाद पैदा हुई हैं वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • इस योजना हेतु 25000 से भी अधिक बालिकाएं लाभार्थी हैं।
  • इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 53.75 करोड़ से अधिक धनराशि वितरित की गयी है।
  • इस योजना का पूर्ण लाभ उठाने के लिए बालिकाओं को कम से कम 12 विं तक की शिक्षा ग्रहण करना अनिवार्य है।
  • bebe nanki laadli beti kalyan scheme के तहत 20,000 रुपए प्रति लड़की की धनराशि एलआईसी के पास सरकार द्वारा जमा किया जाएगा और एलआईसी आगे बच्चे के अभिभावक को 61,000 रूपये की धनराशि प्रदान करेगी।

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि

क्र.संलाभ की अवधिआयुएलआईसी द्वारा लाभार्थी को जारी की गई राशि
1कन्या के जन्म पर0रु. 2100/-
23 वर्ष की आयु पर (पूर्ण टीकाकरण के बाद)3 वर्षरु. 2100/-
3कक्षा -1 में प्रवेश पर6 सालरु. 2100/-
4कक्षा-9 में प्रवेश पर14 वर्षरु. 2100/-
518 वर्ष की आयु होने और कक्षा-बारहवीं उत्तीर्ण करने पर18 वर्षरु. 31000/-
6कक्षा-1 से छठी कक्षा तक 100/- प्रति माहरु. 7200/-
7कक्षा-7 से 12 कक्षा तक 200/- प्रति माहरु. 14400/-
 कुल लाभ18 साल की उम्र तकरु. 61000/-

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना में आवेदन हेतु पात्रता

  • लड़की के अभिभावक पंजाब के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • जिस भी बालिका जन्म 1 जनवरी 2011 के बाद हुआ है केवल वही इस योजना के लिए पात्र हैं।
  • जो भी बालिकाएं अनाथालय तथा बाल गृहों में रह रही हैं वह भी इस योजना के लिए पात्र हैं।
  • जो भी बालिका इस योजना में आवेदन करना चाहती हैं उसकी पारिवारिक वार्षिक आय 30000 रूपये से कम होनी चाहिए केवल तभी वह इस योजना के लिए पात्र है।
  • परिवार को आता दाल योजना में नाम होना चाहिए।
  • इसका लाभ केवल कड़कियों को दिया जाएगा इसका लाभ किसी भी लड़के को नहीं दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ केवल उन्हें ही दिया जाएगा जिनका नीला कार्ड बन रखा है।

इसे भी देखें >>>>> पंजाब आशीवार्द योजना ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना में आवेदन हेतु दस्तावेज

  • अभिभावक निवास प्रमाण पत्र (Guardian Residence Certificate)
  • बच्चे का आधार कार्ड (Child’s aadhar card)
  • अभिभावक का आधार कार्ड (Guardian’s Aadhaar Card)
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र (Birth certificate of girl child)
  • आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
  • नीला कार्ड (Blue card)
  • बैंक विवरण (Bank details)
  • मोबाइल नंबर (Mobile number)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport size photo)
  • राशन कार्ड (Ration card)

bebe nanki laadli beti kalyan scheme में आवेदन की प्रक्रिया

  • बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नज़दीकी आंगनबाड़ी केंद्र अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) या बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय से आवेदन पत्र को प्राप्त करना होगा।
  • अब इस आवेदन पत्र में मांगी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना होगा।
  • जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ सलग्न करना होगा।
  • अंत में आपको आवेदन पत्र में अपने हस्ताक्षर करने होंगे और अधिकारियों के पास यह फॉर्म जमा करना होगा।
  • फॉर्म जमा करने के बाद आपका आवेदन पत्र सत्यापन किया जाएगा।
  • एक बार सत्यापन हो जाने के बाद आपको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
  • इस तरह से आप बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना (bebe nanki laadli beti kalyan scheme apply online) में आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  • यह फॉर्म आपको निशुल्क में प्रदान किया जाएगा इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।

bebe nanki laadli beti kalyan scheme से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उत्तर

bebe nanki laadli beti kalyan scheme क्या है ?

पंजाब सरकार के द्वारा महिलाओं के लिंगानुपात में सुधार तथा उनकी आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए bebe nanki laadli beti kalyan scheme को शुरू किया गया है।

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना का उद्देश्य क्या है ?

bebe nanki laadli beti kalyan scheme का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना है तथा बालिकाओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करना है।

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना को कब शुरू किया गया था ?

कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए तथा लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए और गरीब वर्ग की बालिकाओं के पालन पोषण हेतु सरकार के द्वारा बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना को लागु करने हेतु 2012-2013 के कार्य योजना को स्वकृति प्रदान की गयी।

bebe nanki laadli beti kalyan scheme में कौन कौन आवेदन कर सकता है ?

जिस भी लड़की के अभिभावक पंजाब के स्थाई निवासी हैं तथा बालिका का जन्म 1 जनवरी 2011 के बाद हुआ है केवल वही इस योजना के लिए पात्र हैं। और साथ में पारिवारिक वार्षिक आय 30000 रूपये से कम होनी चाहिए केवल तभी वह इस योजना के लिए पात्र है।

क्या अभी भी पंजाब में bebe nanki laadli beti kalyan scheme चालू है ?

इसके लिए आपको अपने नज़दीकी आंगनबाड़ी केंद्र अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) या बाल विकास परियोजना अधिकारी से संपर्क करके जानकारी लेनी होगी।

Leave a Comment