बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं दस्तावेज

राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा वर्तमान में बालिकाओं की शिक्षा के लिए बहुत सी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है उन्ही में से एक योजना का नाम है बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना। श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा वर्तमान में बालिकाओ की शिक्षा को लेकर इस योजना की घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से सरकार गरीब परिवार की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कुछ आर्थिक मदद प्रदान करेगी।

अगर आप भी बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी के अनुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। योजना से संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस अर्टिकल को अंत तक पढ़े।

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं दस्तावेज
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं दस्तावेज

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना (Balika Durasth Shiksha Yojana) 2023

राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना को शुरु किया गया। इस योजना के अंतर्गत उन बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है तथा अपनी उच्च शिक्षा को ग्रहण करने में असमर्थ हैं।

सरकार के द्वारा बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत प्रतिवर्ष 36000 से अधिक बालिकाओं/ महिलाओं को उच्च शिक्षा प्रदान किया जाएगा, इसके लिए सरकार के द्वारा 14 करोड़ रूपये का बजट भी तैयार किया गया है। सरकार के द्वारा 2022-2023 बजट घोषणा के समय इस योजना का प्रस्ताव रखा गया था, सरकार के द्वारा संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों में बालिकाओं द्वारा दी गयी फ़ीस का पुनर्भरण भी दिया जाएगा।

इसे भी देखें :- राजस्थान उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के कुछ मुख्य बिंदु

योजना का नाम बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2023
(Balika Durasth Shiksha Yojana)
आर्टिकलबालिका दूरस्थ शिक्षा योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन
योजना आरम्भ तिथि24 अगस्त 2022
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराजस्थान राज्य की बालिकाएं तथा महिलाऐं
उद्देश्यदूरस्थ ग्रामीण इलाको में रहने वाली बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता
विभागशिक्षा विभाग राजस्थान
घोषणा तिथि2022-2023 बजट सत्र के दौरान
लाभार्थियों की संख्या36300 महिलाऐं प्रतिवर्ष
बजट14 करोड़
आधिकारिक वेबसाइट(यहाँ क्लिक करें)

Balika Durasth Shiksha Yojana का उद्देश्य

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की बालिकाओं तथा महिलाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करना है। प्रदेश में अभी भी कई क्षेत्र ऐसे है जहाँ बालिकाएं प्रतिदिन कॉलेज जाना चाहती हैं लेकिन किसी कारण वश वह नहीं जा पाती, ऐसे में सरकार के द्वारा इस योजना के तहत बालिकाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा, तथा उन्हें उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगा।

इस योजना के संचालन से प्रदेश की बालिकाएँ अच्छे से अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण कर पाएंगी तथा अपने आप में आत्मनिर्भर भी बनेंगे। अब Balika Durasth Shiksha Yojana के संचालन के बाद बालिकाओं पर किसी दूसरे पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं है तथा वह उच्च शिक्षा ग्रहण कर किसी कंपनी में रोजगार भी प्राप्त कर सकती हैं।

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए निर्धारित सीटें

Balika Durasth Shiksha Yojana द्वारा बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न संस्थानो तथा विश्वविद्यालयों में कुछ सीटों को निर्धारित किया गया है। इस योजना से बालिकाएं विभिन्न पाठ्यक्रमों में कुछ निर्धारित सीटों पर अपना एडमिशन ले सकते हैं।

पाठ्यक्रम (courses)सीटों की संख्या
स्नातक स्तर (graduate level)16,000 
डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (Diploma courses)10000
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (postgraduate courses)5300
पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (PG Diploma Courses)3000
प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों (certificate courses)2000
कुल संख्या 36300

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लाभ तथा विशेषताएँ

  • राजस्थान की सरकार के द्वारा वर्ष 2022-2023 में बजट की घोषणा करते समय बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की शुरुआत की गयी।
  • माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा घोषणा करते समय ही इस योजना के लिए स्वीकृति प्रदान किया गया।
  • अब वर्तमान में Balika Durasth Shiksha Yojana के माध्यम से जो भी बालिकाएं नियमित रूप से महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय जाने में असमर्थ है वो अब आसानी से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
  • योजना के सञ्चालन के लिए सरकार के द्वारा 14.83 करोड़ रूपये के बजट की स्वीकृति प्रदान की गयी।
  • राज्य सरकार योजना के सफल सञ्चालन के लिए राज्य के राजकीय संस्थानों तथा तथा विश्वविद्यालयों में कोटा के माध्यम से बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार बालिकाओं के पंजीकरण के समय लगने वाले शुल्क की भरपाई करेगी।
  • राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में स्नातक कोर्स के लिए 16000 सीटे, स्नातकोत्तर कोर्स के लिए 5300 सीटें, डिप्लोमा कोर्स के लिए 10000 सीटें, पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए 3000 सीटें तथा सर्टीफिकेशन कोर्स के लिए 2000 सीटों का प्रावधान किया गया है।
  • Balika Durasth Shiksha Yojana में हर साल सरकार के द्वारा 36300 बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी।
  • माध्यम से बालिकाएं अब बिना किसी परेशानी के आराम से अपना एडमिशन ले सकती हैं।

इसे भी देखें :- राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए आवश्यक पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अन्य राज्य के बालिकाएं इस योजना का लाभ नहीं ले सकती।
  • इस योजना के लिए केवल बालिकाएं तथा महिलाऐं ही पात्र होंगी।
  • Balika Durasth Shiksha Yojana का लाभ केवल वही बालिकाएं आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने 12 वीं उत्तीर्ण कर लिया हो।
  • वो सभी बालिकाएं जो नियमित रूप से कॉलेज नहीं जा पा रही है वे सभी इस योजना के पात्र हैं।
  • बालिकाएं केवल ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा पाठ्यक्रम और पीजी डिप्लोमा कोर्स तथा सर्टीफिकेशन कोर्स के लिए ही आवेदन कर सकती हैं।

Balika Durasth Shiksha Yojana Required Documents

  • आधार कार्ड (Aadhar card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
  • मोबाइल नंबर (mobile number)
  • ईमेल आईडी (email id)
  • 12 वी उत्तीर्ण अंकतालिका (12th passed mark sheet)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो (passport size photo)
  • जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)
  • जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card)

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (यहाँ क्लिक करें) पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करोगे आप SSO राजस्थान सरकार की पोर्टल पर चले जाएंगे।
  • अब अगर आप इस पोर्टल पर पहले से ही रजिस्टर्ड है तो लॉगिन पर क्लिक करे और अगर पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो पहले आप अपना रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर करें।
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया
बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले “Registration” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपसे आपका जन आधार नंबर मांगेगा आपको इस नंबर को दर्ज करना होगा।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा आपको उस फॉर्म को भरना होगा तथा सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएंगे। अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन करने के लिए आपको अपना यूजर आईडी तथा पससवर्ड को डालना होगा और इसके बाद लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको योजनाओं के सेक्शन में बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा। आपको इस फॉर्म को भरना होगा तथा मांगे गए सभी दस्तावेजों को उपलोड करना होगा।
  • अब अंत में आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप सफलतापूर्वक बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना से जुड़े कुछ पश्न एवं उत्तर

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत उन बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है तथा अपनी उच्च शिक्षा को ग्रहण करने में असमर्थ हैं।

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है ?

इस योजना के लिए राजस्थान की बालिकाएं ही आवेदन कर सकती हैं।

इस योजना में प्रतिवर्ष कितनी बालिकाओ को लाभ दिया जाएगा ?

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अंतर्गत प्रतिवर्श 36300 बालिकाओं को इसका लाभ दिया जाएगा।

बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की घोषणा कब हुई ?

राजस्थान की सरकार के द्वारा वर्ष 2022-2023 में बजट की घोषणा करते समय बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना की शुरुआत की गयी।

Leave a Comment