ग्रामीण डाक जीवन बीमा बाल जीवन बीमा योजना | Bal Jeevan Bima Plan

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ग्रामीण डाक जीवन बीमा बाल जीवन बीमा योजना के विषय में जानकारी देने जा रहें हैं। ग्रामीण डाक जीवन बीमा बाल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 5-20 साल तक के बच्चों को जीवन बीमा की सुविधा का लाभ मिलेगा। यहाँ हम आपको बतायेंगे ग्रामीण डाक जीवन बीमा बाल जीवन बीमा योजना क्या है ? बाल जीवन बीमा योजना की विशेषताएं क्या है ? बाल जीवन बीमा योजना आवेदन हेतु निर्धारित आयुसीमा क्या है ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। Bal Jeevan Bima Plan सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

Bal Jeevan Bima Plan बाल जीवन बीमा योजना
ग्रामीण डाक बीमा बाल जीवन बीमा योजना

ग्रामीण डाक जीवन बीमा बाल जीवन बीमा योजना

ग्रामीण डाक द्वारा बच्चों के लिए ग्रामीण डाक बाल जीवन बीमा योजना का संचालन किया जाता है। इस बीमा पॉलिसी के अंतर्गत 5 साल से 20 साल तक के बच्चों को बीमा की सुविधा दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत केवल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चे ही पात्र होंगे। इस पॉलिसी का टर्म पीरियड 5-20 साल है। यदि बच्चे की उम्र ज्यादा हो चुकी है तो इस पॉलिसी को उम्मीदवार सिर्फ 5 साल के लिए भी ले सकते हैं।

इसके अलावा आपको बता दें जिस अभिभावक ने अपने बच्चे के लिए बाल जीवन बीमा पॉलिसी ली है उनके साथ यदि कोई अनहोनी हो जाती है और उनकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में इस पॉलिसी के अंतर्गत फ्यूचर के सारे प्रीमियम माफ़ हो जाते हैं और समय पर मैच्योरिटी का भुगतान भी हो जाता है।

ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) भारत के ग्रामीण लोगों के लिए 24.03.1995 में पेश किया गया था। मल्होत्रा ​​​​समिति ने 1993 में देखा था कि इस देश में केवल 22% बीमा योग्य आबादी का बीमा किया गया था; जीवन बीमा कोष सकल घरेलू बचत का केवल 10% है। सरकार ने मल्होत्रा ​​​​समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया और डाक जीवन बीमा को ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन बीमा व्यवसाय चलाने के लिए अपने कवरेज का विस्तार करने की अनुमति दी, मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में डाकघरों के विशाल नेटवर्क और संचालन की कम लागत के कारण। 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य सामान्य रूप से ग्रामीण जनता को बीमा कवर प्रदान करना और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के कमजोर वर्गों और महिला श्रमिकों को लाभान्वित करना और ग्रामीण आबादी के बीच बीमा जागरूकता फैलाना भी है।

Bal Jeevan Bima Plan Highlights

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको ग्रामीण डाक जीवन बीमा बाल जीवन बीमा योजना से सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें हैं। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। ये सारणी निम्न प्रकार हैं –

आर्टिकल का नाम ग्रामीण डाक जीवन बीमा बाल जीवन बीमा योजना
विभाग का नामग्रामीण डाक विभाग
योजना का नामबाल जीवन बीमा योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.indiapost.gov.in

ग्रामीण डाक जीवन बीमा: ऑनलाइन आवेदन

बाल जीवन बीमा योजना की विशेषताएं

  • यह योजना पॉलिसी धारकों के बच्चों को जीवन बीमा कवर प्रदान करती है।
  • पॉलिसी धारक (माता-पिता) के अधिकतम दो बच्चे पात्र हैं।
  • 5-20 वर्ष की आयु के बच्चे पात्र हैं।
  • अधिकतम बीमा राशि ₹ 1 लाख या माता-पिता की बीमा राशि के बराबर, जो भी कम हो।
  • पॉलिसी धारक (माता-पिता) की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • पॉलिसी धारक (माता-पिता) की मृत्यु होने पर चिल्ड्रन पॉलिसी पर कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। अवधि पूरी होने पर पूरी बीमा राशि और उपार्जित बोनस का भुगतान किया जाएगा।
  • पॉलिसी धारक (माता-पिता) बच्चों की पॉलिसी के भुगतान के लिए जिम्मेदार होंगे, कोई ऋण स्वीकार्य नहीं है।
  • इसका भुगतान करने की सुविधा है, बशर्ते कि प्रीमियम का भुगतान लगातार 5 वर्षों तक किया जाए।
  • समर्पण सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  • बच्चे की मेडिकल जांच जरूरी नहीं। हालांकि, बच्चा स्वस्थ होना चाहिए और प्रस्ताव की स्वीकृति के दिन से जोखिम शुरू हो जाएगा।
  • बंदोबस्ती पॉलिसी (संतोष) के लिए लागू बोनस की दर को आकर्षित करें अर्थात अंतिम बोनस दर ₹ 48/- प्रति ₹ 1000 प्रति वर्ष बीमित राशि है।
आयुसीमा

उम्मीदवारों को बाल जीवन बीमा योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित आयुसीमा को पूरा करना होगा। यदि कोई बच्चा निर्धारित आयुसीमा से कम या अधिक उम्र का है तो वे इस योजना के पात्र नहीं माने जाएंगे। जानिए क्या है Bal Jeevan Bima Plan के लिए निर्धारित आयुसीमा –

न्यूनतम आयु5 वर्ष
अधिकतम आयु20 वर्ष
पॉलिसी टर्म
न्यूनतम पॉलिसी टर्म5 वर्ष
अधिकतम पॉलिसी टर्म20 वर्ष

जानकारी के लिए बता दें अधिकांश पॉलिसी पीरियड बच्चे की उम्र पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए – यदि बच्चे की उम्र 15 वर्ष पूरी हो चुकी है तो अधिकतम पीरियड 10 वर्ष का ही मिलेगा।

प्रीमियम पेमेंट टर्म

आपकी पॉलिसी का पीरियड जितने वर्ष का होगा उतने वर्ष तक आपको प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

सम एश्योर्ड
मिनिमम सम एश्योर्ड10000 रूपये
मैक्सिमम सम एश्योर्ड100000 रूपये

बाल जीवन बीमा पॉलिसी को उदाहरण के माध्यम से समझिये –

  • श्रीमान श्यामलाल जी ने अपने बच्चे के लिए बाल जीवन बीमा पॉलिसी ली है उनके बच्चे की उम्र 5 साल है।
  • सम एश्योर्ड के रूप में उन्होंने 100000 रूपये का चुनाव किया है।
  • यहाँ पर श्यामलाल जी पास 13 वर्ष से 20 वर्ष तक के बीच का पॉलिसी पीरियड चुनने का विकल्प मौजूद है।
  • उन्होंने 20 वर्ष की पॉलिसी टर्म का चयन किया है। उन्हें इस पॉलिसी के अंतरत हर महीने 592 प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
  • इस प्रकार श्यामलाल जी को टोटल 142080 रूपये प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
  • उसके बाद पॉलिसी का समय पूरा होने पर मैच्योरिटी पर उन्हें सम एश्योर्ड – 100000 रूपये, बोनस – 96000 रूपये यानि कुल मिलाकर 196000 रूपये मिलेंगे।

सम एश्योर्ड – 100000
पॉलिसी टर्म – 20 वर्ष
प्रीमियम (प्रति माह) – 592 रूपये

मैच्योरिटी –

सम एश्योर्ड – 100000 रूपये
बोनस – 96000 रूपये
टोटल – 196000 रूपये

उम्मीदवार ध्यान दें आपको बता दें कि 48 रूपये प्रति 1000 की दर से आपको बोनस प्राप्त होगा।

बाल जीवन बीमा योजना सम्बंधित कुछ प्रश्न और उत्तर

ग्रामीण डाक जीवन बीमा बाल जीवन बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

ग्रामीण डाक जीवन बीमा बाल जीवन बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

बाल जीवन बीमा योजना के कितनी आयु के बच्चे पात्र होंगे ?

बाल जीवन बीमा योजना के लिए 5-20 साल तक की उम्र के बच्चे आवेदन हेतु पात्र होंगे।

क्या ग्रामीण डाक बाल जीवन बीमा योजना में सर्रेंडर की सुविधा उपलब्ध है ?

जी नहीं, ग्रामीण डाक बाल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत सर्रेंडर की उपलब्ध नहीं है। लेकिन अगर अभिभावक ने 5 वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान करने के बाद प्रीमियम का भुगतान करना बंद कर दिया है तो इस पॉलिसी की जो भी वैल्यू होती है उसका भुगतान अभिभावक की पॉलिसी के साथ हो जाता है।

बाल जीवन बीमा पॉलिसी अधिकतम कितने बच्चों के लिए ले सकते हैं ?

बाल जीवन बीमा पॉलिसी आप अधिकतम अपने दो बच्चों के लिए ले सकते हैं हैं।

जैसे कि आप देख सकते हैं इस लेख में हमने आपसे ग्रामीण डाक जीवन बीमा बाल जीवन बीमा योजना और इससे सम्बंधित समस्त जानकारी साझा की हैं। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम द्वारा आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जाएंगे। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment